1. Haryana: सैनी सरकार ने की ईद की छुट्टी रद्द करने की घोषणा, मचा सियासी घमासान
हरियाणा (Haryana) में नायब सिंह सैनी सरकार (Nayab Singh Saini Government) ने ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने छुट्टी की घोषणा को रद्द कर दिया है। इससे प्रदेश में सियायत भी गर्मा गई है। सरकार की ओर से 31 मार्च को ईद की छुट्टी कैंसिल किए जाने को लेकर सदन में सवाल उठाया गया। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मुसलमानों का एक ही त्योहार होता है, जो कि पूरे देश में मनाया जाता है। नूंह से कांग्रेस विधायक अहमद ने सवाल किया कि ईद की छुट्टी को गजटेड छुट्टी को वैकल्पिक अवकाश में क्यों बदल दिया गया? इस पर सीएम नायब सैनी ने जवाब दिया कि फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के चलते यह फैसला लिया गया। सीएम ने कहा कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह गलत है, क्योंकि पूरे देश में ईद के दिन छुट्टी है। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि सदन में इसे मुद्दा न बनाया जाए।
केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों (States) से कहा है कि प्रशासन के साथ साथ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर खास ध्यान देना चाहिए। अगले तीन से चार दिन उनके आसपास का मौसम कैसा है और उसके आधार पर उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं? इस बारे में लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है और जिन क्षेत्रों में गर्मी या लू (Heatwave) को लेकर हाई अलर्ट (High alert) है, वहां लोगों को अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मौसम विभाग की तरफ से इस वर्ष भीषण गर्मी (Extreme heat) का पूर्वानुमान जताए जाने के बाद केंद्र ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत, किसी धार्मिक, सरकारी, राजनीतिक या अन्य किसी अन्य बड़े सार्वजनिक आयोजन के दौरान प्रति व्यक्ति दो लीटर के हिसाब से पेयजल की व्यवस्था करनी अनिवार्य है। यह नियम आगामी जुलाई माह तक लागू रहेंगे।
3. PM नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका जाएंगे, बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अगले महीने थाईलैंड (Thailand) और श्रीलंका (Sri Lanka) की यात्रा करेंगे। इसे लेकर आधिकारिक एलान कर दिया गया है। पीएम मोदी पहले थाईलैंड और फिर श्रीलंका जाएंगे। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के मुताबिक, थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन (summit) में भाग लेंगे। इसके लिए पीएम मोदी 3 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक का दौरा करेंगे। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड करेगा। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इसके बाद पीएम मोदी कोलंबो रवाना होंगे। प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल 2025 तक वे श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
4. दिल्ली पुलिस ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दर्ज की FIR, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (Convenor) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम (PPA) के कथित उल्लंघन की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की और बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और मटियाला सीट से विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि पुलिस ने शिकायत पर जांच नहीं की ऐसे में होर्डिंग किसने लगाए और क्यों लगाए इसकी जांच जरूरी है। अदालत ने पुलिस को 18 मार्च तक मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले 2022 में द्वारका स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था। जिसके बाद सत्र न्यायालय ने इसे दोबारा सुनवाई के लिए मजिस्ट्रेट अदालत में भेज दिया था।
5. वोटर लिस्ट को लेकर रहें अलर्ट… राहुल ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए
कांग्रेस पार्टी को वापस पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी अभी से तैयारी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही कई बड़े परिवर्तन भी किए जा रहे हैं. खास तौर पर जिला लेवल पर पार्टी अपने काम को मजबूत कर रही है. यही कारण है कि बीते दिन कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों को वोटर लिस्ट को लेकर रहें अलर्ट रहने की सलाह भी दी है. देशभर में मतदाता सूचियां में गड़बड़ी का मामला राहुल गांधी उठाते रहे हैं. कल जिला अध्यक्षों की बैठक में नेतृत्व में जिला अध्यक्षों से कहा है कि वह अपने पूरे संगठन के जरिए मतदाता सूचियो पर नजर रखें. उसमें किसी भी तरह के बदलाव पर आपत्ति दाखिल करें. वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने की प्रक्रिया पर नजर रखें और अलर्ट रहें.
6. अमेरिकी वीजा अपॉइंटमेंट में बड़ा घोटाला! भारत में बुक हुए 2000 स्लॉट रद्द
अमेरिका (US) ने भारत में वीजा अपॉइंटमेंट बुकिंग (Visa Appointment Booking) में धांधली करने वाले बॉट्स पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि उसने करीब 2000 वीजा अपॉइंटमेंट को रद्द कर दिया है, जो बॉट्स द्वारा बुक किए गए थे। ये अपॉइंटमेंट ऑटोमैटिक ‘बॉट्स’ के माध्यम से किए गए थे, जो वीजा इंटरव्यू के लिए स्लॉट्स को ब्लॉक कर रहे थे। अमेरिकी दूतावास ने इसे अपनी शेड्यूलिंग नीतियों का उल्लंघन बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों को “बर्दाश्त नहीं करने” की नीति है। दूतावास ने कहा, “हमारी कांसुलर टीम भारत में 2000 वीज़ा अपॉइंटमेंट को रद्द कर रही है, जो बॉट्स द्वारा बुक किए गए थे। हम एजेंटों और बिचौलियों द्वारा की गई ऐसी गतिविधियों के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ रखते हैं। हम इन अपॉइंटमेंट को रद्द कर रहे हैं और जुड़े हुए खातों की शेड्यूलिंग सुविधाओं को निलंबित कर रहे हैं।”
7.म्यांमार में लगे भूकंप के झटके, 12 मिनट में दो बार कांपी धरती; बैंकॉक तक महसूस हुए झटके
म्यांमार (Myanmar) के एक के बाद एक भूकंप (Earthquake) के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को लगे भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों (Homes-Offices) से बाहर निकल आए। पहला भूकंप सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। भूकंप के झटके थाईलैंड तक महसूस किए गए। बैंकॉक (Bangkok) में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 और 7.0 रही। दोनों ही भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि म्यांमार में रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं।
8. भूकंप : म्यांमार में देखते ही देखते गायब हो गईं बिल्डिंग्स, मची तबाही, 43 लोग लापता, देखें वीडियो
म्यांमार (Myanmar) और थाईलैंड (Thailand) में 7.0 से 7.7 मेग्निट्यूड की तीव्रता वाले भूंकप (Earthquake) ने पूरे दोनों देशों को हिला दिया. देखते ही देखते कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें तबाही का भयानक मंजर दिखाई दे रहा है. गिरते बिल्डिंग्स और सड़कों पर भाग रहे लोगों की भीड़ दिल दहलाने वाला है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर करीब से नजर रख रहा है और इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है. उनकी यह टिप्पणी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आई. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में चिंताओं को संयुक्त राष्ट्र में उठाया गया है ताकि इस मामले पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके. विदेश मंत्री ने कहा, हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं. उदाहरण के तौर पर, मैं सदन को बताना चाहूंगा कि सिर्फ फरवरी महीने में ही हिंदू समुदाय के खिलाफ़ अत्याचार के 10 मामले सामने आए. उनमें से सात अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन से संबंधित थे.
10. केंद्र सरकार ने जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को दी मंजूरी
केंद्र सरकार (Central government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कोलेजियम की सिफारिश पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है. अब वे दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे, जो उनका मूल कार्यक्षेत्र है. यह फैसला एक विवाद के बीच लिया गया, जिसमें उनके सरकारी आवास में आग लगने के बाद बड़ी मात्रा में कैश मिलने की खबर आई थी. अब वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसी के साथ, दिल्ली हाईकोर्ट के एक अन्य जज, जस्टिस चंद्रधारी सिंह का ट्रांसफर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved