• img-fluid

    26 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 26, 2024

    1. परमाणु हमले के विकल्प पर विचार कर रहा रूस, राष्ट्रपति पुतिन ने दी चेतावनी, बढ़ गई पश्चिमी देशों की टेंशन?

    रूस (Russia) परमाणु हमले (nuclear attack) के विकल्प पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने पश्चिम को चेतावनी दी है कि हवाई हमलों (Air strikes) के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए परमाणु के इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटेंगे। रूस की यह चेतावनी ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (America) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) को उसके खिलाफ क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत दिए जाने को लेकर मॉस्को में बढ़ती चिंताओं के बीच आई है। राष्ट्रपति पुतिन ने आज परमाणु निरोध पर चर्चा के लिए मॉस्को की शीर्ष सुरक्षा परिषद के साथ तत्काल बैठक की। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिम को चेतावनी जारी की कि रूस हवाई हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए परमाणु इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटेगा।

    2. मुम्बई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाको में भरा पानी, स्कूल-कॉलेजों की आज छुट्टी

    मायाननगरी के नाम से मशहूर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आसमान से आफत बरसी है. बीती रात पूरे मुंबई में मूसलाधार बारिश (Torrential rain) हुई. भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. सड़कें पर कई फीट तक पानी है. बारिश से मायानगरी (Mayanagari) की रफ्तार पर ब्रेक (Brake on speed) लग गया है, बरसात ऐसे टाइम पर हुई जब लोग अपना कामकाज खत्म करके घर लौट रहे थे. भारी बारिश की वजह से लोग फंस गए. आज (26 सितंबर) के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि आज सुबह हालात सामान्य हैं।

    यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि वे उनके देश के साथ खड़े हों और रूस (Russia) के साथ युद्धविराम (ceasefire) के बजाय वास्तविक, न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने की कोशिश करें। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को बहाल करने के अपने दो साल पुराने प्रस्ताव को अपनाने का आह्वान किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हमें संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करना चाहिए और यूक्रेन के अधिकार, उसकी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की गारंटी देनी चाहिए। हमें रूस के कब्जे को खत्म करने की जरूरत है। शांति की तलाश के लिए कोई भी समानांतर या वैकल्पिक प्रयास, वास्तव में, युद्धविराम के प्रयास हैं और इनसे पूर्ण शांति नहीं आ सकती। जब कोई वैकल्पिक प्रस्ताव आधे-अधूरे मन से पेश किया जाता है तो उस वक्त यूक्रेन के लोगों की पीड़ा और दर्द को अनदेखा किया जाता है। साथ ही यह पुतिन को वह राजनीतिक जगह देता है, जो उन्हें युद्ध जारी रखने की सहूलियत देता है, साथ ही दुनिया के देशों पर दबाव बनाने की भी सुविधा देता है।’


    4. MP : भाजपा के सदस्यता अभियान में सदस्यों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, अंतिम दिन बनाए 15 लाख सदस्य

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस वर्ष डेढ़ करोड़ सदस्य (1.5 crore members) बनाने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा के पहले चरण में ही सदस्यता का आकड़ा एक करोड़ (1 crore) के पार हो गया है। भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण बुधवार को पूरा हुआ। बुधवार को महासदस्यता अभियान के दिन भाजपा ने 15 लाख सदस्य (15 lakh members) बनाए। इस दिन भाजपा के दिग्गजों ने सदस्यता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने गली गली घूमकर सदस्य बनाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि विकसित भारत बनो के लिए भाजपा के सदस्य बनें। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने पहली बार डिजिटल सदस्यता दिलाई। उन्होंने वीडियो कॉल कर पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड एसडीओ राजेंद्र कुमार शर्मा को पार्टी का सदस्य बनाया। वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 14 हजार 429 सदस्य बन एग है। उन्होंने इसका श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया और उन्हें बधाई दी।

    5. संजय राउत मानहानि केस में दोषी करार, 15 दिन की सजा, 25 हजार जुर्माना

    मानहानि केस में शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) दोषी करार दिए गए हैं. कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट ने राउत के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मेधा ने उन पर 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया था. मेधा सोमैया की अर्जी पर मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने शिवसेना सांसद को इस मामले में दोषी पाया. मेधा के वकील विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने संजय राउत को 15 दिन की सजा सुनाई है और उन पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. दरअसल, राउत ने मेधा पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. राउत के आरोपों को मेधा ने सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि उन पर लगाए गए राउत के आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं.

    6. ‘दुनिया के 90 देशों को सैन्य उत्पाद निर्यात कर रहे हम’, मेक इन इंडिया की सफलता पर बोले राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि भारत का रक्षा उत्पादन वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.27 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अब भारत 90 से अधिक मित्र देशों को हथियारों और सैन्य उपकरणों का निर्यात कर रहा है। भारतीय सशस्त्र बल अब भारत में बने हथियारों का उपयोग कर रहे हैं और देश वैश्विक रक्षा औद्योगिक परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा एक पोस्ट में ये बात लिखी। राजनाथ सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चतुर नेतृत्व’ के तहत सरकार ने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के नजरिए से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, ‘तब से दस साल बाद, रक्षा क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में कई सुधार किए गए हैं। भारत दुनिया के रक्षा औद्योगिक परिदृश्य में उभर रहा है।’ राजनाथ सिंह ने बताया पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने और विशेष रूप से चीन के साथ सीमा पर सैन्य तैयारियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।


    7. जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी ने बताया RSS का प्लान, कही ये बड़ी बात

    हरियाणा (Haryana) के असंध में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने किसानों और युवाओं के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा कि हरियाणा के युवा अमेरिका क्यों जा रहे हैं? कांग्रेस नेत राहुल गांधी ने अपने भाषण में जातिजगत जनगणा पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “इलेक्शन कमीशन में बीजेपी के लोग, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं में बीजेपी के लोग. यहां आपको गरीब और दूसरी जाति के लोग नहीं मिलेंगे. इसलिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं.”

    8. बांग्लादेश की सेना में शुरू हुआ इस्लामीकरण, अब हिजाब में नजर आएंगी महिला सैनिक

    बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina in Bangladesh) की सरकार गिरने के बाद पूरे देश में इस्लामीकरण तेज हो गया है. सरकार तो छोड़िए अब बांग्लादेश की सेना भी कट्टरपंथियों के सामने नतमस्तक नजर आ रही है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब बांग्लादेश की सेना ने महिला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति दी है. साल 2000 में बांग्लादेश की सेना में महिलाओं को शामिल किया गया था, तभी से सेना में हिजाब पहनना मना था. कट्टरपंथियों के दबाव में बांग्लादेश आर्मी ने अपने नियमों में अब बदलाव कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सैनिक यदि अब हिजाब पहनना चाहती हैं तो पहन सकती हैं. एडजुटेंट जनरल कार्यालय से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद अब महिला सैन्यकर्मियों को हिजाब पहनना वैकल्पिक कर दिया गया है. बांग्लादेश में अब महिला अफसरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सैन्यकर्मियों पर हिजाब पहनने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. एडजुटेंट जनरल कार्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ‘3 सितंबर को पीएसओ सम्मेलन में सैद्धांतिक निर्णय लिया गया, जिसमें इच्छुक महिला कर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई.’


    9. दिल्‍लीवालों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, जान बचाने के लिए अब खुद उठाया बीड़ा

    बारिश का मौसम (rainy season) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और ठंड का असर अब बढ़ने वाला है. कुल मिलाकर फिलहाल मौसम का संक्रमणकाल चल रहा है. यह समय स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर काफी संवेदनशील होता है. खासकर मच्‍छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. इस वजह से मच्‍छर जनित बीमारियों का काफी खतरा रहता है. डेंगू से लेकर मलेरिया और चिकुनगुनिया तक के मामले बढ़ने लगते हैं. इस मौसम में अक्‍सर दिल्‍ली नगर निगम (MCD) की ओर से फॉगिंग और फ्यूमिगेशन किया जाता है, ताकि मच्‍छर पनप न सकें. साथ ही डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए सख्‍त कदम उठाए जाते हैं. पानी के जमाव को रोकने का प्रयास किया जाता है और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. इन सबके बावजूद दिल्‍ली की हालत इस बार कुछ ठीक नहीं लग रहा है. MCD की लेट-लतीफी को देखते हुए अब लोग खुद ही चंदा इकट्ठा कर फ्यूमिगेशन यानी की धुआं कर रहे हैं, ताकि मच्‍छरों के फैलाव को रोका जा सके.

    10. राममंदिर में कभी नहीं होगी तिरुपति प्रसाद वितरण जैसी गलती, जानिए वजह

    तिरुपति के लड्डू प्रसाद (Tirupati Laddu Prasad) में गोवंश की चर्बी मिलने के बाद मंदिरों में चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। एक दिन पहले अयोध्या (Ayodhya) के संतों ने बैठक कर अपील की है कि मंदिरों में बाजार से खरीदकर प्रसाद भगवान को अर्पित न किया जाए। इन दिनों देश-दुनिया के भक्ताें के आकर्षण का केंद्र, राममंदिर की बात करें तो यहां के प्रसाद में मिलावट की कोई संभावना ही नहीं। क्योंकि यहां पहले से ही प्रसाद चढ़ाने पर रोक है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि रामलला को बाहर से कोई प्रसाद अर्पित ही नहीं होता। श्रद्धालु भी मंदिर में खाली हाथ दर्शन करने जाते हैं।

    Share:

    Ayodhya's Ram Mandir will never have a mistake like Tirupati Prasad distribution, know the reason

    Thu Sep 26 , 2024
    Ayodhya: After cow fat was found in Tirupati Laddu Prasad, there are continuous discussions about the Prasad offered in temples. A day ago, the saints of Ayodhya held a meeting and appealed that Prasad should not be offered to God by buying it from the market in temples. Talking about Ram Mandir, which is the center […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved