1. केन्द्र की नई पहलः जमीन मालिकों को दिया जा रहा स्वामित्व कार्ड, जानें इसकी खासियत
केंद्र सरकार (Central government) ने एक पहल की है, जिसके जरिए जमीन मालिकों (Land owners) को एक स्वामित्व कार्ड (SVAMITVA Card) दिया जा रहा है। इसकी मदद से बैंकों से लोन लेना आसान हो जाएगा। इस कार्ड में लोगों की जमीन से जुड़ी सारी जानकारी डिजिटल तरीके से स्टोर (Stored digitally) होती है। पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj) ने बुधवार को बताया कि SVAMITVA योजना के तहत 1.37 लाख करोड़ रुपये की ग्रामीण आवासीय संपत्तियों को कर्ज प्राप्त करने के लिए मोनेटाइज किया जा सकता है। यह योजना ड्रोन आधारित सर्वेक्षण द्वारा ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्तियों को सीमांकित करने के लिए लागू की गई है।
2. सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए भारत की नई रणनीति तैयार, AI-सक्षम ड्रोन LAC पर रहेंगा तैनात
चीन(China) ने अपनी सैन्य ताकत को और अधिक खतरनाक(military power more dangerous) बनाने के लिए नई रणनीति तैयार(Prepare a new strategy) की है, जिसमें AI-सक्षम हल्के कामिकाज ड्रोन की बड़ी भूमिका होगी। यह कदम न केवल भारत के लिए एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है, बल्कि चीन अपने अजीज दोस्त पाकिस्तान के जरिए और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा सकता है। हाल ही में चीनी सैन्य सूत्रों ने खुलासा किया कि 2026 तक लगभग 10 लाख ड्रोन तैयार करने का आदेश दिया गया है।
3. नए साल में एक जनवरी से होंगे ये पांच बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर?
साल 2024 (Year 2024) खत्म होने में महज 5 दिन बचे हैं और नए साल 2025 (New Year) के आगाज की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई हैं. नए साल के साथ 1 जनवरी 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st January) लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिलेगा. इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) से लेकर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) तक के रूल शामिल हैं। हर महीने देश में कई फाइनेंशियल चेंज देखने को मिलते हैं और इस बात नया महीना ही नहीं 1 जनवरी से नया साल भी शुरू होने वाला है. साल के पहले ही दिन से देश में पांच बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. इनमें पहला एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) से लेकर हवाई ईंधन तक के दाम (ATF Rates) में संशोधन देखने को मिलेगा. क्योंकि महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ये बदलाव करती हैं. तो वहीं पहली जनवरी से ही UPI 123Pay पेमेंट के नियम भी लागू होने जा रहे हैं. तो EPFO के पेंशनर्स के लिए लाया गया नया नियम भी इसी दिन से लागू होगा. इसके अलावा किसानों को बिना गारंटी के लोन तक इस लिस्ट में शामिल हैं।
4. बिहार : लालू यादव के करीब विधायक का बड़ा बयान, बोले-नीतीश आएंगे तो स्वागत करेंगे
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक (MLA) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ भविष्य में किसी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने संभावनाओं को लेकर कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं है. सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता. भाई वीरेंद्र ने आगे कहा,’राजनीति परिस्थिति का खेल है. हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे.’ आरजेडी विधायक का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.
5. LAC से हटा तो उधर ब्रह्मपुत्र नदी पर लगाया दिमाग, ड्रैगन करने जा रहा बड़ा खेल
भारत और चीन (India and China) के रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलने लगी है. एलएससी से चीन पीछे हट गया है. शांति कायम करने की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं. भारत-चीन के बीच सीमा पर शांति को लेकर बातचीत अब बहुत पॉजिटिव है. मगर दूसरी ओर ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन एक अलग ही खेल खेलने की फिराक में है. चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर अपना दिमाग लगा दिया है. वह यहां डैम बनाने जा रहा है. अगर ऐसा संभव होता है तो चीन इतना बिजली पैदा करेगा कि उसका देश और चमक उठेगा. हालांकि, चीन के इस चाल से भारत को सचेत रहने की जरूरत है. दरअसल, चीन करीब 75 साल पहले कब्जाए गए तिब्बत में अब दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाने जा रहा है. यह दुनिया की किसी भी पावर परियोजना से कई गुना अधिक महंगा और विशाल होगा. भारत की ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में पहुंचकर यारलुंग त्सांगपो के नाम से जानी जाती है. इसी नदी पर चीन दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा डैम बना रहा है. इसी के साथ भारत के लिए चीन पर सुरक्षा के लिहाज से निगाह रखने का काम और अधिक बढ़ जाएगा.
6. ‘लालू यादव को भारत रत्न नहीं संयुक्त राष्ट्र रत्न मिलना चाहिए’- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय में लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि लालू यादव मूर्ख है और उनको संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कल खुले शब्दों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए भारत रत्न देने की मांग की थी. इसके बाद सियासी महकमें में काफी हलचल देखी गई. विपक्ष के कई लोगों ने कहा कि अन्य लोग भी हैं जो भारत रत्न लेने के लायक हैं. इसी के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव को चारा घोटाला के लिए, जमीन घोटाला के लिए और भ्रष्टाचार के लिए नेशनल नहीं इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए और उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न से पुरस्कृत करना चाहिए. बातों बातों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मूर्ख नेता करार दिया है और उनकी जमकर आलोचना भी की है.
7. घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, MP कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब जन्म (Birth) और मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificates) को सरलीकरण के जरिए हासिल किया जा सकेगा. सरकार की ओर से इसे पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया में लाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र मिल सके यदि कोई गलत प्रमाण पत्र तैयार करेगा तो उसे दंडित करने का भी प्रावधान होगा. डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार की कैबिनेट (Cabinet) की इस साल की अंतिम बैठक (Meeting) हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साल 2024 के अंतिम कैबिनेट की बैठक को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 90% राशि दी जा रही है और राज्य सरकारें केवल 10% राशि खर्च करेगी. कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बड़ी योजना को लेकर धन्यवाद दिया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश को शत प्रतिशत संचित बनाने के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
8. पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाला वोट… EC ने लोकसभा चुनाव का पूरा डेटा किया शेयर
इस साल देश में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने एक बेहद ही विस्तृत आंकड़ा (Detailed Data) पेश किया है. इन आंकड़ों के जरिये बताया गया है कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (Democracy) में 2 महीने के दौरान चुनाव संपन्न करवाया गया. इन आंकड़ों में देश में कुल मतदाता (Voters) से लेकर मतदान प्रतिशत और कुल मतदान केंद्रों से लेकर नामांकन तक पूरी जानकारी शेयर की है. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में कुल 97 करोड़, 97 लाख 51 हजार 847 पंजीकृत मतदाता थे. 2019 में 91 करोड़, 19 लाख 50 हजार 734 मतदाता थे. यानी कि 2019 की तुलना में 2024 में 7.43 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला जबकि 2019 में 61.4 करोड़ वोट डाले गए थे.
9. MP की तीन बार मंत्री रह चुकीं सविता वाजपेयी का निधन, CM यादव ने जताया दुख
प्रसिद्ध समाजवादी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री सविता वाजपेयी (Savita Vajpayee) का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पत्रकार बालमुकुंद भारती (Balmukund Bharti) की धर्मपत्नी सविता वाजपेई 87 वर्ष की थीं. वाजपेई साल 1977 में जनता पार्टी के शासन के दौरान मध्य प्रदेश की सीहोर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सुर्खियों में आई थीं. वह तीन बार राज्य में मंत्री रह चुकी थीं.
10. कांग्रेस 26 जनवरी से निकालेगी ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’, एक साल तक चलेगी
कांग्रेस (Congress) 26 जनवरी 2025 से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ (Save the Constitution National Pad Yatra) निकालेगी. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (india add trip) ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’ दी थी और इससे कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ था. जयराम रमेश ने कहा कि हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी निकाली. अब 26 जनवरी 2025 से हम एक साल तक चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस दिसंबर-2024 से जनवरी 2026 तक लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ राजनीतिक अभियान शुरू करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved