img-fluid

26 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 26, 2022

1. ब्रेकिंग: अभिनेत्री जैकलीन को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने अंतरिम जमनात दे दी है, जैकलीन फर्नांडिस को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेकर अभिनेत्री जैकलीन को समन जारी किया था, मामले में आरोपी पिंकी ईरानी की भी कोर्ट में पेशी हुई. पिंकी ईरानी को पहले ही जमनात मिली हुई है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ के ठगी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचकले पर जमानत मिली है, हाल ही में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी से हुई पूछताछ के बाद ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन है, जिसके बाद पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया, जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थीं।

 

2. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गोल्डी बराड़ ने कनाडा छोड़ा, कैलिफोर्निया भागने का अंदेशा

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के करीब गोल्डी बराड़ (goldie brar) ने कनाडा से अपना ठिकाना कहीं और बदल दिया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने कनाडा छोड़ दिया है और अब वह किसी ओर देश में छिपा है. उनका यह भी कहना कि वह कैलिफोर्निया में छिपा हो सकता है. गोल्डी बराड़ के खिलाफ पुलस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी किया था. अपने वीडियो संदेश में गोल्डी बराड़ ने कहा था, मूसेवाला केस से मेरा नाम जोड़ा गया है. मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने पहले भी बोला था कि ये काम मैंने करवाया था. सिद्धू दोषी था. हमारे 2 भाइयों के कत्ल में उसका हाथ था. मूसेवाला ने अपनी गाने की इमेज को सच साबित करने की कोशिश की थीण् उसने ऐसी गलतियां की थीं, जो भूलने वाली नहीं थीं. उसे सजा मिलनी ही थी. आपको बता दें कि इस साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में उस वक्त सिद्धू मूसेवाला की गोलीबारी में हत्या हो गई थी, जब वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. हथियारबंद चार बदमाशों ने सिद्धू की थार गाड़ी पर दर्जनों राउंड गोलियां बरसाई थीं.

 

3. पाकिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 मेजर सहित 6 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में रविवार देर रात देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में एक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर (Pakistani military helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह सैनिकों की मौत हो गई है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने सोमवार को कहा कि एक सैन्य हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से दो मेजर सहित सभी छह सैनिकों की जान चली गई है. सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) शाखा ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान प्रांत में हरनाई के पास एक मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. फिलहाल दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है. आपको बता दें कि एक महीने पहले भी देश में एक ऐसे ही क्रैश में सेना के छह लोग मारे गए थे.

 


 

4. गुलाम नबी आजाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा नाम

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ (Democratic Azad Party) रखा है। आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा (resign from congress) दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था जल्द वह नई पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी की विचारधारा आजाद होगी। गुलाम नबी ने कहा था कि उनकी पार्टी में धर्म निरपेक्ष लोग ही शामिल हो सकते हैं। उन्होंने जनता से पार्टी के नाम को लेकर सुझाव भी मांगे थे। श्रीनगर दौरे के समय भी उन्होंने समर्थकों के साथ पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पार्टी की घोषणा कर दी।

 

5. राशन दुकानों में शराब बेचने की मिले अनुमति, राशन डीलर्स ने केंद्र सरकार से की मांग

राशन डीलरों के संगठन (Ration Dealers Association) ने केंद्र सरकार (Central government) को पत्र लिखकर राशन की दुकानों में शराब बेचने की अनुमति मांगी है. ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (All India Fair Price Shop Dealers Federation) की ओर से यह पत्र खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के प्रधान सचिव सुधांशु पांडे को 20 सितंबर को भेजा गया है. अपनी मांगों पर विचार करने के लिए संगठन के महासचिव विश्वंभर बसु ने पत्र की एक प्रति केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त सचिव, केंद्रीय राजस्व सचिव, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण और खाद्य मंत्रालय और खाद्य राज्य मंत्री के साथ-साथ सभी राज्यों के आयुक्त और खाद्य सचिव को भी भेजी है.

 

6. रूस में हमलावर ने स्कूल में पांच बच्चों सहित 9 लोगों की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया

यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के दौरान रूस के इज़ेव्स्क में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक बंदूकधारी ने पांच बच्चों समेत नौ लोगों की हत्या कर दी है. रूसी शहर इज़ेव्स्क (Russian city Izhevsk) में एक बंदूकधारी ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) कर 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. रूस के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी ने हमला करने के बाद खुद को भी मार लिया. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. संभावित आतंकी हमले की आशंका को अभी तक जांच एजेंसी ने खारिज नहीं किया है. इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं समाचार एजेंसी आरआईए ने बताया कि उदमुर्तिया क्षेत्र की राजधानी इज़ेव्स्क में एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में प्रवेश कर वहां मौजूद सुरक्षा गॉर्ड को मार डाला था.

 


 

7. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद CM धामी सख्त, होटल और रिसॉर्ट को लेकर जारी किया ये आदेश

उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh of Uttarakhand) में चर्चित अंकिता भंडारी की हत्या के बाद प्रदेश सरकार (state government) ने सभी होटलों और रिसॉर्ट की जांच के आदेश दिए हैं. बागेश्वर में भी होटल और रिसॉर्ट की जांच की जाएगी. आदेश मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस भी जांच में जुट गई है. कहा जा रहा कि अगर प्रशासन इस पर ईमानदारी से जांच कराए तो आने वाले समय में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. जनपद में कई होटल और रिसॉर्ट ऐसे हैं, जिनमें समय-समय पर उंगली उठती रहती है. शिकायत मिलती रहती है कि होटल मालिकों ने नियम-कानूनों को ताक में रखकर होटलों का निर्माण किया है. ये भी आरोप लगते हैं कि कई होटल मालिकों को प्राधिकरण और बैंकों ने भलि-भांति जांच किए बिना ही कर्ज भी दिया है. हालांकि इन शिकायतों पर कितना सच है यह तो प्रशासन की निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आएगा.

 

8. बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने 56 राउंड और 8 बम चलाकर भगाया

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नशा तस्करों के नापाक इरादों को एक बार फिर से विफल कर दिया। पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने बताया कि रविवार रात बीओपी पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा था। जोशी ने बताया कि यह घटना बीती रात 9:40 बजे के आसपास की है। उन्होंने कहा कि 400 मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे इस ड्रोन पर जवानों ने 56 राउंड फायर किए और 8 रोशनी बम चलाकर भागने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि ड्रोन को करीब 10:00 बजे पीओपी चकरी के इलाके से वापस जाता देखा गया।

 


 

9. उड़ान के दौरान विमान में सो जाते हैं 66% भारतीय पायलट, स्टडी में किया दावा

एक हालिया अध्ययन (a recent study) में पाया गया है कि भारतीय एयरलाइन में काम करने वाले ज्यादातर पायलट (most pilots) नींद मार लेते हैं और अपने साथी क्रू मेंबर को इस बात की जानकारी भी नहीं देते हैं। इस सर्वे में 542 पायलटों को शामिल किया गया था जिनमें से 358 ने यह बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा है कि थकान की वजह से वह कॉकपिट में सो जाते हैं। यह सर्वे एक एनजीओ ‘सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन’ ने करवाया जिसमें घरेलू उड़ान के लिए काम करने वाले पायलटों को शामिल किया गया। आम तौर पर ये पायलट 4 घंटे के लिए उड़ान भरते हैं। उनकी प्रतिक्रिया के मुताबिक 54 प्रतिशत पायलटों को दिन में सोने की जबरदस्त आदत है। वहीं 41 फीसदी वैसे हैं जो कि कभी-कभार सो जाते हैं।

 

10. BJP में नहीं होगा पार्टी के मुखिया का चुनाव, JP नड्डा का कार्यकाल बढ़ेगा आगे

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में अभी पार्टी के मुखिया का चुनाव (election of chief) नहीं होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा दिया जाएगा। 20 जनवरी 2023 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) पहले सात महीने के लिए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का पद संभाला था। इस हिसाब से 20 जनवरी 2023 में उनके तीन साल पूरे हो रहे हैं। हालांकि अब 2024 के आम चुनाव तक भाजपा की कमान उनके ही हाथ में रह सकती है। छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरे जेपी नड्डा साफ छवि के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा आरएसएस के भी वह करीबी माने जाते हैं। वह ना केवल केंद्र बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी मंत्री रह चुके हैं। 1998 से 2003 तक वह हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे। इसके बाद धूमल सरकार में भी 2008 से 2010 तक भी उन्होंने मंत्रिपद संभाला। 2012 में वह पहली बार राज्यसभा से सांसद बने। मोदी सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली।

Share:

MP: शिक्षा विभाग ने हड़ताल में शामिल 50 शिक्षकों को किया सस्पेंड

Mon Sep 26 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) सख्त रुख अपना रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ (Azad Teacher Teacher Association) के आह्वान पर बुलाई हड़ताल में शामिल शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने 13 सितंबर को स्कूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved