img-fluid

28 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 28, 2023

1. नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट (Indian star javelin thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (world championship) में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है। फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूसरी तय कर उन्होंने यह मेडल हासिल किया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन सामने आया है। नीरज की नजरें इस चैंपियनशिप में 90 मीटर का मार्क पार करने पर थी, मगर उन्हें फिर से चोटिल होने का डर सता रहा था। हालांकि उन्होंने वादा कि आगामी चैंपियनशिप में वह यह मार्क पार करने की पूरी कोशिश करेंगे। नीरज के साथ फाइनल में दो अन्य भारतीय डीपी मनु और किशोर जेना भी थे। यह दोनों भारतीय मेडल तो नहीं जीत पाए, मगर नीरज चोपड़ा के साथ टॉप-6 में जरूर खत्म किया। नीरज चोपड़ा ने ये एतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा ‘बस अब मैं क्या ही बताऊं, सभी बोलते थे बस ये ही चीज, ये मेडल (वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड) बचा था, वो भी आज पूरा हो गया है। बस 90 मीटर के सवाल का जवाब देना बाकी है, मुझे लग रहा था कि आज हो जाएगा, मगर गोल्ड मेडल ज्यादा इंपोर्टेंट था। अब अपने पास है ये। अभी और कॉम्पिटिशन है, समय है तो उनमें और ज्यादा जोर लगाएंगे।’

 

2. एमपी बीजेपी की दूसरी सूची जल्द, अमित शाह के दौरे के बाद होगा नामों का एलान!

BJP की जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत चित्रकुट से तीन सितंबर को शुरू करने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 20 अगस्त को भोपाल आए थे और उन्होंने शिवराज सरकार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। ऐसा अंदेशा ताया जा रहा है कि शाह के दौरे के दौरान ही बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है। इस सूची में बीजेपी एमपी की 66 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करेगी तो वहीं छत्तीसगढ़ की भी 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान संभव है। आपको बता दें कि चुनवाी राज्यों में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में पूरी तरह जुट चुकी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 39 विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। अब बीजेपी की दूसरी सूची भी तैयार हो चुकी है। दूसरी सूची में 66 विधान सभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। केंद्र की अनुमित मिलते (हरी झंडी) ही दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि अमित शाह 3 सितंबर को एमपी के चित्रकूट में जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे उसी दिन इन प्रत्याशियों के नामों का एलान हो सकता है।

 

3. ‘अगर लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही करा लिए जाएं तो…’, ममता बनर्जी का बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने कोलकाता (Kolkata) में कहा कि यदि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) दिसंबर में ही करा दिए जाएं, तो हैरानी नहीं होगी. उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक (governor constitutional) नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमने बंगाल में माकपा के शासन को समाप्त किया, अब हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. कोलकाता के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले पर सीएम ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे. उन्होंने एक अन्य मामले पर कहा कि ये यूपी नहीं है, जादवपुर यूनिवर्सिटी में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.

 


 

4. विराट कोहली रचेंगे नया कीर्तिमान, एशिया कप 2023 में होगा बड़ा कारनामा

एशिया कप 2023 (asia cup 2023) शुरू होने जा रहा है। पाकिस्‍तान में पहला मैच 30 अगस्‍त को खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया (Teem India) के सफर का आगाज दो सितंबर से होगा, जब भारत और पाकिस्‍तान (India and Pakistan) के बीच बहुप्रतिक्षित टक्‍कर होगी। वैसे तो भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस बीच कई मुकाबले हुए, लेकिन साल 2019 के विश्‍व कप के बाद अब दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने सामने आने जा रही हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी करीब नौ साल बाद 50 ओवर फॉर्मेट के एशिया कप में उतरेंगे। हमेशा की तरह इस बार भी विराट कोहली के निशाने पर कई बड़े कीर्तिमान (record) हैं, जो वे तोड़ सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान हाल फिलहाल टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच (Match) तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे वनडे और टेस्‍ट लगातार खेल रहे हैं। इस बीच जब टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज (West Indies) का दौरा किया था, तब वे टीम में शामिल थे, लेकिन एक भी वनडे मुकाबले में वे बल्‍लेबाजी नहीं कर पाए। पहले मैच की प्‍लेइंग इलेवन में वे थे, लेकिन इसके बाद बाकी दो मैचों की प्‍लेइंग इलेवन में उन्‍हें मौका नहीं मिला।

 

5. मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ किया, ईशा, आकाश और अनंत को मिली ये ​जिम्मेदारी

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को अपनी उत्तराधिकार (succession) योजना का रास्ता साफ कर दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल (Board of directors) की बैठक सालाना आमसभा (annual general meeting) से पहले हुई। इसमें ईशा, आकाश और अनंत (Isha, Akash and Anant) को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त (Appointed Non-Executive Director) करने की मंजूरी दी गयी। पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि.का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे। इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया।

 

6. महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़ सकते हैं 12 छोटे राजनीतिक दल

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत (politics) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। खबर के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन से 12 छोटे राजनीतिक दल जुड़ सकते हैं। इन 12 दलों में Peasants & Workers party पार्टी, पूर्व सांसद राजू शेट्टी (Raju Shetty) की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (Self-respecting farmers organization) सहित अन्य छोटे दल हैं। महाराष्ट्र के इन 12 छोटे दलों ने MVA से अलग अपना एक ग्रुप बनाया था और बीजेपी (BJP) के खिलाफ अभियान चला रहे थे। हाल ही में शरद पवार और उद्धव ठाकरे (Sharad Pawar and Uddhav Thackeray) ने इस ग्रुप को अप्रोच किया था और इंडिया गठबंधन (India Alliance) को साथ देने की अपील की थी।

 


 

7. ISRO कब लॉन्च करेगा अपना सूर्य मिशन Aditya-L1? ये रही पूरी डिटेल

ISRO ने अपने सूर्य मिशन (Surya Mission) के लॉन्च के लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी दी है। ISRO की तरफ से बताया गया है कि सूर्य को स्टडी करने वाले भारत (India) के पहले स्पेस बेस्ड ऑब्जर्वेटरी (space based observatory) को श्रीहरिकोट (Sriharikot) से 2 सितंबर 2023 को सुबह 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा। आदित्य एल1 सूर्य की स्टडी करने वाला पहला स्पेस बेस्ड भारतीय मिशन होगा। इसरो की वेबसाइट पर आदित्य एल-1 को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, स्पेसक्रॉफ्ट को सन अर्थ सिस्टम के लैग्रेंज प्वॉइंट 1 (L1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा (halo orbit) में रखा जाएगा। यह पृथ्वी से करीब 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर है। L1 बिंदु के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में स्थापित की गई सैटेलाइट बिना किसी ग्रहण के सूरज को लगातार देख सकती है। इससे रियल टाइम सौर गतिविधियों और स्पेस के मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा। आदित्य एल-1 को स्पेस में ले जाने वाला स्पेस क्रॉफ्ट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स का इस्तेमाल करके सूर्य के फ़ोटोस्फ़ेयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा।

 

8. G20 बैठक में दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा बाइडेन का काफिला, चीन ने भी दी टेंशन

दिल्ली (Delhi) में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) की तमाम तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर, उनको ठहराने, खान-पान, ट्रैफिक रूट, साज सज्जा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए 19 देशों के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों (international organizations) और यूरोपीय संघ (European Union) के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं. ऐसे में अतिथियों की सुविधा कि हिसाब से ही दिल्ली में तैयारियां की जा रही है. अलग-अलग देश से आ रहे इन नेताओं के काफिले (Convoy) में कितनी गाड़ियां होंगी यह भी एक बड़ा सवाल है, सुरक्षा एजेंसियां (​​security agencies) भी इससे जूझ रही है. दरअसल, जी 20 समिट सम्मेलन में आने वाले देशों ने अपने-अपने नेताओं को काफिले की जानकारी भारत सरकार को दी है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिका और चीन (America and China) सहित कुछ अन्य बड़े देशों ने भी भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) से कहा है की वो अपने देश से कुछ गाड़ियां लेकर आएंगे. विदेश मंत्रालय से यह जानकारी दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट (Delhi Police Security Unit) को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके बाद इस विषय को लेकर बड़ी बैठक भी की गई.

 


 

9. इस्लामाबाद की कोर्ट में गूंजा राहुल गांधी का नाम, जानिए वजह

इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) ने तोशाखाना मामले (Toshakhana Cases) में सजा निलंबित करने की इमरान खान की अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगा. आज यानी सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान, अदालत में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम गूंजा. राहुल का जिक्र पाकिस्तान के चुनाव आयोग के वकील (Election Commission of Pakistan lawyer) अमजद परवेज ने किया. उन्होंने राहुल गांधी पर भारत के अदालत के फैसले का जिक्र किया . वकील अमजद परवेज ने कहा, राहुल गांधी को एक निजी शिकायत पर दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिस पर राहुल ने सजा को निलंबित करने के लिए याचिका दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया. अदालत ने फैसला सुनाया कि सजा को निलंबित करना कोई कठोर नियम नहीं है. बता दें कि मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी. गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल को ये झटका दिया था. कांग्रेस नेता ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सर्वोच्च अदालत ने 4 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए राहुल को राहत दी और उनकी संसद सदस्यता बहाल की. कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल ने संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा लिया.

 

10. ISRO के बड़े मिशन श्रीहरिकोटा से ही क्यों होते हैं लॉन्च? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग (Successful soft landing of Chandrayaan-3) के बाद ISRO ने आदित्य एल-1 की लांचिंग का ऐलान (Announcement of the launch of Aditya L-1) कर दिया है. 2 सितंबर को श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center at Sri Harikota) से इसे लॉन्च किया जाएगा. यह भारत का पहला सोलर मिशन (Solar Mission) है, जिसकी लॉन्चिंंग के लिए एक बार फिर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान  संगठन ने श्रीहरिकोटा को चुना है. श्रीहरिकोटा भारत का लॉन्चिंंग स्टेशन है, 1971 के बाद से इसरो ने जितने भी बड़े मिशन किए हैं उन सबकी लॉन्चिंंग इसी लॉन्चिंंग पैड से की गई है. आंध्रप्रदेश के तट पर बसे इस द्वीप को भारत का प्राइमरी स्पेस पोर्ट भी कहा जाता है. यह श्रीहरिकोटा सुल्लुरपेटा मंडल में है जो भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के लिए बहुत ही महत्व रखता है. यहां 1971 में ही सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना की गई थी. श्रीहरिकोटा में ही सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र है, जहां से इसरो सभी मिशन लॉन्च करता है, यह स्थान इक्वेटर यानी की भूमध्य रेखा के पास है. जितने भी स्पेस क्राफ्ट या सैटेलाइट धरती की ऑर्बिट में घूम रहे हैं, इन्हें इक्वेटर से पास से ही इंजेक्ट किया जाता है. इसीलिए श्री हरिकोटा से रॉकेट लांच करने से मिशन का सक्सेस रेट बढ़ता और मिशन की लागत भी कम आती है.

Share:

आधे घंटे में दो बार हिली छत्तीसगढ़ की धरती, भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों से बाहर निकले

Mon Aug 28 , 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार शाम करीब 8.04 बजे भूकंप के जोरदार झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई है। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसर झटका फिर से आया। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 था। एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों से लोग सहम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved