• img-fluid

    26 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 26, 2023

    1. लखनऊ-रामेश्वरम ट्रेन में भीषण आग से 8 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

    तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai railway station in Tamil Nadu) के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस (Punalur Madurai Express going from Lucknow to Rameswaram) में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश (UP) के हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। दक्षिण रेलवे का कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे और इसी वजह से आग लगी। आपको बता दें कि मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में भीषण आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगी। इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 5.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर ठहरी हुई थी।

     

    2. शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार: तीन मंत्रियों ने ली शपथ, चुनावी समीकरण साधने में जुटी बीजेपी

    शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj cabinet) में 3 चेहरों ने शपथ ली। विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन कैबिनेट मंत्री बने। राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शुक्रवार देर रात CM शिवराज ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। इससे पहले शुक्रवार शाम को जबलपुर में जब मुख्यमंत्री से ये पूछा गया कि रात 8 बजे मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है, कौन-कौन शपथ ले रहे हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया था- मैं भी आपसे ही सुन रहा हूं। मंत्रिमंडल विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार। विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या, पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है।’

     

    3. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा से जुड़े 17 मामले CBI को किए ट्रांसफर, अब असम में होगी सुनवाई

    उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर हिंसा (manipur violence) से संबंधित जिन 17 मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, उसकी सुनवाई पड़ोसी राज्य असम में होगी और उसने गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) से मामलों की सुनवाई के लिए एक या अधिक न्यायिक अधिकारियों को नामित करने का निर्देश दिया। इन मामलों में दो महिलाओं को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला भी शामिल है। शीर्ष अदालत ने अदालतों द्वारा पीड़ितों और गवाहों की ऑनलाइन गवाही सहित न्यायिक प्रक्रियाओं पर कई निर्देश दिए, जिसमें कहा गया कि उसे ‘‘वर्तमान चरण में, मणिपुर के समग्र वातावरण और एक निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए’’ जारी किया गया है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कई वकीलों की उन दलीलों को खारिज कर दिया, जो सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे मामलों को असम में स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे थे। पीठ ने केंद्र और मणिपुर सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों को स्वीकार करते हुए कहा कि यह सुझाव वहां बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। मेहता ने कहा, ‘‘असम में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के चलते हमने इसका चयन किया है।’’

     


     

    4. कोरोना पर इस रिपोर्ट से खुली चीन की पोल, 2 महीने में हुई 20 लाख लोगों की मौत

    दुनिया के कई देशों ने दावा किया है कि चीन से ही कोरोना वायरस (Corona Virus) फैला, लेकिन कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया. सिर्फ आरोप लगते रहे हैं. हालांकि कोरोना के मामलों और इस वायरस से मरने वालों का सही आंकड़ा चीन ने दुनिया के सामने नहीं रखा. अब एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. स्टडी में बताया गया है कि चीन के अचानक प्रतिबंध हटा देने से दो महीने के भीतर करीब 18 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत (Death) हो गई. अमेरिका (America) के सिएटल में फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर (Fred Hutchinson Cancer Center) ने स्टडी की है. ये स्टडी चीन (China) के कुछ विश्वविद्यालयों और इंटरनेट सर्च के जरिए की गई है, जिसमें मृत्यु दर डेटा (mortality data) के सैंपल लिए गए. पाया गया कि कोरोना से दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा 1.87 मिलियन है. हालांकि इसमें तिब्बत में हुई मौतों का आंकड़ा शामिल नहीं है. चीन ने पिछले दिसंबर में तीन साल के लिए लागू की गई जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) को अचानक खत्म कर दिया था. इस पॉलिसी के तहत बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और लॉकडाउन सहित कई कड़े प्रतिबंध लागू थे. जैसे ही जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया गया वैसे ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनकी मौतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की ओर से मामलों को बड़े पैमाने पर रिपोर्ट नहीं किया गया.

     

    5. चंद्रयान-3 की सफलता का क्या है तिरंगा कनेक्शन? PM मोदी ने बताई वजह

    बिक्स सम्मेलन, ग्रीस दौरे और बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मिलकर राजधानी दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बीजेपी (BJP) ने जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोग पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) और बीजेपी मुख्यालय के बाहर मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह में इसरो के कमांड सेंटर गया. मुझे वैज्ञानिकों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहां जनता ने हाथों में तिरंगा (Tricolor in hands) लिए इसरो की जीत का जश्न मनाया. पीएम मोदी ने कहा कि सितंबर की धूप चमड़ी को भी चीर देती है, ऐसी धूप में आप सभी का यहां आना और चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मनाना अद्भुत है. उन्होंने कहा कि भारत अब विज्ञान के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने जा रहा है. पीएम ने कहा कि जिस चांद के जिस प्वाइंट पर चंद्रयान-3 उतरा, उस प्वाइंट को शिव शक्ति (Shiv Shakti) नाम दिया गया है. शिव की बात होती है तो शुभम् होता है और शक्ति की बात होती है तो नारी शक्ति का गुणगान होता है.

     

    6. PM मोदी ने इसरो सेंटर में किए कई ऐलान: शिवशक्ति, तिरंगा प्वाइंट और नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा

    पीएम मोदी (PM Modi) ने बेंगलुरु में इसरो (Isro) टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान 3 मिशन में शामिल ISRO प्रमुख एस सोमनाथ और ISRO टीम के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की और 23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा, “जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा।” साथ ही उन्होंने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ (‘National Space Day’) के रूप में मनाने का भी ऐलान किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ”चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा’ कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।” बेंगलुरु में संबोधित करते हुए PM मोदी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, ”मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था। आपके प्रयासों को सलाम।” पीएम ने कहा, ”आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था।”

     


     

    7. शाहरुख खान ने रच दिया इतिहास, सबसे बड़ी स्क्रीन पर होगी ‘जवान’, पूरी दुनिया देखेगी किंग खान का जलवा

    सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर जबरदस्त बज़ है. इस मूवी की रिलीज को अब कुछ ही दिन बचे हैं. जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट पास आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ‘जवान’ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी और सफल फिल्म साबित हो सकती है. इस बीच फिल्म को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में जानकर शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. किंग खान ने ‘जवान’ को लेकर एक ऐसा इतिहास रच दिया है, जो अभी तक कोई भी बॉलीवुड एक्टर नहीं कर पाया है. दरअसल, मामला ये है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन (world’s biggest screen) पर दिखाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान की ‘जवान’ दुनिया की सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी जो कि जर्मनी के लियोनबर्ग (Leonberg, Germany) में स्थित है. बताया जाता है कि ये स्क्रीन 125 फीट चौड़ी और 72 फीट लंबी है. ‘जवान’ पहली इंडियन फिल्म है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की तैयार चल रही है. इससे पहले कोई भी हिंदी ये कारनामा नहीं कर पाई है.

     

    8. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल के तीन उम्‍मीदवार, ट्रंप को दे रहे कड़ी टक्कर

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 (US Presidential Election 2024) के लिए रिपब्लिकन बहस शुरू हो गई है। पहले दौर में आठ उम्मीदवार (Candidate) सुर्खियों में आए। इनमें दो भारतीय-अमेरिकी (American Indian) भी शामिल थे। वैसे इन चुनावों में कुल तीन भारतीय-अमेरिकी ऐसे हैं जो प्रमुख उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इनके नाम हैं- विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) निक्की हेली (Nikki Haley) और हर्ष वर्धन सिंह (Harsh Vardhan Singh)। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होने वाले हैं। उससे पहले रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्राथमिक चुनाव अगले साल जनवरी में शुरू होगा। डोनाल्ड ट्रंप के अग्रणी उम्मीदवार होने के बावजूद, उन्हें व्हाइट हाउस की दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की पहली प्राइमरी बहस में शामिल नहीं हुए हैं और उनके आठ प्रतिद्वंद्वी आपस में टकरा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्राइमरी चरण के इतिहास में पहली बार एक ही प्राइमरी की बहस के मंच पर दो भारतीय-अमेरिकी एक साथ खड़े थे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतीय अमेरिकी दावेदार निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच रिपब्लिकन पार्टी की पहली प्राइमरी में विदेश नीति के मुद्दे पर बहस हुई। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर हेली ने अपने प्रतिद्वंद्वी और उद्यमी रामास्वामी पर विदेश नीति का कम अनुभव होने और रूस का समर्थन करने का आरोप लगाया। हेली (51) और रामास्वामी (38) पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर भी विदेश नीति के मुद्दों पर भिड़े हुए हैं।

     


     

    9. कांग्रेस ने किया घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की घोसी विधानसभा (Ghosi Assembly) में होने वाले उपचुनाव (by-election) से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस घोसी में उम्मीदवार (Candidates in Ghosi) नहीं उतारेगी. यहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Congress and Samajwadi Party) दोनों I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए वहां अलग प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (INDIA) का हिस्सा है, इसलिए उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करती है. उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि पार्टी अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग दें.

     

    10. मून मिशन के बाद ISRO लॉन्च करेगा सोलर मिशन, दो सितंबर को आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण

    चंद्रमा (Moon) पर झंडा गाड़ने के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) अपना सूर्य मिशन (Surya Mission) लॉन्च करने जा रहा है। अगर सबकुछ मानकों पर खरा उतरा तो दो सितंबर को आदित्य-एल1 (Aditya-L1) का प्रक्षेपण (launch) किया जा सकता है। ‘आदित्य-एल 1’ अंतरिक्ष यान को सौर कोरोना (सूर्य की सबसे बाहरी परतों) के दूरस्थ अवलोकन और एल1 (सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज बिंदु) पर सौर हवा के यथास्थिति अवलोकन के लिए बनाया गया है। एल1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। यह सूर्य के अवलोकन के लिए पहला समर्पित भारतीय अंतरिक्ष मिशन होगा, जिससे अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा। आदित्य-एल1 मिशन का लक्ष्य एल1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। यह अंतरिक्ष यान सात पेलोड लेकर जाएगा जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपरी सतह) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) का निरीक्षण करने में मदद करेंगे। इस आधुनिक काल में विज्ञान ने अभूतपूर्व प्रगति कर ली है लेकिन सूरज के रहस्यों पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है। यहां कई ऐसे राज दबे हुए हैं, जिससे हम सभी अंजान हैं। इन तमाम राज को उजागर करने के लिए भारत आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च कर रहा है। इसमें कई विषयों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएंगी। जिसमें कोरोनल हीटिंग और सौर हवा त्वरण के बारे में सौर वातावरण के कपलिंग और गतिशीलता के बारे में, सौर पवन वितरण और तापमान अनिसोट्रॉपी और कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) की शुरूआत, फ्लेयर्स, पृथ्वी-अंतरिक्ष के नजदीकी मौसम के बारे में जानकारी इकट्ठा करना आदित्य-एल1 का मुख्य काम रहेगा।

    Share:

    चंद्रयान भारत के कीर्तिमान का नया गान

    Sun Aug 27 , 2023
    – हृदयनारायण दीक्षित भारत में उत्सव का माहौल है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कामयाबी का नया गीत लिखा है। भारत चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चन्द्रयान उतारने वाला पहला देश बन गया है। अभी पिछले सप्ताह रूस का लूना 25 असफल होकर गिर गया था। भारत ने उसी स्थान पर चन्द्रयान उतारने की सफलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved