• img-fluid

    27 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 27, 2023

    1. Vidisha: भाजपा नेता ने पत्नी और दो बच्चों के साथ खाया जहर, चारों की मौत

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा शहर (Vidisha) में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भाजपा नेता (BJP leader) ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या (Suicide consuming poison with wife and two children) कर ली। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बंटीनगर निवासी भाजपा के दुर्गानगर मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा (45) पुत्र काशीराम मिश्रा ने गुरुवार शाम को परिवार के साथ जहर खा लिया, जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों बच्चों और पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पहले दोनों बेटों और बाद में संजीव मिश्रा, फिर उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। संजीव मिश्रा भाजपा के दुर्गानगर के मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद थे। वे गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने घर पर परिवार के साथ थे। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, उसमें लिखा – ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी न दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी। बताया जा रहा है कि इसके बाद संजीव मिश्रा ने परिवार सहित जहर खा लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद उनके साथी लोगों को पता चला। शाम करीब 6:45 बजे उनके एक परिचित घर पहुंचे तो बाहर से दरवाजा बंद था। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो चारों अचेत अवस्था में पड़े थे। चारों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां संजीव मिश्रा (45), पत्नी नीलम मिश्रा (42), बड़ा बेटा अनमोल (13) और छोटा बेटा सार्थक (7) की मौत हो गई।

     

    2. GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ CBIने दर्ज की FIR, 4500 करोड़ रुपये के लोन की धोखाधड़ी का आरोप

    केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (Central Investigation Agency CBI) ने 4500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज (FIR registered) की है। जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है, उनमें जीटीएल लिमिटेड,उसके कुछ डॉयरेक्टर और कुछ अन्य अज्ञात बैंकर शामिल हैं। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, इन आरोपियों ने लोन के रुपयों में हेरफेर करके बैंकों के कंसोर्टियम को कथित रूप से धोखा दिया है। इस कंसोर्टियम में 24 बैंक शामिल हैं। जांच एजेंसी की एफआईआर के मुताबिक, जीटीएल लिमिटेड ने धोखे से कंसोर्टियम से लोन हासिल किया। इसके बाद इस लोन में से अधिकांश रुपये अपने विक्रेताओं, अज्ञात बैंक अधिकारियों आदि के साथ साजिश करके निकाल लिया। धोखाधड़ी का यह मामला धोखाधड़ी कथित तौर पर वर्ष 2009-2012 के बीच हुई थी।

     

    3. एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का आरोपी राहुल ने नहाते समय बनाया था वीडियो, इसलिए की आत्महत्या

    टीवी सीरियल की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Actress Vaishali Thakkar) की आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया था। उनकी सगाई हुई थी और उसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है जिसमें आत्महत्या की वजह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चालान में बताया है कि आरोपी राहुल नवलानी ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया था। उसकी शादी पक्की होने पर राहुल ने मंगेतर को यह वीडियो भेज दिया था जिससे शादी टूट गई थी। इसके बाद वैशाली ने आत्महत्या कर ली थी। वीडियो अगस्त 2021 में गोवा में बनाया गया था। यहां पर वैशाली गोवा के एक होटल में तीन दिन तक राहुल के साथ रुकी थी। वे दोनों यहां पर घूमने आए थे और दोनों में शादी की बात हुई। इसी दौरान राहुल ने वीडियो बना लिए थे। पुलिस ने वैशाली के मंगेतर इंजीनियर मितेश गौर से भी इस बात की पुष्टि करने के लिए जानकारी मांगी है।

     


     

    4. दिल्ली में AAP की मेयर उम्मीदवार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, दी ये तारीख

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट मामले में तीन फरवरी को सुनवाई करेगी। डॉ. शैली ओबरॉय ने याचिका दाखिल करते हुए समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की थी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के महापौर पद का चुनाव जल्द कराने के संबंध में ओबेरॉय की दलीलों पर संज्ञान लिया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि इसे तीन फरवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ. शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिसंबर में दिल्ली नगरपालिका के चुनाव हुए थे और तभी परिणाम भी आ गए थे। उसके बाद से अब तक मेयर के चुनाव नहीं हो सके हैं। जनवरी में दो बार 9 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर चुनाव की तारीख तय की गई, लेकिन दोनों ही बार सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया और चुनाव टल गए।

     

    5. रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली में शिकायत, FIR की मांग

    रामचरितमानस पर टिप्पणी (Commentary on Ramcharitmanas) को लेकर समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली के प्रेम नगर थाने में शिकायत दी गई है. किराड़ी क्षेत्र में भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सेवा संगठन किराड़ी के तहत बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार को प्रेम नगर थाने पहुंचे. ये सभी लोग नारे लगाते हुए थाने पर पहुंचे और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी. इनकी मांग है कि रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर वे सभी काफी आहत हैं. थाने में शिकायत देने के बाद इन लोगों ने बाहर आकर बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें 2 दिन का समय दिया गया है. 2 दिन में थाने के एसएचओ व आला अधिकारियों से मंत्रणा करके उचित कार्रवाई करेंगे. यह आश्वासन दिया गया है. संगठन के कार्यकर्ताओं का है कि 2 दिन में यदि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो इसके बाद ये सभी थाने के आगे अनिश्चितकालीन धरना देंगे. दरअसल, पूर्व मंत्री और सपा एमएलसी ने श्रीरामचानितमानस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की थी. जिसके बाद से उनका जोरशोर से विरोध हो रहा है. हालाँकि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने दिए बयान पर कायम हैं और उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की उन चौपाइयों को हटाया जाए जिससे दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है.

     

    6. भारतीय सेना रचने जा रही हैं नया इतिहास, अब महिला अफसर भी बनेंगी कमांडर

    देश की आन-बान-शान, भारतीय सेना एक और इतिहास रचने को तैयार (Indian Army ready to create another history) है. पहला मौका होगा जब थल सेना में महिलाओं को कमांडर बनाया जाएगा. वे यूनिट्स को लीड करेंगी. पुरुष समकक्ष साथियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. सेना का यह बदलाव पुरुवा हवा के झोंके की तरह है. सेना का विशेष चयन बोर्ड सौ से ज्यादा महिला अफसरों को कर्नल पद प्रोमोट करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे चुका है. बाकी की कार्यवाही चल रही है. औपचारिक आदेश होते ही ये महिला अफसर सेना की विभिन्न यूनिट्स के कमांडर के रूप में तैनाती पाने लगेंगी.

     


     

    7. 55 यात्रियों को छोड़ उड़ा था GoFirst एयरलाइन्स का विमान, DGCA ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

    डीजीसीए (DGCA) ने गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ये मामला 55 यात्रियों के बिना ही विमान के उड़ान भर लेने के मामले से जुड़ा हुआ है। DGCA ने इस मामले में एयरलाइन को नोटिस भेजा था। उसका जवाब संतोषजनक नहीं होने पर DGCA ने 10 रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। दरअसल 9 जनवरी को गो-फर्स्ट (Go First) के एक विमान ने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर बस में ही बैठा छोड़ दिया और उड़ान भर ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस मामले को लेकर एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भेजा था। एयरलाइन ने 25 जून को अपना जवाब सबमिट किया। इस पर DGCA ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि एयरलाइन यात्रियों और सामानों की हैंडलिंग, फ्लाइट डिस्पैच, गाउंड हैंडलिंग जैसे तमाम उपायों को लेकर फेल साबित हुई है। इसलिए उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

     

    8. DU में फिर BBC डॉक्यूमेंट्री पर बढ़ा विवाद, हिरासत में लिए गए 24 छात्र, धारा 144 लागू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) पर दिनोंदिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की जिद पर अड़े वहीं दूसरी ओर बीजेपी समर्थित संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. केंद्र सरकार पहले ही इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा (Propaganda to the documentary) बता चुकी है और इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली में टॉप की दो यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. जेएनयू की तरह यहां पर भी पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन एक जैसे कदम उठा रही है. डीयू के बाहर भीड़ लगाना पूरी तरह से प्रतबंधित कर दिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पावर सप्लाई ही बंद कर दी है.

     


     

    9. नेपाल: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी PM और गृहमंत्री को पद से किया बर्खास्त

    नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) और गृह मंत्री रबी लामिछाने (Home Minister Rabi Lamichhane) को उनके पासपोर्ट और नागरिकता (passport and citizenship) के मुद्दे पर पद से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, युवराज पौडेल नाम के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल (filed a petition) की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि लमिछाने नेपाल के नागरिक नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लामिछाने के पास अमेरिकी नागरिकता है। युवराज ने गुजारिश की थी कि लमिछाने को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष पद से तुरंत हटाया जाए। याचिका में इस ओर ध्यान दिलाया गया था कि नेपाल के संविधान के तहत सिर्फ नेपाल का नागरिक ही मतदान कर सकता है, चुनाव लड़ सकता है, और राजनीतिक पार्टी बना सकता है। याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने का संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचन और उनका आरएसपी का अध्यक्ष बनना अवैध है।

     

    10. लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की गुपचुप रिहाई, दूसरे गेट से निकाला गया बाहर

    तिकुनिया हिंसा (tikunya violence) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत (Interim bail) के बाद शुक्रवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Tenny) के पुत्र और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को जिला कारागार (district jail) से रिहा कर दिया गया। वह पिछले 280 दिन से जिला कारागार में अपने अन्य 13 साथियों के साथ जेल में बंद था। जिला कारागार के पिछले दरवाजे से आशीष मिश्र मोनू को गुपचुप रिहा कर दिया गया। तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू को आखिरकार शुक्रवार को एक बार फिर से रिहाई मिल गई। एडीजे प्रथम अदालत ने जमानतदारो की सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जिला जेल में रिहाई आदेश भेजा, जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सशर्त अंतरिम जमानत के संबंध में अंडरटेकिंग दाखिल करने पर आशीष मिश्र मोनू को रिहा कर दिया गया।

    Share:

    टीम इंडिया को पहले टी20 में मिली हार, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया

    Fri Jan 27 , 2023
    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (new zealand) ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर (losing the toss) पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved