• img-fluid

    26 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 26, 2023

    1. अमेरिका से चना और दाल सहित आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा भारत

    भारत (India), अमेरिका (America) से आयात होने वाले आठ उत्पादों (eight imported products) से सीमा शुल्क (Customs duties) हटाएगा। भारत द्वारा अतिरिक्त सीमा शुल्कों को रद्द करने की अधिसूचना के 90 दिनों के बाद चना (Chickpeas), दाल (Lentils) और सेब (Apples) सहित आठ उत्पादों का आयात सस्ता हो जाएगा। सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि भारत, अमेरिका से आयात होने वाले चना, दाल और सेब समेत आठ उत्पादों से सीमा शुल्क हटाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए शुल्कों को हटाने पर सहमत हुए थे। इस समझौते के तहत भारत चना 10 फीसदी, दाल 20 फीसदी, ताजा या सूखे बादाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम, छिलके वाले बादाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम, अखरोट 20 फीसदी, ताजा सेब 20 फीसदी, बोरिक एसिड 20 फीसदी, और चिकित्सकीय अभिकर्मक 20 फीसदी से अतिरिक्त शुल्क हटा देगा। इसके बाद अमेरिका में निर्मित इन आठ उत्पादों पर शुल्क सबसे पसंदीदा देश (एमएफएन) की वर्तमान दर पर वापस आ जाएगा।

     

    2. ओडिशा में 2 बसों की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत, 8 घायल

    ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले (Ganjam District) में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दिगपहांडी के पास दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। करीब आठ यात्री घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (Medica Collage) ले जाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “दो बसें टकरा गईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।” हादसे की खबर के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी गंजाम जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

     

    3. कश्मीर में 6 जगहों पर NIA की छापेमारी, आतंकी से जुड़े मामलों में कार्रवाई

    एनआईए (NIA) ने सोमवार सुबह को घाटी में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी गतिविधि (Terror Activity) से संबंधित एक मामले में जांच के सिलसिले में ये छापेमारी की गई है। आज सुबह NIA की टीमें सुरक्षाबलों के साथ  बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां (Bandipora, Kulgam, Pulwama and Shopian) पहुंची। जहां इन चार जिलों में छह जगहों पर जांच की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को श्रीनगर में देश विरोधी तथा अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राज्य जांच एसआईए ने घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर छापे मारे। जिन लोगों व संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई उन पर विदेशी सहयोगियों के साथ मिलकर घाटी में आतंकवाद तथा अलगाववाद को बढ़ावा देने का शक है।

     


     

    4. ‘पूरा देश सुनना चाहता है मणिपुर की बात’, खरगे ने PM मोदी के सामने रखी 5 मांगें, कहा- 55 दिनों से…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 5 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात की है. अमित शाह ने मणिपुर के हालात को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने 55 दिनों से मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से 5 मांग भी की है, जिसमें सीएम की बर्खास्तगी भी शामिल है. मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा, ऐसी खबर चल रही है कि, आखिरकार मणिपुर पर गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है. पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा. पूरा देश उनकी “मणिपुर की बात” सुनने का इंतज़ार कर रहा है.

     

    5. वैगनर विद्रोह के बाद मास्को हालात सामान्य, हटाई गई आतंकवाद-विरोधी सुरक्षा व्यवस्था

    वैगनर ग्रुप के विद्रोह (Rebellion of the Wagner Group) के बाद मॉस्को में हालात बेकाबू हो गए थे. ऐसे में मॉस्को में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. शहर में आतंकवाद-विरोधी शासन लागू कर दिया गया था लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. मॉस्को में हालात पहले की तरह अब सामान्य हो गए हैं. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर घोषणा की कि संकट के दौरान मस्कोवियों ने शांति और धैर्य बनाए रखा, इसके लिए वे धन्यवाद पात्र हैं. गौरतलब है कि वैगनर ग्रुप के विद्रोह के दौरान मॉस्को के मेयर ने कहा था कि सोमवार को नॉन-वर्किंग डे रहेगा. शहर की सभी सेवाएं हाई अलर्ट पर रहेंगी. लोगों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने घर में ही रहें. अनावश्यक रूप से यात्रा न करें. लेकिन अब ऐसा नहीं है. शहर के हालात सामन्य हो गए हैं. विद्रोही वैगनर ग्रुप और सरकार के बीच समझौता हो चुका है. मालूम हो कि रूस की ओर से यूक्रेन में लड़ाई लड़ने वाले वैगनर ग्रुप ने रूसी सत्‍ता के खिलाफ ही विद्रोह कर दिया था. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने हजारों लड़ाकों के साथ कल, 24 जून को रूस की राजधानी मॉस्को की ओर कूच किया था. लेकिन अब मामला शांत हो गया है. समझौते के बाद से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और वैनगर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन नजर नहीं आये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मास्को सहित पूरे रूस में सन्नाटा छाया हुआ है.

     

    6. दिग्विजय सिंह RSS और BJP को पाकिस्तान का जासूस बताकर बुरे फंसे, HC ने किया राहत से इनकार

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी (Rashtriya Swayamsevak Sangh and BJP) को पाकिस्तान का जासूस बताकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बुरे फंसते दिख रहे हैं। लोअर कोर्ट और स्पेशल कोर्ट के फैसलों के खिलाफ वो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे थे अलबत्ता उनको राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने कहा कि केस तो चलेगा ही। दरअसल दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त 2019 में एक वक्तव्य दिया था कि संघ और बीजेपी पाकिस्तान के जासूस हैं। एडवोकेट अवधेश सिंह ने ग्वालियर के JMIC (जूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास) की कोर्ट में याचिका दायर करके पूर्व सीएम के खिलाफ मानहानि की धारा 499 और 500 के तहत केस चलाने की मांग की थी। एडवोकेट का कहना था कि वो संघ का मेंबर है और बीजेपी से भी जुड़ा है। दिग्विजय सिंह के बयान से उसे निजी तौर पर धक्का लगा है। लिहाजा न्याय के लिए वो कोर्ट के सामने आकर अपनी गुहार लगा रहे है। उसकी दरख्वास्त को सुना जाना चाहिए। 20 जून 2022 को जूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने शिकायत को दर्ज करने का आदेश जारी किया था। जबकि इसी साल 22 नवंबर को MP/MLA कोर्ट के स्पेशल जज ने भी शिकायत का संज्ञान लिया। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि उन्हें राहत दी जाए।

     


     

    7. केरल के कई जिलों में भारी बारिश के कारण यैलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, हिमाचल प्रदेश में हालत खराब

    देश के कई हिस्सों में मॉनसून की एंट्री (entry of monsoon) हो चुकी है। इसी कड़ी में देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्परुम और वायनाड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। एएनआई के मुताबिक केरल के इडुक्की जिले में कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस बीच असम और हिमाचल प्रदेश बाढ़ की मार झेल रहे हैं। असम और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का असर लाखों लोगों पर हो रहा है। एक तरफ देश के अलग-अलग राज्यों में कहीं गर्मी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ बारिश कई स्थानों पर कहर ढा रही है। इसी कड़ी में मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के कारण बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है।

     

    8. पाकिस्तान पर गिरी बिजली, 10 लोगों की ले गई जान; किसी को नहीं मिला संभलने का मौका

    पहले से ही कई प्राकृतिक और कृत्रिम आपदाओं से जूझ रहे पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिर से बिजली गिर गई है। पंजाब प्रांत में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों के मौत (Lightning kills 10 people in Punjab province) की खबर है। हादसा पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हुआ। बताया जा रहा है कि मानसून-पूर्व बारिश के बीच अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की कई घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की जान गई है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार बिजली गिरने की घटनाएं मुख्यत: पंजाब प्रांत के सियालकोट और शेखुपुरा जिलों से सामने आईं। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस हफ्ते और बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से कुछ राहत नसीब होगी। हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगाह किया है कि देश में जारी भारी बारिश से अचानक बाढ़ आ सकती है। पाकिस्तान में पिछले साल भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से कम से कम 1,739 लोगों की मौत हो गई थी, लगभग 80 लाख लोग विस्थापित हो गए थे और करीब 30 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।

     


     

    9. देश के 80% इलाकों में पहुंचा मॉनसून, जानें अगले 2 दिन में कहां-कहां होगी बारिश?

    देश में लोग गर्मी और उमस से बहुत परेशान थे. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इस साल का मॉनसून (Monsoon in India) अब तक देश के 80 फीसदी हिस्से तक पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Weather Update) को लेकर बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से मॉनसून पहुंचा है. रविवार को दिल्ली और मुंबई में मॉनसून (Monsoon Rain) का आगमन हुआ. डॉ कुमार ने कहा कि ऐसा 62 साल बाद हुआ है. आमतौर पर मुंबई में मॉनसून 11 जून और दिल्ली में 27 जून तक पहुंचता है. लेकिन दोनों मेट्रो शहरों में इस बार मॉनसून एक ही दिन पहुंच गया. हालांकि, इसे सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से नहीं जोड़ा जा सकता है. क्योंकि इसके लिए 30 से 40 साल के डेटा की जरूरत होती है.

     

    10. भोपाल में रोड शो के बाद अब PM मोदी का शहडोल दौरा भी स्थगित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। भारी बारिश के पूर्वानुमान (heavy rain forecast) को देखते हुए भोपाल में रोड शो और शहडोल का दौरा स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे और भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बीच भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक मोदी के प्रस्तावित रोड शो में मौसम ने खलल डाला और रोड शो स्थगित कर दिया गया है। दो महीने में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री का रोड शो भोपाल में रद्द हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शाम को कहा कि 27 जून को भारी वर्षा की संभावनाओं के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। हजारों की तादाद में जनता का समर्थन लालपुर में उमड़ने वाला था। भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते कि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। भारी बारिश हुई तो जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए दौरा स्थगित किया जा रहा है।

    Share:

    लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर के निर्देश पर क्वीन्स कालेज की बस का फिटनेस किया निरस्‍त

    Mon Jun 26 , 2023
    बस परमिट तथा चालक का ड्रायविंग लायसेंस भी किया निलंबित कलेक्‍टर द्वारा कॉलेज प्रबंधन को जारी किया जा रहा है नोटिस इंदौर (Indore)। कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) के निर्देश पर शैक्षणिक संस्‍थानों के बसों की निरंतर चेकिंग (checking) की जा रही है तथा नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही बरतने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved