img-fluid

26 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 26, 2024

1. मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का निधन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भाजपा (BJP) के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता (Senior leader) प्रभात झा (Prabhat Jha) का निधन हो गया है। वह मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे थे और पार्टी के राज्यसभा सांसद भी रहे। उन्होंने गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके दो बेटे हैं। वह मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। प्रभात झा को भाजपा के उन नेताओं में शुमार किया जाता था, जिनकी बौद्धिक जगत में साख रही है। वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे थे। भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्हें जून के आखिर में ही एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और प्रदेश भाजपा के महासचिव हितानंद शर्मा उनका हाल जानने भोपाल के अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो गुरुगुग्राम लाया गया था।

2. भारत को नाटो सदस्यों की तरह शीर्ष सहयोगी का दर्जा देने की मांग, अमेरिकी कांग्रेस में पेश हुआ अहम बिल

अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) में एक बिल पेश किया गया है, जिसमें भारत को अमेरिका का शीर्ष सहयोगी का दर्जा देने की मांग की गई है। यह बिल अमेरिकी सांसद मार्को रुबियो ने पेश किया है। बिल में मांग की गई है कि अमेरिका अपने सहयोगियों जापान, इस्राइल, कोरिया और नाटो सहयोगी देशों की तरह ही भारत को भी अपना शीर्ष सहयोगी माने और उसे अहम तकनीक का ट्रांसफर करे, भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता के लिए बढ़ते खतरे के बीच उसे अपना समर्थन दे और पाकिस्तान से आयातित आतंकवाद के खिलाफ उसके खिलाफ कार्रवाई करे। अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने प्रस्तावित बिल ‘यूएस इंडिया डिफेंस कॉपरेशन एक्ट’ में कहा है कि ‘वामपंथी चीन लगातार हिंद प्रशांत महासागर इलाके में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और हमारे क्षेत्रीय सहयोगियों की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में अमेरिका के लिए अहम है कि वह चीन की रणनीति की काट के लिए अपना सहयोग जारी रखे और भारत के साथ ही क्षेत्र के अन्य देशों को ये बताए कि वे अकेले नहीं हैं।’ हालांकि अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और ऐसे समय में जब अमेरिकी कांग्रेस में दोनों पार्टियों के सांसदों में मतभेद चल रहे हैं तो इस बिल के पारित होने की संभावना कम ही है, लेकिन अमेरिका में भारत को मिल रहे समर्थन को देखते हुए नई सरकार के गठन के बाद इस बिल के फिर से कांग्रेस में पेश होने की उम्मीद है।

3. तेलंगाना सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए खोला खजाना… केंद्र सरकार को दी टक्कर

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय (Bandi Sanjay) ने तेलंगाना सरकार (Telangana Government) के बजट को लेकर कांग्रेस और रेवंत रेड्डी सरकार (Revanth Reddy Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार के बजट ने राज्य के लोगों को ‘गद्दीदा गुद्दू’ (गधे का अंडा) के साथ छोड़ दिया है. जो कि अस्तित्व में नहीं है. गुरुवार को तेलंगाना के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमर्क ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.91 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इस बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए करीब 3003 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया है. इससे पहले BRS सरकार ने पिछले साल अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2200 करोड़ रुपए आवंटित किए थे.


4. अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाए रखना; कुछ लोग इस पर भी राजनीति कर रहे-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25वें कारगिल विजय दिवस के (Kargil Vijay Diwas) अवसर पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक (war Memorial) पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इस दिन को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “सच्चाई ये है कि अग्निपथ (Agnipath) योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा… मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है लेकिन मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या उसे आज ही पेंशन देनी होगी? उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा। क्या तर्क दे रहे हैं? मेरे लिए ‘दल’ नहीं ‘देश’ सर्वोपरि है। हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं।

5. UP : भाजपा में कुछ ठीक नहीं, सीएम योगी के खिलाफ केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक का क्या ये खुला चैलेंज है?

14 जुलाई को लखनऊ में बीजेपी (BJP) की कार्यसमिति की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश (UP) में राजनीतिक हलचल काफी तेज है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (brijesh pathak) ने जैसे खुला चैलेंज (open challenge) दे दिया है. इसे बगावत की संज्ञा देना इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि ये लोग पार्टी से बगावत नहीं कर रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. केवल मुख्यमंत्री को अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य 10 दिन में करीब 43 विधायक, दो एमएलसी और करीब 10 मंत्रियों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. यह खुला चैलेंज नहीं तो और क्या हो सकता है?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा फैसला लेते हुए मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च (Satellite toll collection system launched) करने की घोषणा की है. उन्होंने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है और जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी. इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है. राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए भी उन्होंने कहा था कि सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम लागू करने जा रहा है. ये अभी सिर्फ चुनिंदा टोल प्लाजा पर होगा. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा था, “अब हम टोल खत्म कर रहे हैं और सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली होगी. आपके बैंक खाते से पैसे कटेंगे और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा. इससे समय और पैसे की बचत होगी. पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है.”


7. कारगिल विजय दिवस: वन रैंक, वन पेंशन पर PM मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान, जवान होंगे खुश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के कारगिल युद्ध (1999 Kargil War) में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार (26 जुलाई) को द्रास में इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने सेना की वन रैंक, वन पेंशन योजना को लेकर बड़ी बात कही है. पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि ये लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. उनका इतिहास गवाह है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने 500 करोड़ की मामूली रकम दिखाकर OROP पर झूठ बोला. ये हमारी सरकार है, जिसने वन रैंर वन पेंशन को लागू किया. पूर्व सैनिकों को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए.

8. PM मोदी के इस बयान से पाकिस्तान में हलचल तेज, बॉर्डर पर तैनात किए एक्सट्रा जवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलते ही कि आतंकियों के आकाओं को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने अपनी 10वीं कोर की 23 इन्फैंट्री डिवीज़न की दो ब्रिगेड एक 3 POK ब्रिगेड और दूसरी 2 POK ब्रिगेड में एक्स्ट्रा तैनाती कर दी है। पाकिस्तान सीज़फायर की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलते ही पाकिस्तान ने अपने डिफेंस को मज़बूत करना शुरू कर दिया और साथ में पीछे के इलाकों में अपनी तोपें लगाई हैं। भारतीय सेना इस समय लाइन ऑफ़ कंट्रोल की पूरी निगरानी कर रही है और साथ में अंदरूनी इलाकों में भारतीय सेना आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है आतंकियों की संख्या 50-55 में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी चीफ और चीफ ऑफ स्टाफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है और लगातार पाकिस्तान ऑक्यूपाइ जम्मू एंड कश्मीर के सभी सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।


9. मनीष सिसोदिया और कविता को कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) के सीबीआई से जुड़े मामले में आज फिर कोर्ट में सुनवाई हुई। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के. कविता समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के. कविता दोनों ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। राउज ऐवन्यू कोर्ट में CBI के मुख्य मामले में अब 31 जुलाई को सुनवाई होगी। सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 21 मई को उन्हें जमानत देने से इनकार करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 जुलाई के लिए निर्धारित की है।

10. MP पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, कारगिल दिवस पर CM मोहन का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला (Decision to give reservation to Agniveers) किया है। कारगिल दिवस (Kargil Day) पर यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर कहा कि सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी (Government Job) में आरक्षण देगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुसार निर्णय करती है कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार की पुलिस, सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। अग्निवीर जवानों की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकरण के साथ-साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल दिवस पर जो संकल्प लिया है, उसका पूर्णत: अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार उनकी भावनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।

Share:

Olympics 2024: ओलंपिक में भारत की इस खिलाड़ी पर रहेगी सभी की नजर, एशियन गेम्स में रचा था इतिहास

Fri Jul 26 , 2024
नई दिल्ली। खेल के सबसे बड़े इवेंट यानि पेरिस ओलंपिक का आगाज (olympic debut) होने में अब चंद घंटे का ही समय रह गए हैं। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी (olympics opening ceremony) के लिए पेरिस में रंगारंग कार्यक्रमों की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। भारत के 117 एथलीट (117 athletes from India) इस बार ओलंपिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved