img-fluid

28 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 28, 2024

1. अजमेर शरीफ दरगाह में महादेव मंदिर होने का दावा, ASI सर्वे की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की मंजूर

राजस्थान ( Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Khwaja Moinuddin Chishti Dargah) में संकट मोचन महादेव मंदिर (Sankat Mochan Mahadev Temple) होने का दावा करते हुए अजमेर सिविल कोर्ट (Ajmer Civil Court) में लगाई गई याचिका को कोर्ट ने सुनने योग्य माना है। यह याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से याचिका लगाई गई। सिविल कोर्ट (वेस्‍ट) के जज मनमोहन चंदेल ने यह दावा करती याचिका को स्‍वीकार कर लिया है। इस केस में दरगाह का ASI सर्वे कराए जाने की मांग की गई है, ताकि सबूत जुटाकर पता लगाया जा सके कि अजमेर दरगाह पहले शिव मंदिर थी या नहीं। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद नोटिस के निर्देश जारी किए। बता दें संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद वहां हुई हिंसा के बाद अब अजमेर दरगाह के सर्वे को लेकर आया ये आदेश काफी अहमियत रखता है।

शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान संसद (Parliament) के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामा जारी है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सांसद (MP) पद की शपथ (oath) ली। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वे सदन चलने दें, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

3. डोनाल्ड ट्रंप ने मदद रोकी तो समझो खत्म हो जाएगी यूक्रेनी सेना, रूसी राजदूत की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में रूस उप-राजदूत (Russian Vice-Ambassador)  ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार ने यूक्रेन (Ukrainian) की मदद में कटौती का फैसला किया तो ये यूक्रेनी सेना के लिए मृत्युदंड के समान होगा। रूस ने यूक्रेन पर नाटो देशों को रूस के खिलाफ भड़काने और संघर्ष में शामिल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रूस के उप-राजदूत दिमित्री पोलिंस्की ने कहा कि अमेरिका की निवर्तमान बाइडन सरकार यूक्रेन को मदद देकर रूस और व्हाइट हाउस में भी गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही है। पोलिंस्की ने तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने को लेकर डरे हुए थे और उनका डरना जायज भी है।


4. परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात से K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, भारत की ताकत में इजाफा

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुधवार को के-4 बैलिस्टिक मिसाइल (K-4 ballistic missile) का सफल (Successful) परीक्षण (test) किया। गौरतलब है कि के-4 मिसाइल का यह परीक्षण नौसेना में हाल ही में शामिल हुई परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात (INS Arighat) से किया गया। परमाणु पनडुब्बी (nuclear submarine) आईएनएस अरिघात का संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया जाता है। के-4 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। इससे नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा। आईएनएस अरिघात को एक बार में 12 के-15, चार के-4 और 30 टॉरपीडो से लैस किया जा सकता है। किसी पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का यह पहला सफल परीक्षण है। परीक्षण को लेकर अधिकारी सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को विस्तृत जानकारी देंगे।

5. दक्षिण भारत समेत अनेक धमाकों के खुलेंगे राज, रवांडा से भारत लाया जा रहा आतंकवादी

भारतीय जांच एजेंसियों (Indian Investigative Agencies) को बड़ी सफलता मिली है. मध्य पूर्व अफ्रीका (Middle East Africa) के एक देश रवांडा (Rwanda) में एक संदिग्ध आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार (Arrest) कर उसे भारत लाया जा रहा है. भारतीय एजेंसियों ने रवांडा को सटीक सूचना दी थी, जिसके आधार पर ही उसकी गिरफ्तारी हुई. इसका संबंध आतंकवादी संगठन आईएस और लश्कर से हो सकता है. यह आतंकी विदेश में रहकर भारत में तबाही मचाने का प्लान तैयार करता था. जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि एक भारतीय नागरिक बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और अफ्रीका के किसी देश में बैठकर तबाही से जुड़े षड्यंत्र में सहयोग कर रहा है. सूचना के आधार पर भारतीय एजेंसियों ने मामले की गहराई से जांच की और पता चला कि यह कथित संदिग्ध आतंकवादी मध्य पूर्व अफ्रीका के रवांडा देश में बैठा हुआ है.

6. PM मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी, मुंबई पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धमकी (Threat) देने के मामले में एक महिला (Woman) को हिरासत में लिया गया है। धमकी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम में मिली। अधिकारियों ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार 34 वर्षीय एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को बुधवार को धमकी भरा कॉल आया। कॉल का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली से लगाया गया और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने महिला कॉलर का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई और कॉल को ‘शरारत’ के तौर पर पाया गया।


7. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, पेशावर का दौरा न करने को कहा

पाकिस्तान (Pakistan) में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने एक सुरक्षा अलर्ट (Security Alert) जारी कर अपने नागरिकों को सुरक्षा चिंताओं के कारण 16 दिसंबर तक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर (Peshawar) का दौरा न करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को पेशावर के सेरेना होटल को खतरा, शीर्षक से एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया था, जिसमें अमेरिकी मिशन के कर्मियों को पेशावर के इस होटल में जाने से बचने की सलाह दी गई थी। अमेरिकी मिशन की तरफ से सुरक्षा अलर्ट में कहा गया, अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने का अनुरोध किया जाता है। 10 सितंबर ककी एडवायजरी में खैबर पख्तूनख्वा को यात्रा न करें श्रेणी में स्तर-4 पर सूचीबद्ध किया गया है। आतंकवादी और विद्रोही समूह लगातार नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी कार्यालयों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

8. ‘मैं हेमंत सोरेन’ झारखंड को मिला 14वां CM, शपथ ग्रहण में INDIA गठबंधन के कई नेता रहे मौजूद

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार (28 नवंबर) को एक बार फिर से झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर राज्य की कमान संभाल ली. उन्होंने रांची (Ranchi) में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता का CM के रूप में यह चौथा कार्यकाल है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान मौजूद रहीं. इसके साथ ही जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी शपथग्रहण के दौरान उपस्थित रहीं.


9. ‘आग से खेलना बंद करे सरकार’, वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष की खुली धमकी

वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पर संयुक्त समिति (Joint Committee) का कार्यकाल गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को लोकसभा (Lok Sabha) की ओर से 2025 में संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दिन तक बढ़ा दिया गया. बजट सत्र आमतौर पर फरवरी या मार्च में होता है. समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने निचले सदन में प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है. वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष सिद्दिकउल्ला चौधरी ने सरकार को धमकाते हुए कहा कि सरकार आग से खेलना बंद करे. उन्होंने कहा, “ये मुसलमानों के हक को छीनना चाहते हैं और वक्फ बोर्ड को छीनकर खाना चाहते हैं. ये प्रधानमंत्री के अंदर नहीं आता है. आग से खेलना बंद करें. हम पुरजोर तरीके से इस बिल का विरोध करते हैं. वे मुल्क का बंटवारा करना चाहते हैं. हमलोग एक होकर लड़ेंगे.”

10. जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता और कहा था केंद्र

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप की खबर सामने आई है। यहां भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र (Afghanistan-Tajikistan border area) था। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप से हिमालय क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगभग 04:19 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में आया यह दूसरा भूकंप है। हालांकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 209 किलोमीटर की गहराई पर स्थित रहा। जिसका निर्देशांक 71.32 डिग्री पूर्वी देशांतर और 36.62 डिग्री उत्तरी अक्षांश था। इस वजह से भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

19 retired employees will have to return full salary, 30 years of fake job

Thu Nov 28 , 2024
Etah: Taking a big action, the Uttar Pradesh government has dismissed 24 employees who got jobs in a fake way between 1993 and 1995 in the collector’s office of Etah and Kasganj districts. All of them are accused of getting jobs through fake orders of the Revenue Board. Fake appointment was done in 1995 It […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved