• img-fluid

    25 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 25, 2023

    1. Covid: JN.1 को अलग करने की प्रक्रिया शुरू, टीके का असर का पता लगाएंगे NIV के वैज्ञानिक

    पुणे (Pune) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) (National Institute of Virology (NIV)) के वैज्ञानिकों ने कोरोना (Corona) के उप स्वरूप जेएन.1 (Sub variant JN.1) को आइसोलेट (isolate) यानी पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें कामयाबी मिलने के बाद इस पर मौजूदा टीकों के असर का पता लगाया जाएगा। एनआईवी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, वायरस को पृथक करने के लिए हेवी वायरल लोड की आवश्यकता होती है। साल 2020 में जब पहली बार कोरोना को पृथक किया जा रहा था उस दौरान नमूने में हेवी वायरल लोड न होने की वजह दो बार असफलता मिली थी। इस बार केरल के अस्पतालों में गंभीर रूप से भर्ती मरीजों को चुना गया और उनके नमूने मंगाकर स्वरूप को अलग करने का काम शुरू किया गया है। एनआईवी के अनुसार, जेएन.1 उप स्वरूप को लेकर विश्व में काफी कम साक्ष्य मौजूद हैं। अभी तक जीनोम सीक्वेंसिंग और उससे प्राप्त आनुवंशिक चार्ट के अलावा और कुछ हमारे पास नहीं है। आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमारे पास जीवित वायरस होगा, जिसका इस्तेमाल अध्ययनों में कर सकेंगे।

    2. Gaza: इस्राइल ने हमास के 200 ठिकानों पर किए हमले, 166 फलस्तीनियों की मौत

    इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग के थमने के आसार कही भी नजर नहीं आ रहे। इस बीच, इस्राइली सेना (Israeli army) ने गाजा (Gaza) में 24 घंटे के भीतर (within 24 hours) हमास के 200 ठिकानों (200 Hamas targets Attacks) पर हमले किए। इन हमलों में फलस्तीन के 166 लोगों के मारे गए (166 people of Palestine were killed) हैं। इस्राइली सेना ने रविवार को जानकारी दी कि हमलों के दौरान हमास के ठिकानों की भी जांच की गई। सैनिकों को हमास के ठिकानों से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए। इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इसी अवधि में इस्राइली हमले में कम से कम 166 फलस्तीनी मारे गए। वहीं 384 घायल हो गए। उन्होंने यह दावा भी किया है कि युद्ध के दौरान 14 इस्राइली सैनिक भी मारे गए। इस्राइली सेना ने रविवार को बताया कि उत्तरी गाजा का एक आवासीय भवन वास्तव में हमास का हथियार गोदाम था। सैनिकों को तलाशी के दौरान वहां बच्चों के अनुकूल विस्फोटक ‘क्षेत्र, दर्जनों विस्फोटक, सैकड़ों ग्रेनेड व खुफिया दस्तावेज बरामद हुए। यह भवन स्कूलों, एक क्लीनिक व एक मस्जिद के बगल में था।

    3. एक बार फिर वसुंधरा को झटका देंगे CM भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल विस्‍तार में हो सकते हैं चौंकाने वाले नाम

    राजस्थान (Rajasthan) में भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर अटकलें तेज है। चर्चा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी एक बार चौंका सकती है। वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को झटका लग सकता है। क्योंकि यह माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका देकर चौंका सकती है। जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को साधने के लिए पहली बार विधायक बने नेताओं को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। जबकि वरिष्ठ नेताओं को मौका नहीं दिया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा राजे के समर्थकों को पूरी तरह से इग्नोर करने की खबरें है। जबकि राजे के धुर विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन लाल मेघवाल औऱ ओम बिरला के समर्थकों को जगह मिल सकती है। चर्चा है कि भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। इसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार या बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। 15 से 17 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।


    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में गरीबों सहित सभी 140 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और इसके लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रिसर्च और विकास के लिए तमाम योजनाओं को लागू करने के अलावा प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए भी तमाम योजनाएं शुरू की हैं। पीएम स्वनिधि योजना भी इनमें से ही एक है। गुजरात दौरे पर पहुंचे शाह ने रविवार को अहमदबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और परिजनों से मिलन समारोह में कहा, मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही देश का गरीब वर्ग आज स्वनिधि से स्वरोजगार, स्वरोजगार से स्वावलंबन और स्वावलंबन से स्वाभिमान की यात्रा पूरी करने में सक्षम हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम-स्वनिधि योजना से गरीबों के जीवन में स्वाभिमान का भाव आया है और उनके परिवारजन भी आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, अकेले गुजरात में अब तक एक करोड़ लोगों से लोन के आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 76 लाख को ऋण दिया भी गया है। इनमें 45 प्रतिशत महिलाएं हैं।

    5. ‘सभापति धनखड़ से नहीं मिल सकता, दिल्ली से बाहर हूं’; उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर बोले खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को पत्र लिखा है। उन्होंने मुलाकात के निमंत्रण पर अपने जवाब में कहा, वह उनसे नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं। सभापति धनखड़ को लिखे पत्र में खरगे ने कहा, सभापति सदन का संरक्षक होता है और उसे सदन की गरिमा बनाए रखने, संसदीय विशेषाधिकारों की रक्षा करने और संसद में बहस, चर्चा और उत्तर के माध्यम से अपनी सरकार को जवाबदेह रखने के लोगों के अधिकार की रक्षा करने में सबसे आगे रहना चाहिए। खरगे ने राज्यसभा में विधेयकों पर पर्याप्त चर्चा न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद है। इतिहास बिना बहस के पारित किए गए विधेयकों और सरकार से जवाबदेही की मांग न करने के लिए पीठासीन अधिकारियों का कठोरता से मूल्यांकन करेगा। उन्होंने अपने पत्र में संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी जिक्र किया। खरगे ने कहा कि देश के गृह मंत्री चालू संसद सत्र के बावजूद एक टीवी चैनल पर ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर बयान देते हैं, लेकिन सदन में आकर बयान नहीं देते। यह दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र करने जैसा कृत्य है। उन्होंने पूरी सरकार पर संसद की अवहेलना और उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

    6. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नेपाल, थाईलैंड सहित ये देश भेजेंगे विशेष उपहार


    7. कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट समेत 16 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को नया मंत्रिमंडल (cabinet) मिल गया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण (oath taking) हो गया है. मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि विश्वास सारंग शिवराज सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

    8. ‘नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा’ शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को CM मोहन यादव ने दी बधाई

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) ने आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हमेशा से आग्रह रहता है कि नया पुराना कुछ नहीं होता. काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा.


    9. तीनों नए बिल को राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, अब बदल जाएंगे ये कानून

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने आज सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Indian Civil Defense Code) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) को अपनी मंजूरी दे दी. इन तीनों नए विधेयकों (All three new bills) को संसद के दोनों सदनों (पहले लोकसभा फिर राज्यसभा) ने पिछले हफ्ते ही पास कर दिया था. संसद ने गुरुवार को इन विधेयकों को मंजूरी दी थी, जिनमें औपनिवेशिक काल के आपराधिक कानूनों में कई अहम बदलाव करते हुए आतंकवाद, लिंचिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से संसद से पारित तीनों नए आपराधिक न्याय विधेयकों को स्वीकृति दिए जाने के बाद अब ये कानून पुराने कानूनों की जगह लेंगे. केंद्र सरकार की ओर से संसद में लाए गए तीनों कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य कानून) अब ब्रिटिश शासनकाल में बनाए गए 3 कानूनों भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (CPRC) 1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह लेंगे.

    10. कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट से 3 लोगों की मौत, केरल में भी कोविड ने बढ़ाई टेंशन

    कोरोना वायरस (Corona virus) ने एक बाद फिर दस्तक दे दी है. इस बार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 मुश्किलें बढ़ रहा है. भारत में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को कर्नाटक (Karnataka) में जहां 34 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है. उधर, केरल में कोरोना विस्फोट (Corona explosion in Kerala) हुआ है. कारण, प्रदेश में एक दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के मुताबित, प्रदेश में जेएन.1 वैरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है. इनमें से 20 मामले बेंगलुरु में, चार मामले मैसूरु में, तीन मामले मांड्या में और एक-एक मामला रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजा नगरा से सामने आया है। नए JN.1 वैरिएंट के चलते इन मरीजों में तीन लोगों की मौत भी हुई है. केरल की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,749 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में राज्य में वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली.

    Share:

    फिर बढ़ रही कोरोना की तेज रफ्तार

    Tue Dec 26 , 2023
    – ऋतुपर्ण दवे देश में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे चुका है? लेकिन सच यही है कि कोरोना आने के बाद से ही कभी गया ही नहीं? हां, पाबंदियां हटती गईं और दबा संक्रमण धीरे-धीरे पसरता रहा और हम सब बेफिक्र रहे। देश हो या प्रदेश, जिले हों या नगर या गांव हों या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved