• img-fluid

    27 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 27, 2024

    1. ISRO के नए‍ मिशन का खुलासा, चीफ सोमनाथ ने तय किया चंद्रमा पर इंसान भेजने की तारीख

    इसरो (ISRO)के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somnath)ने शनिवार को आकाशवाणी पर सरदार पटेल मेमोरियल व्याख्यान (Sardar Patel Memorial Lecture)देते हुए कुछ महत्वपूर्ण आगामी मिशनों की नई तारीखों का भी खुलासा(New dates also revealed) किया। सोमनाथ के मुताबिक, मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान संभवतः 2026 में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही चंद्रमा से नमूना लेकर वापस लौटने वाला मिशन चंद्रयान-4 2028 में लॉन्च होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत-यूएस संयुक्त NISAR मिशन को अगले साल के लिए निर्धारित किया गया है। इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के साथ संयुक्त चंद्रमा लैंडिंग मिशन चंद्रयान-5 मिशन होगा। इसे मूल रूप से LUPEX (लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन) कहा जाता था। उन्होंने इसकी लॉन्च के लिए समय सीमा का उल्लेख नहीं किया। LUPEX मिशन पहले 2025 के भीतर लॉन्च करने के लिए निर्धारित था, लेकिन अब जब इसे चंद्रयान-5 के रूप में बताया गया है। इसकी उम्मीद 2028 के बाद ही की जा सकती है।

    2. एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा, 177 सदस्य में 21 महिलाओं को मिली जगह

    मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) की 10 महीने बाद नई कार्यकारणी (New executive committee) की घोषणा शनिवार को हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) जब से अध्यक्ष बने हैं बिना टीम के काम कर रहे थे। 177 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी घोषित की गई है। इस टीम में करीब 21 महिलाओं को जगह दी गई है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव और विवेक तन्खा जैसे नेताओं को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है। टीम में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। जीतू पटवारी की टीम में सभी का वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है। 16 कार्यकारी सदस्यों में सीनियर नेताओं को जगह दी गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेन्द्र मरावी शामिल है।

    3. ANIMATION और GAMING में भारत नई क्रांति करने की राह पर है- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को पूरे देश से 115 वीं बार मन की बात कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने ANIMATION और GAMING में भारत की तरक्की को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा, भारत एनिमेशन और गेमिंग में क्रांति की राह पर है. भारत के गेमिंग स्पेस का भी विस्तार हो रहा है और भारत के गेम्स पूरी दुनिया में फेमस हो रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा, मैंने लीडिंग गेमर्स के साथ मुलाकात की थी और इस दौरान मुझे भारत के गेम्स की क्रीएटिविटी को जानने समझने का मौका मिला. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, आज भारत का हुनर विदेशी प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन रहा है. अभी की स्पाइडर-मैन हो या ट्रांसफोर्मर्स हो इन दोनों फिल्मों में हरिनारायण राजीव के काम को लोगों ने खूब सहराया है. उन्होंने कहा, आज हमारे युवा ऐसा कंटेंट तैयार कर रहे हैं जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक होती है और इन्हें पूरी दुनिया में देखा जा रहा है.


    4. राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं… महाराष्ट्र में गठबंधन पर अखिलेश यादव बोले

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections in maharashtra) नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कसनी भी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर में नतीजे आएंगे. इससे पहले ही सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में खींचतान चल रही है, जहां महाविकास अघाड़ी ने बुधवार को ऐलान किया था कि 288 सीटों के लिए फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है और 85-85 सीटों पर बात बनी है. अब अखिलेश यादव का गठबंधन को लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव कितनी सीटों पर लड़ा जाएगा. यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे, जहां संगठन होगा और पहले कोशिश करेंगे कि हम लोग गठबंधन में रहें. अगर हमें गठबंधन में नहीं रख जाएगा, तो हम वहीं पर चुनाव लड़ेंगे. जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जहां हम मजबूत होंगे.

    5. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार, SBI सर्वश्रेष्ठ भारतीय बैंक चुना गया

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को अमेरिका की पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ (Global Finance) ने शीर्ष केंद्रीय बैंकर (Central Bank) का दर्जा दिया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। आरबीआई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट मे कहा, ‘गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में ‘ए प्लस’ का पुरस्कार दिया गया है। ‘ग्लोबल फाइनेंस’ द्वारा अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शक्तिकांत दास को यह सम्मान दिया गया।’

    6. बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, राज्य की शांति के लिए कह दी बड़ी बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित पेट्रापोल क्रॉसिंग यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा पार से हो रहे घुसपैठ को लेकर चिंता जताई. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब सीमा पार आवाजाही का कोई कानूनी तरीका नहीं होता है, तो अवैध प्रवास होता है. अवैध प्रवास भारत-बांग्लादेश शांति को नुकसान पहुंचाता है. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से कहना चाहता हूं कि 2026 में (राज्य सरकार में) बदलाव करें और हम घुसपैठ रोक देंगे. बंगाल में शांति तभी हो सकती है, जब यह घुसपैठ रुके…’


    मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) की मदुरै पीठ ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि एक मुस्लिम महिला अपने द्विविवाही पति (जिसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली हो) से क्षतिपूर्ति/मुआवजा पाने की हकदार है क्योंकि पति के इस कृत्य उसे मानसिक क्षति हुई है और यह घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत ‘घरेलू हिंसा’ शब्द की परिभाषा के अंतर्गत आता है. न्यायमूर्ति जी.आर. स्वामीनाथन ने सुनवाई के दौरान कहा कि आगर मुस्लिम महिला अपने अलग हुए पति द्वारा दिए गए तीन तलाक की वैधता पर सवाल उठाती है तो पति को अनिवार्य रूप से न्यायालय में जाना होगा. पति को कोर्ट में कानून के हिसाब से तलाक देना होगा.

    8. राकेश टिकैत ने सलमान खान को दी सलाह, बोले- ‘कोई जानबूझकर नहीं करता गलती, बिश्नोई समाज…’

    किसान नेता राकेश टिकैत Farmer leader Rakesh Tikait() ने सलमान खान (salman khan) से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए. अगर माफी मांगने से ये विवाद खत्म हो जाता है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई ने अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के सामने माफी मांग लेते हैं तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “ये एक मामला है जो 10-12 साल से चल रहा है. एक फिल्म स्टार की वजह से बिश्नोई समाज के लोग आहत हो गए. अगर माफी मांगने से इसका निपटारा हो सकता है तो ऐसा करना चाहिए.’ वे (बिश्नोई समुदाय) अपने क्षेत्र में पर्यावरण और जंगली जानवरों का ख्याल रखते हैं. हो सकता है किसी ने गलती की हो. कोई भी जानबूझकर ऐसा नहीं करता. हम अपनी गलतियों के लिए माफी मांग सकते हैं.”


    9. लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा है सबका नाम

    लखनऊ (Lucknow) में कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से होटलों को उड़ाने की ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग भी की है। मेल के मुतबिक ये धमकी लखनऊ के होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलव को भेजी गई है। बता दें कि पिछले कई महीनों से देशभर में फ्लाइट्स, स्कूल-कॉलेज और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।

    हर साल कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya) के दिन दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. दिवाली मुख्य रूप से भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है. इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर आयोध्या वापस लौटे थे. इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीपों से सजाया था. तभी इस त्योहार को मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस साल दीपावली के दिन-तारीख को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. कोई 31 अक्टूबर तो 1 नवंबर को दिवाली का पर्व बता रहा है. आइए आपको दीपावली की सही तारीख बताते हैं. इस वर्ष दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्वत परिषद द्वारा आयोजित धर्मसभा में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है. प्रतिष्ठित विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों और धर्मशास्त्राचार्यों ने ज्योतिषीय गणनाओं और शास्त्रीय परंपराओं का पूरा ध्यान रखते हुए तारीख का ऐलान किया है.

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved