1. सीबीआई का कोर्ट में बड़ा दावा, केजरीवाल ने किया था हर उम्मीदवार को 90 लाख देने का वादा
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी के बाद सीबीआई (CBI) ने भी उन्हें इस मामले में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई की तरफ से दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस बात पर बहस सुनी कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीबीआई ने दलील देते हुए कहा कि इस बात के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों के हर उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था। दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे। गोवा चुनाव में जितना भी पैसा खर्च किया गया वह दुर्गेश पाठक के निर्देश पर हुआ। वह दिल्ली से विधायक हैं। सीबीआई ने कहा, इस बात के भी सबूत हैं कि पैसा साउथ ग्रुप से आया था। इस बीच दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है। मंगलवार को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) नई सोशल मीडिया पॉलिसी (social media policy) लेकर आई है, उसमें आपत्तिजनक पोस्ट (Offensive Posts) किए जाने पर तीन साल से लेकर उम्रकैद (Life imprisonment) तक की सजा दी जा सकेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर डिजिटल एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन (Advertisement) की व्यवस्था भी की गई है. सोशल मीडिया पॉलिसी को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. योगी सरकार अपनी जन कल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए यह पॉलिसी लेकर आई है. पॉलिसी में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कॉन्टेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.
3. 53 करोड़ खातों में 2 लाख करोड़ रुपये हुए जमा… पीएम जन धन योजना के दस साल पूरे
प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी PMJDY के आज दस साल पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी. साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर देशवासियों को इस योजना में अब तक खोले गए खातों की संख्या की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते दशक में 53 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए हैं वहीं इनमें 2 लाख, 31 हजार करोड़ की राशि जमा की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- आज हम एक खास अवसर मना रहे हैं- #10YearsOfJanDhan. सभी लाभार्थियों को बधाई और उन सभी को बधाई जिन्होंने इस योजना को सफल बनाने के लिए मेहनत की. उन्होंने लिखा- जन धन योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. यह करोड़ों लोगों खासतौर पर महिलाओं, युवाओं और समाज में हाशिए पर रहने वाले वर्ग को सम्मान देने में सक्षम है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हाई कोर्ट (HIgh Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी चिंता जताई है. अब इस मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने आई है. एमपी सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों (Healthcare institutions) में सुरक्षा के लिए नौ उपायों के आदेश जारी किए हैं, ताकि डॉक्टरों (Doctors) और अन्य स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसमें चिकित्सकों को कानूनी संरक्षण, सुरक्षा समितियों का गठन, प्रवेश नियंत्रण, बिजली, परिवहन, नाइट ड्यूटी में सुरक्षा, सीसीटीवी, पुलिस गश्त, नियंत्रण कक्ष, पुलिस से समन्वय और यौन उत्पीड़न रोकथाम समितियों का संचालन शामिल हैं. स्वास्थ्य संस्थाओं में नौ सुरक्षा उपायों को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं. चिकित्सकों को प्राप्त कानूनी संरक्षण का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया जाए. सुरक्षा और हिंसा रोकथाम के लिए समितियों का गठन किया जाए.
5. ‘मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे हैं’ ममता बनर्जी का बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP in West Bengal) की तरफ से बंद बुलाए जाने पर बवाल मच गया है. बुधवार दोपहर को सूबे की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और खास करके पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा का पूरा आरोप बीजेपी पर मढ़ दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में आग लगवा रहे हैं. ममता ने कहा ने कि अगर वे बंगाल में ऐसा करेंगे तो मणिपुर में भी यह होगा. ममता बनर्जी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन उन महिलाओं को समर्पित जिन्हें अत्याचार सहना पड़ा है. खास तौर पर आरजी कर वाली बेटी के लिए. ममता ने कहा कि बीजेपी ने आज बंद बुलाया है. बीजेपी वास्तविक आंदोलन पर पानी डाल रही है. षड्यंत्र करके बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
6. ‘अब बस बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं’, कोलकाता रेप केस पर बोली द्रौपदी मुर्मू
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत निराश और भयभीत हूं. बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा, बस अब बहुत हुआ. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अब बहुत हुआ. उन्होंने कहा, ”जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घात लगाए बैठे थे.” राष्ट्रपति ने कोलकाता की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, किसी भी सभ्य समाज में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दी जा सकती. समाज को भी ईमानदार, निष्पक्ष और आत्मनिरीक्षण होना चाहिए.
केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने मैन्युफैक्चरिंग के बढावा देने के लिए कई बड़े निर्णय लिये हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार (28 अगस्त 2024) को बताया कि कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार सरकार 10 राज्यों में इस प्रोजेक्ट के लिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे अप्रत्यक्ष रूप से 30 लाख नए रोजगार भी सृजित होंगे. केंद्रीय मंत्री के अनुसार इसमें 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके तहत 14 नये रेलवे स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा.
8. देश में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर एक्शन की तैयारी, दिल्ली में हुई कई राज्यों के पुलिस की बैठक
देश में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क (Gangster-Terror Network) को तोड़ने के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस की दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक हुई है। बैठक में NIA, स्पेशल सेल, राजस्थान पुलिस, पंजाब पुलिस, हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल हुए हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग की जिसका मकसद देश में मौजूद ऑर्गनाइज्ड क्राइम और टेरर नेक्सस के खिलाफ ठोस कदम उठाना है। दिल्ली में हुई इस बैठक में सभी राज्यों ने अपने यहां ऑर्गनाइज्ड क्राइम और टेरर नेक्सस के खिलाफ आने वाली चुनौतियों को लेकर चर्चा की। कौन-कौन से राज्य व केंद्र शासित प्रदेश मे किस तरह ऑर्गनाइज्ड क्राइम काम कर रहा है, इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
9. ‘बंगाल जला तो बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली तक जलेंगे’, ममता के बयान के खिलाफ अमित शाह को पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर हंगामा मच गया है। दरअसल, एक सभा में ममता बनर्जी ने कहा है कि याद रखें अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। अब ममता के इस बयान को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में उन्हें पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति से अवगत कराया है। मजूमदार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी की हाल ही में देश विरोधी टिप्पणियां, जिससे पूरे राज्य में अशांति की आशंका है, बेहद चिंताजनक हैं। यह नेतृत्व नहीं है, यह हिंसा को बढ़ावा देना है। सुकांता मजूमदार ने कहा कि ममता को हमारे देश की सुरक्षा और एकता के लिए तुरंत सीएम पद छोड़ देना चाहिए।
10. इस बार हरियाणा के चुनावी रण में नहीं दिखेंगे ये बड़े चेहरे, कभी बोलती थी इनकी तूती
चुनाव आयोग (Election Commission) ने हरियाणा में चुनावों (elections in haryana) का ऐलान कर दिया है। 1 अक्टूबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है। 4 अक्टूबर को परिणाम आएंगे। लेकिन हरियाणा के चुनावी रण में इस बार 3 बड़े नेता नजर नहीं आएंगे। एक समय में ये नेता हरियाणा की राजनीतिक दिशा और दशा तय करते थे। इनमें से एक नेता तो सीएम की कुर्सी तक भी पहुंच चुके हैं। जी हां, यहां बात हो रही है किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई और पूर्व सीएम मनोहर लाल की। हरियाणा में चुनावी बिगुल बजने के बाद से छोटे-बड़े सभी नेता दांव लगा रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं तोशाम से चार बार विधायक बन चुकीं किरण चौधरी की। किरण चौधरी की पूर्व सीएम हुड्डा से कभी नहीं बनी। किरण चौधरी कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। बीजेपी ने उन्हें हरियाणा से राज्यसभा सांसद बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। किरण पहले हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। तोशाम सीट से उनके ससुर पूर्व सीएम बंसीलाल, पति सुरेंद्र सिंह भी विधायक बन चुके हैं। बंसीलाल को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवानी से सांसद रह चुकी हैं। माना जा रहा है कि वे ही तोशाम से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved