img-fluid

27 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 27, 2025

    1. इतिश्री महाकुंभ… 45 दिन चला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन, आस्था के सागर में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Maha Kumbh) जिस भव्यता के साथ आरंभ हुआ था, उसी भव्यता (Magnificence) के साथ कुंभ का समापन हो रहा है. इन पूरे 45 दिनों में करीब 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं (devotees) ने संगम (sangam) में आस्था की डुबकी लगाई, पहले दिन से शुरू हुआ पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला आज तक बदस्तूर वैसे ही जारी है, श्रद्धालुओं में वैसा ही उत्साह और उमंग आज भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ के आखिरी दिन 1.44 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. आज तीन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था. हालांकि, कुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 66 करोड़ के पार पहुंच गया है.

    2. अमित शाह ने अपनी ही पार्टी के 32 नेताओं की सुरक्षा ले ली वापस, ये वजह आई सामने

    भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार (Central government)ने अपने ही 30 से ज्यादा नेताओं की सुरक्षा वापस(Security of leaders withdrawn) ले ली है। खबर है कि बुधवार को ही इस संबंध में एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कुछ नेताओं का कहना है कि यह रुटीन है और केंद्र ही सुरक्षा के बारे में फैसले लेता है। उन्होंने इसमें राजनीति होने से इनकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी सूची हर 3 महीने में जारी की जाती है। जिन 32 नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है, वे सभी पश्चिम बंगाल से हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस लिस्ट में उन नेताओं का भी नाम शामिल है, जो बीते साल लोकसभा चुनाव हार गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, पूर्व सांसद दशरथ टिर्की, सुखदेव पंडा और पूर्व IPS अधिकारी देवाशीष धार का नाम भी शामिल है।

    3. मोदी सरकार काट रही है पिछड़े वर्गों के छात्रों की छात्रवृति, खरगे का बीजेपी पर बड़ा आरोप

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge)और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju)के बीच हाल ही में सोशल मीडिया(Social media) पर तीखी बहस(heated debate) देखने को मिली है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने बुधवार को खरगे के उन आरोपों का जवाब दिया है जिनमें उन्होंने केंद्र सरकार पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए दी जानी स्कॉलरशिप के फंड में कमी की बात कही थी। रिजिजू ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों को पहले से कहीं अधिक सशक्त बनाया है। अधिक छात्रवृत्ति, अधिक अवसर, अधिक पारदर्शिता।”


    कुंभ नगरी (Kumbh) में स्नान के लिए पहुंचे 48,500 लोग अपने परिजनों (family) से बिछुड़े। खास बात यह कि परिजनों से बिछुड़ने वालों में महिलाओं (Women) के मुकाबले पुरुषों (Men) की संख्या अधिक रही यह सभी कुछ दिनों के इंतजार के बाद अपने परिजनों तक पहुंच गए। मेले में सिर्फ छह साल का एक बच्चा ही ऐसा रहा, जो अब तक परिजनों तक नहीं पहुंच सका। कुंभ नगरी में परिजनों से बिछुड़ने वालों की मदद के लिए तीन केंद्र काम कर रहे थे। इनमें एक सरकार की ओर से बना डिजिटल भूला-बिसरा केंद्र रहा जबकि दो स्वयंसेवी संगठनों ने संचालित किया। इनमें सबसे पुराना भारत सेवा केंद्र (1946) एवं हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति (1954) शामिल रहीं। भूले भटकों के लिए सबसे अधिक मददगार भारत सेवा केंद्र एवं हेमवती नंदन बहुगुणा समिति रहा।

    कांग्रेस सांसद (Congress MP) व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Freedom fighter Vinayak Damodar Savarkar) से जुड़े एक मानहानि मामले में बड़ी मांग की है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पुणे की विशेष एमपी/एमएलए अदालत (Freedom fighter Vinayak Damodar Savarkar) में याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहे ‘समरी ट्रायल’ को ‘समन ट्रायल’ में बदलने की मांग की है, ताकि वह सावरकर से संबंधित ऐतिहासिक सबूत और तथ्य रिकॉर्ड पर पेश कर सकें। हालांकि, इस मांग का सावरकर के परिजनों ने विरोध किया है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

    कैबिनेट (cabinet) ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf bill) को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, जेपीसी (JPC) की रिपोर्ट के आधार पर इसे हरी झंडी दी गई है. इसे संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे हिस्से के दौरान पेश किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, 19 फरवरी की कैबिनेट की बैठक में इन संशोधनों को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों के आधार पर बिल को मंजूरी दी गई है. वक्फ बिल को पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था. लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से इसे संसदीय समिति को भेजा गया था. बाद में कुछ संशोधनों के बाद जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली इस समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी.


    7. MP हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, यूनियन कार्बाइड के खतरनाक अपशिष्ट के निपटाने का मामला

    भोपाल (Bhopal) गैस त्रासदी (Gas tragedy) से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के खतरनाक अपशिष्ट के निपटान पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पीथमपुर में खतरनाक अपशिष्ट के निपटान संबंधी आज के परीक्षण पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कचरे के निपटान का विरोध करने वाली नागरिक संस्थाओं के सदस्यों सहित पीड़ित पक्षों से इस मामले पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के पास जाने को कहा।

    प्रयागराज (Prayagraj) में संपन्न हुए भव्य महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक ब्लॉग (blog) अपनी वेबसाइट पर साझा किया है. आयोजन को एकता का महाकुंभ करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी. पीएम ने सीएम योगी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं. पीएम मोदी के ब्लॉग का मूलपाठ इस प्रकार है-


    9. चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली हार से पाकिस्तान में हड़कंप, संसद में उठेगा मुद्दा, PM शहबाज देंगे बयान

    ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) की बड़ी फजीहत हुई है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) की ही मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर यह मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बड़ सकी है. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान टीम बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) अब अपनी टीम की हार का मुद्दा संसद में उठाएंगे. वो इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर संसद में रखेंगे. पीएम शरीफ के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक निजी चैनल पर यह जानकारी दी है.

    10. WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप से जुड़े 12 ठिकानों पर ED का छापा, इस मामले में हुआ एक्शन

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया. जांच एजेंसी ने WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप (WTC Builder and Bhutani Group) से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम (Delhi, Noida, Faridabad and Gurugram) में हुई है. बताया जा रहा है कि निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ये एक्शन लिया गया है. बताया जा रहा है कि ईडी WTC बिल्डर के दफ्तरों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 ठिकानों पर सर्च कर रही है. ये ठिकाने दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं. WTC ग्रुप के फरीदाबाद, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. आरोप है कि ग्रुप ने निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं और पिछले 10-12 सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए.

    Share:

    जांघों की चर्बी कम करने के रोजाना साइकिलिंग

    Fri Feb 28 , 2025
    भोपाल। मोटापे से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. कितनी भी दवाईयां और महंगी-महंगी चीजों को खाने के बाद भी मोटापा (obesity) कम नहीं होता है. जांघ की चर्बी (fat) बेहद ही खराब लगती है. अगर आप इस मोटापे (obesity) को कम करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज और कुछ कामों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved