• img-fluid

    25 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 25, 2024

    1. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार आयोग, दो चरणों में वोटिंग कराने के लिए संकेत

    महाराष्ट्र(Maharashtra) के साथ झारखंड(Jharkhand) में भी विधानसभा चुनाव (assembly elections)नवंबर में दो चरणों(Two stages) में कराए जाने की संभावना है। आठ अक्तूबर के बाद चुनाव के तारीखों की घोषणा(announcement of election dates) के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने की उम्मीद है। 22 नवंबर तक मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी करने की दिशा में तैयारी चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दो दिवसीय झारखंड दौरे, राजनीतिक दलों के सुझाव और तैयारी को लेकर आयोजित बैठकों से यह संकेत मिले हैं। भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मंगलवार को सभी आयुक्तों, जोनल आईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईजी, एसपी के साथ चुनाव की तैयारी पर बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। बुधवार को जम्मू कश्मीर में मतदान होने जा रहा है। 26-27 सितंबर को आयोग की टीम महाराष्ट्र का दौरा करेगी। वहां से लौटने के बाद झारखंड विस चुनाव पर निर्णय लेगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि चुनाव के समय किसी भी पार्टी का पक्ष लेने पर कठोर कार्रवाई होगी। चुनाव के समय किसी के गलत आरोपों से डरना नहीं है, अडिग रहें। जांच कर कार्रवाई करनी है। सभी राजनीतिक दलों को बराबर हक मिलना चाहिए, लेकिन किसी के दवाब में काम न करें।

    2. ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल घी की गुणवत्ता की कराएगी जांच

    ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी की गुणवत्ता की जांच (Checking ghee quality used prasad) करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला मंदिर में लड्डू (Tirumala Temple Laddu)तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा (चर्बी) के कथित इस्तेमाल को लेकर विवाद के बीच यह फैसला लिया गया। पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि यहां इस तरह के कोई आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन प्रशासन 12वीं सदी के मंदिर में ‘कोठा भोग’ (देवताओं के लिए प्रसाद) और ‘बराडी भोग’ (ऑर्डर पर प्रसाद) तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे घी की गुणवत्ता की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य संचालित ओडिशा मिल्क फेडरेशन (ओमफेड) पुरी मंदिर में इस्तेमाल के लिए घी का एकमात्र आपूर्तिकर्ता है।

    3. भारतीय पर्यटन को बढ़ाएं… अमेरिका में OFBJP के सदस्यों से PM मोदी की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 सितंबर को अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. वह क्वाड समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. अपने इसी दौरे पर उन्होंने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के सदस्यों से अमेरिका में भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करने की भी अपील की. ताकि इंडिया को प्रमोट करने और अमेरिकियों को भारत को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने अमेरिका के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को न्यूयॉर्क में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) के एक डेलिगेशन के साथ मीटिंग में भी इस बात पर जोर दिया. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात की. OFBJP अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने बैठक के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रवासी भारत के एंबेसडर हैं. उन्होंने OFBJP के सदस्यों से अपने अमेरिकन फ्रेंड्स से भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकियों के साथ काम करने का आग्रह किया.


    4. बदलापुर एनकाउंटर: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस पर उठाए कई सवाल, कहा-हाथ-पैर की जगह सिर पर गोली कैसे लगी?

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर (Badlapur) एनकाउंटर पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने पुलिस (police) से तीखे सवाल पूछे हैं. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा है कि आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, जबकि पुलिस को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां चलानी है. कोर्ट ने आगे कहा कि उन्हें (पुलिस) हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने कहा,’पीछे चार पुलिसवाले थे, फिर कैसे संभव है कि वे एक कमजोर आदमी को काबू न कर पाएं, वह भी गाड़ी के पिछले हिस्से में. आरोपी के आगे दो पुलिसवाले और बगल में दो पुलिसवाले थे.’

    5. कश्मीर पंडित पाकिस्तान से आए शरणार्थी हैं… ये क्या बोल गए राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया शरणार्थी बता दिया. हालांकि, उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधारी और कहा कि वे पीओके से देश में आने वाले शरणार्थियों की बात कर रहे थे. जम्मू में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करने का संकल्प दोहराते हुए कहा, “भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उस राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया हो.” उन्होंने रैली में कहा, “ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भाजपा (चुनाव के बाद) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है, तो हम – ‘इंडिया’ गठबंधन, जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और यहां तक ​​कि सड़कों पर भी उतरेंगे.”

    6. तिरुमाला लड्डू विवाद में बड़ा एक्शन! TTD ने इस डेयरी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

    आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji of Andhra Pradesh) के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. टीटीडी के जनरल मैनेजर पी मुरली कृष्णा ने ईस्ट पुलिस थाने में एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड, डिंडीगुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले सरकार ने पुलिस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है जो इस मिलावट के मामले की जांच करेगा. वहीं, एक दिन पहले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने तमिलनाडु स्थित एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि तिरुमाला मंदिर का प्रसाद बनाने के लिए जिस घी का उपयोग किया गया उसके चार सैंपल में जानवरों की चर्बी पाई गई.


    7. PM मोदी को फिर मांगनी पड़ेगी माफी, कंगना रनौत के यू-टर्न पर सवाल उठा बोले राहुल गांधी

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान के बाद राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी फिर से किसानों के खिलाफ तीनों बिल लाने वाली है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार से पूछा, “सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?” बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “700 से ज्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी बीजेपी वालों का मन नहीं भरा. इंडिया गठबंधन हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध बीजेपी का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा – अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.”

    8. PM मोदी बोले- ‘कांग्रेस ने हरियाणा को ‘दलालों’ और ‘दामादों’ को सौंप दिया’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार समर्थन बढ़ रहा है, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस अपनी जमीन खोती जा रही है। पीएम मोदी ने सोनीपत में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, “जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, कांग्रेस उम्मीद खोती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।” बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को होगी।


    अगर बुखार या दर्द (fever or aches) आने पर आप तुरंत पेरासिटामोल खा लेते हैं तो सावधान हो जाइए। देश के ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ट्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने ताजी मासिक ड्रग अलर्ट (Latest Monthly Drug Alerts) जारी की है। इसमें पेरासिटामोल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इन दवाओं में कैल्सियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर के लिए दवाएं भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट ने आम आदमी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सीडीएससीओ ने इन 53 दवाओं को नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) अलर्ट के तौर पर घोषित किया है। एनएसक्यू अलर्ट स्टेट ड्रग ऑफिसर्स की ओर से लिए गए रैंडम मासिक सैंपलिंग से जेनरेट किए जाते हैं। जो दवाएं क्वालिटी टेस्ट पास नहीं कर पाईं हैं उनमें विटामिन सी और डी3 री टेबलेट शेलकेल, विटामिल बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल्स, एंटीएसिट पैन-डी, पैरासीटामोल टैबलेट आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवाई ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) जैसी दवाएं हैं।

    10. महात्मा गांधी, PM मोदी और CM योगी का डीपफेक वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

    देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का डीपफेक वीडियो (Deepfake video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें तीनों हस्तियों को डांस करते हुए दिखाया गया है. इस मामले में यूपी के बलिया में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच में लगी हुई है. बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि साइबर थाने में मीडिया सेल के प्रभारी प्रवीण सिंह की शिकायत पर मंगलवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    पीवी सिंधु के सलाहकार कोच बने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून इल

    Thu Sep 26 , 2024
    नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी (Olympic medalist Padminton Player) पीवी सिंधु ( PV Sindhu) दक्षिण कोरिया के महान खिलाड़ी (South Korean player) ली ह्युन इल (Lee Hyun Il) को अंतरिम आधार पर अपना सलाहकार कोच बनाएंगी। यह कदम हाल ही में सिंधु के अंतरिम कोच के रूप में अनूप श्रीधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved