• img-fluid

    28 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 28, 2024

    1. आम चुनाव से पहले बजट 2024 में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान, वित्‍त मंत्री से इन इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Budget) पेश करेंगी। वैसे तो यह बजट कुछ महीनों के लिए होगा लेकिन इसमें चुनाव को देखते हुए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। वहीं, अलग-अलग इंडस्ट्री (industry) के लोगों को भी बजट से कई उम्मीदें हैं। आइए सिलसिलेवार देख लेते हैं कि वित्त मंत्री से किस सेक्टर के लोग क्या डिमांड कर रहे हैं। बिकानो, बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा- हम बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि भारत में FMCG इंडस्ट्री 2023 के मुश्किल दौर से गुजरने के बाद इस बजट में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रही है। हम आगामी बजट में कृषि पर सरकार के फोकस की उम्मीद कर रहे हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में आय में वृद्धि की संभावना और ओवरआल बिजनेस एक्सपैंशन के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है। कृषि एक्सेलेरेटर फंड के लिए अतिरिक्त फंडिंग होने से खेती के तौर-तरीकों को बेहतर बनाने खास करके स्टोरेज सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने का प्रयास होना चाहिए। इससे भंडारण संबंधी समस्या खत्म हो सकती है। किसानों और FMCG सेक्टर को लाभ होगा।

    2. चंद्रयान-3 और आदित्य L-1 के बाद ISRO का नया मिशन, यह स्पेशल सैटेलाइट लॉन्च करने को तैयार

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) जल्द ही एक और खुशखबरी (Good News)देने की तैयारी में है। इसरो ने कहा कि मौसम संबंधी (meteorological)उपग्रह इनसेट-3डीएस को जीएसएलवी F14 पर प्रक्षेपित किया जाना है। इसके लिए उसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) एसएचएआर के लिए रवाना कर दिया गया है। सैटेलाइट ने बेंगलुरु स्थित यू.आर. राव उपग्रह केंद्र में उपग्रह संयोजन, एकीकरण और परीक्षण गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया था। यह सैटेलाइट पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MOES) के साथ एक यूजर-फंडेड प्रोजेक्ट है, जिसे 2275 किलोग्राम के ‘लिफ्ट-ऑफ’ द्रव्यमान के साथ इसरो के आई-2के बस प्लेटफॉर्म के आसपास कंबाइंड किया गया है। मालूम हो कि उपग्रह के निर्माण में भारतीय उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लिफ्ट ऑफ द्रव्यमान रॉकेट का प्रारंभिक द्रव्यमान होता है। लिफ्ट ऑफ द्रव्यमान में ईंधन और ऑक्सीडाइजर का कुल द्रव्यमान शामिल होता है।

    3. भारतीय टीम पाकिस्तान में 60 साल बाद खेलेगी Davis Cup, सरकार ने दी मंजूरी

    भारत (India) की डेविस कप टीम (Davis Cup team) पाकिस्तान की यात्रा (Pakistan tour) करने जा रही है. भारत सरकार (Indian government) ने अपनी डेविस कप टीम (Davis Cup team) को पाकिस्तान (Pakistan) जाने की मंजूरी दे दी है. लगभग 60 साल बाद भारतीय टीम डेविस कप मैच के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही है. पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय डेविस कप टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए वीजा भी जारी कर दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप में वर्ल्ड ग्रुप-1 मैच 3 और 4 फरवरी को इस्लामाबाद में निर्धारित है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने इस मैच को किसी तीसरे देश में स्थानांतरित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने सरकार से अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने देने की मंजूरी मांगी थी. अगर भारतीय टीम दौर पर नहीं जाती तो अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ पाकिस्तान को वॉकओवर दे सकता था।


    4. Bihar में सियासी भूचाल, राहुल गांधी ने मीटिंग में ऐसा क्या कहा…, ममता मिलीं न नीतीश

    बिहार में सियासी संग्राम (Political struggle in Bihar) में रविवार को बड़ी हलचल की उम्मीद है। राज्य में राजद और जदयू (RJD and JDU) के बीच महागठबंधन (Grand alliance) में अलगाव लगभग तय है। बताया जा रहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार को राजभवन जाकर इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि नीतीश ने इंडिया के साथ ही महागठबंधन से राहें जुदा करने का फैसला लेने को तैयार हुआ या मजबूर हुए। के रिपोर्ट के अनुसार, इस सियासी संग्राम में कांग्रेस की अहम भूमिका (Important role of Congress) सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में जेडीयू के सूत्रों ने कहा कि यह नाटकीय मोड़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पिछली इंडिया ब्लॉक बैठक में की गई भाषा के कारण आया। उस बैठक में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि विपक्षी ब्लॉक के संयोजक के रूप में नियुक्ति की घोषणा के लिए नीतीश कुमार इंतजार करना होगा। राहुल गांधी चाहते थे कि नीतीश के नाम की घोषणा से पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मंजूरी मिल जाए। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के कारण पहले ही इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्हें लगा कि राहुल की टिप्पणियां ‘अपमानजनक’ थीं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सहित कांग्रेस पदाधिकारियों और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के प्रयास उन्हें शांत करने में विफल रहे। नीतीश कुमार ने ही बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बनाने की पहल की थी।

    5. चंदे के लिए कांग्रेस की नई स्कीम, 670 रुपये दो, राहुल गांधी के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट लो

    कांग्रेस (Congress) ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) की खातिर पैसा जुटाने के लिए शनिवार को क्राउडफंडिंग कैंपेन (crowdfunding campaign) शुरू किया है। इसे पार्टी ने ‘डोनेट फॉर न्याय’ नाम दिया है। इस अभियान के तहत चंदा देने वालों को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट और यात्रा से जुड़ी कुछ अन्य सामग्री मिलेगी। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया है कि राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा 67 दिनों तक चलेगी। ऐसे में कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 67 रुपये या फिर 670 रुपये, 6700 रुपये, 67000 रुपये या फिर 6.7 लाख रुपये तक योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को ‘डोनेट फॉर न्याय अभियान’ शुरू होने के बाद कुछ घंटे के भीतर ही दो करोड़ रुपये की रकम जुटा ली गई। 670 रुपये या इससे अधिक का डोनेशन करने वाले को राहुल के साइन वाली टी-शर्ट मिलेगी। माकन के अनुसार, इससे पहले कांग्रेस की ओर से चलाए गए ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के तहत एक महीने में 17 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि एकत्र हुई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान का मकसद सिर्फ चंदा एकत्र करना नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोकसभा चुनाव से पहले गोलबंद करना भी है।

    6. Bank Holiday: फरवरी में 11 दिन शाखाओं पर नहीं होगा काम, इन तिथियों को बंद रहेंगे बैंक

    साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी खत्म होने वाला है। फरवरी (February) महीने की शुरुआत होने वाली है। 2024 लीप वर्ष है इसलिए इस बार फरवरी महीना 29 दिनों का है। बैंक (Bank) छुट्टियों (Holiday) की बात करें तो फरवरी महीने में 11 दिन (11 days) बैंक शाखाओं (branches) पर विभिन्न छुट्टियों के कारण काम नहीं होगा। ऐसे अगर आपको फरवरी के महीने में बैंक से जुड़ा ऐसा कोई काम है, जिसे शाखा पर जाकर ही निपटाया जा सकता है तो बचे 18 दिनों में ही निपटाना पड़ेगा। फरवरी महीने की पहली छुट्टी 4 तारीख को रहेगी, क्योंकि इस दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 11 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर में फिर बैंक बंद रहेंगे। 10 फरवरी को लोसर का त्योहार भी है, जो गंगटोक में मनाया जाता है।


    7. ‘मस्जिद को तोड़ कर बनाया मंदिर’, पोस्टर लगाकर दी राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

    कानपुर (Kanpur)  में मेस्टन रोड स्थित राम जनकी मंदिर (Ram Janaki Temple) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी है. मंदिर के साथ ही यहां पुजारी और बीजेपी नेता (BJP Leader) को भी बर्बाद करने और गोली मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में मंदिर की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया है. यह पोस्टर शनिवार-रविवार की रात में लगाया गया है. कुछ पोस्टर मंदिर के बाहर जमीन पर भी गिरे मिले हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति के बारे में पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक मेस्टन रोड स्थित राधा कृष्ण बीच वाले मंदिर की दीवार पर रविवार सुबह यह पोस्टर चिपका हुआ देखा गया. इसके बाद मंदिर के ट्रस्टी रोहित साहू ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस के मुताबिक पोस्टर में रोहित शाहू को धमकी दी गई है.

    8. नीतीश ने छोड़ा-ममता की दूरी-अखिलेश से खींचतान, अब ‘INDIA’ गठबंधन का क्या होगा?

    जिस नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इंडिया गठबंधन (india alliance) की आधारशिला रखी. पटना, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक जाकर सभी विपक्षी पार्टियों (opposition parties) को साथ लाने की पहल की, वह अब पाला बदल उसी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हो लिए हैं जिनकी सरकार (Goverment) को 2024 में हराने के लिए तमाम तरह की कोशिश में जुटे थे. ऐसा लगता है कि वह बहुत हद तक अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पर रहे थे. ऐसे में उन्होंने राह बदल लिया. आज महागठबंधन (grand alliance) का साथ छोड़ते हुए भी नीतीश कुमार ने यही कहा कि इंडिया गठबंधन में कुछ काम नहीं हो रहा था, वहां तकलीफ हो रही थी. सवाल है कि क्या इंडिया गठबंधन लड़ने से पहले ही हार गया है या फिर गठबंधन को ये महज एक धक्का लगा है और वह जल्द उठ खड़ा होगा? बात दरअसल ये है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ही को लेकर अगर इंडिया गठबंधन में खींचतान रहती तो कोई बात न थी. मामला तो ये है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल (Uttar Pradesh, Punjab, West Bengal) में भी सीट समझौता अभी तक फंसा हुआ है.


    9. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, साथ में दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

    बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे के बाद भले ही नई सरकार (New Goverment) बनने जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पद पर जेडीयू चीफ (JDU Chief) ही बने रहेंगे. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को नौवीं बार (ninth time) बिहार के सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहे. लखीसराय सीट से चार बार के विधायक विजय सिन्हा (Vijay Sinha) भूमिहार जाति से आते हैं. उन्होंने बिहार के नए डिप्टी सीएम (Deputy CM) के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री रहे थे. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कुशवाहा जाति से संबंध है और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. दिग्गज नेता शकुनि चौधरी के बेटे हैं.

    10. गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता

    गुजरात के कच्छ (Kutch of Gujarat) में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता (intensity on the Richter scale) 4.0 मापी गई. कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला है. भूकंप का केंद्र भचाऊ से 21 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से धरती कांप उठी थी. भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए थे. जैसे ही भूकंप आया, लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही.

    Share:

    मध्यप्रदेश में दौड़ेंगी 2000 नई डायल 100 पुलिस वाहन

    Sun Jan 28 , 2024
    भोपाल। वाहनों के संचालन का मामला सुप्रीम कोर्ट से निपटा, मार्च तक नई कंपनी के काम संभालने की उम्मीद, नई कंपनी को जिम्मेदारी मिलने पर नए वाहन आएंगे, चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगी वाहनों की संख्या, अभी एक हजार वाहनों से पुलिस कर रही पेट्रोलिंग, जिसमे अभी कंडम वाहन के चलते एक हजार में से 150 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved