1 .पाकिस्तान : SCO बैठक से दूरी बना सकते हैं PM मोदी; आतंकवाद से नाराज भारत उठा सकता है बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद (Islamabad) में 15-16 अक्तूबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से दूरी बना सकते हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बढ़ी आतंकी (terrorism) वारदात से नाराज भारत (India) अपना प्रतिनिधि भेजने से भी परहेज कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को अटकलबाजी करार दिया। मंत्रालय ने कहा, ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं कि पीएम मोदी एससीओ की बैठक में शामिल हो सकते हैं। इस मामले में न आधिकारिक फैसला किया गया है और न ही मंत्रालय ने कोई टिप्पणी की है। मेजबान पाकिस्तान ने एससीओ बैठक के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत बंद है। इस घटना के बाद भारत ने लगातार कहा है कि आतंकवाद के जारी रहते वह पाकिस्तान से कोई वार्ता नहीं करेगा।
2.भाजपा में शामिल होंगे चंपाई सोरेन, जेड प्लस सुरक्षा भी मिली; भाजपा को पांच बड़े लाभ
झारखंड (Jharkhand)के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के उच्च शिक्षा और जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन(Minister Champai Soren) ने सोमवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता(senior BJP leader) ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद असम के सीएम और झारखंड भाजपा के विस चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। सीएम हिमंता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चंपाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वह आधिकारिक तौर पर रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। इससे पहले शाम को हिमंता ने कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि चंपाई सोरेन भाजपा में आएं। उनके भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी। वहीं, कहा जा रहा है कि चंपाई 28 अगस्त को हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।
3. ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर आज ‘नबन्ना अभियान’ का ऐलान, बीजेपी ने किया प्रदर्शन का समर्थन
आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन इस प्रदर्शन ने नया मोड़ तब ले लिया जब छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग को लेकर ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन (Nabbana Protest) का ऐलान किया गया. बता दें कि हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है.पश्चिम बंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने 27 अगस्त यानी कि आज इस प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. टीएमसी ने इस प्रदर्शन को बीजेपी का साजिश बताया है. कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है.
4. अब शिकायतों का निराकरण 21 दिन में होगा, PM मोदी के निर्देश के बाद विभाग अलर्ट
देश के नागरिकों (citizens of the country)की शिकायतों का निराकरण(Redressal of grievances) अब 21 दिनों के भीतर (within days)करना होगा। पहले यह समयसीमा 30 दिन की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश के बाद सोमवार को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा सभी सरकारी विभागों को यह आदेश जारी किया गया है। आदेश को सभी मंत्रालयों के सचिवों ने संबंधित विभागों को भेज दिया है। डीएआरपीजी के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य शिकायत निवारण की गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फैसले से देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। जन शिकायत के समाधान के लिए 2020 में केंद्र सरकार ने समय सीमा घटाकर 45 दिन और 2022 में 30 दिन कर दी थी। केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) पर सरकार को हर साल करीब 30 लाख से अधिक जन शिकायतें प्राप्त होती हैं।
5. शराब घोटाले में के कविता को सुप्रीम कोर्ट से बेल, जमा करना होगा पासपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता (Leader K. Kavita) को जमानत दे दी ( grants bail) है. उन्हें ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) केस में जमानत दी गई है. अदालत ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी है. उन्हें अपना पासपोर्ट (passport) निचली अदालत के पास जमा (submit ) करना होगा. अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है.
6. मायावती के हाथों में ही रहेगी BSP की कमान, पार्टी की बैठक में फिर चुनी गईं अध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर आज देश भर के पार्टी पदाधिकारी जुटे थे, मौका था पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव. अध्यक्ष चुनने के लिए आज BSP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी, मंगलवार करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक के बाद मायावती को पार्टी का फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. वे 2003 से पार्टी अध्यक्ष हैं, लेकिन इस बार ऐसे वक्त पर मायावती पर ये जिम्मेदारी आई है, जब पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी पार्टी नेताओं ने सहमति जताते हुए आगे बढ़ाया. उन्होंने सोमवार को ही उनके रिटायरमेंट को लेकर चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि सक्रिय राजनीति से मेरा सन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. जबसे पार्टी ने आकाश आनन्द को मेरे ना रहने पर बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है जिससे लोग सावधान रहें.
7. जेलेंस्की से मुलाकात कर लौटे PM मोदी ने पुतिन को मिलाया फोन, जानें क्या हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (27 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, जिसमें भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया. अपनी चर्चा के दौरान, दोनों नेताओं ने चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इस बात की जानकारी पीएम मोदी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन की हालिया यात्रा से प्राप्त अंतर्दृष्टि को साझा किया. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.”
8. तिहाड़ में कब तक रहेंगे अरविंद केजरीवाल? कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। उनकी न्यायिक हिरासत मंगलवार को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। CBI मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था। दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे। गोवा चुनाव में खर्च किया गया सारा पैसा दुर्गेश पाठक के निर्देश पर था। वह दिल्ली से विधायक हैं। इस बात के भी सबूत हैं कि पैसा साउथ ग्रुप से आया था। राउज एवेन्यू कोर्ट सीएम केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सीबीआई की दलीलें सुन रहा है।
9. J&K चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की तीसरी सूची, 29 उम्मीदवारों का किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। पार्टी ने चरणवार उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इससे पहले भाजपा ने सोमवार को ही अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी थी। चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे। सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम प्रमुख है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी और जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अन्य प्रमुख चेहरे हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। बता दें कि राज्य में तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को मतदान होंगे और चार अक्तूबर को परिणाम आएंगे।
10. राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले ही खुला भाजपा का खाता, 3 उम्मीदवार निर्विरोध जीते
9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-elections) से पहले ही बीजेपी के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इनमें राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu), बिहार से उपेंद्र कुशवाहा (upendra kushwaha) और मनन कुमार मिश्रा (Manan Kumar Mishra) शामिल हैं. तीनों उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. बिहार में जीतने के बाद दोनों उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. दरअसल, असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीट, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है. राज्यसभा का ये उपचुनाव असम में कामाख्या प्रसाद ताशा और सर्वानंद सोनोवाल, बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, महाराष्ट्र से छत्रपति उदयन राजे भोसले, पीयूष वेदप्रकाश गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब देव के लोकसभा सदस्य चुने जाने और तेलंगाना के केशव राव व ओडिशा की ममता मोहंता के इस्तीफे से खाली हुई हैं. नए चुनाव के बाद चुने जाने वाले सदस्य निवर्तमान सदस्यों के बाकी बचे कार्यकाल के लिए होंगे. ये कार्यकाल अगले साल यानी 2025 से 2028 के बीच है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved