• img-fluid

    27 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 27, 2024

    1. बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की इस्कॉन ने की निंदा, भारत ने भी जताई नाराजगी

    बांग्लादेश इस्कॉन (Bangladesh ISKCON) के प्रमुख (chief) चिन्मय कृष्ण दास प्रभु (Chinmoy Krishna Das Prabhu) की गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) की आलोचना हो रही है। अब इस्कॉन ने भी बयान जारी कर बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) के इस कदम की निंदा की है। साथ ही इस्कॉन ने बांग्लादेश की सरकार से अपील की है कि उन्हें ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिसमें सभी धर्म-वर्ग के लोग मिलजुलकर रहें। इस्कॉन ने बांग्लादेश के विभिन्न इलाकों में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई। इस्कॉन ने बांग्लादेश इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु (Chinmoy Krishna Das Prabhu) की गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर करते हुए बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) की निंदा की। इस्कॉन ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी वर्गों के लोग शांति से साथ मिलजुलकर रहें। इस्कॉन ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु (Chinmoy Krishna Das Prabhu) बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति बहुत मुखर रहे हैं और सरकार को भी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस्कॉन ने सरकार के सामने कुछ मांगें रखी हैं, जिनमें इस्कॉन ने सनातन धर्म के लोगों पर हमले के दोषियों के दोषियों पर कार्रवाई, चिन्मय कृष्ण दास और अन्य सनातनियों के अधिकारों की सुरक्षा, देश में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की गई है।

    2. AAP की हर सीट पर 20 हजार वोट काटने का आदेश, दिल्ली CM आतिशी का सनसनीखेज दावा

    दिल्ली की मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi)आतिशी ने विधानसभा चुनाव (assembly elections)से पहले सनसनीखेज दावा (Sensational claim)किया है। आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में अफसरों(Officers in Delhi) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से काटने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बकायदा लिस्ट सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि एक डीएम ने अपने तहत आने वाले हर विधानसभा में 20 हजार वोटर्स का नाम काटने को कहा है। आतिशी ने कहा कि उन्हें कई बीएलओ ने यह जानकारी दी है। आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार दिल्लीवालों के लिए बहुत बड़ी साजिश रच रही है। आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने के प्रयास में केंद्र सरकार लोकतंत्र का हनन करने के लिए तैयार है। बहुत बड़े स्तर पर सरकारी तंत्र के माध्यम से केंद्र सरकार दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है। यह सिस्टमैटिक तरीके से चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसका पहला कदम था 28 अक्टूबर को दिल्ली में 29 एसडीएम के ट्रांसफर का आदेश, जोकि केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है।

    3. Survey में हुआ चौकाने वाला खुलासा, शहरों से ज्यादा गांवों में बढ़ रहा कर्ज का चलन

    आमतौर पर यह माना जाता है कि शहरों में लोगों की जरूरतें बढ़ती (Increasing needs People in cities) जा रही हैं, जिसके कारण लोगों में कर्ज लेकर खर्च चलाने का चलन (Practice meeting expenses by taking loans) बढ़ रहा है, लेकिन सरकार के एक सर्वेक्षण में चौंकाने वाला तथ्य (Shocking fact in the survey) यह सामने आया है कि कर्ज लेने में ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) के लोग कहीं ज्यादा आगे हैं। गांवों में प्रति एक लाख लोगों में 18,714 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोई न कोई कर्ज लिया है। जबकि, शहरों में गांवों से कुछ कम 17,442 लोग कर्जदार हैं। सांख्यिकी मंत्रालय की व्यापक वार्षिक माड्यूलर सर्वेक्षण रिपोर्ट पिछले दिनों जारी हुई है। इसमें 2022-23 के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के आंकड़ों को आधार बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि देश में प्रति एक लाख लोगों पर 18,322 लोग कर्जदार हैं। इसमें संस्थागत और गैर संस्थागत दोनों तरीकों से लिया जाने वाला कर्ज शामिल किया गया है।


    4. Bajrang Punia NADA Ban: पहलवान बजरंग पूनिया पर 4 साल का बैन, एंटी डोपिंग टेस्ट से जुड़ा है मामला

    भारत के स्टार रेसलर(star wrestler of india) बजरंग पून‍िया पर NADA (National Anti-Doping Agency) ने सख्त एक्शन(strict action) लिया है। NADA ने उन पर 4 साल का बैन(4 year ban) लगाया है। बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन है।ऐसे में माना जा रहा है कि उनका बतौर ख‍िलाड़ी कर‍ियर खत्म हो गया है। क्योंकि अब इस दौरान कोच‍िंंग भी नहीं दे पाएंगे। NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है। इससे पूर्व NADA ने टोक्यो ओलंप‍िक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW ने भी बैन कर दिया था।

    5. Pakistan: गोली मारने के आदेश से डरे इमरान समर्थक; इस्लामाबाद में किया प्रदर्शन खत्म करने का एलान

    पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे मौत और हिंसा (violence) के खेल पर अब विराम लग जाएगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। दरअसल, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Ministers) इमरान खान (Imran khan) के समर्थकों का हौसला उस समय चकनाचूर हो गया, जब सुरक्षा बलों ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की। जवानों ने इस्लामाबाद में एकत्र हुए उनके हजारों पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए अभियान शुरू किया। कार्रवाई के चलते समर्थकों को डी-चौक और राजधानी के आसपास के जिले को खाली करने पर मजबूर होना पड़ा। पीटीआई समर्थक इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरे थे और डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे। यह विरोध-प्रदर्शन 24 नवंबर से चल रहा था। प्रदर्शनकारियों ने पहले बैरिकेड तोड़ दिए थे और उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में प्रवेश किया था, जिससे आंसू गैस, गोलियों और सामूहिक गिरफ्तारियों से जुड़े अधिकारियों के साथ झड़पें हुईं। मंगलवार रात की गई कार्रवाई को पार्टी ने ‘फासीवादी सैन्य शासन’ के तहत नरसंहार बताया। प्रदर्शन समाप्त करने के बाद पार्टी की तरफ से कहा गया कि आगे की कार्रवाई का एलान इमरान के मार्गदर्शन पर किया जाएगा।

    6. कौन होगा BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? चुनाव के साथ पार्टी के अंदर हलचल तेज

    बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव (National Presidential Election) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. संगठन चुनाव के लिए पहले चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी और अब राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और प्रदेश इकाई (State Unit) से समन्वय के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षकों (Central Observers) की नियुक्ति का एलान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का केन्द्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए सरोज पांडेय, गजेन्द्र सिंह पटेल और अरविंद मेनन को ज़िम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का केन्द्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके साथ संजय जायसवाल, अमित मालवीय और राजू बिस्टा को लगाया गया है.


    7. इस्कॉन बांग्लादेश की यूनुस सरकार से अपील, ‘हिंदुओं के लिए ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व’ को दें बढ़ावा’

    इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (International Society for Krishna Consciousness) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के अधिकारियों से देश में हिंदुओं (Hindus) के लिए ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व’ (Peaceful Coexistence) को बढ़ावा देने का आग्रह किया है, इस्कॉन ने प्रमुख समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari) की हाल ही में हुई गिरफ्तारी की ‘कड़ी निंदा’ की है। मंगलवार को एक बयान में, इस्कॉन बांग्लादेश के महासचिव चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा, ‘हम अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं और चिन्मय कृष्ण दास की हाल ही में हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं… हम बांग्लादेश के कई क्षेत्रों में सनातनियों के खिलाफ बाद में हुई हिंसा और हमलों की भी निंदा करते हैं। चिन्मय कृष्ण दास, बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोते के प्रवक्ता, को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जब वह एक रैली में शामिल होने के लिए चटगांव जाने वाले थे।

    8. इस्राइल-लेबनान युद्धविराम का भारत ने किया स्वागत, कहा- क्षेत्र में आएगी शांति और स्थिरता

    भारत (India) ने इस्राइल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के बीच में संघर्ष विराम (Cease Fire) का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने एक बयान में कहा कि हम हमेशा से तनातनी खत्म करने, संयम बरतने और बातचीत तथा राजनयिक कूटनीति अपनाने पर बल देते रहे हैं। हमें लगता है कि इस घटनाक्रम से क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल और लेबनान स्थित हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम बुधवार सुबह शुरू हुआ। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हम इस्राइल और लेबनान के बीच घोषित संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं। हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है। हमें उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।


    9. महाराष्ट्र में सरकार गठन का फॉर्मूला आया सामने, BJP का होगा CM, बनेंगे दो डिप्टी सीएम?

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) रिजल्ट के बाद सरकार गठन और सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना (suspense over the CM post) हुआ था, लेकिन बुधवार को कार्यवाहक सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा और ⁠मौजूदा व्यवस्था बनी रहेगी यानि एक सीएम और दो डिप्टी सीएम होंगे. ⁠गुरुवार शाम दिल्ली में महाराष्ट्र एनडीए की बैठक होगी. बैठक में महाराष्ट्र में एनडीए का नेता का नाम भी तय होगा. बता दें कि वर्तमान में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे एनडीए सरकार के सीएम हैं, जबकि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में महायुति ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. उसके बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री हो और इसे लेकर एकनाथ शिंदे और अजित पवार से सहमति बन गई है. हालांकि गुरुवार को दिल्ली में बैठक के बाद अंतिम फैसला का ऐलान होगा.

    10. NATO देशों ने शुरू की जंग की तैयारी? पुतिन के गुस्से से दहशत में यूरोप

    क्या रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) न्यूक्लियर वॉर में तब्दील होने वाला है? क्या रूस यूक्रेन के बाद अब यूरोपीय देशों (European Countries) खासतौर पर नाटो के सदस्य देशों पर भी हमला करेगा? दरअसल यूक्रेन (Ukraine) को मिल रही पश्चिमी देशों की मदद से रूस-यूक्रेन युद्ध का दायरा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच नाटो देश ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. NATO मेंबर जर्मनी ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए नए बंकर बनाने का प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत जर्मनी सार्वजनिक और निजी इमारतों को बंकर में तब्दील करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत इन इमारतों के बेसमेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग और मेट्रो स्टेशनों को नागरिकों के लिए सुरक्षित शेल्टर में बदला जाएगा.

    Share:

    NATO countries started preparing for war? Europe in panic due to Putin's anger

    Thu Nov 28 , 2024
    New Delhi: Is the Russia-Ukraine war going to turn into a nuclear war? Will Russia now attack European countries, especially NATO member countries, after Ukraine? In fact, with the help Ukraine is getting from Western countries, the scope of the Russia-Ukraine war is feared to increase further. Amidst the ever-increasing tension, the NATO country has […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved