img-fluid

26 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 26, 2022

1. इमरान खान ने हकीकी आजादी मार्च निकालने का किया ऐलान, लाहौर से इस्लामाबाद तक निकलेगी रैली

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने हकीकी आजादी मार्च (haqiqi Azadi March) निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 28 अक्टूबर को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक लाहौर के लिबर्टी चौक (Liberty Square) से इस्लामाबाद (Islamabad) तक के लिए मार्च निकालेंगे। इमरान खान ने लाहौर में कहा कि मार्च सुबह 11 बजे लिबर्टी चौक से निकलेगा और वह खुद इसका नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर इमरान खान ने आजादी मार्च निकाला, तो इस्लामाबाद में सेना की तैनाती की जाएगी। वहीं पाकिस्तान की सेना ये बात पहले ही कह चुकी है कि देश की सुरक्षा के साथ खेलने को किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा। इस रैली का मकसद शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ लोगों का समर्थन जुटाना है।

 

2. एलन मस्क 28 तक ट्विटर डील को बंद करने की योजना बना रहे, सह-निवेशकों को किया सूचित

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ट्विटर इंक के साथ अपने 44 बिलियन डॉलर के खरीद को शुक्रवार (28 अक्तूबर) तक बंद करने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने सोशल मीडिया फर्म (social media firm) के अधिग्रहण से संबंधित सह-निवेशकों को इस बारे में सूचित किया है। इस मामले से परिचित व्यक्ति के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। सीएनएन बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के पास शुक्रवार शाम पांच बजे तक ट्विटर अधिग्रहण सौदा बंद करने समय है नहीं तो उन्हें अदालत में मुकदमा का सामना करना पड़ेगा। सूत्र ने बताया कि सिकोइया कैपिटल, बिनेंस, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी सहित अन्य इक्विटी निवेशकों ने मस्क के वकीलों द्वारा वित्तपोषण प्रतिबद्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मस्क की ओर से उठाया गया यह कदम अभी तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि मस्क ने शुक्रवार तक लेनदेन को पूरा करने के लिए डेलावेयर अदालत के न्यायाधीश द्वारा दिए गए समय सीमा का पालन करने की योजना बनाई है।

 

3. सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी कांग्रेस की कमान, कहा- मेरे सिर से एक बोझ उतर गया

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) की कमान मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को सौंप दी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद का कामकाज भी संभाल लिया। इस दौरान आयोजित एक समारोह में सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यह बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले नेता को पार्टी ने चुना है। वह अपनी मेहतन व लगन से यहां तक पहुंचे हैं। सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पहले से ज्यादा मौजूद होगी। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक तरह से कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। मुझे विश्वास है कि इसी तरह से कांग्रेस के सभी नेता ऐसी शक्ति बनेंगे जो देश की समस्याओं को सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी हार नहीं मानी।

 


 

4. PM मोदी करेंगे गृह मंत्रियों, गृह सचिवों, DGP की बैठक को संबोधित, आंतरिक सुरक्षा पर होगा विचार विमर्श

दिवाली पर्व के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृह मंत्रियों और राज्यों (home ministers and states) के डीजीपी के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा के सूरजकुंड में 27 और 28 अक्तूबर को होगा। राज्यों के गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी इसमें शामिल होंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित ‘पंच प्राण’ (पांच प्रतिज्ञा) के अनुसार आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने का एक प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों के साथ पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

 

5. CM केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, ‘नोट पर गांधीजी के साथ हों लक्ष्मी गणेश के फोटो’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से एक अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होनी चाहिए। इसे सुख समृद्धि आएगी और पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए नोटों से इसकी शुरूआत की जा सकती है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। आम आदमी पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। इसकी मार आम आदमी को भुगतनी पड़ रही है। हम चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने, लोग अमीर बने। इसके लिए हमें कई सार कमद उठाने पड़ेंगे। हमें बड़ी तादात में अस्पतालों का निर्माण करना है, स्कूल खोलने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।

 

6. अगली महामारी की तैयारी कर रहा भारत, NTAGI चीफ ने बताया सरकार का प्लान

पूरी दुनिया में कोरोना के कहर को देखते हुए अब भारत सरकार (Indian government) ने अभी से अगली संभावित महामारी की तैयारी शुरू कर दी है. एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा (Dr. NK Arora, Head of NTAGI) ने कहा कि भारत ने पहले से ही ‘अगली महामारी’ की तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार संभावित रोगजनकों यानी महामारी फैलाने वाले वायरस का पता लगाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI ) के चीफ अरोड़ा ने कहा कि जहां देश पहले से ही अपने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहा है, वहीं इसका निगरानी तंत्र भी उच्चतम क्रम का है. बता दें कि एनटीएजीआई वह शीर्ष पैनल है, जो भारत में कोरोना वायरस के टीकों के उपयोग और उससे संबंधित सभी फैसले लेता है. उन्होंने कहा कि देश में एक कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा, जो भारत को नए संभावित रोगजनकों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद करेगा.

 


 

7. कश्मीर में फिर हुई गोलीबारी, बारामूला में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच जारी है मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. बारामूला के वानसीरन तारीपोरा इलाके (Wanseeran Taripora area of Baramulla) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की गोलीबारी का पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कितने आतंकी गोलीबारी कर रहे हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं आई है. माना जा रहा है कि आतंकियों को स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं, जिसका सुरक्षाबलों के जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को बुधवार को नाकाम किया था, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि एलओसी पर करनाह सेक्टर के सुदपोरा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देने के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जिसकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है.

 

8. PM शहबाज शरीफ अगले हफ्ते चीन दौरे पर जाएंगे, जिनपिंग संग करेंगे बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) अगले सप्ताह राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) से मिलने चीन जाएंगे. इस यात्रा में उनके साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Foreign Minister Bilawal Bhutto) और अन्य उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा. शरीफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे, और प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अप्रैल में पदभार संभालने के बाद से शहबाज की यह पहली चीन यात्रा होगी. इससे पहले सितंबर में उज्बेकिस्तान में शी के साथ शहबाज की मुलाकात हो चुकी है. शरीफ 1-2 नवंबर को एक उच्च स्तरीय शिखर वार्ता के लिए चीन का दौरा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महामहिम ली केकियांग के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस, जहां शी ने के नेता के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल हासिल किया. रविवार को एक बधाई ट्वीट में पीएम शहबाज ने लिखा, “पूरे पाकिस्तान की ओर से मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए सीपीसी महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने के लिए बधाई देता हूं.’ यह उनके कुशल नेतृत्व और चीन के लोगों की सेवा करने के लिए अटूट समर्पण के लिए एक शानदार श्रद्धांजलि है.

 


 

9. MP: बेकाबू होकर पलटा डीजल का टैंकर, फिर हुआ ब्लास्ट, लूटने पहुंचे 2 लोगों की मौत, 22 घायल

मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone of Madhya Pradesh) में बुधवार सुबह भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर (Bharat Petroleum Diesel Tanker) पलट गया। पलटे हुए टैंकर से डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए थे। इसी दौरान टैंकर में ब्लास्ट (blast in tanker) हो गया और उसके चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि डीजल भर रही युवती कंकाल (girl skeleton) हो गई। दो लोगों की मौत हो गई। सात बच्चों समेत 22 के घायल होने की सूचना है। यह हादसा खरगोन जिले में बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर अंजनगांव में हुआ। टर्न पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके बाद ड्राइवर और क्लीनर वहां से भाग गए हैं। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। गंभीर मरीजों को इंदौर रैफर किया गया है।

 

10. खड़गे ने CWC की जगह बनाई नई कमेटी, 47 सदस्यों में थरूर को नहीं दी जगह

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन (Formation of second committee) कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकिन शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम शामिल नहीं है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जरूर जगह दी गई है. अब यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा लिया जाता है. उस कमेटी में कुल 23 सदस्य होते हैं. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है. उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी कई बड़े फैसले लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी.

Share:

पटाखा से जख्मी बालिका की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Wed Oct 26 , 2022
राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र (Sarangpur Police Station Area) के ग्राम ब्यावरामांडू (Byavaramandu) में बुधवार दोपहर 7 वर्षीय बालिका पटाखा से जख्मी हो गई, जिसकी सिविल अस्पताल में मौत (death in civil hospital) हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम (PM)के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। एसआई एसके.लिटोरिया के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved