img-fluid

27 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 27, 2024

1. सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली होंगी दूसरी वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी, 2024 को लगातार छठा बजट (Sixth consecutive budget) संसद (parliament) में पेश करेंगी। इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री (Country’s second finance minister) होंगी, जो लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी। अभी तक यह उपलब्धि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Former Prime Minister Morarji Desai) के नाम दर्ज है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को पेश करेंगी। अंतरिम बजट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हलवा सेरेमनी के बाद यह अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी कागज रहित होगा। बजट दस्तावेज़ एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 को संसद में पेश करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्रियों अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी। इन सभी नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किए थे। बतौर वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किए थे।

2. दिल्ली में BJP ने शुरू किया ऑपरेशन लोटस 2.0, AAP विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर- CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने दावा कि बीजेपी ने आप के 7 विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश की और उन्हें पाला बदलने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी द्वारा आप विधायकों से बातचीत की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने दिल्ली के हमारे 7 MLAs से संपर्क कर कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.’ सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.’

3. बजट 2024 में किस पर होगा सरकार का फोकस, निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी. परंपरा के मुताबिक देखें तो इस बजट में ज्यादा बड़ी घोषणाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस बार चुनाव से पहले निर्मला सीतारमण कुछ अलग रास्ता चुन सकती हैं. वैसे भी हाल में उन्होंने संकेत दिए कि बजट में सरकार का फोकस किन एरिया पर सबसे ज्यादा रहने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में छात्रों के साथ एक बातचीत की. अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने 2014 के बाद योजनाओं को ‘अर्जेंसी’ और ‘मिशन मोड’ में लागू किया और विकसित भारत की नींव रखी. इसी भाषण में उन्होंने संकेत दिए कि बजट में सरकार का फोकस कहां रहने वाला है. अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के बीच जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. इसलिए सरकार की योजनाएं इस प्रकार बनाई गई हैं कि हर किसी को उसका लाभ मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सिर्फ चार समूह में रखा है, ये हैं युवा, महिला, किसान और गरीब. सरकार की नीतियों के केंद्र में भी इन्हीं 4 समूहों को ध्यान में रखे जाने के संकेत निर्मला ने दिए हैं.


4. MP में लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय को बनाया प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) 2024 बड़ी जीत के लिए राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारीयों की नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने इस सूची को शनिवार को जारी किया है। बीजेपी ने अपने राज्यों में नए प्रभारी के नाम का एलान किया है। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी के रूप में महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) और सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) को नियुक्त किया है।

5. चुनाव से पहले पाकिस्तान पर डबल मार, गेहूं की बढ़ती कीमत और बिजली कटौती से मचा हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग

गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में शुक्रवार को जनता सड़कों पर रही. सब्सिडी वाले गेहूं की दर में वृद्धि और 22 घंटा बिजली कटौती के खिलाफ गिलगित में जमकर प्रदर्शन चल रहे हैं. शुक्रवार को सभी जिलों में प्रदर्शन से जनजीवन ठप हो गया, इस दौरान लगभग सभी दुकानें बंद रही और आवागमन बाधित रहा. एक रिपोर्ट के मुताबिक गिलगित, स्कर्दू, डायमर, घाइजर, एस्टोर, शिघर, घांचे, खरमंग, हुंजा और नगर के विभिन्न इलाकों में दुकानें, बाजार, रेस्तरां और व्यापार केंद्र बंद रहे. इस दौरान सड़कों पर जाम लगा रहा. परिवहन सुचारु नहीं होने की वजह से निजी और सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में लोग काफी कम संख्या में पहुंचे. दुकानें बंद होने से लोगों को आवश्यक सामान खरीदने में भी कठिनाई हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और होटल मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों के परामर्श पर अवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने हड़ताल का आह्वान किया था. बताया जाता है कि सब्सिडी वाले गेहूं की कीमत बढ़ाने के सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है.

6. ये है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की खास टीम, इन्हीं के कंधों पर है बजट की जिम्मेदारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली हैं. वित्त मंत्री के इस छठे बजट को एक खास टीम ने तैयार किया है. बजट टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी और इकोनॉमिस्ट शामिल हैं. आज हम आपको निर्मला सीतारमण की कोर बजट टीम से परिचय करवाने जा रहे हैं. इस अंतरिम बजट की कमान इन्हीं खास लोगों के हाथ में होगी. सीतारमण भारत के इतिहास में लगातार छठा बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनने वाली हैं. इससे पहले मोरारजी देसाई ने भी 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया था. एक फरवरी को वह मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा से आगे निकल जाएंगी. इन सभी को लगातार 5 बजट पेश करने का मौका मिला था. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर सरकार का फोकस है. इससे उम्मीद बढ़ गई है कि अंतरिम बजट इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित होगा. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने वाली सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वाणिज्य और रक्षा विभाग संभाला था. वह कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं.


7. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी देवी को कोर्ट का समन, 9 फरवरी को पेश होने का आदेश

बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया है। इसके साथ ही अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा, संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं। अदालत ने आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख तय की है।वहीं इससे पहले JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि RJD नेतृत्व बेचैन है। यह लोग दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई। इसमें आरजेडी वालों को कमाई नहीं हो पाई। इन लोगों की आदत रही है कि नौकरी के बदले ये लोग जमीन लेते थे, लेकिन इस बार नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह लोग उलटे-सीधे आरोप लगा रहे हैं। ये लोग इस पर लगाम लगाएं, वरना राजनीति में ठीक नहीं होगा।

8. कल शाम 4 बजे शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार! 9वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) रविवार को 4 बजे के आस-पास शपथ ले लेंगे। यह संभावना जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता, महासचिव और नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी (Political advisor KC Tyagi) ने व्यक्त की है। केसी त्यागी ने कहा कि गाड़ी राइट (भाजपा) की तरफ मुड़ रही है। एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी शायराना अंदाज में आ जाते हैं। कहते हैं कि मेरी फितरत तो देखिए, मेरा सलीका तो देखिए। जब उलझ जाती है गुत्थी तो सुलझाने में लग जाता हूं मैं। एक मिनट की बातचीत में जद(यू) महासचिव केसी त्यागी सबकुछ कह गए। नीतीश कुमार के इस्तीफा देने, भाजपा के साथ की तमाम खबरों के बीच में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान का कहना है कि ‘वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को निमंत्रण देने गए थे। तब उन्हें विजय चौधरी बाहर तक छोडऩे आए और नीतीश ने भी बहुत अच्छा रिस्पांस दिया था।’ हालांकि शकील कहते हैं कि यह राजनीति हैं। यहां क्या कह सकते हैं। जद(यू) विधायक बिजेन्द्र यादव ने कहा कि वह पार्टी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। उनकी पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उन्हें मंजूर है। जद(यू) के ही एक सांसद ने बताया कि पिछले दिनों हम लोग अपने नेता से मिले थे।


9. भारतीय ख‍िलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 (australian open 2024) से भारतीय टेन‍िस फैन्स (Indian tennis fans) के लिए काफी शानदार खबर सामने आ रही है. दिग्गज भारतीय ख‍िलाड़ी रोहन बोपन्ना (Indian player Rohan Bopanna) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन (Australian partner Matthew Ebden) के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. 27 जनवरी (शनिवार) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया. 43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था. फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एब्डेन को कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा. टाईब्रेकर में बोपन्न-एब्डेन ने मिलकर एक भी गेम नहीं गंवाया और पहला सेट जीता लिया. दूसरा सेट भी रोचक रहा, हालांकि उस सेट के 11वें गेम में इतालवी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक हो गई, जिसने बोपन्ना-एब्डेन के पक्ष में मैच को झुका दिया. फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला.

10. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) फिलहाल बंगाल में है। बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling of Bengal) में पुलिस ने राहुल गांधी की सार्वजनिक बैठक (Rahul Gandhi’s public meeting) को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह बैठक 28 जनवरी को होनी है। बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम ने भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नीतीश कुमार के एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के कयासों के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संजोयक बनाने के साथ ही अन्य राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी संयोजक नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने शनिवार को बताया कि पार्टी ने न्याय यात्रा के दौरान पिछले दो घंटे में करीब दो करोड़ रुपये जुटाए हैं। अजय माकन, जयराम रमेश समेत कई अन्य नेताओं ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने क्राउड फंडिंग के जरिए 17 करोड़ रुपये जुटाए थे। आज पिछले दो घंटे में दो करोड़ रुपये पार्टी को मिले हैं।

Share:

Laptop की समय पर सफाई जरूरी, इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Sun Jan 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आजकल लैपटॉप (Laptop) हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा (integral part of life) बन गया है. लोग लैपटॉप (Laptop) की मदद से अपना जरूरी काम घर बैठे कर सकते हैं, जैसे कि ऑफिस का काम करना, पढ़ाई करना, गेम खेलना, मूवी देखना और भी बहुत कुछ. लैपटॉप (Laptop) का इस्तेमाल करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved