img-fluid

27 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 27, 2025

    1. ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम! अमेरिका में विदेशी कारों की बढ़ जाएगी कीमत, लगाया 25 प्रतिशत टैक्स

    अमेरिकी (American) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों (foreign cars) पर 25% टैरिफ (25 percent tax) लगाया जाएगा. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह टैरिफ का फैसला स्थायी है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25% टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी हैं. उन्होंने कहा, लेकिन यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. ये नया इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा और 3 अप्रैल से इसकी वसूली शुरू हो जाएगी. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने जा रहे हैं जो अमेरिका में नहीं बनी हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि यह नीति घरेलू उत्पादन (Domestic Manufacturing) को बढ़ावा देगी और यदि कारें अमेरिका में बनाई जाती हैं तो उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

    आतंकवाद, गरीबी समेत तमाम मोर्चों पर पहले से ही लड़ाई लड़ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) के खिलाफ सेना के ही जूनियर अधिकारियों ने बिगुल फूंक दिया है। पाकिस्तानी सेना के जूनियर अफसरों ने दो टूक कहा है कि मुनीर को या तो इस्तीफा देना होगा, वरना परिणाम भुगतने होंगे। अपनों की ही बगावत से मुनीर की खाट खड़ी हो गई है। अधिकारियों ने पत्र में मुनीर से इतना तक कह दिया है कि तुम्हारा समय खत्म हो गया है, इसलिए जल्द इस्तीफा दे दो। जूनियर अधिकारियों ने मुनीर को पत्र लिखकर इस्तीफे की मांग की है। सेना को राजनैतिक उत्पीड़न और व्यक्तिगत प्रतिशोध में बदलने का आरोप लगाया गया है। यह लेटर पाकिस्तानी सेना के ही कुछ कर्नल, कैप्टन और जवानों ने लिखा है। आर्मी चीफ के पास पत्र पहुंचते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। मुनीर को लेटर में 1971 की हार की भी याद दिलाई गई, जब पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा था और फिर बांग्लादेश बना था।

    3. US: फेंटानिल ड्रग को लेकर चीन के बाद भारत की तरफ भी उठी उंगलियां, तल्ख हो सकते हैं रिश्ते

    अमेरिका (America) में नशे की लत से जुड़ा एक नया विवाद गरमा गया है। अमेरिका में हजारों जिंदगियां लील चुके फेंटानिल नाम की घातक ड्रग (Fentanyl Drug) को लेकर अब अमेरिका (America) ने नए दावे किए हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (American intelligence agency) की ताजा रिपोर्ट में अब उंगलियां भारत की तरफ भी उठाई गई हैं। यह दावा हाल ही में अमेरिकी प्रशासन की एक रिपोर्ट में किया गया है, जिसमें अमेरिका के सामने मौजूद संभावित खतरों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट को मंगलवार को अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गैबार्ड के कार्यालय से जारी किया गया। फेंटानिल एक बेहद ताकतवर दर्द निवारक दवा है, जो मॉर्फिन से कई गुना अधिक प्रभावी होती है। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में नशे की लत और ओवरडोज से होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण यही ड्रग बना है। इस संकट के लिए अमेरिका लंबे समय से चीन को जिम्मेदार ठहराता रहा है। अमेरिका का आरोप है कि चीन से बड़ी मात्रा में गैरकानूनी रूप से फेंटानिल और उसकी रॉ मैटेरियल मैक्सिको के जरिए अमेरिका पहुंचाई जाती है, लेकिन बीजिंग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।


    4. धार्मिक स्वतंत्रता से लेकर रॉ तक पर, इस अमेरिकी रिपोर्ट में उठे सवाल, भारत ने बताई सच्चाई

    भारत ने अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) के आरोपों को पूरी तरह के खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और बुरा बर्ताव किया जाता है. भारत ने कहा है कि USCIRF की रिपोर्ट में जो दावा किया गया है वह पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित है. अमेरिकी संस्था का यह प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय उसके किसी खास एजेंडे को दर्शाता है. भारत की छवि को कमजोर करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि USCIRF ने एक बार फिर अपना पैटर्न जारी रखा है. वह प्रोपेगेंडा फैला रही है और भारत को बदनाम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से USCIRF ने अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर संदेह व्यक्त करने की कोशिश की है, हम उसके इस एजेंडे को कामयाब नहीं होने देंगे.

    5. गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज

    राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress) की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार हनन (Privilege breach notice) के नोटिस को सभापति जगदीप धनखड़ ने खारिज कर दिया। सभापति ने कहा कि गृह मंत्री ने कोई उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने अपने बयान को प्रमाणित करने के लिए 1948 की एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया था। इसमें कहा गया था कि एक कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के प्रबंधन का हिस्सा थे। मंगलवार को आपदा प्रबंधन विधेयक 2024 पर बहस के जवाब के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस के शासनकाल में पीएम राहत कोष बनाया गया था और इस सरकार के कार्यकाल के दौरान, पीएम केयर फंड शुरू किया गया। कांग्रेस के शासनकाल में इस फंड पर सिर्फ एक परिवार का नियंत्रण था।

    6. अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर BIS की छापेमारी, घटिया क्वालिटी के सामान जब्त किए गए

    सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau)  ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर व्यापक छापेमारी की है और उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं पाए गए हजारों उत्पादों को जब्त कर लिया है। मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को 15 घंटे की कार्रवाई की। बीआईएस अधिकारियों ने गीजर और फूड मिक्सर सहित 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज पर एक अलग छापे में बिना आवश्यक विनिर्माण चिह्न वाले 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये थी। यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए बीआईएस की ओर से चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। पिछले महीने, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी।


    7. बलूचिस्तान में छह नागरिकों की हत्या, कैमरून में इस्लामिक लड़ाकों ने 12 सैनिकों को मारा

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Pakistan’s Balochistan) में यात्री बस पर बंदूकधारियों के हमले में छह नागरिकों की मौत हुई है। इसके अलावा आतंक की एक अन्य वारदात मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में हुई। यहां इस्लामिक लड़ाकों ने 12 सैनिकों की हत्या कर दी। बलूचिस्तान में यात्री बस पर हमले की खबर के बारे में मिली सूचना के मुताबिक हमला बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में हुआ। बलूचिस्तान पाकिस्तान का बेहद संवेदनशील और अशांत प्रांत है। यहां गुरुवार को बंदूकधारियों ने एक यात्री बस से पंजाब के पांच लोगों को उतार कर गोली मार दी। बस पर हमले में घायल एक अन्य यात्री ने बाद में दम तोड़ दिया। हथियारबंद लोगों ने कलमत इलाके में रात को कराची जाने वाली बस को निशाना बनाया। इसमें सवार पांच यात्रियों को नीचे उतारकर गोली मार दी गई। इस वारदात के संबंध में ग्वादर के डिप्टी कमिश्नर हमूदुर रहमान ने बताया कि हमले में घायल एक यात्री की मौत इलाज के दौरान हुई। फिलहाल इस हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

    8. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, स्वीकार किया निमंत्रण

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) जल्द ही भारत आएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भारत आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुतिन के भारत दौरे की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, पुतिन की यात्रा की तारीख का खुलासा नहीं किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार होगा, जब रूसी राष्ट्रपति भारत आएंगे। रूसी अंतरराष्ट्रीय मामलों की परिषद (आरआईएसी) द्वारा ‘रूस और भारत एक नए द्विपक्षीय एजेंडे की ओर’ शीर्षक से एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। अपने वीडियो संबोधन के दौरान लावरोव ने कहा, ‘पुतिन के भारत आने की व्यवस्था की जा रही है।’


    9. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉन्च की नई ‘सहकार टैक्सी’ सेवा

    केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) ने नई ‘सहकार टैक्सी’ सेवा (New ‘Sahakar Taxi’ Service) लॉन्च की (Launched) । इसका उद्देश्य बाइक, कैब और ऑटो सर्विस उपलब्ध कराना है। इस कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस के लॉन्च से ऑनलाइन टैक्सी बाजार में प्रभुत्व रखने वाले ऐप जैसे ओला, उबर और रैपिडो को चुनौती मिलेगी। इस कदम का उद्देश्य एक वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराना है, जहां चालक बड़ी कंपनियों के साथ लाभ साझा किए बिना सीधे कमाई कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, “सहकार टैक्सी देश भर में दोपहिया टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया टैक्सियों का पंजीकरण करेगी।” शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सहकार से समृद्धि’ सिर्फ एक नारा नहीं है, इसे साकार करने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने पिछले साढ़े तीन साल में दिन-रात काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सहकार टैक्सी सेवा “आने वाले महीनों में” शुरू की जाएगी।

    10. MP के कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सिंगरौली था केंद्र

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कई इलाकों में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार को सिंगरौली और आस-पास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिंगरौली ही भूकंप का केंद्र था, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है. इसकी गहराई 10 किलोमीटर के आसपास थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सिंगरौली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सिंगरौली में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में थी. भूकंप हल्का होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से डर से बाहर निकल आए. इससे पहले सिंगरौली में ही जनवरी में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि आज अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    Share:

    आपको भी लगती है जरूरत से ज्यादा भूख? तो जरूर जान लें कारण व कंट्रोल करने के उपाय

    Fri Mar 28 , 2025
    नई दिल्ली। आमतौर पर खाना खाने के बाद कुछ घंटों तक भूख नहीं लगती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें भरपेट खाना खाने के बाद कुछ ही देर में फिर से भूख लगने लगती हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गुस्सा आने या दुखी होने पर खुद को शांत करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved