img-fluid

26 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 26, 2025

    1. 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 हस्तियां पद्म श्री से सम्मानित

    गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर साल नामचीन हस्तियों (celebrities) को सरकार (Government) उनके बेहतर कामों के लिए सम्मानित करती है. अपने फील्ड में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को केंद्र सरकार द्वारा हर साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इस बार भी सरकार ने उन नामों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें सम्मानित किया जाना है. इस 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 लोगों को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), 19 को पद्म भूषण (Padma Bhushan) और 113 हस्तियों को पद्म श्री (Padma Shri) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

    2. महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी का आह्वान, बोले- एकता से मजबूत होगा देश, दुनिया में पहुंचे सनातन का संदेश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आयोजित विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के विराट संत सम्मेलन में हिस्‍सा लिया। देश के कोने कोने से आए संतों और धर्माचार्यों के सानिध्य में मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म की एकता और इसकी अखंडता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इस मंच से महाकुम्भ को सनातन धर्म की अद्भुत ऊर्जा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताते हुए पूरे विश्व में इसके संदेश को पहुंचाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में महाकुम्भ को विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन परंपरा की विराटता और दिव्यता का प्रमाण है। उन्होंने 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का द्योतक बताया। उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है और आगामी दिनों में यह संख्या 45 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

    3. कभी पहनी ब्रह्मकमल टोपी तो कभी बांधनी पगड़ी, जानें हर साल कैसे बदली मोदी की वेशभूषा

    प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था। बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है, जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है। यह एक ऐसी विधि है, जिसमें कपड़े को बांधकर व गांठ लगाकर रंगाई की जाती है। जार्जेट, शिफान, रेशमी व सूती कपड़े को रंग के कुंड में डालने से पहले धागे से कसकर बांधा जाता है और जब इस धागे को खोला जाता है तो बंधा हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है। फिर हाथ से कपड़े पर धागे के प्रयोग से डिजाइन तैयार किया जाता है।


    4. Saif Ali Khan Case में 10 दिन बाद आया नया मोड़, कथित आरोपी से मेल नहीं खाता एक भी फिंगरप्रिंट

    सैफ अली खान (saif ali khan) पर 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। इस मामले की पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। कथित हमलावर शहजाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे बांग्लादेशी नागरिक बताया गया है। मगर, घटना के 10 दिन बाद इस मामले में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईडी की जांच में पता चला है कि क्राइम सीन से मिले फिंगरप्रिंट कथित आरोपी शहजाद से मैच ही नहीं खाते।गिरफ्तार आरोपी के फिंगरप्रिंट सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से मिले फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खा रहे हैं। पुलिस आगे की जांच के लिए अतिरिक्त नमूने भेज रही है। सैफ अली खान पर हमला मामले में शख्स की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज में देखे गए बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान करने के लिए फेशियल रिकग्निशन का इस्तेमाल करेंगे। अब हाल की रिपोर्ट में पता चला है कि कथित आरोपी के फिंगरप्रिंट उससे मेल ही नहीं खाते, जो सैफ के घर से मिले हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में चल रही जांच में पता चला है कि घटनास्थल से बरामद 19 फिंगरप्रिंट शरीफुल के प्रिंट से मेल नहीं खा रहे हैं।

    5. गणतंत्र दिवस परेड में दिखी भारत की सैन्य शक्ति, युद्धक टैंक, विमानों की गूंज से थर्राए धरती गगन

    भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (76th Republic Day Celebrations) मना रहा है। जिसमें कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान दुनिया ने भारत का शक्ति प्रदर्शन देखा। सैनिकों के अभिभूत करने वाले मार्चिंग दस्ते, मिसाइलें, टैंक, लड़ाकू विमानों ने कर्तव्य पथ पर ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक जोश से भर गए। इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर्स ने जमीन, पानी और हवा में समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया। तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ था। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सलामी लेने के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई अन्य केंद्रीय मंत्री, देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी, विदेशी राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी भी गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने।

    6. PM मोदी के प्रस्तावक रहे काशी के इस विद्वान को पद्म श्री, विश्वनाथ कॉरिडोर-राम मंदिर का भी निकाल चुके हैं मुहूर्त

    गणतंत्र दिवस (Republic Day) के ठीक पहले विज्ञान खेल कला साहित्य सहित अलग-अलग क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजे जाने वाली सूची जारी कर दी गई. इसमें धर्म शास्त्रों के जानकार और काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी शामिल हैं, जिन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. पं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी के रामघाट स्थित श्री वल्लभराम शालिग्राम साङ्गवेद विद्यालय कों संचालित करते हैं. पद्म पुरस्कार ऐलान के बाद विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है. 25 जनवरी को काशी के पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का ऐलान कर दिया गया. गणेश्वर शास्त्री ने 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का मुहूर्त और 2024 में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी मुहूर्त निकाला था.


    7. राजौरी में हेल्थ इमरजेंसी! रहस्यमयी मौतों से प्रशासन अलर्ट, रद्द की डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की छुट्टियां

    कोटरंका (Kotranka) के दूरदराज के बधाल गांव के तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय बीमारी से मौत के बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी मेडिकल अलर्ट के मद्देनजर जीएमसी राजौरी के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इनमें से आठ मौतें अकेले 12 जनवरी के बाद हुई हैं. शनिवार को पीड़ित परिवारों के करीब 200 करीबी रिश्तेदारों को एक आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, कुछ अन्य ग्रामीण सामूहिक मौतों के लिए जिम्मेदार विषाक्त पदार्थों (जहरीले पदार्थों) की पहचान करने के प्रयासों के बीच विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

    8. दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किल बढ़ीं, मानहानि का केस दर्ज

    दिल्ली विधानसभा सीट (Delhi Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया गया है. उनपर पंजाब में मानहानि का केस हुआ है. पंजाबियों पर दिए गए बयान को लेकर बठिंडा में केस हुआ है. रविंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एस लखबीर सिंह की कोर्ट में केस किया है. बता दें कि प्रवेश वर्मा को एक लीगल नोटिस भी भेजी गई थी. यह नोटिस उन्हें ‘दिल्ली में पंजाब की कार’ वाले बयान पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब के नंबर वाले वाहन दिल्ली में चुनाव के लिए आए हुए हैं. लीगल नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा गया था.


    9. हरिद्वार में विधायक के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA ने बरसाई गोलियां

    उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार जिले (Haridwar district) की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक (MLA and Ex-MLA) के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से इलाका गूंज गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.

    10. AAP की नई सरकार में मनीष सिसोदिया होंगे डिप्टी CM, केजरीवाल का बड़ा ऐलान

    दिल्ली में चुनाव (elections in delhi) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यहां 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं, इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने जंगपुरा में प्रचार के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की नई सरकार में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ही डिप्टी CM होंगे. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया मेरे सेनापति हैं, छोटे भाई हैं और सबसे प्यारे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. सब कह रहे हैं कि भले आम आदमी पार्टी की 2-4 सीटें कम आएं, लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी की ही बन रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी की सरकार में फिर से उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

    Share:

    कोलेस्ट्रॉल घटाने के साथ हार्ट अटैक का खतरा कम करेंगी ये ड्रिंक्‍स, डाइट में जरूर करें शामिल

    Mon Jan 27 , 2025
    आज के समय में गलत खानपान व खराब जीवनशैली के चलते कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं । क्‍या आप जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल, लीवर से बनने वाला मोम जैसा एक पदार्थ है। ये शरीर में रक्त तथा कोशिकाओं में मौजूद होता है। शरीर में सेल्स, टिशू और ऑगर्न के साथ हार्मोन, विटामिन डी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved