• img-fluid

    25 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 25, 2024

    1. पीएम मोदी नहीं मानते विपक्षियों को अपना दुश्मन, बोले- मैं उनसे भी कुछ सीखना चाहता हूं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के छठे चरण (sixth phase) की वोटिंग से ठीक पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह राजनीतिक विपक्षियों को दुश्मन नहीं मानते हैं बल्कि वह उनसे भी कुछ सीखना चाहते हैं और मिलकर काम करने की भावना में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह किसी को कम करके भी नहीं आंकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने ही 60-70 साल तक देश पर शासन किया है। इसलिए उनके जो अच्छे काम रहे हैं उनसे आज भी सीखना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि अगर कोई उन्हें कोई कुछ सलाह देना चाहता है तो वह उसका स्वागत करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष हर कदम पर आपकी आलोचना कर रहा है तो उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की निशानी है। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी चुनौती नहीं देता लेकिन मैं उन्हें साथ लेकर चलना चाहता हूं।”

    2. चीन ने 62 विमानों और 27 जहाजों से ताइवान को घेरने की कोशिश की, जानें पूरा मामला

    चीन और ताइवान China and Taiwan() के बीच लगातार तनातनी चल रही है। शुक्रवार और शनिवार सुबह को चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि, ताइवान की सेना ने भी इसका जवाब दिया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि चीन की नौसेना के 27 युद्धक जहाज और 62 विमान ताइवान की सीमा के करीब देखे गए। ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि चीन के 47 विमान ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे। बता दें चीन और ताइवान के बीच यह जल संधि एक अनौपचारिक सीमा है। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह छह बजे ताइवान के आसपास 62 चीनी सैन्य विमान और 27 नौसैनिक जहाज देखे गए। इतना ही नहीं 47 चीनी विमान ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे। इसके जवाब में उसने चीन की गतिविधि की निगरानी के लिए विमान, नौसैनिक जहाजों और वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को तैनात किया।

    3. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूदी फैक्ट्री में विस्फोट, 15 से ज्यादा लोगों के मरने आशंका

    बेमेतरा (Bemetara) के बेरला ब्लॉक में बारूद फैक्ट्री (gunpowder factory) में ब्लास्ट (Explosion) से हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के बाहर कई गांव के लोग पहुंच गए हैं. इस ब्लास्ट में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिल रही है लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, किसान नेता योगेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा घटना स्थल पहुंचे. ब्लास्ट के बाद कई घर हिले: बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री का मामला है. घटना आज सुबह की है. बारूद फैक्ट्री में हुई ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्ट के बाद गांव के कई लोगों के घर हिल गए. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं. चारों तरफ धुआं फैल जाने से बड़ी संख्या में लोग बारूद फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं.


    4. फिलिस्तीन ने भारत सरकार से लगाई गुहार, इजरायल को न दें हथियार

    गाजा (Gaza) युद्ध के बीच भारत (India) के इजरायल (Israel) को विस्‍फोटक (explosive) भेजने के खुलासे के बाद फिलिस्तीन (Palestine) टेंशन में आ गया है। फिलिस्तीन और भारत के बीच हमेशा से ही बहुत अच्‍छे संबंध रहे हैं। भारत ने अलग फिलिस्तीन देश का भी खुलकर समर्थन किया है ताकि पश्चिम एशिया (west asia) में स्‍थायी शांति की स्‍थापना हो सके। इस बीच फिलिस्तीन ने भारत से गुहार लगाई है कि वह इजरायल को हथियार निर्यात करने के फैसले पर फिर से विचार करे। फिलिस्तीन ने कहा कि इस हथियारों का इस्‍तेमाल गाजा में फिलिस्तीन लोगों की हत्‍या में किया जा सकता है। इससे पहले भारत ने 27 टन विस्‍फोटक इजरायल भेजा था जिसे स्‍पेन ने अपने बंदरगाह पर रुकने की अनुमति देने से मना कर दिया था। स्‍पेन ने कहा था कि पश्चिम एशिया को शांति की जरूरत है न कि हथियार की।

    5. पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा सत्ता में आई तो परमाणु हथियार खत्म कर देगी

    नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस (congress) पर बड़ा आरोप लगाया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में मंडी (mandee) पहुंचे मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पागलपन के अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। कांग्रेस सत्ता में आने पर भारत के परमाणु हथियारों (nuclear weapons) को खत्म करने, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को बहाल करने और नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने का इरादा रखती है।चुनावी रैली में उन्होंने उन लोगों पर भी हमला बोला, जिन्होंने प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। हिमाचल के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को एक ऐसा भारत पसंद है जो गरीब हो, नागरिक समस्याओं से घिरा हुआ हो। इसलिए, यह देश में पुरानी स्थिति को वापस लाना चाहते हैं। यह देश की प्रगति में रिवर्स गियर लगाना चाहती है, इसलिए कांग्रेस कह रही है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह अनुच्छेद 370 को वापस लाएगी और सीएए को रद्द कर देगी। यह पागलपन के स्तर पर पहुंच गया है जहां यह कहा जा रहा है कि यह भारत के परमाणु हथियारों को समाप्त कर देगा। वे अपने चुनाव अभियान में ये घोषणाएं कर रहे हैं।

    6. आप अपने देश को संभालिए… पाकिस्तानी नेता के ट्वीट पर केजरीवाल का दो टूक जवाब

    दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Delhi) के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ वोट डालने की एक फोटो शेयर की जिस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हरा दें. जिस के बाद सीएम केजरीवाल और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. सीएम केजरीवाल ने फवाद हुसैन चौधरी के पोस्ट पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिये. सीएम केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को जवाब देते हुए आगे लिखा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.


    7. ‘इंडिया गठबंधन वाले चाहें तो मुजरा करें…’, जानें PM मोदी ने क्यों कही ये बात

    लोकसभा चुनाव में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिला आरक्षण (SC, ST and OBC category got reservation) बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. हर रैली में इसका जिक्र हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. बिहार की राजधानी पटना में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन को वोट बैंक की गुलामी करनी है या उन्हें मुजरा करना है तो करें, लेकिन ये मेरे लिए मायने नहीं रखता है. मैं एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के लिए डटकर खड़ा रहूंगा. पीएम मोदी ने शनिवार (25 मई) को पटना में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के ऊपर खूब हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान जैसे समुदायों के आरक्षण पर डाका डाला है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में कहा गया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इसके बाद भी कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए कानून में बदलाव किया.

    8. चुनाव आयोग ने 5 फेज वोटिंग का पूरा आंकड़ा जारी किया, मतदान को लेकर कही ये बात

    लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए अबतक कुल पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चुनाव आयोग ने पांचों चरणों के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। आयोग ने कहा कि कोई भी वोटों की संख्या  मेंगड़बड़ी नहीं कर सकता। एक-एक वोट का हिसाब है। आयोग ने कहा कि  फॉर्म 17सी के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के मतदान एजेंटों के साथ शेयर किए गए वोटों के आंकड़े को कोई भी नहीं बदल सकता है। आयोग ने कहा कि मतदान का डेटा हमेशा उम्मीदवारों के पास और नागरिकों के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पर 24×7 उपलब्ध था। आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को खराब करने और झूठी कहानियां गढ़ने के पैटर्न पर गौर किया है।


    9. कोरोना के कारण इतनी कम हो गई आपकी उम्र, WHO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण (due to corona epidemic) वैश्विक जीवन प्रत्याशा यानी जीने की दर में गिरावट (decline in survival rate) आई है। संगठन ने कहा के कोरोना केे कारण एक दशक की प्रगति खत्म हो गई है। यूएन की इस स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के कारण जीवन प्रत्याशा में स्थिर वृद्धि और जन्म के समय स्वस्थ जीवन प्रत्याशा की प्रवृति अब एकदम एक दूसरे के विपरीत हो गई है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि विश्व सांख्यिकी अध्ययन के अनुसार वैश्विक जीवन प्रत्याशा 1.8 वर्ष घटकर 71.4 वर्ष हो गई। जोकि 2012 के स्तर के बराबर तक पहुंच गई है। यानी कोविड के कारण मानव समुदाय एक दशक पीछे हो गया है। स्टडी के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति की औसत आयु 2021 में 1.5 वर्ष घटकर 61.9 वर्ष हो गई है। जीवन प्रत्याशा की यह दर 2012 में थी। बता दें इससे पहले लैंसेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यही बात सामने आई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार महामारी के दौरान औसत जीवन प्रत्याशा 1.6 वर्ष कम हो गई।

    10. गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा, गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    गुजरात के राजकोट (Rajkot of Gujarat) में शनिवार को एक टीआरपी गेम जोन (TRP game zone) में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बच्चे अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. गेम जोन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के बाद करीब एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है. आग का भयावह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई. लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. राजकोट में लगी इस आग की घटान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिस दौरान यह घटना घटी है. उस समय यहां बच्चों की काफी भीड़ थी.

    Share:

    शहर को रेबीज फ्री सिटी बनाने हेतु अभियान जारी

    Sat May 25 , 2024
    झोन 14 में आवारा स्वान का एंटी रेबिज टीकाकरण शिवीर इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा (Commissioner Shivam Verma) के निर्देशानुसार शहर को रेबीज फ्री सिटी बनाने व डॉग बाईट की बढती समस्या के निराकरण में शहर में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त क्रम में आज नगर निगम इंदौर व एनजीओ के द्वारा जोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved