img-fluid

27 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 27, 2024

1. युद्ध के बीच अगले महीने यूक्रेन की यात्रा करेंगे पीएम मोदी, युद्ध खत्म होने के आसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 (Prime Minister Narendra Modi 2022) में रूस द्वारा यूक्रेन (Ukraine by Russia)पर आक्रमण (attack)करने के बाद पहली बार अगले महीने कीव की यात्रा करेंगे(will travel to Kiev)। करीब एक महीना पहले इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मुलाकात हुई थी।  एक रिपोर्ट में पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा की बात कही है। हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इटली में दोनों नेताओं को मिलते समय गले मिलते देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत के बाद ज़ेलेंस्की ने उन्हें बधाई दी थी और यूक्रेन की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यात्रा से इसलिए भी युद्ध की समाप्ति के आसार बन रहे हैं क्योंकि वह रूस की यात्रा के ठीक बाद यूक्रेन की यात्रा करने वाले हैं। इससे पहले जेलेंस्की ने पीएम मोदी से मध्यस्थता करने की अपील की थी।

2. UP सहित कई राज्यों में संगठन में बदलाव कर सकती भाजपा, RSS की भूमिका भी अहम

भाजपा (B J P)नेतृत्व अपने संगठनात्मक चुनाव(Organizational elections) के साथ कुछ राज्यों के संगठन में भी बदलाव (Changes in the organisation too)कर सकती है। इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)भी शामिल है, जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के भीतर काफी बयानबाजी भी हो रही है। इस बीच भाजपा नेतृत्व ने सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों के साथ विचार विमर्श किया है। अब मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ होने वाली समन्वय बैठक इस दिशा में काफी अहम होगी। भाजपा की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया सदस्यता अभियान के साथ शुरू होने जा रही है, लेकिन महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। इन राज्यों में पार्टी का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव पर रहेगा। बाकी राज्यों में पार्टी नए सदस्यता अभियान के साथ संगठन का पुनर्गठन करेगी। इसमें मंडल, जिला और प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव शामिल है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाना है। हालांकि, इसके पहले ही पार्टी कई राज्यों के नेतृत्व में बदलाव कर सकती है। इनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है।

3. डीआरडीओ के एडी-1 इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, अमेरिकी THAAD, रूसी S-400 से की जा रही तुलना

भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने AD-1 मिसाइल इंटरसेप्टर (interceptor missile) का सफल परीक्षण कर इतिहास बना दिया है। इसी के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की कतार में शामिल हो गया है, जिसके पास अपना खुद का विश्वसनीय बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। AD-1 मिसाइल इंटरसेप्टर के कारण भारत को एक बहुत ही सक्षम इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती में सुविधा होगी। AD-1 मिसाइल इंटरसेप्टर की तुलना अमेरिका के THAAD और रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम से की जा रही है। इन दोनों की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम में की जाती है। AD-1 मिसाइल डीआरडीओ के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस चरण-2 सिस्टम का एक घटक है। डीआरडीओ ने पहले ही बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस चरण-1 का विकास पूरा कर लिया है, जो 2,000 किलोमीटर से कम रेंज वाली मिसाइलों, जैसे पाकिस्तान की गौरी और शाहीन मिसाइलों और चीन की सॉलिड-फ्यूल डोंगफेंग-21 मिसाइल के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। चरण 2 प्रणाली 5,000 किलोमीटर तक की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगी।


4. मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया, नीति आयोग की बैठक से भड़ककर बीच में बाहर आ गईं ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में नीति आयोग (Policy Commission) की गवर्निंग काउंसिल (Governing Council) की 9वीं बैठक जारी है. बैठक में शामिल होने पहुंची ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बड़ा आरोप लगाते हुए बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर निकल आई हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और पांच मिनट में उन्हें स्टॉप कर दिया गया. राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हो रही बैठक से निकलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे केवल 5 मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी गई जबकि मुझसे पहले अन्य लोगों ने 20 मिनट तक बात की, मैंने अपना विरोध दर्ज कराया और मैं बाहर आ गई.’

5. सरकार में आते ही 24 घंटे में खत्म कर देंगे अग्निपथ योजना- अखिलेश

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा सेवानिवृत ‘अग्निवीरों’ (‘Agniveers’) के लिए आरक्षण की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने शनिवार को दोहराया कि वह सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक अग्निपथ योजना को 24 घंटे में रद्द कर देंगे। अखिलेश यादव ने हाल में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान अपनी लगभग सभी रैलियों में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के सत्ता में आने पर ‘अग्निवीर’ भर्तियों को रद्द करने का वादा किया था। उन्होंने शनिवार को भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, सत्ता में आते ही 24 घंटे में (अग्निपथ योजना) रद्द होगी।

6. नीति आयोग की बैठक में PM मोदी ने राज्यों को दिया साफ मैसेज, बोले- अवसर है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है और राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं. नीति आयोग ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है. राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह दशक तकनीकी और भू-राजनीतिक बदलावों के साथ-साथ अवसरों का भी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी नीतियों को अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए अनुकूल बनाना चाहिए. यह भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में प्रगति का रास्ता है.’’


7. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 5 बच्चों समेत 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास हुआ है। जहां एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी। डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं।

8. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बड़ी बैठक शुरू, मोदी-शाह समेत बड़े नेता मौजूद

यूपी (UP) को लेकर जबरदस्त गहमागहमी है. बैठकों का दौर हो रहा है. लखनऊ (Lucknow) से सारी हलचल खत्म होकर अब दिल्ली में केंद्रित हो गई है. यूपी के सारे बीजेपी दिग्गज आज शनिवार को दिल्ली में हैं. 24 घंटे में दिल्ली में कई अहम बैठकें होनी हैं. नीति आयोग की पहली बैठक हो चुकी है. अब दूसरी बैठक बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की हो रही है. इसके अलावा यूपी बीजेपी का सियासी मुद्दा निपटाने के लिए भी अलग से बैठक होनी है. दरअसल, बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों में हुए नुकसान से लेकर आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में योगी आदित्यनाथ, नायब सैनी, मोहन यादव, विष्णु देव सहाय, पुष्कर धामी, हेमंत बिस्वा सरमा, प्रमोद सावंत और अन्य भाजपा सीएम और डिप्टी सीएम पहुंच चुके हैं.


9. MP-UP समेत इन 6 राज्यों में अग्निवीरों की बदलेगी तकदीर, आरक्षण, पुलिस भर्ती में छूट समेत हुए ये ऐलान

अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) पर अब सरकार फ्रंटफुट पर आ गई है. सड़क से लेकर संसद तक अग्निवीर पर विपक्ष के हंगामे के बीच शुक्रवार को कारगिल दिवस (Kargil Day) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), ओडिशा (Odisha), राजस्थान और उत्तराखंड ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान कर दिया. इन सभी छह राज्यों की सरकारों ने कहा कि उनके राज्य की पुलिस भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. कई सरकारों ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार की पीठ भी थपथपाई. कारगिल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है. कुछ लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं.

10. गांवों से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य, भारत को विकसित बनाने पर मंथन, नीति आयोग की बैठक की बड़ी बातें

नीति आयोग की बैठक (policy commission meeting) में विकसित भारत (Developed India) को लेकर बने विजन डॉक्यूमेंट के कुछ अंश रखे गए. इसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र (India to be a developed nation by 2047) बनाने के लिए क्या जरूरी होना चाहिए और कैसे भारत इस ओर अग्रसर होगा. बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने गांवों से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया है. पीएम का मानना है कि जिले विकास के वाहक बनें. विकसित भारत क्या है, इसे परिभाषित करना जरूरी है. यह एक ऐसा भारत है जिसमें प्रति व्यक्ति आय के साथ एक विकसित देश के सभी गुण होंगे जो आज दुनिया के हाई इनकम वाले देशों के बराबर है. यह एक ऐसा भारत है जिसकी सामाजिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और संस्थागत विशेषताएं इसे एक समृद्ध विरासत के साथ एक विकसित राष्ट्र के रूप में चिह्नित करेंगी और जो ज्ञान की सीमाओं पर कार्य करने में सक्षम है.

Share:

MP में संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, बैठक में जीतू पटवारी ने बनाई आगे की रणनीति

Sat Jul 27 , 2024
भोपाल। विधानसभा और फिर लोकसभा (Legislative Assembly and Lok Sabha) में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मप्र कांग्रेस कमेटी के विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की अलग-अलग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved