• img-fluid

    26 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 26, 2023

    1. नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 27 मई को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नीति आयोग (Policy Commission) की 27 मई को होने वाली 8वीं गवर्निग काउंसिल की बैठक (8th Governing Council meeting) की अध्यक्षता करेंगे। नीति आयोग की यह बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जा रही है। आयोग ने इस बैठक का विषय ‘विकसित भारत@2047: टीम इंडिया की भूमिका’ रखा गया है। नीति आयोग ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की 8वीं बैठक 27 मई को होगी। बयान के मुताबिक दिनभर चलने वाली इस बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें विकसित भारत@2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास तथा क्षेत्र विकास एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति प्रमुख है।

     

    2. प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू, सड़कों की तस्वीर बदलने में जुटा लोक निर्माण विभाग

    प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खासकर लोक निर्माण विभाग सड़कों की तस्वीर बदलने में जुट गया है ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं (devotees) को शहर का वैभव दिखाई दे। सड़क निर्माण के साथ ही बीच के डिवाइडर, उन पर क्यारी आदि की तैयारी भी साथ हो रही है। संगम की राह श्रद्धालुओं के लिए आसान रहे, वाहनों के साथ पैदल यात्री भी संगम की तरफ अच्छी सड़कों के रास्ते पहुंचे। इसी के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने एक साथ 12 सड़कों का टेंडर निकाला है। संगम को जाने वाली मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली यह सड़कें श्रद्धालुओं के पैदल मार्ग के लिए सबसे अहम हैं। नैनी, झूंसी, कीडगंज, कटघर, गऊघाट, मुट्ठीगंज इलाके की इन छोटी बड़ी सड़कों को नए सिरे से बनाने की तैयारी है। इन सड़कों के निर्माण की लागत पांच करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक है। सड़क निर्माण के लिए बजट आवंटित हो गया है। टेंडर प्रक्रिया में गुणवत्ता को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। बड़ी सड़कों को जोड़ने वाली इन सड़कों के दोनों साइड नाली, नाला निर्माण और फुटपाथ बनाने को अलग से टेंडर जारी होंगे। बड़ी सड़कों के डिवाइडर की लाइन में पौधों और लाइटों (plants and lights) को लगाने की तैयारी है।

     

    3. रूस ने क्रीमिया में यूक्रेन के राष्ट्रपति के ₹6 करोड़ के घर को कब्जे में लिया

    रूसी अधिकारियों (russian officers) ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर ज़ेलेंस्की के कब्जे वाले क्रीमिया में $800,000 (₹6 करोड़ से अधिक) के अपार्टमेंट को ज़ब्त कर लिया है। क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव (Crimean Governor Sergei Aksyonov) ने एक वीडियो में कहा, “जैसा कि वादा किया गया था, रूस के दुश्मन क्रीमिया में लाभ नहीं उठाएंगे।” क्रीमिया की संसद के स्पीकर ने कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध की तरफ जाने वाली आय के साथ अपार्टमेंट की नीलामी की जाएगी।

     


     

    4. अफ्रीकी स्वाइन फीवर से मेघालय में 117 सूअरों की मौत, चार जिलों के 11 गांव प्रभावित

    अफ्रीकी स्वाइन फीवर (ASF) के कारण मेघालय में कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग (Veterinary and Animal Husbandry Department) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी गारो हिल्स जिले के डालू में एक सरकारी खेत में करीब पचास सूअरों की मौत हो गई, जबकि पूर्वी खासी हिल्स जिले के पिनुरसला में एक अन्य सरकारी फर्म में पांच अन्य सूअरों की मौत हो गई। पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि राज्य के चार जिलों में 117 सूअरों की मौत हुई है, जिससे 11 गांव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूअरों की मौतें पिछले महीने हुई हैं और उनका अफ्रीकन स्वाइन फीवर के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है। रि-भोई के आठ गांवों में चालीस और पश्चिम खासी हिल्स के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत हो गई।

     

    5. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दायर याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

    नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) राष्ट्रपति से करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दखल देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया और स्पष्ट कहा कि यह कोर्ट का विषय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस जेके. माहेश्वरी और जस्टिस पीएस. नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि यह कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसमें कोर्ट दखल दे. दरअसल, याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील से कहा कि क्यों न हम आपकी याचिका पर जुमार्ना न लगा दे. यह कहीं से कोर्ट का विषय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस याचिका पर सुनवाई का कोई आधार ही नहीं है. बता दें कि एक वकील ने यह याचिका दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया है कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को ना बुलाकर संविधान का उल्लंघन किया गया है.

     

    6. Go First ने 28 मई तक कैंसल की सभी फ्लाइट्स, पैसेंजर्स से मांगी माफी और किया बड़ा वादा

    गो फर्स्ट (go first) ने एक बार फिर से ऑपरेशनल इश्यू (operational issue) का हवाला देते हुए 28 मई तक के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसल करने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स से इस बात का भी वादा किया है कि उनका रिफंड वापस किया जाएगा. एएनआई की ओर से जारी किए गए ट्वीट के अनुसार कंपनी ने कहा कि​ हम स्वीकार करते हैं कि फ्लाइट कैंसल होने से आपकी ट्रैवल प्लानिंग में बाधा पहुंच सकती है, लेकिन आपकी हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए द्वारा एयरलाइन को फ्लीट, पायलट और मेंटेनेंस प्लांस समेत रिस्ट्रक्चरिंग या रिवाइवल योजना सामने रखने के लिए 30 दिन का समय दिया है. जिसके बाद कंपनी की ओर से यह बयान सामने आया है. लो कॉस्ट एयरलाइन ने 3 मई को उड़ान बंद कर दी थी और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के सामने वॉलेंटरी सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन कार्रवाई रही है.

     


     

    7. अब इंसानों के दिमाग में चिप लगाकर ह्यूमन ट्रायल कर सकेगी यह कंपनी, FDA ने दी मंजूरी

    एलन मस्क की कंपनी Neuralink को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की ओर से इंसानों पर ट्रायल के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब Neuralink इंसानों के दिमाग में चिप लगाकर ह्यूमन ट्रायल कर सकेगी। इससे पहले Neuralink के चिप का ट्रायल बंदरों पर सफल हो चुका है। Neuralink ने इस मंजूरी को लेकर एक ट्वीट भी किया है। न्यूरालिंक ने कहा है कि एफडीए की मंजूरी एक महत्वपूर्ण पहले कदम का प्रतिनिधित्व करती है जो एक दिन हमारी तकनीक को कई लोगों की मदद करने की अनुमति देगी, हालांकि न्यूरालिंक ने अपने आगे के प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। Neuralink की यह ब्रेन इंप्लांट टेक्नोलॉजी कई मायनों में बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है। दिमाग में चिप लगाकर कई मरीजों की काफी मदद की जा सकती है। यदि यह ट्रायल सफल रहता है तो जो बोलने में असमर्थ हैं, या जो दिमागी रूप से सक्षम नहीं हैं, इसके अलावा लकवाग्रस्त मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा।

     

    8. MP के BJP विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

    नए संसद भवन (new parliament building) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  28 मई को करेंगे. इसको लेकर जमकर सियासत (politics) भी शुरू हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश सतना जिले (Satna district) की मैहर विधानसभा के बीजेपी विधायक (BJP MLA from Maihar Assembly) नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने इसको लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि नए संसद भवन परिसर में रामराज्य को साकार करने के लिए राम-चरण पादुका (खड़ाऊ) को स्थापित किया जाए. गौरतलब है कि सतना जिले की मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं 28 मई को होने जा रहे देश के नवीन संसद को लेकर पत्र लिखा है. इसके पहले भी वो अमित शाह को भी पत्र लिखकर भाजपा के बारे में शिकायत कर चुके हैं.

     


     

    9. विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने एशिया में नंबर-1

    भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही एक बार फिर से अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल चैंपियन (IPL champion) बनाने में नाकाम रहे हों, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) का फाइनल मुकाबला होने से पहले उन्होंने इतिहास रच दिया है. आईपीएल से उनकी टीम आरसीबी (RCB) बाहर होने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ लंदन पहुंच हुए. इंग्लैंड में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) का फाइनल खेलना है. यह मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ में 7 से 11 जून तक खेला जाना है. लंदन पहुंचने के बाद विराट कोहली को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. हालांकि, यह उपलब्धि उनके खेल से जुड़ी हुई नहीं है. दरअसल, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बन गए हैं. भारत तो क्या विराट कोहली के पूरे एशिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं.

     

    10. PM मोदी ने साझा किया नई संसद का वीडियो, लोगों से की ये खास अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित (Proud) करेगा. उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया है. मोदी ने ट्विटर पर वीडियो (video on twitter) पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत (iconic building) की एक झलक प्रदान करता है. मेरा एक विशेष अनुरोध है. इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा.’’

    Share:

    महेश बाबू की बेटी ने 10 साल की उम्र में किया कमाल, मिला बड़ा ऑफर

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली: फिल्म स्टार्स (film stars) की तरह ही उनके बच्चे भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते हैं और करियर की शुरुआत में ही उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है. छोटी सी उम्र में ही स्टार किड्स को लाइमलाइट (limelight) मिल जाती है और उन्हें लेकर चर्चाएं भी होती रहती हैं. हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved