1. Gyanvapi Survey: मस्जिद निर्माण से पहले वहां था विशाल मंदिर, ASI की रिपोर्ट में 12 बड़े खुलासे
वाराणसी की जिला अदालत (Varanasi District Court) ने जुलाई 2023 में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque)परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) को सौंपा था। उसने अपनी रिपोर्ट सौंप (submit report) दी है, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला है कि मौजूदा संरचना के निर्माण से पहले उस स्थान पर एक हिंदू मंदिर मौजूद था।” आपको बता दें कि हिंदू पक्ष लगातार दावा करता है कि मस्जिद 17वीं शताब्दी में मूल काशी विश्वनाथ मंदिर के विनाश के बाद उसके स्थान पर बनाई गई थी। एएसआई को यह पता लगाने का काम सौंपा गया था कि क्या मस्जिद एक हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर बनाई गई थी। एएसआई ने पिछले महीने एक सीलबंद कवर में अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी। इसकी प्रतियां गुरुवार को अदालत ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को सौंप दीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है: “वैज्ञानिक अध्ययन, वास्तुशिल्प अवशेषों, उजागर विशेषताओं और कलाकृतियों, शिलालेखों, कला और मूर्तियों के अध्ययन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि मौजूदा संरचना के निर्माण से पहले एक हिंदू मंदिर मौजूद था।”
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) भारत पर भड़का हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से भारत में मौजूद इस्लामिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक के दौरान ये मांग की है. यह बैठक ओआईसी के सदस्य देशों के बीच थी. इससे पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी. बयान में पाकिस्तान ने कहा था कि उन्मादी भीड़ ने 6 दिसंबर 1992 को सदियों पुरानी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था. ये निंदनीय है कि ना सिर्फ भारत की सबसे बड़ी अदालत ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बरी कर दिया. बल्कि उसी जगह पर राम मंदिर निर्माण की मंजूरी भी दे दी. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘द डॉन’ के मुताबिक, मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के उच्च अधिकारी मिगुएल एंजेल मोराटिनोस को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में लिखा गया है कि पाकिस्तान भारत के अयोध्या में ध्वस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की कड़े शब्दों में निंदा करता है. यह ट्रेंड भारतीय मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र में सद्भाव और शांति के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती है.
3. Australian Open 2024 में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए नोवाक जोकविच
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले (lost semi-final match) में हार गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच (World number-1 Djokovic) को सेमीफाइनल में चौथी सीड इटली के यानिक सिनर (Fourth seed Yannick Sinner of Italy) के हाथों 1-6, 2-6, 7-6 (8-6), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच शुक्रवार (26 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला 3 घंटा और 23 मिनट तक चला। पहली बार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली है. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर इससे पहले सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते थे. जोकोविच 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे. अब फाइनल में यानिक सिनर का सामना डेनियल मेदवेदेव (रूस) और एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
4. LCH Prachand: जहां फाइटर जेट्स की जरूरत नहीं, वहां इस्तेमाल होगा भारत में बना ये हेलिकॉप्टर
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) का इस्तेमाल वहां किया जाता है जहां पर फाइटर जेट्स (fighter jets) की जरुरत नहीं होती. भारत (India) में बना LCH दुनिया का इकलौता अपनी कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ हेलिकॉप्टर (best helicopter) है. ये यह अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकता है। 15.5 फीट ऊंचे लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ((Light Combat Helicopter) यानी LCH की की लंबाई 51.10 फीट है. इसे दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं. 550 km की कॉम्बैट रेंज में यह अधिकतम 268 km/hr की गति से उड़ता है। लगातार सवा तीन घंटे उड़ान भर सकता है. LCH 16,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अभी दुनिया में इस तरह का कोई हेलिकॉप्टर नहीं है, जो इतनी ऊंचाई पर उड़ सके। लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर की चोंच यानी कॉकपिट के ठीक नीचे 20 mm की तोप है. हेलिकॉप्टर में चार हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी चार एक जैसे या अलग-अलग प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं।
गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ऐतिहासिक बग्घी (Horse Drawn Buggy) से दिल्ली के कर्तव्य पथ पहुंचीं. शुक्रवार (26 जनवरी, 2024) को इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना की घुड़सवारों की पलटन और बॉडीगार्ड्स भी थे. सबसे खास बात है कि इस बग्घी को इंडिया ने पाकिस्तान से कभी टॉस में जीता था. 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उन्हीं के बॉडीगार्ड द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा का हवाला देकर बग्घी का इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. 30 साल बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे बीटिंग रिट्रीट में जाने के लिए इस्तेमाल किया था. उसके बाद शपथ ग्रहण के समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस पर सवार हुए थे लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह में जाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था. अब 40 सालों बाद एक बार फिर गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए इस बग्घी की वापसी हुई. 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के समय दोनों मुल्कों के बीच जमीन, सेना से लेकर हर चीज के बंटवारे के लिए नियम तय किए जा रहे थे. इसे आसान बनाने के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई थी. भारत के प्रतिनिधि थे एच. एम. पटेल वहीं पाकिस्तान की ओर से चौधरी मोहम्मद अली को प्रतिनिधि बनाया गया था. हर चीज का बंटवारा जनसंख्या के आधार पर हुआ. उदाहरण के तौर पर राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को 2:1 के अनुपात में बांटा गया. जब बारी आई राष्ट्रपति की बग्घी की, तो इसे हासिल करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बहस छिड़ गई.
6. ममता बनर्जी ने किया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, बेकफुट पर आई कांग्रेस
पश्चिम बंगाल (West Bengal’s) की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (ruling Trinamool Congress (TMC) chief Mamata Banerjee) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (former Congress president Rahul Gandhi) कुछ दिन पहले तक इंडिया गठबंधन (India alliance.) की बैठकों में साथ-साथ नजर आ रहे थे. अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 2024 का लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. दीदी के इस दांव के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस डैमेज कंट्रोल के मोड में है वहीं ममता बनर्जी के तेवर नरम पड़ते नहीं नजर आ रहे हैं. अब टीएमसी और कांग्रेस के बीच दूरियां किस कदर बढ़ गई हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ममता के राज्य में पुलिस-प्रशासन ने राहुल गांधी को जनसभा करने की अनुमति तक नहीं दी।
प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों (Prime Minister Modi’s Lakshadweep pictures) पर हुए विवाद के बाद बीते कुछ समय से भारत और मालदीव (India and Maldives) के संबंधों में खटास चरम पर है. लेकिन इस तनातनी के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू (President Muizzu) ने दोनों देशों के बीच के संबंधों की दुहाई दी है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में मुइज्जू ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी (President Murmu and Prime Minister Modi) को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच के संबधों और आपसी सम्मान पर जोर दिया. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में भारत के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना करते हुए मालदीव के लोगों और सरकार की ओर से भारत के लोगों और सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मालदीव और भारत की दोस्ती सदियों पुरानी है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के इस दौरे की कुछ तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद गहराया. मामले पर विवाद बढ़ने के बाद इन तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया था.
8. बिहार में सियासी हलचल तेज, नीतीश कुमार ने रविवार को बुलाई विधायक दल की बैठक
बिहार में सियासी घमासान (Political turmoil in Bihar) बढ़ता जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ JDU का गठबंधन) में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD से बढ़ी तल्खी के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन (Mahagathbandhan) तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और दोबारा बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस बीच सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार 28 जनवरी (रविवार) को बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, डील के मुताबिक बीजेपी को बिहार में 2 डिप्टी सीएम पद मिलेंगे. इससे पहले शुक्रवार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीएम, मंत्री, विधायक और अफसरों को टी पार्टी पर बुलाया. सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी.
9. Budget 2024: मिडिल क्लास को बजट से ये 4 उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री करेंगी साकार?
देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस (75th republic day) मना रहा है. अब से कुछ दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट (interim budget) पेश करेंगी. वैसे तो अंतरिम बजट में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव करने की परंपरा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद देश के मिडिल क्लास (middle class) को इस बजट से ये 4 उम्मीदें हैं. भारत का मिडिल क्लास लगातार ग्रोथ कर रहा है. ये देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए भी बेहद जरूरी है, क्योंकि हर तरह के मार्केट को आगे बढ़ाने में मिडिल क्लास की अहम भूमिका होती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनकी उम्मीदों को पूरा करती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में ‘न्यू टैक्स रिजीम’ के तहत टैक्स फ्री इनकम की लिमिट 7.5 लाख रुपए तक कर दी थी. लेकिन पुरानी टैक्स व्यवस्था को लेकर कोई बदलाव नहीं किया. पुरानी टैक्स व्यवस्था में लोग कई तरह की बचत और होम लोन इत्यादि पर टैक्स छूट लेते हैं. मिडिल क्लास के बीच बचत करने का एक बहाना टैक्स छूट भी होता है. ऐसे में उसे उम्मीद है कि इस बार सरकार टैक्स, होम लोन इत्यादि को लेकर छूट की लिमिट को बढ़ाए.
10. इजरायल-हमास युद्ध के बीच इंटरनेशनल कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, इजरायल को दिया ये आदेश
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel and Hamas war) के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. वर्ल्ड कोर्ट (world court) ने इजरायल से कहा है कि वह गाजापट्टी (Gaza Strip) में अपने हमले में हुई मौतों और नुकसान का पूरा हवाला दें और किसी भी तरह की गंभीर चोट या नुकसान को रोकें. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इजरायल यह सुनिश्चित करें कि उनकी सेना गाजा में नरसंहार नहीं करें और वहां मानवीय स्थिति में सुधारवादी कदम उठाएं. इसके साथ ही अदालत ने इजरायल से इस मामले में एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर गाजापट्टी में नरसंहार (Genocide) का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत का रुख किया था. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने फैसले में कोर्ट ने ये आदेश दिया है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने अदालत से अनुरोध किया था कि वह जल्द से जल्द इस्राइली सैन्य अभियानों को रोकने का आदेश दे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved