img-fluid

26 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 26, 2024

1. नांदेड़ से कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण का लंबी बीमारी के बाद निधन

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) बसंतराव चव्हाण (Basantrao Chavan) का सोमवार को निधन हो गया। उनका हैदराबाद (Hyderabad) के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, चव्हाण (69) ने सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे नायगांव में किया जाएगा। लंबे इलाज के बाद पिछले सप्ताह से बसंतराव चव्हाण का किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज शुरू हुआ था। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने इस साल खराब स्वास्थ्य और कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बावजूद नांदेड़ लोकसभा सीट जीती थी। पार्टी से किनारा करने वालों में पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी शामिल थे, वे चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

2. AAP की बढ़ने वाली है मुश्किलें, 5 पार्षदों की संख्‍या घटी, मैन पावर छीनना चाहती है बीजेपी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)के पांच पार्षद रविवार को भाजपा(BJP) में शामिल हो गए। पांचों पार्षदों के भाजपा की सदस्यता ग्रहण (Taking membership of BJP)करने से निगम में आप के पार्षदों (Councillors)की संख्या घटेगी और उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। अब भाजपा के पार्षद 112 हो गए हैं, जबकि आप के 127 पार्षद बचे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार, वार्ड 28 से पार्षद रामचंद्र, वार्ड 30 से पार्षद पवन सहरावत, वार्ड 177 से पार्षद ममता पवन, वार्ड 178 से पार्षद सुघंधा बिधूड़ी एवं वार्ड 180 से पार्षद मंजू निर्मल भाजपा में शामिल हुए हैं। इनके आलावा आप के तीन सक्रिय नेता सचिन बिधूड़ी, राजू निर्मल एवं पवन कुमार भी भाजपा में शामिल हो गए। इस दलबदल को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों के भाजपा में जुड़ जाने के बाद अब वार्ड समिति के सदस्यों के चुनाव पर बड़ा असर हो सकता है। निगम की सबसे ताकतवर संवैधानिक निकाय, स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमिटी) के गठन को लेकर चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद के चयन पर भी असर पड़ेगा। स्टैंडिंग कमिटी को एमसीडी का पावर हाउस भी कहा जाता है। क्योंकि वित्तीय मामलों से जुड़े फैसले लेने का अधिकार स्टैंडिंग कमिटी के पास ही होता है। 5 करोड़ रुपए से अधिक के सभी कामकाज के लिए स्टैंडिंग कमिटी से हरी झंडी आवश्यक है।

3. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत को दिया बड़ा ऑफर, क्या स्वीकार करेगी मोदी सरकार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) पर भारतीय पत्रकारों (Indian journalists) के साथ की गई बातचीत को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति पर दूसरे शिखर सम्मेलन (Summit) के संबंध में सऊदी अरब, कतर, तुर्की और स्विटजरलैंड के साथ बातचीत चल रही है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे भारत द्वारा शांति पर दूसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कीव को वैश्विक दक्षिण के देशों में से एक मेजबान मिलने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने कहा, “लेकिन मैं स्पष्ट होना चाहता हूं, और यह केवल भारत पर ही लागू नहीं होता है, बल्कि किसी भी देश पर लागू होता है जो दूसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी के बारे में सकारात्मक होगा। हम ऐसे देश में शांति शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं कर पाएंगे जो अभी तक शांति शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ है।” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को मोदी के साथ बैठक के दौरान विज्ञप्ति और पिछले शांति शिखर सम्मेलन के सभी बिंदुओं पर चर्चा की।


4. पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने वाहनों को रोककर की 23 पंजाबियों की हत्या

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है। मूसाखेल जिले में सोमवार को हथियारबंद लोगों (armed men) ने पंजाब प्रांत (Punjab Province) से आ रहे यात्री वाहनों को रोककर कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने रारशाम में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग पर खड़े होकर वाहनों को रोका और फिर लोगों को नीचे उतराकर उनकी पहचान की जांच करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने बताया कि हमलावरों ने राजमार्ग पर आने वाली बस, ट्रक और अन्य वाहनों को रुकवाकर इस हमले को अंजाम दिया है। वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इधर, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग बयानों में इस हमले को “बर्बर” बताया और हमले में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में न छोड़ने की कसम खाई है।

5. लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान, अमित शाह बोले- लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए…

केंद्र सरकार (Central government) ने लद्दाख (Ladakh) में पांच नए जिले (Five New Districts) बनाने का एलान कर दिया है। इनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया, ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

6. रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हवाई हमला, मिसाइल और ड्रोन की बारिश, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाके

रूस (Russia) की सेना ने यूक्रेन (Ukraine) पर भीषण हवाई हमला (air attack) बोला है। सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर मिसाइल (missiles) और ड्रोन (drones) से हमले किए गए हैं। यूक्रेनी न्यूज पोर्टल द कीव इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों में 26 अगस्त की सुबह विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस की ओर से बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किए जाने से ये धमाके हुए। इसकी वजह से सुबह 6 बजे से ठीक पहले देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। कीव के अलावा आसपास के शहरों में भी भीषण हमेल हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कीव इंडिपेंडेंट के पत्रकारों ने सुबह 8:30 बजे से शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी और इसके कुछ मिनट बाद फिर से कई और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खार्किव में भी विस्फोट सुने गए हैं। कीव के अलावा डेसा, विन्नित्सिया, जापोरिजिया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्नित्सकी, क्रिवी रिह में भी हमले हुए हैं।


7. बांग्लादेश वाली गलती यहां न हो, आगरा में गरजे सीएम योगी, बोले-बंटेंगे तो कटेंगे…

उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में वीर दुर्गादास राठौर (Veer Durgadas Rathore) की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि राष्ट्र (Nation) से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) वाली गलतियां (mistake) यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए कहा कि उसका संबंध भी इसी आगरा से था. उन्होंने कहा, इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उससे कहा था कि तुम चूहे की तरह ऐसे तड़पते रह जाओगे, लेकिन हिन्दुस्तान पर तुझे कब्जा तो नहीं करने देंगे. राजस्थान में उस समय इस मोर्चा को संभाल रहे थे जोधपुर के नरेश जसवंत सिंह. महाराजा जसवंत सिंह के महत्वपूर्ण सेनापति थे वो वीर दुर्गादास राठौड़ थे. कई बार प्रयास किया औरंगजेब ने जोधपुर पर कब्जा करने का, लेकिन सफल नहीं हो पाया क्योंकि जहां दुर्गादास जैसे वीर हों, वहां ऐसा कर पाना संभव नहीं है.

8. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP ने नए सिरे से जारी की लिस्ट, 15 में से 8 मुस्लिम उम्मीदवार

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट केवल पहले फेज के लिए जारी की गई है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे उसने वापस ले ली थी. इस लिस्ट में 14 मुस्लिम उम्मीदवार थे. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग है. पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है.


9. किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत

किसान आंदोलन (Farmers movement) पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है. बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें. कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी. इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं. बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही में बयान देने के लिए अधिकृत हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास त्या सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है.”

10. चंदेरी तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित, मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने जन्माष्टमी के मोके पर आज बड़ा ऐलान किया है. अशोक नगर जिले के चंदेरी (Chanderi in Ashok Nagar district) को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित (declared a pilgrimage tourist destination) किया गया है. सीएम मोहन ने कहा कि लोगों की मांग थी कि चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया जाए. सीएम ने मंच से चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया. साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में गीता भवन बनाए जाएंगे. जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अशोकनगर जिले की ऐतिहासिक नगरी चंदेरी का दौरा किया. हेलीपेड से बुनकर पार्क तक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि मुख्यमंत्री ने चंदेरी के विकास के लिए ₹2.60 करोड़ के कार्यों का डिजिटल भूमिपूजन और ₹11.33 करोड़ के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राही बहनों को हितलाभ वितरित किए.

Share:

Chanderi declared as pilgrimage tourist destination, CM Mohan Yadav's announcement

Mon Aug 26 , 2024
Chanderi: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav has made a big announcement today on the occasion of Janmashtami. Chanderi in Ashok Nagar district has been declared a pilgrimage tourist destination. CM Mohan said that there was a demand from the people that Chanderi should be declared a pilgrimage tourist destination. The CM declared Chanderi as […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved