1. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी 29 जून को करेगी बड़ा प्रदर्शन, विपक्ष का मिला साथ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला। सबसे पहले सुबह केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये केंद्र पर निशाना साधा। इसके थोड़ी देर बाद ही आप सांसदों ने संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही, पार्टी ने 29 जून को बड़े प्रदर्शन की घोषणा की। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर आप का समर्थन किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में 29 जून को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंत्री व सांसद डॉ. संदीप पाठक की नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में हल्ला बोल का फैसला किया गया है। आम आदमी पार्टी सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं। गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान आप सांसदों ने बहिष्कार करते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
2. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को खत लिखा, नीट को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागू करें
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने नीट ( NEET) के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र (letter) लिखा है। इस पत्र में ममता बनर्जी ने नीट को समाप्त करने की मांग की है। बंगाल सीएम ने लिखा है कि नीट को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था (old system) लागू की जाए। उल्लेखनीय है कि पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत राज्य सरकारों द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन कराया जाता था। पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि ‘नीट परीक्षा में पेपर लीक होने, परीक्षा कराने वाले अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने, छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने आदि के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों पर तुरंत ध्यान देने और पूरी निष्पक्षता से जांच कराने की जरूरत है। इन घटनाओं से लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ देश में मेडिकल परीक्षा की गुणवत्ता से समझौता हैं बल्कि इसका देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।’
मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) पेपर लीक (Papers Leak) करने वालों की अब खैर नहीं. प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Goverment) पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून (Strict Laws) बना रही है. पेपर लीक करने वालों पर सरकार एक तरफ एक करोड़ रुपये (One Crore Rupees) का जुर्माना लगाए, तो दूसरी तरफ 10 साल के लिए जेल (Jailed) भी भेजेगी. सरकार इसका अध्यादेश जल्द लागू कर सकती है. इस मामले में हर तरह की परीक्षा का पेपर लीक करना गंभीर अपराध माना जाएगा. इस कानून के जरिये व्यक्ति, सर्विस प्रोवाइडर, कंपनी और परीक्षा केंद्र, सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इनमें से जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सरकार इस कानून के तहत कार्रवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक में लिप्त शख्स की संपत्ति भी सरकार अटैच कर लेगी. इसक एक्ट का प्रारूप करीब-करीब फाइनल है. अब इसे जांच के लिए विधि विभाग को भेजा गया है. बताया जाता है कि सरकार की मंशा थी कि इस कानून को विधानसभा के इसी सत्र में लाया जाए, लेकिन अब इसे अध्यादेश के जरिये सत्र के बाद लागू किया जा सकता है. इस कानून के ड्राफ्ट को स्कूल शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है.
4. हेमंत सोरेन को मिली जमानत, जमीन घोटाला मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत
लैंड स्कैम मामले (Land scam cases) में हेमंत सोरेन को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हालांकि इस बीच हेमंत सोरेन जमानत पर बाहर आए थे और फिर जेल चले गए. करीब 5 महीने तक हेमंत सोरेन जेल में रहे.
5. ‘राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया, NEET पर बोलने नहीं दिया’, विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s address to Lok Sabha) पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का माइक बंद कर दिया. NEET के मुद्दे पर उनका माइक बंद कर दिया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह आरोप लगाया है. हुड्डा ने कहा कि नीट पर चर्चा की मांग के दौरान राहुल का माइक बंद किया गया. नेता विपक्ष का माइक बंद करना शर्मनाक है. सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है. राहुल को एक मिनट नहीं बोलने दिया गया. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो गया है. सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले हरियाणा में देखने को मिले हैं. NEET परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे को सदन में उठाया गया तो माइक स्विच ऑफ कर दिया गया. अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाएगा तो इसको लेकर अन्य सांसदों में गुस्सा तो होगा. हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.
6. मध्य प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र जरूरी, 11 अगस्त 2023 के बाद जन्मे बच्चों पर भी नियम लागू
जन्म एवं मृत्यु (Birth and Death) संशोधन अधिनियम 2023 के मुताबिक 11 अगस्त 2023 के बाद जन्म लेने वाले सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र (Certificate) प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है. स्कूल में प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा. यह प्रमाण पत्र रोजगार में शामिल होने और नागरिक सुविधाएं प्राप्त करने का एकमात्र प्रमाण होगा. मृत्यु की स्थिति में भी कुछ उपाय किए गए हैं. इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन्म एवं मृत्यु संशोधन अधिनियम 2023 के संबंध में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण और सीआरएस रिवैम्प पोर्टल https://crsorgi.gov.in के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस संबंध में एक पोर्टल बनाया गया है. इस अवसर पर संभागीय योजना अधिकारी माधव बेंडे एवं जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य करने वाली इकाइयों के रजिस्ट्रार उपस्थित थे.
7. ’10 मिनट तक मैंने हाथ ऊपर रखा…’, मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा चेयरमैन पर लगाया अपमान का आरोप
राज्यसभा में हुए हंगामे (Uproar in Rajya Sabha) के बाद शुक्रवार को उसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. सदन के अंदर नीट मामले को लेकर ऐसा हंगामा हुआ कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पूरा विपक्ष वेल तक आ गया. राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने सदन में 10 मिनट तक हाथ ऊपर करके रखा लेकिन चेयरमैन ने मेरी तरफ नहीं देखा. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राज्यसभा के उपसभापति ने जानबूझकर मुझे नजरअंदाज करके मेरा अपमान किया. उनका ध्यान खींचने के लिए मैं अंदर गया. सदन से बाहर आकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम NEET घोटाले पर 267 के नियम के तहत सदन में चर्चा करके इससे पीड़ित लाखों युवाओं की आवाज उठाना चाहते थे. इस वजह से लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए, हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा. हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे. हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया.”
8. अब लोगों को सस्ता मिलेगा पेट्रोल और डीजल, राज्य सरकार ने कर दी टैक्स घटाने की घोषणा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज राज्य का बजट पेश किया है। अपने बजट भाषण में पवार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें से एक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाना भी है। बजट में मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की घोषणा की गई है। बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की घोषणा हुई है। पेट्रोल पर इस टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जाएगा। इससे पेट्रोल-डीजल लोगों को सस्ता मिलेगा। अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी।’ मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
9. 3 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा ‘बड़ा असर’, टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी ARPU बढ़ाने की जंग
3 जूलाई से आपकी जेब पर ‘डाका’ पड़ने वाला है। देश की तीनों टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। रिलायंस जियो (Jio) ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की नई दरें लागू करने का फैसला किया है, जिनमें पुराने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा को भी सीमित कर दिया है। जियो के बाद Airtel ने भी अपने प्लान की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान भी 3 जूलाई से लागू हो जाएंगे। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद तीसरा टेलीकॉम प्लेयर Vodafone-Idea (Vi) भी रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाने के मूड में है। रिपोर्ट्स की मानें तो वोडाफोन-आइडिया की नई दरें भी 3 जुलाई से लागू हो सकती हैं। पिछले महीने टेलीकॉम कंपनी के CEO ने कहा था कि अगर कम्पीटिटर कंपनियां एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी करती है, तो वोडाफोन-आइडिया भी अपने प्लान की दरों में इजाफा कर सकती है।
10. NEET पेपर लीक मामले में CBI ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल प्रिंसिपल समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार
NEET पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान-उल-हक (Dr Ehsan-ul-Haq, Principal of Oasis School) और सेंटर सुप्रिटेंडेट इम्तियाज (Center Superintendent Imtiaz) को सीबीआई ने आज गिरफ्तार कर लिया. डॉ एहसान नीट एग्जाम हजारीबाग के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर भी थे. सीबीआई ओएसिस स्कूल हजारीबाग के प्रिंसिपल एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम के साथ–साथ एक पत्रकार को भी हजारीबाग से पटना लेकर आ सकती है. सीबीआई आगे की पूछताछ पटना में करेगी. सीबीआई गुरुवार को पूछताछ के लिए हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस लेकर पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने पहले एहसान-उल-हक से इसी गेस्ट हाउस में पूछताछ की. बता दें कि पिछले चार दिनों से सीबीआई की टीम हजारीबाग में नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही है. बुधवार को ओएसिस स्कूल में जांच के बाद सीबीआई टीम ने प्रिंसिपल एहसान उल हक को हिरासत में ले लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved