1. एक जुलाई से होंगे ये पांच अहम बदलाव, एलपीजी सिलेंडर से लेकर बैंक अकाउंट तक पड़ेगा असर
जून का महीना खत्म होने जा रहा है और जुलाई (July month) की शुरुआत हो रही है. तीन दिन का समय बाकी है और उसके बाद पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st July) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) तक शामिल हैं. ये सीधे आपके पैसे से जुड़े हुए हैं. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं… ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में संशोधन करती हैं और 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial PLG Cylinder) की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है, लेकिन घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है. ऐसे में हाल में हुए लोकसभा चुनावों और PM Narendra Modi के नेतृत्व में नई NDA सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है.
2,. एम्स में भर्ती आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में मंत्री JP नड्डा ने लिया अपडेट, बढ़ाई सुरक्षा
बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Former Deputy Prime Minister Lal Krishna Advani) की बुधवार देर रात तबीयत (health) बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन रात 10 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आज यानी गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Health Minister JP Nadda) ने लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत कैसी है यह जानने के लिए एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की. साथ ही दिल्ली पुलिस ने एम्स कैंपस के गेट पर और प्राइवेट वार्ड के गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों के मुतबाकि 96 साल के आडवाणी को ओल्ड ऐज से जूड़ी परेशानी है. साथ ही अस्पताल ने बयान जारी कर जानकारी दी कि आडवाणी की हालत स्थिर है और उन को ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
3. जज साहब 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू होने से रोकिए, सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुई यह मांग?
1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किया जाना है. मगर उससे पहले ही इस पर रोक लगाने की मांग उठ गई है. तीन नए आपराधिक कानून लागू होने से तीन दिन पहले मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. जनहित याचिका में तीनों कानूनों के लागू करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में यह मांग की गई है कि तीनों आपराधिक कानूनों को लागू करने से पहले एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए. इस कमेटी से पहले इसका विस्तृत अध्ययन कराया जाए. याचिका में तब तक के लिए ही तीनों कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक की मांग की गई है. यहां बताना जरूरी है कि 1 जुलाई से देश में तीनों नए आपराधिक कानून लागू होने हैं. उससे ठीक तीन दिन पहले अंजलि पटेल और छाया मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर यह मांग कर दी है. बता दें कि कांग्रेस भी कुछ ऐसा ही मांग करती आई है. कांग्रेस का कहना है कि तीन नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन टाला जाना चाहिए ताकि इन तीनों कानूनों की गृह मामलों से संबंधित संसद की पुनर्गठित स्थायी समिति द्वारा गहन समीक्षा की जा सके.
18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के गठन के बाद संसद के संयुक्त अधिवेशन (joint session) को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू (President Draupadi Murmu ) ने गुरुवार को अपनी सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में सदन को अवगत कराया. उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना, विकसित भारत बनाने के संकल्प, पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास जैसी योजनाओं के बारे में बताया. इस बीच सदन के भीतर विपक्ष उनकी भाषण के दौरान टोकाटोकी करता रहा. वह केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बता रही थी. उसी दौरान विपक्ष ने नीट यूजी कथित पेपर लीक को लेकर टोकाटोकी करने लगा. फिर राष्ट्रपति ने भी आपने भाषण को कुछ पलों के लिए रोक कर कहा कि सुनिए… सुनिए. फिर उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की किसी गड़बड़ी को उनकी सरकार स्वीकार नहीं करेगी. किसी भी परीक्षा में सुचिता और पारदर्शिता जरूरी है. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
5. BJP के साथ जाने से नुकसान हुआ, कांग्रेस को सपोर्ट करने को तैयार दुष्यंत चौटाला
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी समीकरण तेजी से बदलता दिख रहा है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी-सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. दुष्यंत चौटाला ने इसकी शुरुआत हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के चुनाव से की है. लोकसभा चुनाव में अलग राह अपनाने के बाद उन्होंने अब ये ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस सीट के लिए कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है. हालांकि दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी के सामने एक शर्त भी रखी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस अगर प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को राज्यसभा चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो उनकी पार्टी समर्थन देने को तैयार है.
6. संसद के बाहर AAP सांसदों का प्रदर्शन, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया ऐतराज
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने आज संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इन सांसदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पार्टी सांसदों ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके केजरीवाल को जेल में रखा गया है. आप सांसदों ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया. पार्टी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रति हमारा पूरा सम्मान है लेकिन अभिभाषण सरकार का लिखा होता है. संगरूर से आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन असल में पूरे देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से ठीक पहले इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि उन्हें जमानत मिलने की पूरी संभावना थी. संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप सांसदों ने कहा कि दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र में जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है.
7. मोहन सरकार लेने जा रही अब तक का सबसे बड़ा कर्ज! कमलनाथ बोले- ‘इन्हें ब्याज चुकाने…’
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) अब तक का सबसे बड़ा कर्ज (Loan) लेने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार 88 हजार करोड़ रुपये (88 Thousand Crores Rupees) का कर्ज लेने जा रही है. इसमें 73 हजार 540 करोड़ रुपये बाजार और 15 हजार करोड़ रुपये केन्द्र सरकार (Central Government) से लेने की योजना है. भारी भरकम कर्ज इतिहास में पहली बार लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पर तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “मध्य प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 88 हजार 450 करोड़ रुपये कर्ज लेने जा रही है. इसके पहले मध्य प्रदेश पर 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है. वर्तमान में प्रस्तावित कर्ज के बाद मध्य प्रदेश पर लगभग 4.38 लाख करोड़ का कर्ज हो जाएगा. कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार की हालत यह हो चुकी है कि अब इन्हें कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ता है. यह गलत आर्थिक नीतियों और अपरिपक्व निर्णयों की देन है.”
8. बंगाल में तोड़ा गया बीजेपी ऑफिस, पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं में हाथापाई की नौबत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. कोलकाता के तारातला के गोरागाचा में जहां बीजेपी का ऑफिस तोड़ा गया है, वहां पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तेज बहस भी हुई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले दो दिनों में राज्यभर में हजारों की संख्या में फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फुटपाथ को कब्जा किए लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर गुरुवार (27 जून) को एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है.
9. 70 साल से ऊपर वालों का होगा फ्री इलाज, अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने किया बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार (Central government) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लाभ देने का ऐलान किया है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में इस संबंध में जानकारी दी। पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ सिर्फ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दिया जाता था। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही 25 हजार नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि जन औषधि केंद्रों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, केंद्र सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्स स्वास्थ्य लाभ दे रही है। अब सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सभी 70 साल से ऊपर के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया है। चाहे वे किसी भी वर्ग से हों। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य भारत अभियान गरीब लोगों के लिए संजीवनी बनकर आया है। गरीबों की गरिमा से लेकर उनकी सेहत को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया है।
10,. NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, मनीष प्रकाश और आशुतोष को किया गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए पटना से नीट पेपर लीक मामले के आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष (Manish Prakash and Ashutosh) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है। नीट-यूजी में अनियमितताओं के आरोपों (Allegations of irregularities in NEET-UG) की जांच के सिलसिले में दिल्ली से सीबीआई की एक टीम सोमवार की सुबह पटना में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंची। बिहार पुलिस के जरिए शुरू हुए नीट परीक्षा के पेपर लीक जांच को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास सौंप दिया गया। बिहार की जांच टीम ने सभी सबूत शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचकर सारे सबूतों को अपने हाथ में ले लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved