• img-fluid

    26 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 26, 2022

    1. केंद्र ने राज्यों को जीएसटी अनुदान के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किए जारी

    केंद्र सरकार (Central government) ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बकाया जीएसटी अनुदान (Outstanding GST Grant) के लिए 17 हजार करोड़ रुपये (17 thousand crore rupees) राशि जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अप्रैल से जून, 2022 तक के लिए यह राशि 24 नवंबर को जारी की गई है। मंत्रालय के मुताबिक सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस 17 हजार करोड़ रुपये की राशि के साथ अबतक कुल 1,15,662 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर, 2022 तक कुल 72,147 करोड़ रुपये का उपकर संग्रह हुआ था। इसके बावजूद सरकार ने शेष 43,515 करोड़ रुपये की बकाया राशि अपने संसाधनों से जारी किया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक केंद्र ने राज्यों को मुआवजे के भुगतान के लिए उपलब्ध इस साल मार्च के अंत तक अनुमानित उपकर की पूरी राशि अग्रिम रूप से जारी कर दी है, ताकि वित्तीय वर्ष के दौरान उनके कार्यक्रम विशेष रूप से पूंजीगत व्यय को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।

     

    2. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने भारत को दी धमकी, कहा- हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप खेलना होगा!

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने एक बार अपने बयानों के जरिए आग उगली है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) के बयान पर एक बार फिर जवाब देते हुए कहा है कि यदि भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान नहीं आएगी, तो उन्हें हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप (world cup) खेलना होगा. दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. जबकि टीम इंडिया ने 14 साल से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आखिरी बार 2008 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. अब अगले साल फिर पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है. इसको लेकर हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. उनके इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पीसीबी ने तब तुरंत बयान देते हुए कहा कि वह भी अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दौरे पर नहीं आएगा.

     

    3. Constitution Day: PM मोदी बोले- भारत लोकतंत्र की जननी, युवा संविधान को समझें, यह आज की अहम जरूरत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह (constitution day celebration) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ किया। इसके तहत वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट शुरू की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दिन भी है। 14 साल पहले भारत जब अपने संविधान का पर्व मना रहा था, उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने भारत पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था। मैं इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, भारत की मजूबत होती अंतरराष्ट्रीय छवि के बीच दुनिया हमें उम्मीद की नजरों से देख रही है। यह देश जिसके बारे में कहा जाता था कि वह बिखर जाएगा। आज यह देश पूरे सामर्थ्य से आगे बढ़ रहा है। इन सबके पीछे हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा संविधान है। हमारे संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत में जो ‘वी द पीपुल’ लिखा है, यह शब्द नहीं एक भावना है, एक प्रतिज्ञा है।

     


     

    4. इंडोनेशिया में बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अब तक 310 लोगों की मौत, 24 घायल

    इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत (West Java Province of Indonesia) के सियांजुर में सोमवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है, और 24 लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा तबाही हुई है सियांजुर कस्बे में, जहां भूकंप के दौरान तीन मिनट तक इमारतें हिलती रहीं। सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुई हैं। हालांकि, मौतों की सरकारी आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। सियांजुर सबसे ज्यादा प्रभावित इसलिए हुआ, क्योंकि वहां आबादी काफी घनी है। यहां भूस्खलन आम बात है। घर ज्यादा मजबूती से नहीं बने हैं। इस भूकंप में 56,320 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एक तिहाई से अधिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। अन्य क्षतिग्रस्त इमारतों में 31 स्कूल, 124 पूजा स्थल और तीन स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। सुहरयांतो ने कहा कि एजेंसी ने विस्थापित लोगों के लिए सुविधाओं के साथ 14 शरणार्थी आश्रय स्थल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने अस्थायी तंबुओं को छोड़कर इन मुख्य आश्रय स्थलों में चले जाएं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सुहरयांतो के अनुसार, बीएनपीबी ने खोज और बचाव कार्यों के लिए 6,000 से अधिक बचावकर्मियों को तैनात किया है।

     

    5. अगर तोड़े Twitter के नियम, तो यूजर्स जाएंगे जेल! जानें क्या है एलन मस्क की नई तैयारी

    Twitter के अधिग्रहण (Twitter acquisition) के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार कंपनी में नीतिगत बदलाव कर रहे हैं और इससे जुड़े फैसले कभी कर्मचारियों पर तो कभी यूजर्स पर भारी पड़ रहे हैं. पहले ब्लू टिक के लिए शुल्क वसूलने के बाद अब एलन मस्क ने एक और बड़े बदलाव का संकेत दिया है. मस्क ने कहा कि ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को कंपनी वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. दरअसल एलन मस्क को ये कड़ा सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है. मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को और बेहतर बनाने के लिए यूजर्स की सलाह पर गौर करते हैं और कंपनी की पॉलिसी में बदलाव को लेकर जानकारी भी देते हैं. ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्क को वर्चुअल जेल बनाने की सलाह दी है. अगर किसी यूजर्स ने कंपनी की पॉलिसी या नियमों को तोड़ा तो उन लोगों की प्रोफाइल पर जेल का आइकन आ जाएगा और वे ट्विटर की वर्चुअल जेल में जाने के बाद ट्वीट नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी अन्य ट्वीट को लाइक या उस पर कमेंट दे पाएंगे.

     

    6. दिग्गज एक्टर Vikram Gokhale का निधन, पुणे में होगा अंतिम संस्कार

    हिंदी और मराठी सिनेमा दिग्गज अभिनेता (Actor) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे 5 नवंबर से पुणे (Pune) के अस्पताल (Hospital) में निधन (Death) हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में वेंटिलेटर (ventilator) पर रखा गया था. डॉक्टरों (Doctor) की तमाम कोशिशों के बावजूद एक्टर को बचाया ना जा सका और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अभिनेता के परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की है. मराठी से हिंदी जगत में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्टर की पत्नी ने बताया था कि विक्रम गोखले का दिल और लीवर काम नहीं कर रहा था. उम्र संबंधित कई बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. दो दिन पहले ही अस्पताल के प्रवक्ता ने शिरिष यादकिकर ने बताया कि एक्टर की तबीयत में सुधार है. मगर 26 नवंबर को अचानक एक्टर की निधन की खबरों ने फैंस को शोक में डूबा दिया.

     


     

    7. किसान आंदोलन की आहट! 33 किसान संघों ने भरी हुंकार, कहा- फिर सड़क पर उतरना होगा

    पंजाब में 33 किसान संघों ने कृषि कानूनों के खिलाफ (against agricultural laws) हुए आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मोहाली के गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में रैली का आयोजन किया. इस रैली में राज्य भर के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. रैली में भारी संख्या में महिलाएं भी शिरकत करने पहुंची हैं. बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को किसान संघ देश भर में राजभवनों तक मार्च निकाल रहे हैं. किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार का अपने वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है और एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्र सरकार पर लंबित मांगें पूरी नहीं करने का आरोप लगाया है. जोगिंदर सिंह उग्राहां, दर्शन पाल और हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अभी भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है. 26 नवंबर 2020 को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था, हालांकि बाद में इन कृषि कानूनों को रद्द कर दिया गया, लेकिन किसानों की कई मांगों पर सरकार अभी भी ध्यान नहीं दे रही है. किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के खिलाफ आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों को अभी भी रद्द नहीं किया गया है. इसके अलावा एमएसपी की गारंटी भी सरकार ने नहीं दी है.

     

    8. नशे में सबसे आगे मप्र की लड़कियां, सर्वे में खुलासा

    मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) शराबबंदी और नशा मुक्ति को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक (offensive against the government) हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने स्मोकिंग और तंबाकू उत्पादों के सेवन को लेकर चौंकाने वाला आंकड़े जारी किए है. इन आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश की लड़कियां बीड़ी-सिगरेट के नशे में सबसे आगे (At the forefront of bidi-cigarette addiction) हैं. जारी आंकड़ों की बात करें तो एमपी में 7 साल में सिगरेट पीने वाली लड़कियों का आंकड़ा 9.3% के पार पहुंच गया है, जबकि बीड़ी पीने वाली लड़कियों के 13.% है. NHM की डायरेक्टर प्रियंका दास (NHM director Priyanka Das) ने उमंग हेल्थ एंव वेलनेस कार्यक्रम के प्रजेंटेशन में ये आंकड़े बताए है. बता दें कि एक ओर मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है तो वहीं इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के यह चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिसने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल बीते सालों में मध्यप्रदेश में नशा करने वाली लड़कियों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

     


     

    9. गुजरात चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानिए चुनावी वादे

    गुजरात में भाजपा (BJP in Gujarat) ने शनिवार को विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत 20 लाख नौकरियां देने और छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने का भी वादा किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर में घोषणापत्र जारी (release of manifesto) करते हुए कई वादे किए। पार्टी ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति और वित्त की जांच करने, उनके पाठ्यक्रम के बारे में मदरसों का सर्वेक्षण (survey of madrassas) करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने का भी वादा किया। घोषणापत्र में गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलिजन (अमेंडमेंट) एक्ट, 2021 के तहत जबरन धर्मांतरण के लिए आर्थिक दंड के साथ कठोर कारावास का भी वादा किया गया है। पार्टी ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति अधिनियम (Public and Private Property Act) के नुकसान की गुजरात वसूली अधिनियम को लागू करने का भी वादा किया। यह कानून दंगों, हिंसक विरोध प्रदर्शनों और अशांति आदि के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को किए गए नुकसान की भरपाई के लिए है।

     

    10. फीफा वर्ल्ड कप के स्टेडियम के पास लगी भीषण आग

    कतर में आयोजित (held in Qatar) हो रहा फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) शुरुआत से ही विवादों है. अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने कि लिए कतर पहुंच फैंस के लिए मुश्किलें शनिवार को और बढ़ गई. मेजबानी करने वाले शहरों में शामिल लुसेल के केताफैन आइलैंड (Lusell’s Ketafan Island) के पास बने फैन विलेज में आग लग गई. यह आग काफी बढ़ गई थी लेकिन बाद में दमकल विभाग (fire department) ने वहां पहुंचकर उसे काबू करना शुरू कर दिया. यह आग किसी आधी-अधूरी बिल्डिंग में लगी. आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. लुसेल को मेजबानी के लायक बनाने के लिए कतर ने काफी पैसा पानी की तरह बहाया है. इसका असर भी देखने को मिलता है. हालांकि इस आग ने मेजबान देश के लिए जरूर परेशानी खड़ी कर दी है.

    Share:

    MP: पूर्व विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

    Sat Nov 26 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) का आज चौथा दिन है। इन चार दिनों में कांग्रेस पार्टी (congress party) के दो नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। एक दिन पहले कमलनाथ (Kamal Nath) के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने भाजपा में आमद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved