img-fluid

26 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 26, 2025

    1. पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

    बलूचिस्तान ( Balochistan)  में पाकिस्तानी (Pakistani) सेना (Army) के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया. यह इलाका लंबे समय से बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है. हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बलूच लिबरेशन आर्मी पिछले कई वर्षों से बलूचिस्तान की आजादी की मांग को लेकर हथियारबंद संघर्ष कर रही है.

    मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के बालाघाट(Balaghat) में सुरक्षबलों ने बड़े ऑपरेशन (Major operations)को अंजाम दिया है। यहां पर जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर(Naxalites killed) कर दिया है। इन सभी पर कुल मिलाकर 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एमपी के साथ ही देश के नक्सल प्रभावित सभी इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक हजारों नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है और सैकड़ों नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी देते हुए बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन महिला नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में एमपी में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी आई है। एसपी नागेंद्र ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा।

    3. आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में भारी गिरावट, उधमपुर में चार दिन में हुए मात्र 13 पंजीयन

    पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटकों की हत्या के बाद श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए पंजीकरण (Registration) कराने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। उधमपुर में जम्मू-कश्मीर बैंक की मुख्य शाखा में बनाए गए काउंटर पर इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही पंजीकरण के लिए पहुंच रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद से उधमपुर में चार दिन में मात्र 13 लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। जबकि इससे पहले हर रोज 60 से 70 लोग पंजीकरण कराने पहुंच रहे थे। 15 अप्रैल से शुरू हुई इस प्रक्रिया में जिला उधमपुर से 441 लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इनमें 145 महिला और 296 पुरुष शामिल हैं। इनमें से 220 का पहलगाम रूट और 221 का बालटाल रूट से पंजीकरण हुआ है। पहलगाम हमले से पहले पंजीकरण के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी लेकिन हमले के बाद अब यह काउंटर ज्यादातर समय खाली नजर आ रहा है।


    4. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौत, पांच गंभीर घायल

    नूंह (Nuh) जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ( horrific accident) ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों (workers) को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब करीब 10 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कार्य कर रहे थे। अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप ने इन कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल पांच कर्मचारियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    5. PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र, 47 जगहों पर आयोजित किया गया रोजगार मेला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने शनिवार को रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों एवं संस्थानों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया। रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के तहत 15वां रोजगार मेला देशभर में 47 जगहों पर आयोजित किया गया। इससे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध होंगे और वे राष्ट्रीय विकास में प्रभावी योगदान देने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। आज भारत सरकार के अलग अलग विभागों में आप युवाओं के नए दायित्वों की शुरूआत हुई है। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है, आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है।

    6. पंचायत चुनाव उम्मीदवारों को भी लंबित मामलों की जानकारी देना जरूरी, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के एक आदेश को बरकरार रखते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को भी अपने नामांकन पत्र में अपने खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी देना जरूरी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखते हुए एक ग्राम प्रधान के निर्वाचन को रद्द कर दिया। मामला मंडी जिले के पंगना ग्राम पंचायत का है। सुप्रीम कोर्ट पीठ ने अपने फैसले में कहा कि ‘उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को हम योग्य नहीं पाते हैं, क्योंकि राज्य चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियमों को उच्च न्यायालय ने अधीनस्थ कानून का हिस्सा माना है। कानून के तहत पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी इसके प्रावधानों का पालन करना जरूरी है।’ इससे पहले 16 अक्तूबर 2024 को उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि ‘तथ्यों को छिपाना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के प्रावधानों का उल्लंघन है। यह चुनाव को अमान्य घोषित करने का वैध आधार हो सकता है।’


    7. पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग एक्टिविटी सस्पेंड, घाटी में पर्यटकों के आने-जाने पर रोक

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले (terrorist attack in pahalgam) के बाद जम्मू कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने पहले ही पहलगाम के चंदनवारी, अरु, बेताब घाटी और बैसरन घाटी सहित ऊपरी इलाकों में पर्यटकों और ट्रेकर्स की आवाजाही रोक दी है. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम के सभी ऊपरी इलाकों में किसी भी प्रकार की पर्यटक गतिविधि, ट्रेकिंग पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जम्मू कश्मीर में हर साल हजारों की संख्या में ट्रेकिंग करने के लिए आते हैं. इस वजह से इन इलाकों में पर्यटकों की भारी आवाजाही रहती थी. गर्मियों के मौसम में भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि उस वक्त बर्फ पिघल जाते हैं और ट्रेकिंग के रास्ते खुलते हैं. अब यह अचानक रोक न केवल ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए एक झटका है, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर रही है. स्थानीय गाइड्स, पोर्टर्स, होमस्टे मालिक और दुकानदार जो मुख्यतः ट्रेकिंग सीजन पर निर्भर करते हैं, उन्हें भी इस निर्णय का आर्थिक प्रभाव झेलना पड़ सकता है.

    8. ईरान: राजई बंदरगाह में भीषण धमाका, 400 से ज्यादा लोग जख्मी; ब्लास्ट होते ही मची चीख-पुकार

    ईरान (Iran) के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर (Bandar Abbas city) में शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को शहीद राजई बंदरगाह (Shahid Rajai Port) पर एक बड़ा धमाका (Big Blast) हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इस धमाके में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के घायल (Injured) होने की जानकारी है. बंदरगाह पर धमाके के बाद हर तरफ से लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं, भीषण विस्फोट के बाद आग बुझाने के लिए बंदरगाह के सभी गतिविधियों को तुरंत रोक दिया गया है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि राजाई बंदरगाह पर हुए इस विस्फोट से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठ गया. होर्मोज़गन प्रांत के संकट प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनज़ादेह ने सरकारी टीवी को बताया कि “इस घटना का कारण शाहिद राजाई बंदरगाह घाट क्षेत्र में संग्रहीत कई कंटेनरों में विस्फोट था.” उन्होंने कहा, “हम वर्तमान में घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें पास के चिकित्सा केंद्रों में ले जा रहे हैं.”


    9. बॉर्डर पर बसे गांव वालों को 2 से 3 दिन में फसल काटने का आदेश, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

    भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam terrorist attack) के बाद से तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) पर बसे गांवों को आदेश दिया है कि जिनकी जो भी फसल तार के उस पार है, उसे तुरंत काट लें और साथ ही जो पराली है उसे उठा लें। इसको लेकर बकायदा गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है। साथ ही गांव वालों को आदेश दिया गया है कि 2-3 दिन के बाद ये गेट बंद हो जाएंगे और फिर आप अपनी फसल को नहीं उठा सकेंगे। गांव वालों का कहना है कि उन्हें बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से ये आदेश दिया गया है और उन्होंने इसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया है।

    10. आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की 14 दहशतगर्दों की सूचि

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी के बाद सेना ने आतंकियों को खत्म करने के लिए एक साथ कई ऑपरेशन शुरू किए हैं. अब तक सेना ने 7 आतंकियों के घर तहस-नहस कर दिया है. इसके अलावा 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. अब सेना ने आतंकियों को लेकर एक लिस्ट तैयार की है. इसके बाद घाटी में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेना ने एक-एक आतंकी की जानकारी जुटा ली है. सेना ने घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इस समय कश्मीर में कुल 14 लोकल आतंकी ऐक्टिव हैं, जिनके बारे में सेना ने पूरी डिटेल हासिल कर ली है. सोपोर में लश्कर का एक लोकल आतंकी एक्टिव भी है. सेना के डर से द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.

    Share:

    How many Pakistani citizens are in MP?

    Sat Apr 26 , 2025
    Bhopal: India has announced the cancellation of all visas issued to Pakistani citizens from April 27, as tensions between the two countries have increased over the terrorist attack in Pahalgam on April 22. 26 people were killed in this attack.There are 228 Pakistani citizens living in Madhya Pradesh will have to leave India before the deadline […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved