img-fluid

26 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 26, 2023

1. जी-20 देशों ने वैश्विक वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया: सीतारमण

भारत (India) की अध्यक्षता में जी-20 (G-20 ) वित्त मंत्रियों (Finance Ministers) और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) (Central Bank Governors – FMCBG) की पहली बैठक (First meeting) में भारत की प्राथमिकताओं को बहुत से सदस्यों का समर्थन मिला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय बैठक के संपन्न होने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। सीतारमण ने शनिवार को यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सबोंधित करते हुए कहा कि जी-20 की भारतीय अध्यक्षता में दो दिन चली एफएमसीबीजी की पहली बैठक में भारत की प्राथमिकताओं को बहुत से सदस्यों का समर्थन मिला है। वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व स्तर पर वित्तीय चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने के भारत के प्रस्ताव का सदस्यों ने स्वागत किया।

 

2. अडानी ही नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इन सरकारी बैंकों को भी लगा झटका, 18% तक लुढ़के शेयर

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (American Short Seller Hindenburg Research) की रिपोर्ट से न केवल अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों को झटका लगा है। बल्कि, अडानी ग्रुप की कंपनियों में डेट एक्सपोजर (दिए गए लोन) से जुड़ी चिंता की वजह से सरकारी बैंकों (public sector banks) के शेयरों पर भी मार पड़ी है। रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार की तरफ से लगातार आश्वासन के बाद भी सरकारी बैंक के शेयर दबाव में हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद 1 महीने में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में 18 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले 1 महीने में 18.45 पर्सेंट गिर गए हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 85.90 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 70.05 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 103.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 40.40 रुपये है।

 

3. नेपाल में दिलचस्प हुआ राष्ट्रपति चुनाव, आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

नेपाल में अगले महीने नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ाई दिलचस्प हो गई है। शनिवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचा दाखिल किया। नेपाल की प्रतिनिधि सभा (संसद) के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नेम्बवांग (Subash Chandra Nembwang) ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले दिन में राम चंद्र पौड्याल (Ram Chandra Poudel) ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। पौड्याल नेपाली संसद के अध्यक्ष रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और समर्थक दलों के नेताओं के साथ संसद पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रचा भरा। पूर्व प्रधानमंत्री व यूएमएल अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, उप महासचिव पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, सचिव गोकर्ण राज बिष्ट, रघुबीर महासेठ और छबीलाल बिश्वकर्मा ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के उपाध्यक्ष नेम्बवांग की उम्मीदवारी का प्रस्ताव दिया। पार्टी के अन्य नेताओं योगेश भट्टराई, शीर्ष बहादुर रायमाझी, जूली कुमारी महासेठ, दिल कुमारी रावल थापा और अमन कुमार मास्की ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

 


 

4. भारत की इस जगह पर, 2 साल में आ चुके​हैं भूकंप के 400 झटके; लोगों में रहता है डर

गुजरात के अमरेली जिले (Amreli district of Gujarat) में दो वर्ष के दौरान एक के बाद एक भूकंप के झटकों की झड़ी लग गई और यहां करीब 400 बार हल्के झटके दर्ज किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूकंप विज्ञानी इस स्थिति को ‘भूकंप स्वार्म’ कहते हैं. ‘स्वार्म’ अधिकतर छोटे स्तर के भूकंपों का क्रम होता है जो अक्सर कम समय के लिए आते हैं, लेकिन ये कई दिनों तक जारी रह सकते हैं. ये झटके अमरेली के मिटियाला गांव में भी महसूस किये गये जहां के निवासियों ने एहतियात के रूप में अपने घरों के बाहर सोना शुरू कर दिया ताकि वे किसी बड़े भूकंप से होने वाली अनहोनी से बच सकें. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मिटियाला निवासी मोहम्मद राठौड़ ने बताया कि झटके की आशंका के चलते सरपंच समेत गांव के ज्यादातर लोग रात में अपने घरों के बाहर सोने लगे हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित अमरेली जिले में ‘भूकंप स्वार्म’ के कारण को स्पष्ट करते हुए गांधीनगर स्थित भूकंपीय शोध संस्थान (ISR) के महानिदेशक सुमेर चोपड़ा ने कहा कि मौसमी भूकंपीय गतिविधियों की वजह ‘टेक्टॉनिक क्रम’ और जलीय भार है. उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले दो साल और दो महीनों के दौरान हमने अमरेली में 400 हल्के झटके दर्ज किये हैं जिनमें से 86 फीसदी झटकों की तीव्रता दो से कम थी, जबकि 13 फीसदी झटकों की तीव्रता दो से तीन के बीच थी. केवल पांच झटकों की तीव्रता तीन से अधिक थी.’

 

5. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह बोला- मैं भारतीय नहीं, जांच में जुटीं एजेंसियां

अजनाला थाने पर हुए हमले के बाद खालिस्तान (khalistan) समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने अब एक बड़ा बयान दे कर सबको चौंका दिया है. अमृतपाल का कहना है कि वह खुद को भारतीय नहीं मानता है. एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारतीय पासपोर्ट एक दस्तावेज है और इससे वह भारतीय नहीं बन जाता. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. अमृतपाल ने कहा कि लवप्रीत की गिरफ्तारी और बाद में पंजाब पुलिस द्वारा उसकी रिहाई ‘भविष्य की दिशा बदल देगी’. पुलिस सतर्क रहती तो ये घटना टल सकती थी. अमृतपाल ने कहा कि पुलिस ने गलत खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जल्दबाजी में कार्रवाई की. अधिकारियों ने मेरे बारे में गलत सूचना दी कि मेरे पास समर्थन नहीं है. अमृतपाल ने कहा कि आतंकवाद कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे वो शुरू करने में सक्षम है. कोई भी उग्रवाद शुरू या समाप्त नहीं कर सकता है. उग्रवाद को एक प्राकृतिक घटना बताते हुए उसने कहा कि यह कहीं भी दमन की लंबी अवधि के बाद होता है. अमृतपाल ने कहा कि मैं किसी को आतंकवाद शुरू करने का आदेश नहीं दे सकता.

 

6. सोनिया गांधी ले रहीं सियासत से संन्यास? अलका लांबा ने बयान का मतलब किया साफ

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Former Congress President Sonia Gandhi) के सियासत से संन्यास लेने की अटकलों के बीच पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा ने रविवार को साफ किया कि वह रिटायर्ड नहीं हुई हैं, और अपना आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन देती रहेंगी. कांग्रेस के रायपुर महाधिवेशन में बोलते हुए लांबा ने कहा, ‘मुझे सोनिया गांधी के साथ 2 मिनट बात करने का मौका मिला. मैंने उनसे कहा कि मैडम, आपकी कल के भाषण को राजनीति से संन्यास लेने के रूप में समझा गया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनिया जी ने मुझसे कहा कि हमें भविष्य में भी उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहेगा.’ अलका लांबा ने इसके साथ ही कहा कि यह प्रतिनिधियों और देश को सूचित करना है कि सोनिया गांधी राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं. सोनिया गांधी ने रायपुर में पार्टी के 85वें महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा था, ‘2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ मेरी पारी का अंत हो सका.’

 


 

7. मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार, 2 गैंगस्टर की मौत

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (sidhu moosewala murder case) में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार (Gangwar) सामने आया है. जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल (Goindwal Central Jail) में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई आरोपियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जो सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) मर्डर केस में आरोपी थे. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है.

 

8. ब्रेकिंग: 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी. सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में पूछताछ हो रही थी. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता थी. सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था. सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.

 


 

9. पंजाब के कांग्रेसी सांसद को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ravneet Singh Bittu) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सांसद बिट्टू के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर किसी अज्ञात विदेशी नंबर से धमकी दी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने सांसद बिट्टू से कहा कि जल्द ही उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सांसद बिट्टू ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरा फोन आया कहां से है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार बोलते रहे है और उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री बेकरेंअंत सिंह ने भी पंजाब से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया था। सांसद बिट्टू लगातार आतंकियों के निशाने पर रहते हैं। इससे पहले भी कई बार सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को धमकियां मिल चुकी हैं।

 

10. कंगना रनौत ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. वो देश के कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं जिसके चलते वो कई बार लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बीते दिन वारिस पंजाब डी के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने खालिस्तान (Khalistan) पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि वो चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इसके लिए उन्हें गोली ना मारी जाए. कंगना रनौत ने हाल ही में कई ट्वीट किए जो काफी वायरल हो रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया, अर्जुन खुद सभी राजाओं से टैक्स लेने चीन तक गए. तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित कर दिया. यहां तक कि जो विश्व युद्ध हुआ, उसे भी महाभारत कहा गया, अमृत पाल मुझसे चर्चा करे.

Share:

ग्रामीण भारत में ठोस कचरा प्रबंधन की जरूरत

Mon Feb 27 , 2023
– कुलभूषण उपमन्यु भारतवर्ष में प्रतिदिन 280 मिलियन टन ठोस कचरा पैदा हो रहा है। इसमें से 109.5 मिलियन टन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है । ग्रामीण भारत में तेजी से बदलती जीवन शैली के चलते शहरी सुविधाएं और उपभोक्ता वस्तुएं सुदूर ग्रामों तक पंहुच रही हैं। इस कारण एक बार प्रयोग होने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved