img-fluid

28 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 28, 2024

1. दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा: एकेडमी के बेसमेंट में पानी भरने से 3 UPSC स्टूडेंट डूबे, जानें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar, Delhi)स्थित राव आईएएस एकेडमी (IAS Academy)में शनिवार रात दिल दहलाने वाला हादसा(Accident) हुआ। बारिश का पानी बेसमेंट (rain water basement)में भरने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम द्वारा कई घंटों तक चलाए गए बचाव कार्य के बाद तीनों के शव बरामद किए जा सके। पुलिस अफसरों के मुताबिक, शनिवार शाम को हुई तेज बारिश में पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। पानी का बहाव इतनी तेज था कि कई छात्रों को बचने का मौका ही नहीं मिला। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जान बचाकर प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे। 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया। वहां से निकालने के लिए रस्सियां फेंकी गई थीं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। एक-एक कर बच्चे निकाले जा रहे थे।

2. नौ राज्यों में हुई राज्यपालों की नियुक्ति, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागवार को झारखंड की कमान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शनिवार को कई राज्यों (many states) के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment of new Governors) की घोषणा की है। इन नियुक्तियों से संबंधित जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) को झारखंड (Jharkhand) का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें गंगवार पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, अब वह झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए रेमन डेका को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब असम के वर्तमान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का गवर्नर बनाया गया है। पंजाब के साथ ही कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अब महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

3. आतंकियों ने कश्‍मीर के बाद जम्‍मू को बनाया नया टारगेट, सुरक्षा बल मजबूत, दो हजार से ज्‍यादा जवान तैनात

जम्मू(Jammu) में हाल के दिनों में आतंकी हमले (Terrorist attacks)तेजी से बढ़े हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों(Security Forces) की अतिरिक्त बटालियन जम्मू भेजी (Additional battalion sent to Jammu)जा रही है। आतंकियों की पूरे क्षेत्र में मौजूदगी और लगातार हमले को बड़ी चुनौती मानकर सरकार जवाबी रणनीति पर काम कर रही है। सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी चुनौती सीमा पार से घुसपैठ रोकना और जम्मू में आतंकियों की मदद के लिए बने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क को ध्वस्त करना है। यही नेटवर्क आतंकियों को जम्मू में घाटी की तर्ज पर लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराता है। साथ में सैन्य ठिकानों और उनके गतिविधियों की मुखबिरी भी करता है। गौरतलब है कि नौ जून को केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से हमले बढ़े हैं। आतंकियों ने जम्मू के रियासी में तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया था। इसके बाद से सिलसिलेवार तरीके से सेना और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है। कई बड़े हमले जम्मू में हुए हैं, जो कश्मीर से आतंकियों के निशानों में बदलाव को दिखाता है। बताया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड पर लगभग 60 से 70 आतंकवादी सक्रिय हैं और घुसपैठ के इंतजार में हैं। जम्मू क्षेत्र में भी सौ के करीब आतंकी सक्रिय बताए जा रहे हैं।


4. नीति आयोग की बैठक के बारे में झूठ बोल रही हैं ममता बनर्जी; अब कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

नीति आयोग (Niti Aayog) की बैठक के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने माइक बंद (Mic off) करने का आरोप लगाया। उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने भी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) झूठ (lying) बोल रही हैं। उन्होंने कहा, नीति आयोग की बैठक के बारे में ममता बनर्जी जो कुछ कह रही हैं, मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को बोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ममता बनर्जी जानती थीं कि वहां क्या होने वाला है। उनके पास स्क्रिप्ट थी।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम मोहन ने प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते (DA) के एरियर की पहली किस्त जारी करने का ऐलान किया है. इससे पहले सीएम ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की सौगात दी है. बता दें एरियर की राशि सैलरी से अलग कर्मचारियों के बैंक खातों में डाली जाएगी. दरअसल, मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का 1 जुलाई 2023 से चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ा दिया था. उस समय वित्त विभाग ने कहा था कि महंगाई भत्ते का आठ महीने का बकाया तीन किस्तों में दिया जाएगा.

6. दिल्ली में BJP ने क्यों काटे थे 6 टिकट? नए सांसदों से मुलाकात में PM मोदी ने कर दिया खुलासा

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने दिल्ली के बीजेपी सांसदों से पहली बार मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी सांसद मिलकर इस बार दिल्ली विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाने में मदद करें. रिपोर्ट के अनुसार, यह मुलाकात बुधवार (24 जुलाई) को हुई और बताया जा रहा है कि यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को बताया कि पिछली बार के उम्मीदवारों को इस वजह से बदला गया था क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था और वो लोगों से जुड़े नहीं थे. इस बार दिल्ली के 7 सांसदों में 6 नए उम्मीदवार थे. लोकसभा में चुनकर आए नए सांसदों को इससे बचने के लिए कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास की परियोजनाओं को शुरू करें. दिल्ली में आगे साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी पिछले तीन दशकों से दिल्ली विधानसभा में सरकार नहीं बना सकी है. ऐसे में पीएम ने सांसदों से कहा कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में वो पार्टी की राज्य ईकाई पर कम भरोसा करें और लोगों से जुड़कर पार्टी का नेतृत्व करें.


7. अखिलेश यादव का बड़ा दांव, माता प्रसाद पांडे को बनाया विपक्ष का नेता

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party in Uttar Pradesh) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बदलाव करते हुए माता प्रसाद पांडे (Mata Prasad Pandey) ने विपक्ष का नेता बनाया है. समाजवादी पार्टी ने आज रविवार को पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे को समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता चुना है. इससे पहले माता प्रसाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर के इटवा सीट से विधायक भी हैं. इसके अलावा अखिलेश ने 3 अन्य पदों पर भी नियुक्ति की है. माता प्रसाद प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता की पहचान रखते हैं. वह समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी नेताओं में से एक हैं. वह मुलायम सिंह यादव की सरकार में मंत्री रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज से आते हैं. इस नियुक्ति के जरिए अखिलेश ने राज्य में अपने चर्चित PDA की जगह ब्राह्मण नेता पर दांव खेला है. समझा जा रहा है कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज बीजेपी से नाराज चल रहा है और अखिलेश यादव की नजर इन्हीं नाराज समाज को साधने पर हैं. माता प्रसाद पांडे को विपक्ष का नेता बनाने के अलावा समाजवादी पार्टी ने कुछ अन्य नियुक्तियां भी की हैं.

भारत की शूटिंग स्टार मनु भाकर (Manu Bhaker, India’s shooting star) भारतीयों की उम्मीदों पर बिल्कल खरा उतरी हैं. उन्होंने देश को पहला मेडल दिलाने में सफलता हासिल कर ली है. मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया और भारत की झोली में पहला मेडल लाकर रख दिया. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये मेडल जीता है. हरियाणा को मुक्केबाजों और पहलवानों के नाम से जाना जाता है. यहां के एथलीटों ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है और देश का नाम रोशन किया है. शूटिंग गर्ल मनु भाकर भी इसी राज्य से आती हैं और रविवार यानी 28 जुलाई को उन्होंने फिर से अपना परचम लहरा दिया. हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर को बचपन से ही खेलों में रुचि थी. वह टेनिस से लेकर स्केटिंग और मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में अक्सर हिस्सा लेती रहती थीं. इसके अलावा उन्होंने एक मार्शल आर्ट में भी हिस्सा लिया था, जिसे नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाली ‘थान टा’ के नाम से जाना जाता है.


9. दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में PM मोदी ने CM योगी को दिया बड़ा टास्क

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय BJP Headquarters() में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पीएम मोदी के साथ दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक (meeting of chief minister council) हुई, जहां सभी मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों में सुशासन को लेकर मिशन मोड में काम करने के लिए कहा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में ये बैठक दो दिनों तक चली, जिसमें पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम सहित भाजपा शासित प्रदेशों के कई मुख्यमंत्री शामिल हुए। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपेक्षित रिजल्ट नहीं आने के कारण चल रही सियासी हलचल के बीच भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार राज्य में एक ऐसी योजना चला रही है जिसको देश के अन्य राज्यों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए।

10. केंद्रीय योजनाओं से छेड़छाड़ न करें…PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिए कई मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियो को कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं (central government schemes) को अपने अपने राज्यों में 100 फीसदी जमीन पर उतारें और केंद्र सरकार (Central government) की योजनाओं में कोई बदलाव ना करें. पीएम मोदी ने रविवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी योजना सोच समझकर और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव को देखकर तैयार करती है, ऐसे में उसमें कोई फेरबदल, जोड़/घटाना ना करें. पीएम ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को अपने अपने राज्यों में लागू करने की कोशिश करें और उन योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र के प्रयासों में कोई मिलावट न करें.

Share:

भारत को चीन के साथ-साथ अमेरिका से भी खतरा

Mon Jul 29 , 2024
– डॉ. अनिल कुमार निगम आज भारत को चीन से ज्‍यादा अमेरिका से खतरा है। अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा पर जिस तरह से प्रतिक्रिया दी और भारत ने उसका प्रतिकार किया, वह विचारणीय है। ‍संप्रति, अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद का चुनाव चल रहा है। पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प रिपब्लिकन पार्टी से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved