img-fluid

25 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 25, 2024

1. पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की करेंगे शुरुआत, 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन (International Cooperative Conference) का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों (100 countries) के 1,500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें किअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर एक स्मारक टिकट भी जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मिलित होंगे। सहकारी आंदोलन के विकास के लिए मंत्रालय की ओर से तीन साल में की गई 54 पहलों को लेकर भी इस आयोजन में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि दुनिया भारत में सहकारिता के बढ़ते कदमों से परिचित हो सके।

2. एक योजना और ध्रुवीकरण की वजह से बाजी मार गई महायुति, शरद पवार ने बताई हार की असली वजह

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी(Mahavikas Aghadi in Maharashtra) को करारी हार(a crushing defeat) मिली है। उसमें भी घटक दल एनसीपी (constituent party NCP) की हालत पस्त हो गई। पार्टी के संस्थापक शरद पवार (Party founder Sharad Pawar)ने इस हार की वजह बताते हुए कहा कि केवल एक योजना और ध्रुवीकरण की वजह से महायुति बाजी मार ले गई। उन्होंने कहा कि लड़की बहन योजना ने महायुति को जीत दिलाई है। उन्होंने कहा, बीजेपी और उनके साथी जनता से झूठ बोलने लगे। वे कहने लगे कि अगर सत्ता में उनकी वापसी ना हुई तो यह योजना खत्म कर दी जाएगी। इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे से ध्रुवीकरण किया गया।

आज से संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 16 विधेयक (16 Bill) लाने की तैयारी है, जिसमें पांच नए विधेयक होंगे. आज आने वाले विधेयकों में वक्फ (संशोधन) बिल की चर्चा सबसे ज्यादा है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा,’जिन्हें जनता 80 बार (80 times) नकार ( rejected) चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.’


4. पूर्वी राज्यों को लेकर PM मोदी ने की मन की बात, बोले-विकास का डबल इंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्वी राज्यों के विकास को लेकर अपनी बात रखी है। भारत के लिए पूर्वी राज्यों की महत्ता पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि पहले इन राज्यों को पिछड़ा राज्य माना जाता था लेकिन नहीं हमारी सरकार इन राज्यों को देश के विकास का इंजन मानती है। इसलिए हम लगतार इन राज्यों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली में ओडिशा पर्व पर लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा हमेशा से ही संतों और विद्वानों की भूमि रही है। जिस तरह से यहां के विद्वानों ने हमारे धार्मिक ग्रंथों को घर-घर तक पहुंचाया और लोगों को उनसे जोड़ा, उसने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में अहम भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि ऐसी महान परंपरा वाले राज्यों को लोग पहले पिछड़ा मानते थे। लेकिन हमारी सरकार इन्हें देश के विकास का इंजन मानती है। इसलिए हमने लगातार पूर्वी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। पीएम ने कहा कि हम ओडिशा को जो बजट आवंटित कर रहे हैं, वह 10 साल पहले की तुलना में तीन गुना अधिक है। हम ओडिशा के विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं। इस वर्ष बजट में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ओडिशा में कारोबार को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर 45,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई है।

5. यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर भड़के राहुल-प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की

उत्तर प्रदेश (UP) के संभल में रविवार को मस्जिद (Mosque) के सर्वे के दौरान हुई हिंसा (violence) को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार (BJP Government) को घेरा है। समाजवादी पार्टी (SP) से लेकर बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने भी इस मुद्दे को उठाया है। दोनों नेताओं ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय की अपील की है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।”

6. पाकिस्तान में शिया-सुन्नी विवाद ने फिर मचाई तबाही, अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कुर्रम जिले (Kurram Districts) में शिया और सुन्नी समुदायों के बीच भयानक सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) जारी है. इस हिंसा में अब तक 80 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 150 से अधिक घायल हो गए हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि 300 से ज्यादा परिवारों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पलायन करना पड़ा. हिंसा की शुरुआत 21 नवंबर को उस समय हुई जब शिया समुदाय के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. ये काफिला पेशावर से पाराचिनार जा रहा था और बेगन टाउन में इसे निशाना बनाया गया. हमले में 40 से ज्यादा शियाओं की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद से ही पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले किए.


7. ‘वक्फ की संपत्तियां हड़पने का है इरादा’, Waqf संशोधन बिल पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने सोमवार (25 नवंबर) को आरोप लगाया कि केंद्र का वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill), 2024 देश भर में वक्फ संपत्तियों (Properties) को हड़पने के इरादे से तैयार किया गया है. एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एस.क्यू.आर. इलियास ने वक्फ मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) पर अपना काम ईमानदारी से नहीं करने का भी आरोप लगाया. इलियास ने कहा, ‘‘बोर्ड के सम्मेलन में महसूस किया गया कि वक्फ विधेयक 2024 को पूरे देश में फैली वक्फ संपत्ति को हड़पने के लिए चतुराई से तैयार किया गया है.’’ वह एआईएमपीएलबी के 29वें अधिवेशन के संबंध में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. एआईएमपीएलबी का 29वां अधिवेशन रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुआ.

8. झारखंड में हेमंत सोरेन भले ही CM बन जाएं, लेकिन 5 साल तक डराता रहेगा BJP का ये चुनावी आंकड़ा

झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दोबारा सरकार बना ली है. जेएमएम (JMM) ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं एनडीए (NDA) गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत हासिल की. झारखंड चुनाव में एनडीए गठबंधन का आंकड़ा भले की सीटों के मामले में कम हो, लेकिन ये अगले पांच साल हेमंत सोरेन को डराता रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा का सीट शेयर जेएमएम के मुकाबले काफी ज्यादा है. झारखंड चुनाव में INDIA गठबंधन की जेएमएम का वोट शेयर 23.43 फीसदी रहा, कांग्रेस का 15.57 फीसदी, आरजेडी का 3.44 फीसदी और बीकेपी का 1.89 फीसदी. वहीं अकेले बीजेपी का सीट शेयर 33.17 फीसदी रहा. यानी की हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा से 9.74 फीसदी ज्यादा. एनडीए गठबंधन में आजसू का वोट शेयर 3.55 फीसदी, एलजेपी का 0.61 फीसदी और जेडीयू का 0.81 फीसदी रहा.


9. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज, देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हुए

महाराष्ट्र (Maharashtra) का नया सीएम (CM) कौन होगा, इसे लेकर सियासी हलचल तेज है। भाजपा, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट में इसे लेकर खींचतान जारी है। हालांकि अजित पवार गुट ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सीएम बनने को लेकर समर्थन देने की बात कही है लेकिन शिवसेना शिंदे गुट इसे फिलहाल स्वीकार नहीं कर पा रहा है। इस सियासी हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम (Chittagong ISKCON Pundarik Dham) के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (Chinmoy Krishnan Das) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. चिन्मय प्रभु शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी आवाज उठाते रहे हैं. शुक्रवार को ही उन्होंने रंगपुर में एक विशाल विरोध रैली को संबोधित किया था. बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के कारण शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू निशाने पर हैं. छात्र आंदोलन के दौरान हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था. बांग्लादेश के खुलना, मेहरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बनाया था. इस हमले को लेकर चिन्मय प्रभु ने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई थी. उन्होंने तब आजतक से बातचीत में कहा था, ‘चटगांव में तीन मंदिर खतरे में हैं, लेकिन हिंदू समुदाय ने मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के साथ मिलकर अब तक उन्हें बचाया है.’

Share:

महिलाओं के शरीर पर इस वजह से आने लगते हैं अनचाहे बाल, जानें क्या है इसका इलाज

Tue Nov 26 , 2024
कुछ महिलाओं के चेहरे या शरीर पर बहुत ज्यादा बाल आने लगते हैं। इन अनचाहे बालों (Unwanted Hair in Women) की स्थिति को हर्सुटिज्म (Hirsutism) कहा जाता है। महिलाओं के चेहरे और शरीर पर हल्के रंग के बाल होते हैं लेकिन हर्सुटिज्म में ये बाल मोटे और काले रंग के होते हैं। ये अनचाहे बाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved