• img-fluid

    27 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 27, 2023

    1. नगालैंड में बड़ा हादसा, मतदान और सुरक्षाकर्मियों से भरी बस पहाड़ी से गिरी, एक की मौत

    नगालैंड (Nagaland) के वोखा जिले (Wokha district) में रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा (big accident) हो गया। यहां मतदान और सुरक्षाकर्मियों (bus carrying polling and security personnel) को ले जा रही एक बस पहाड़ी से जंगल में गिर (fell hill into forest) गई, जिससे चालक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police) के आठ और नगालैंड सशस्त्र पुलिस का एक कर्मी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, मतदान अधिकारी सनिस विधानसभा क्षेत्र के सुंग्रो सेक्टर में चुनाव ड्यूटी के लिए सुंग्रो जा रहे थे। दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी साफ नहीं है लेकिन यांत्रिक विफलता माना जा रहा है। घायलों को जिला अस्पताल वोखा पहुंचाया गया है। वोखा मुख्यालय से मतदान कर्मियों की नई टीम के साथ-साथ आरक्षित मतदान कर्मियों की मतदान सामग्री/मशीनरी रवाना कर दी गई है।

     

    2. अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, कोर्ट ने कहा- इसमें दखल देने की कोई वजह नहीं

    दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उसे इस योजना में दखल देने की कोई वजह नजर नहीं आती। अग्निपथ योजना समय की जरूरत है। भारत के आसपास माहौल बदल रहा है। बदलते समय के साथ सेना में बदलाव जरूरी है। इसे एक नजरिए से देखने की जरूरत है। अग्निपथ अपने आप में एक स्टैंडअलोन योजना नहीं है। 2014 में जब पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाना था। ये योजना उसी का एक हिस्सा है। देश को सुरक्षित करने के लिए तकनीक, हाईटेक हथियार, सिक्योर डिफेंस कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। हमने नई-नई तकनीक का प्रयोग शुरू किया है। यहां तक की हमने स्पेस पॉवर में भी बड़ी सफलता हासिल की है। इसको ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं की जरूरत पड़ेगी जो तकनीक के मामले में दक्ष होते हैं। अग्निपथ योजना इसी का एक हिस्सा है। इससे हमें बड़ी संख्या में टेक फ्रेंडली युवा मिलेंगे।

     

    3. BSF जवानों पर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी ग्रामीणों ने हमला किया, हथियार लूट कर भागे

    भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh International Border) पर तैनात BSF जवानों पर 100 से अधिक बांग्लादेशी बदमाशों और ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बीएसएफ जवान भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पर थे. तभी उन पर सीमा पार से बदमाशों ने हमला किया और उनके हथियार भी लूट ले गए. BSF को जैसे ही यह खबर मिली उन्होंने इस मामले को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के सामने उठाया और तुरंत फ्लैग मीटिंग बुलाई. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि यह घटना बंगाल फ्रंटियर के बेरहामपुर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी निर्मलचर, 35 बटालियन के इलाके में हुई. भारतीय किसानों की शिकायतों के अनुसार, बांग्लादेशी किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए भारतीय किसानों के खेतों में प्रवेश करते हैं और जानबूझकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. भारतीय किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने अस्थायी रूप से सीमा के पास एक चौकी बना ली थी.

     


     

    4. पुलवामा आतंकी हमले पर राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, बोले- सेना 360 डिग्री अप्रोच के…

    जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी हमले पर यहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा बल हालात को काबू करने के लिए 360 डिग्री अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं. आतंकी ने एक 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि एक-आद घटना लोगों के मन में डर पैदा करती है, जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसकी चिंता हमारी सुरक्षा फोर्स करेगी. संजय पंडित के परिवार से मिलने पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ति भी पहुंचीं. आतंकवादियों ने संजय पंडित को तब निशाना बनाया जब वह बाजार जा रहे थे.कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की लक्षित हत्या की यह एक और घटना है. पुलिस ने बताया कि एक एटीएम के सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले संजय शर्मा पर दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के अचन इलाके में करीब 11 बजे गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी. उन्होंने बताया कि राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह हमला शर्मा के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर किया गया. उनके सहकर्मियों ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों पर पूर्व में हुए हमलों के बाद से वह रात की ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे.

     

    5. व्लादिमीर पुतिन के अपने ही लेंगे उनकी जान… यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा दावा

    रूस–यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रही जंग को एक साल बीत चुका है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पुतिन को एक दिन इनर सर्किल के लोग ही मार डालेंगे. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह टिप्पणी ‘ईयर’ शीर्षक वाले एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है. आउटलेट ने आगे कहा कि डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था. ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में टूट का दौर आएगा, जिससे उनके करीबी सहयोगी उनके खिलाफ हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘निश्चित रूप से एक समय आएगा जब रूस के अंदर पुतिन के शासन में टूट महसूस होगी’ और फिर शिकारी ही एक शिकारी को खा जाएंगे. वे एक हत्यारे को मारने का एक कारण खोज लेंगे. वे ज़ेलेंस्की के कोमारोव के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे. वे हत्यारे को मारने का कारण खोज लेंगे. क्या यह काम करेगा? हाँ. कब? मुझे नहीं पता.

     

    6. PM मोदी पर टिप्पणी: पवन खेड़ा को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत आगे बढ़ाई

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत (interim relief) की अवधि बढ़ा दी. उन्हें 23 फरवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पर असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. असम सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है.और उसी के लिए अस्थायी सुनवाई शुक्रवार को होगी. पवन खेड़ा कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से रायपुर जा रहे थे, तभी उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस नेता पर आपराधिक साजिश रचने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने वाली उनकी टिप्पणी पर सांप्रदायिक वैमनस्य भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

     


     

    7. चीन और पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर मुंबई में घुसा खतरनाक संदिग्ध, NIA ने किया अलर्ट

    महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी (Financial capital of Maharashtra) कही जाने वाली मुंबई खतरे में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस को अलर्ट किया है. एनआईए ने कहा कि मुंबई में एक खतरनाक शख्स घुस आया है. यह इनपुट मिलने के बाद से जांच एजेंसी अलर्ट पर है. एनआईए ने अपने ईमेल में ‘खतरनाक’ (Dangerous) शब्द का उल्लेख किया है, जिसमें मुंबई पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईमेल में एनआईए ने संदिग्ध का नाम सरफराज मेमन बताया और कहा कि वह मुंबई पहुंच गया है. साथ ही नोडल एजेंसी ने बताया कि यह व्यक्ति इंदौर का रहने वाला है. उसने चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. वह भारत के लिए बेहद खतरनाक है. एनआईए ने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और एलसी की कॉपी मुंबई पुलिस को ईमेल के जरिए भी भेजी है. मुंबई पुलिस ने इस बारे में और जानकारी इंदौर पुलिस को दी है.

     

    8. उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

    उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस की कुछ संदिग्धों के साथ सोमवार को मुठभेड़ (Encounter) हुई. एक अपराधी को इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. यह मुठभेड़ धूमनगंज इलाके (Dhoomanganj locality) के नेहरू पार्क में हुई. उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को भी गोली लगी है. घायल हालत में बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (Swarooprani Nehru Hospital) में भेजा गया. अरबाज नाम के बदमाश को गोली मारी गई है. पुलिस एनकाउंटर में अरबाज को जान से मार दिया गया है. अरबाज बाहुबली नेता अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद की क्रेटा गाड़ी चला रहा था. योगी सरकार के देवरिया विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पुलिस मुठभेड़ के बाद अपराधी घायल अवस्था में स्ट्रेचर में लेटा हुआ है. विधायक ने ट्वीट करते हुए कहा, ” मिट्टी में मिलाने का अभियान शुरू हो गया है. उमेश पाल का हत्यारा अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया.”

     


     

    9. प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की PM किसान योजना की 13वीं किस्त, ऐसे करें चैक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi in Karnataka) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त जारी कर दी है। बीते लंबे समय से देशभर के करोड़ों किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है। देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसों को ट्रांसफर (transfer) किया गया। इस दौरान सरकार ने किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ (16 thousand crores) से ज्यादा राशि को ट्रांसफर किया है। भारत सरकार ने पिछली बार नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में 12वीं किस्त के पैसों को जारी किया था। इसके बाद से कई किसान लंबे समय से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत सरकार किस्त के पैसों को जनवरी माह या फरवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है।

     

    10. लालू यादव समेत 16 के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, जानिए पूरा मामला

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और 14 अन्य के खिलाफ समन (Summons) जारी किया। सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दायर चार्जशीट (charge sheet) पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला (land scam for job) क्या है: 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार (UPA government) में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    Share:

    राजगढ़ः हार्वेस्टर की टक्कर से कार चालक की मौत

    Mon Feb 27 , 2023
    राजगढ़ (Rajgarh)। अकोदिया- सलसलाई (Akodia – Tailoring) रोड़ पर सोमवार अल्सुबह हार्वेस्टर चालक (harvester driver) ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए कार को सामने से टक्कर (Collision) मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल 41 वर्षीय कार चालक ने सारंगपुर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved