बड़ी खबर

25 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. कोविड महामारी से 20 गुना ज्‍यादा खतरनाक है ये बीमारी, WHO का अलर्ट किया जारी

दुनिया (World)भर में एक बड़ी बीमारी (Disease)के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नई डिसीज X से 5 करोड़ लोगों की मौत (death of people)हो सकती है. ये नई बीमारी कोविड महामारी (COVID pandemic) की तुलना में 20 गुना अधिक बड़ी बीमारी है. WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि यह डिसीज एक्‍स कभी भी आ सकती है और इससे महामारी की आशंका है जिसमें लाखों लोगों की मौत होगी. यह बेहद घातक है और इससे बचने के लिए वैज्ञानिक वैक्‍सीन बनाने पर काम कर रहे हैं. WHO ने कहा कि कोरोना महामारी से करीब 25 लाख मौतों का अनुमान है, लेकिन यह नई बीमारी उससे कहीं अधिक घातक है और इसके कारण करीब 5 करोड़ लोगों की मौत होने की आशंका है. ग्‍लोबल हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने नई बीमारी को लेकर कहा है कि ऐसा डर है कि डिसीज एक्‍स के कारण स्‍पैनिश फ्लू जैसी तबाही न आ जाए. 1918-1920 में स्‍‍‍‍‍‍‍‍पैनिश फ्लू के कारण दुनिया भर में 5 करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

 

2. अपने ही देश में फिर घिरे PM जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता ने लगाए गंभीर आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाने के बाद से ही लगातार लोगों के निशाने पर हैं। खासकर विपक्षी नेता पिएरे पोलिवरे पीएम जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। अब एक बार फिर जस्टिन ट्रूडो ने कुछ ऐसा कर दिया है कि विपक्ष को उन्हें घेरने का मौका मिल गया है। दरअसल आरोप है कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में जर्मनी के तानाशाह हिटलर की सेना में रहे और नाजी विचारधारा को मानने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया। इस दौरान नाजी व्यक्ति का कनाडा की पूरी संसद ने खड़े होकर अभिवादन भी किया। अब इसे लेकर ट्रूडो आलोचनाओं से घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कनाडा के विपक्षी नेता पिएरे पोलिवरे ने लिखा कि ‘यह पता चला है कि जस्टिन ट्रूडो ने एक नाजी डिवीजन 14वें वेफेन ग्रेनेडियर के एक अनुभवी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया। पिएरे ने लिखा कि लिबरल्स ने यूक्रेनी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इस नाजी को हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर मान्यता देने की व्यवस्था की। यह एक भयावह गलती है। जस्टिन ट्रूडो का प्रोटोकॉल ऑफिस ही सभी मेहमानों की व्यवस्था और जांच के लिए जिम्मेदार होता है।’

 

3. ISRO का नया प्‍लान, चांद से पृथ्वी तक सैंपल लाना होंगे आसान

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से दोबारा भले ही संपर्क स्थापित न हो पाया हो, लेकिन इसरो ने एक ऐसी खबर दी है, जो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर देगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मुताबिक चंद्रयान-3 तो भारत के मून मिशन की झांकी भर थी। एजेंसी अगले मिशन की तैयारी में भी जुट गई है। इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह से पृथ्वी तक सैंपल लाना होगा। ISRO ने क्या-क्या कहा? इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने जिस तरीके से चांद की सतह पर शॉफ्ट लैंडिंग की, वह अगले मिशन का आधार बनने जा रहा है। इसी एक्सपेरिमेंट के आधार पर इसरो अब अगले मिशन की तैयारी कर रहा है। अगला मिशन इस तरीके से डिजाइन किया जाएगा, ताकि चांद की सतह पृथ्वी तक सैंपल लाया जा सके।

 


 

4. ‘नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेगा विपक्ष, मजबूरी में किया आरक्षण बिल का समर्थन’- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र (Prime Minister Narendra) भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ अपने सरकार में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में बिल का समनर्थन किया है. घमंडिया गठबंधन के नीयत में खोट है, आने वाले टाइम में कोई चाल चलेगी.’ बता दें कि कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई थी. पार्टी की तरफ से दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया था. पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा था. पीएम मोदी एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक रोड शो किया. इसके बाद मैदान में खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक गए.

 

5. PM मोदी के दौरे से पहले उमा भारती ने की महिला आरक्षण में OBC कोटा बढ़ाने की मांग

विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पूर्व इस समय मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (PM Modi) दौरे हो रहे हैं। इसी बीच मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि विधायी निकायों में महिलाओं के लिए सुनिश्चित 33 प्रतिशत आरक्षण में से 50 प्रतिशत को अलग रखा जाना चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों के लिए। बता दें कि उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल में OBC महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की है। उमा भारती ने इसे हिंदुत्व और आगामी चुनाव से जोड़कर पेश किया है। इस मांग के पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि ऐसा करने से OBC वर्ग हिंदुत्व से खुद को अलग-थलग महसूस नहीं करेगा और आगामी चुनाव में भाजपा के साथ जुड़ा रहेगा।

 

6. महाकाल मंदिर के ऊपर हेलीकॉप्टर, हथियार बंद NSG कमांडो; जानें क्या है माजरा

आज रात विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के आसपास कुछ अलग ही नजारा दिखाई देगा. एक ओर भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर महाकाल मंदिर पर पहुंचेगा तो दूसरी ओर हेलीकॉप्टर में बैठे कमांडो हथियार लेकर महाकाल मंदिर के परिसर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान ये कमांडों उन आतंकियों को पकड़ेंगे जो मंदिर में दहशत और आतंक फैलाने के लिए घुसे हैं. दरअसल इस अफरा-तफरी के बीच सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी और मॉक ड्रिल की जाएगी. सोमवार रात 9 बजे से रात 2:30 बजे के बीच महाकाल मंदिर में एनएसजी कमांडो महाकाल मंदिर में आतंकी हमले से सुरक्षा की मॉकड्रिल करेंगे. इस दौरान नो फ्लाइंग जोन में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर पहुंचेगा. जिसमें से लगभग 7 कमांडो महाकाल मंदिर परिसर में उतरेंगे और आतंकियों को चेतावनी देते नजर आएंगे. सोर्स के मुताबिक इस मॉकड्रिल में एनएसजी के साथ मध्यप्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स भी अभ्यास करती नजर आएगी. जिसमें एनएसजी कमांडो व पुलिस गोलियों का भी प्रयोग करेगी जिसकी आवाज देर रात को सुनाई देगी. इस मॉकड्रिल को लेकर उज्जैन पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

 


 

7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 (asian games 2023) में महिला क्रिकेट इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी. इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए. गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी. कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की. इसके बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया.

 

8. जल्दी बदल लें 2000 के नोट, 5 दिनों में खत्म हो जाएगी डेडलाइन; जानें क्या करना होगा

सितंबर खत्म होने को आया है और इसी के साथ चलन में मौजूद सबसे बड़े 2000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी आ गई है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसके लिए 30 सितंबर की अंतिम तारीख तय की है, जिसमें सिर्फ 5 दिनों का वक्त बचा है. अगर आपने अभी तक 2000 के नोट नहीं बदले हैं तो तुरंत अपने नजदीकी बैंक में जाइए और नोट बदल लीजिए. चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि किन बातों का ख्याल रखते हुए आप बैंकों में जाकर आसानी से नोट बदल सकते हैं. वैसे तो आरबीआई के आदेश पर बैंकों में बिना किसी दस्तावेज़ के 2000 के नोट बदले जा रहे हैं, लेकिन कुछ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने पहचान संबंधित दस्तावेज देखना शुरू किया है. इसलिए अपने साथ अपना सरकारी आई कार्ड जरूर रखें, ताकि परेशानी ना हो. आरबीआई समेत देश के सभी बैंकों में नोट एक्सचेंज की सुविधा मौजूद है.

 


 

9. 29 सितंबर को पूरा कर्नाटक तो कल किया जाएगा बेंगलुरु बंद, जानिए क्या है वजह

कर्नाटक और तमिलनाडु (Karnataka and Tamil Nadu) के बीच कई वर्षों से चला आ रहा कावेरी नदी जल विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की वजह से दोनों राज्यों की आम जनता को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि वह अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़े। इसके बाद कर्नाटक सरकार इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। कोर्ट के आदेश के बाद राज्यभर में प्रदर्शन शुरू हो गए। अब इसी बीच कन्नडा ओकुट्टा ने शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है। हालांकि इससे पहले एक अन्य संगठन ने मंगलवार 26 सितंबर को देश के आईटी हब बेंगलुरु में बंद का आह्वान किया था। इस बंद को शहर के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया था। लेकिन जब ओकुटा ने शुक्रवार को राज्य बंद का ऐलान किया तो तमाम एसोसिएशनों मंगलवार को बेंगलुरु बंद से अपना समर्थन वापस ले लिया।

 

10. तमिलनाडु: AIADMK ने भाजपा और NDA गठबंधन से सभी रिश्ते किए खत्म

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (BJP and NDA) के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। पार्टी के उपसमन्वयक केपी मुनुसामी (Deputy Coordinator KP Munusamy) ने इसका आधिकारिक एलान किया। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित (Motion passed unanimously) किया। अन्नाद्रमुक आज से भाजपा और एनडीए गठबंधन से सभी संबंध तोड़ रही है। भाजपा का राज्य नेतृत्व लगातार पिछले एक साल से हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस और हमारे कैडर के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है। इससे पहले अन्नाद्रमुक ने कहा था कि उनका भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है और गठबंधन को लेकर चुनाव के समय विचार किया जाएगा। एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने यह बयान दिया था। उन्होंने साफ किया था कि यह उनका निजी बयान नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी का स्टैंड है।

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार ने दिया वीजा

Mon Sep 25 , 2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) को भारत दौरे पर आना है. इसके लेकर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम को भारत सरकार (Indian government) से वीजा मिल गया है. पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान (afghanistan) […]