img-fluid

26 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 26, 2023

1. Rashmika Mandanna के बाद Alia Bhatt भी डीपफेक का शिकार

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से नेटीजन नाराज हैं। फिलहाल आलिया का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में आलिया को बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। वीडियो देखते ही आपको पता चल जाएगा कि ये एक फेक वीडियो है। इस वीडियो में असली लड़की कौन है? क्या करती है इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही इस पर आलिया की क्या प्रतिक्रिया होगी? ये सवाल हर किसी के मन में है। इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, काजोल, कैटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। इसके बाद रणबीर कपूर की पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखकर फैंस नाराज हैं। डीपफेक सिंथेटिक मीडिया का एक रूप है। इसके जरिए किसी फोटो या वीडियो में किसी व्यक्ति का चेहरा बदल दिया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल खासतौर पर डीप फेक में किया जाता है। इसलिए बनाए गए वीडियो कभी भी नकली नहीं माने जाते। डीप फेक वीडियो की पहचान अप्राकृतिक हिस्सों, आंख और सिर के समन्वय की कमी से की जा सकती है।

 

2. मुंबई आतंकी हमले को 15 साल पूरे, जाने दहशतगर्दी मचाने वाले आतंकियों का क्या हुआ?

मुंबई (Mumbai) में हुए 26/11 आतंकी हमले (Terrorist attacks) को रविवार (29 नवंबर) को 15 साल पूरे हो गए हैं। साल 2008 में हुए उस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हमले में कई पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे, जिसमें मुंबई पुलिस के तीन बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तान से आए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist organization Lashkar-e-Taiba) के 10 आतंकियों ने इस भीषण हमले को अंजाम दिया था। इनमें से एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा भी पकड़ा गया था, जिसे साल 2012 में फांसी दे दी गई। आज हम आपको बता रहे हैं कि सीमा पार आतंकी ने देश की आर्थिक राजनधानी में हमले के लिए कैसे साजिश रची थी? तारीख-26 नवंबर, 2008… दिन-बुधवार (शाम का समय)। हर दिन की तरह मुंबई की व्यस्त सड़कों पर लोगों की चहलकदमी जारी थी। उधर, आतंकियों के मुंबई में घुसने का सिलसिला भी जारी था। कोलाबा के समुद्री तट पर एक बोट से दस आतंकी उतरे, छिपते-छिपाते हथियारों से लैस ये आतंकी कोलाबा की मच्छीमार कॉलोनी से मुंबई में घुसे और दो-दो गुटों में बंट गए।

 

3. ‘क्या विदेश जाकर शादी करनी जरूरी है?’ मन की बात में PM मोदी ने किया सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मन की बात के 107वें एपिसोड में वोकल फॉर लोकल अभियान की सफलता के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि साथियों, भारतीय उत्पादों के प्रति यह भावना केवल त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए. अभी शादियों का मौसम भी शुरू हो चुका है. कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है. शादियों से जुड़ी खरीदारी में भी आप सभी भारत में बने उत्पादों को ही महत्व दें. और हां, जब शादी की बात निकली है, तो एक बात मुझे लम्बे अरसे से कभी-कभी बहुत पीड़ा देती है और मेरे मन की पीड़ा, मैं, मेरे परिवारजनों को नहीं कहूंगा तो किसको कहूंगा? आप सोचिये, इन दिनों ये जो कुछ परिवारों में विदेशों में जाकर के शादी करने का जो एक नया ही वातावरण बनता जा रहा है. ये जरूरी है क्या? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा. देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा, छोटे -छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे. क्या आप vocal for local के इस mission को विस्तार दे सकते हैं? क्यों न हम शादी ब्याह ऐसे समारोह अपने ही देश में करें? हो सकता है, आपको चाहिए वैसी व्यवस्था आज नहीं होगी लेकिन अगर हम इस प्रकार के आयोजन करेंगे तो व्यवस्थाएं भी विकसित होंगी. ये बहुत बड़े परिवारों से जुड़ा हुआ विषय है. मैं आशा करता हूं मेरी ये पीड़ा उन बड़े-बड़े परिवारों तक जरूर पहुंचेगी.

 


 

4. ‘अपराधी को अब तक न्याय के कटघरे में नहीं… ‘, 26/11 आतंकी हमले की बरसी पर बोले मनीष तिवारी

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist attacks in Mumbai in 2008) की 15 वीं बरसी पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी इस घटना को भारत पर हुआ सबसे भयानक आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले ने राष्ट्र की चेतना और आत्मा को झकझोर कर रख दिया था. तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “26/11 भारत पर हुए सबसे भयानक आतंकी हमला है. इसने राष्ट्र की चेतना और आत्मा को झकझोर कर रख दिया था. विडंबना यह है कि इस घटना के 15 साल बाद भी हमले के मास्टरमाइंड और प्रमुख अपराधी को अभी तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका है.” इस दौरान उन्होंने इसका कारण भी बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान बचा रहा है. उन्होंने ISI पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैलाता है.

 

5. चीन की रहस्यमयी बीमारी से भारत में अलर्ट! केंद्र सरकार ने दी सलाह, ‘अस्पतालों में तैयारियों का लें जायजा’

चीन के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी च‍िंता जाह‍िर करते हुए चीन से संबंध‍ित जानकारी मांगी है. इसको लेकर भारत सरकार (Government of India) भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. एचटी की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के सख्‍त न‍िर्देश द‍िए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा है क‍ि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि पर करीब से नजर रख रहा है. मंत्रालय की ओर से पत्र में सभी राज्‍यों को यह खास न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वो अस्‍पतालों में मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का बारीकी से न‍िरीक्षण करें. साथ ही इन्फ्लूएंजा और सर्दियों के मौसम में ज्‍यादा सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.

 

6. पाकिस्तान में महंगाई ने मचाया कोहराम, मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत के पार पहुंची

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई एक बार फिर काबू के बाहर हो गई है। यह 40 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। महंगाई दर में उछाल की वजह बढ़ी हुई गैस की कीमतों को माना जा रहा है, जिसमें सालाना आधार 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में ये जानकारी दी गई। डॉन की रिपोर्ट में पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया था कि 23 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 41.13 प्रतिशत रही है। गैस की कीमतों में सलाना आधार पर 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। गैस अलावा सिगरेट (94 प्रतिशत), गेहूं का आटा (88.2 प्रतिशत), मिर्च पाउडर (81.7 प्रतिशत), टूटे हुए बासमती चावल (76.6 प्रतिशत), लहसुन (71 प्रतिशत),जेंट्स स्पंज चप्पल (58 प्रतिशत), जेंट्स सैंडल (53.37 प्रतिशत), ब्रांडेड चाय (53 प्रतिशत), गुड़ (50.8 प्रतिशत) और आलू (47.9 प्रतिशत) की कीमत में सालाना आधार पर तेजी देखने को मिली है।

 


 

7. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, बरामद हुआ चीनी गोला-बारूद और लाखों का कैश

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla district of Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकियों के लिए काम करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से गोला-बारूद के साथ भारी कैश भी बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में कलगई में झूला पुल के पास शनिवार को जांच और गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने कमलकोट से बैग लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्धों की पहचान मडियां कमलकोट के रहने वाले जमीर अहमद खंडे और मोहम्मद नसीम खंडे के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से चीन निर्मित तीन हथगोले और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किये गए। प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अवैध तरीके से हथगोले हासिल किये जबकि मनजूर अहमद भट्टी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें नकदी मुहैया कराई ताकि आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके। प्रवक्ता के मुताबिक, भट्टी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने (भट्टी) ही आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए दोनों को हथगोले और नकदी मुहैया कराये थे।

 

8. AAP के स्थापना दिवस पर CM केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी

आम आदमी पार्टी का आज 12वां स्थापना दिवस (Today is the 12th foundation day of Aam Aadmi Party) है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को नमस्कार, सबको सादर प्रणाम। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और करोड़ों लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2012 में आम आदमी पार्टी ने जन्म लिया। आंदोलन की कोख से निकली सबसे छोटी पार्टी देखते ही देखते राष्ट्रीय पार्टी बन गई। आम आदमी पार्टी भारत के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी बन गई, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन 11 सालों में जनता ने हमें खूब आशीर्वाद दिया। जनता के आशीर्वाद से दो राज्यों में हमारी सराकर बनी और दो अन्य राज्यों में हमारे विधायक बने। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर राज्य में आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है। मुझे याद है कि आंदोलन के समय लोग पूछते थे कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट नहीं होगी, इसकी क्या गारंटी है। उन लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि 11 सालों में आम आदमी पार्टी को जितना टारगेट किया गया, जितना परेशान किया गया उतना अभी तक किसी को परेशान नहीं किया गया होगा। इन 11 सालों में हमारे ऊपर 250 से ज्यादा केस दर्ज किए गए। ईडी, सीबीआई, आईटी जैसे सभी एजेंसियों को हमारे पीछे लगा दिया गया, लेकिन आज तक एक भी सबूत नहीं मिला। एक पैसे तक की हेरा-फेरी नहीं हुई, एक भी पैसे की गड़बड़ी नहीं हुई। यह सबूत है आम आदमी पार्टी की इमानदारी का।

 


 

9. मणिपुर में अलग प्रशासन की मांग, आदिवासी विधायकों ने मिजोरम के CM से की मुलाकात

मणिपुर (Manipur) में आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन (अलग राज्य के बराबर) की मांग कर रहे मंत्रियों सहित राज्य के 10 आदिवासी विधायकों ने आइजोल में मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा से मुलाकात की और मणिपुर में जातीय संकट को हल करने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की। आदिवासियों के लिए “अलग प्रशासन” की मांग तेज करने के लिए कुकी-ज़ो आदिवासी पहली बार 29 नवंबर को मणिपुर के अलावा कम से कम पांच अन्य राज्यों में रैलियां आयोजित करेंगे। मणिपुर आदिवासियों की शीर्ष संस्था, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के वरिष्ठ नेता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग ने शनिवार को कहा कि कुकी-ज़ो आदिवासियों की 29 नवंबर की मेगा रैली मणिपुर के विभिन्न जिलों के अलावा मिजोरम, त्रिपुरा, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा ने कहा कि मंत्रियों सहित मणिपुर के आदिवासी विधायकों ने गुरुवार को आइजोल में उनसे मुलाकात की और पड़ोसी राज्य में मौजूदा जातीय अशांति के संबंध में मणिपुर और नागालैंड में नागा नेताओं के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया।

 

10. गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में NIA की मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों में छापेमारी

पाकिस्तान समर्थित ‘गजवा-ए-हिंद’ मॉड्यूल (‘Ghazwa-e-Hind’ module) मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने रविवार को कई राज्यों में छापेमारी (Raids in many states) की. इस दौरान में NIA ने मध्य प्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) में भी छापा मारा. एजेंसी ने कुछ ठिकानों से आपत्तिजनक उपकरण और दस्तावेज जब्त (Incriminating equipment and documents seized) किए हैं. छापेमारी में संदिग्धों के पाकिस्तान स्थित आकाओं के साथ संबंधों का भी सुराख मिला. सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों की तलाशी ली गई है, वे संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार (Propagation of anti-India ideas) करने में शामिल थे. यह छापेमारी मध्य प्रदेश के देवास जिले के अलावा गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में संदिग्धों के परिसरों पर की गई. मामले में 14 जुलाई 2022 को बिहार के पटना जिले में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मरगूब अहमद दानिश उर्फ ​​ताहिर की गिरफ्तारी के बाद NIA ने FIR दर्ज की थी. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में पाकिस्तान संचालित आतंकी मॉड्यूल की चल रही जांच के सिलसिले में रविवार को चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की.

Share:

चीन में रहस्यमय बीमारी, नई महामारी की तैयारी!

Mon Nov 27 , 2023
– ऋतुपर्ण दवे एक बार फिर पूरी दुनिया चीन में बच्चों में फैली रहस्यमय बीमारी को लेकर बेहद खौफजदा है। ढीठ चीन पहले की तरह ऐंठा हुआ है कि किसी नई बीमारी के संकेत वहां नहीं मिले हैं। जो हैं सभी पहले से मालूम बैक्टीरिया-वायरस हैं जो बच्चों में फैल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved