• img-fluid

    27 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 27, 2024

    1. गगनयान मिशन के लिए स्‍पेस में यात्री भेजने को तैयार भारत, पहले एस्ट्रोनॉट्स बनकर ये 4 इतिहास रचने को तैयार

    भारत अब अंतरिक्ष में इंसान (man in space)को भेजने के बेहद करीब है। ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भी लगातार गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission)पर हो रही प्रगति (Progress)की जानकारी देता रहता है। इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश से उन संभावित अंतरिक्ष यात्रियों की भी मुलाकात कराने वाले हैं, जिन्हें स्पेस में भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से चार नाम चुन लिए गए हैं। इनमें प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और चौहान शामिल हैं। फिलहाल, इनके पूरे नाम की जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि ये चारों या तो विंग कमांडर्स हैं या ग्रुप कैप्टन्स हैं। सभी चारों एस्ट्रोनॉट्स बेंगलुरु में अंतरिक्ष में जाने के लिए ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ISRO के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में इनसे मुलाकात कर सकते हैं। खास बात है कि गगनयान मिशन के सफल होते ही भारत अंतरिक्ष में इंसान को भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा।

    2. राज्यसभा चुनाव: सपा में बड़ी फूट, विधायक मनोज पांडे का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा

    राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही क्रास वोटिंग का खेल खुलने लगा है। इसके साथ ही इस्‍तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। कल अखिलेश यादव के डिनर से आठ विधायक (MLA) गायब रहे थे। आज सपा के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह (MLA Abhay Singh and Rakesh Pratap Singh) वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे। राकेश सिंह ने कहा,’मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है।’ उधर, रायबरेली (RaeBareli) के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले दो दिन से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। राज्‍यसभा चुनाव के साथ ही सपा में बड़ी फूट होती दिखने लगी है। वोटिंग के लिए पहुंचे कई विधायक वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना के कमरे में बैठे दिखे।

    3. RBI का बड़ा एक्शन, SBI समेत इन तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना

    भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) देश के सभी बैंकों के कामकाजों (Functions of all banks) पर नजर रखती है. जब भी कोई बैंक आरबीआई के नियमों को अनदेखा (Ignoring RBI rules) कर अपनी मनमानी करता है तो केंद्रीय बैंक उस पर जुर्माना लगा सकता है. इसी कड़ी में आरबीआई ने रेगुलेटरी नॉर्म्स (RBI regulatory norms) के उल्लंघन को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि डिपॉजिटर एजुकेशन अवेयरनेस फंड स्कीम, 2014 से संबंधित कुछ नॉर्म्स के उल्लंघन के लिए एसबीआई पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा आय पहचान, एसेट क्लासिफिकेशन और कर्ज से संबंधित नॉर्म्स, एनपीए को लेकर प्रोविजन और केवाईसी से जुड़े आरबीआई के कुछ निर्देशों का कंप्लायंस न करने को लेकर सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने कुछ निर्देशों का कंप्लायंस नहीं करने के मामले में केनरा बैंक पर भी 32.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


    4. लोकसभा चुनाव में हाथ आजमाएंगे एस जयशंकर, सीतारमण भी उतरेंगी मैदान में, BJP ने बनाया प्लान

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उतारने का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी ने यह नहीं बताया गया है कि दोनों नेता किस-किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही मोदी सरकार (Modi Goverment) में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) हैं. दोनों ही नेताओं ने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है और वर्तमान में भी दोनों राज्यसभा के सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पार्टी इस बार दोनों को ही लोकसभा चुनाव में उतारने का प्लान कर रही है. माना जा रहा है बीजेपी निर्मला सीतारमण को कर्नाटक की किसी सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि, इसको लेकर बीजेपी की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रह्लाद जोशी ने कहा, “यह लगभग तय हो चुका है कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, उनकी सीट के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.” बता दें कि निर्मला सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से ही राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा भेजे गए थे.

    5. पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, कहा- तुरंत रोकें विज्ञापन

    पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ा रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और कंपनी के MD बालकृष्ण (Balkrishna) को कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर अवमानना नोटिस (contempt notice) जारी क‍िया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि आदेशों के बावजूद भी विज्ञापन पब्लिश करना कहीं से भी सही नही है. नवंबर 2023 में पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापनों और उसके स्वामी बाबा रामदेव के बयानों पर आपत्ति जताने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने आयुष मंत्रालय से सवाल किया कि इस मामले में अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. ये (पतंजलि आयुर्वेद का विज्ञापन) बेहद गंभीर मुद्दा है. हम आगे से पतंजलि के विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे.

    6. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए कौन कहा से लड़ेगा चुनाव

    आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों (four Lok Sabha seats of Delhi) पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) तो नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप ने सुशील गुप्ता को अपना प्रत्याशी चुना है। नामों के ऐलान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी की आखिरी मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीट हैं। इन सीटों पर आप और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और तीन पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी।


    7. राज्यसभा चुनाव के नतीजे: कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, बीजेपी के 1 प्रत्याशी को मिली जीत

    राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित (Rajya Sabha election results declared) कर दिए गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीत गए (Three Congress candidates won in Karnataka) हैं. पार्टी की तरफ से अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर (Ajay Maken, Nasir Hussain and GC Chandrashekhar) ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के एक नारायण बंदिगे (Narayan Bandige) और जेडीएस के एक कुपेंद्र रेड्डी को जीत मिली है. राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है. कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं शिवराम हब्बार ने वोटिंग से परहेज किया. चुनाव में बीजेपी को 48 वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले. कर्नाटक में निर्दलीय विधायक जनार्दन रेड्डी, लता मल्लिकार्जुन, पुट्टस्वामी गौड़ा और दर्शन पुट्टन्नैया ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया.

    8. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस-RJD को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए 3 विधायक

    बिहार (Bihar) में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (Congress and Rashtriya Janata Dal) के तीन विधायक बीजेपी में शामिल (Three MLAs join BJP) हो गए हैं. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव (Congress MLA Murari Gautam and Siddharth Saurav) ने बीजेपी जॉइन किया है. वहीं राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा से विधायक हैं और अब पाला बदलकर बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी मोहनिया विधानसभा से आती हैं. बिहार में विपक्षी गठबंधन के अब तक छह विधायकों ने पाला बदल लिया है. राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. इनके अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर लिया और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था. विधायकों की सदस्यता को लेकर भी विधानसभा सचिवालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक किसी विपक्षी विधायक को किसी सत्ता पक्ष के दल के साथ जोड़कर नहीं गिना जा सकता.


    9. अजय माणिकराव खानविलकर को नियुक्त किया गया भारत का नया लोकपाल

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर (Ajay Manikrao Khanwilkar) लोकपाल का नया अध्यक्ष (Lokpal New President) नियुक्त किया गया है. खानविलकर लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष (Lokpal 2nd President) होंगे. उनके साथ न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, न्यायाधीश संजय यादव, न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी, सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया है. ए एम खानविलकर भारत के दूसरे लोकपाल (Lokpal of India) होंगे. इससे पहले वे मार्च 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट होने से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया है. आपको बता दें कि इससे पहले लोकपाल के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष थे, जिन्होंने मार्च 2019 से कार्यालय संभाला और मई 2022 में सेवानिवृत्त हुए.

    10. हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के हर्ष महाजन जीते, पर्ची की लड़ाई में भी नहीं जीत पाई कांग्रेस

    तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश (Uttar Pradesh, Karnataka and Himachal Pradesh) शामिल हैं. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर मतदान हुआ. हिमाचल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां 40 विधायकों वाली कांग्रेस को सिर्फ 34 वोट मिले. इसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई. इतना ही नहीं, हिमाचल में कांग्रेस पहले ‘कमल’ से हारी और फिर ‘किस्मत’ से भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 68 विधायकों ने वोटिंग की. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले. क्रॉस वोटिंग के चलते हिमाचल में पेंच फंस गया, जिसके बाद टॉस कराकर फैसला किया गया. इसमें बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत (BJP candidate Harsh Mahajan wins) हो गई और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना पड़ा. इस चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. टोटल 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट दिया.

    Share:

    मप्र है देश का वह राज्‍य, जहां हर दिव्‍यांगजन की मदद के लिए मंत्री समेत पूरा तंत्र सदैव उपलब्‍ध - नारायण सिंह

    Tue Feb 27 , 2024
      -दिव्‍यांगता के क्षेत्र में मप्र के अच्‍छे कार्यों का दूसरे राज्‍य आज कर रहे अनुसरण – दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) नि:शक्तजन को विकास की मुख्य धारा (main stream of development)से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है। दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं (problems of disabled people)को ध्‍यान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved