• img-fluid

    25 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 25, 2024

    1. ममता के शरणार्थियों को मदद देने वाले बयान पर बांग्लादेश ने जताई आपत्ति, कहा- आतंकी उठा सकते हैं फायदा

    बांग्लादेशी शरणार्थियों (Bangladeshi Refugees) की मदद के लिए तैयार हुईं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। खबर है कि बांग्लादेश ने आपत्ति जता दी है और बनर्जी की घोषणा को आतंकवादियों की मदद करने वाला बताया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा था कि उनकी सरकार हिंसा का शिकार बांग्लादेशियों को घर देगी। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बांग्लादेश ने सीएम बनर्जी के बयान पर सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश का कहना है कि इस तरह का बयान और खासतौर से शरणार्थियों को घर देने का वादा कई लोगों को उकसा सकता है। मुल्क का कहना है कि खासतौर से आतंकवादी और बदमाश इस तरह की घोषणा का गलत फायदा उठा सकते हैं।

    2. BJP में शामिल हुए राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद संधू, राज्यसभा में बढ़ा पार्टी का संख्याबल

    राष्टपति द्वारा मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू (Nominated MP Satnam Singh Sandhu) बीजेपी (Join BJP) में शामिल हो गए हैं। इसके बाद राज्य सभा (Rajya Sabha) में बीजेपी सांसदों (BJP MPs) की संख्या बढ़ कर 87 हो गई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की. दलबदल विरोधी कानून के तहत मनोनीत सांसद राज्य सभा में मनोनयन के छह महीने के भीतर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। संधू 30 जनवरी को मनोनीत हुए थे इस तरह उनके पास किसी भी दल का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था. उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है और इस तरह बीजेपी की राज्यसभा में ताकत 87 सीटों की हो गई है।

    दुनिया (World)के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (rich man elon musk)ने भारतीय अरबपति साइरस पूनावाला (Indian billionaire Cyrus Poonawala)की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत एक ही दिन में गंवा दी है। मस्क को एक ही दिन में 21.7 अरब डॉलर का झटका लगा है। जबकि, साइरस पूनावाला का कुल नेटवर्थ ही 20.5 अरब डॉलर है। बुधवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी गिरावट की वजह से दुनिया के टॉप-10 अमीरों की दौलत में बड़ी सेंध लग गई। एलन मस्क टॉप लूजर रहे। बुधवार को दौलत गंवाने में दूसरे नंबर पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग रहे, जिन्होंने 9.47 अरब डॉलर गंवाए। बर्नाल्ड अर्नाल्ट को 8.58 अरब डॉलर का झटका लगा है।


    महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार को सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) के लिए सीटों का बंटवारा (Seat distribution) जल्द से जल्द करने की गुजारिश की है। शाह के साथ मीटिंग में अजित पवार ने सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने और लोकसभा चुनावों की तरह आखिरी समय तक लटका कर नहीं रखने की सलाह दी है। इस मुलाकात के दौरान पवार ने अमित शाह से NCP के लिए 80 से 90 सीटें देने की मांग की है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पवार उन 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के लिए अड़े हुए हैं, जहां 2019 में एनसीपी की जीत हुई थी। इन सीटों के अलावा अजित पवार पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र की उन 20 सीटों पर भी कैंडिडेट उतारना चाह रहे हैं, जहां कांग्रेस जीती थी।

    5. अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी मणिपुर, जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह, कहा- हो सकता है आतंकी हमला

    अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों (Citizens) से मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में नहीं जाने को कहा है, जहां नक्सली सक्रिय हैं। भारत (India) के लिए संशोधित यात्रा परामर्श यानी ट्रैवल एडवाइजरी (Advisory) में अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि उसने पूर्वोत्तर राज्यों की जानकारी के साथ इसे अपडेट किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘अपराध और आतंकवाद, नक्सलवाद के कारण भारत में अधिक सावधानी बरती जानी चाहिए। कुछ क्षेत्रों में जोखिम बढ़ गया है। कुल मिलाकर भारत को लेवल दो पर रखा गया है। लेकिन देश के कई हिस्सों को लेवल चार पर रखा गया है जैसे जम्मू और कश्मीर, भारत-पाक सीमा, मणिपुर और मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से।’’

    6. ‘खनिजों पर राज्यों को रॉयल्टी वसूलने का कानूनी अधिकार’, सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को झटका

    कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार (Central government) को झटका देते हुए कहा है कि राज्यों के पास संविधान के तहत खदानों और खनिज वाली भूमि पर रॉयल्टी वसूलने का विधायी अधिकार है। नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 8:1 के बहुमत से फैसला सुनाया कि खनिजों के बदले दी जाने वाली रॉयल्टी कर नहीं है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी और पीठ के सात न्यायाधीशों की ओर से फैसला पढ़ते हुए कहा कि संसद के पास संविधान की सूची दो की प्रविष्टि 50 के तहत खनिज अधिकारों पर कर लगाने का अधिकार नहीं है। संविधान की सूची-II की प्रविष्टि 50 खनिज विकास से संबंधित नियमों और खनिज अधिकारों पर करों से संबंधित है।


    7. मोदी की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन ने की घटिया हरकत, S-400 डिफेंस सिस्टम से जुड़ा है मामला

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन के हैकरों ने घटिया हरकत की है. रूस की तरफ से भारत को दिए जाने वाले एस-400 मिसाइल की बेहद गोपनीय जानकारी लीक करने का यूक्रेन ने दावा किया है. यूक्रेन ने इसका खुलासा ऐसे समय में किया है जब पीएम मोदी के दबाव के बाद रूस ने भारत को एस-400 की 400 किलोमीटर तक मार करने वाली सप्लाई शुरू कर दी है. दरअसल, रूस ने भारत को दिए जाने वाले डिफेंस सिस्टम की पूरी जानकारी भारत सरकार को ईमेल के जरिए भेजा था. इसी ईमेल को यूक्रेन के हैकरों ने इंटरनेशनल इंटेलिजेंस कम्‍युनिटी इनफार्मनापाल्‍म की मदद से हैक कर लिया. यूक्रेन ने बताया कि भारत को भेजे जाने वाले कई हथियारों की डिटेल को उनके देश के हैकरों ने हासिल कर लिया है. अब यूक्रेन के हैकरों ने दावा किया है कि इस डिटेल को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है, जिसका फायदा भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान उठा सकते हैं. फिलहाल, अभी तक यूक्रेन के हैकरों के दावे की भारत या रूस ने पुष्टि नहीं की है.

    8. केजरीवाल के लिए लामबंद होगा इंडिया अलायंस! केंद्र के खिलाफ विपक्ष करेगा रैली, बनाया ये प्लान

    दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases related to Delhi excise policy) में गुरुवार (25 जुलाई 2024) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन 30 जुलाई 2024 को जंतर मंतर पर रैली कर विरोध प्रदर्शन करेगा. कोर्ट ने इस मामले में गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत बढा दी है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 31 जुलाई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पेश करने का भी निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई की ओर से उनकी गिरफ्तारी के कारण वे फिलहाल तिहाड़ जेल में ही हैं.


    9. पहले सोनिया गांधी से दूरी और फिर PM मोदी से मीटिंग, 24 घंटे में ममता के 2 दांव

    पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दूरी की बात और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मीटिंग की घोषणा… 24 घंटे में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Trinamool Supremo Mamata Banerjee) के 2 दांव ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वो भी ऐसे वक्त में, जब संसद का बजट सत्र चल रहा है और बजट के लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी इंडिया गठबंधन की प्रमुख घटक दल है, जिसके पास लोकसभा में 30 और राज्यसभा में 11 सांसद हैं. ममता बनर्जी ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगी. ममता ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा है कि वो इस बैठक में शामिल होंगी और वहीं पर बजट को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगी. इंडिया गठबंधन के 5 मुख्यमंत्रियों ने अब तक नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है. इनमें कांग्रेस शासित हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक और डीएमके शासित तमिलनाडु के साथ-साथ आप शासित पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. इन मुख्यमंत्रियों का कहना है कि जब बजट में हमारे राज्यों के लिए कुछ दिया ही नहीं गया है, तो हम बैठक में क्यों जाएं?

    10. महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर, डूबी सड़कें, ब्रिज तक बहे, बचाव के लिए उतरी सेना

    देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर (Situation is serious due to torrential rain and flood) हैं. बड़ा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर (Mumbai, Pune, Thane, Palghar) सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक पानी से लबालब हो चुके हैं. इसके कारण, यातायात जाम हो गया है और उड़ान और ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. लगातार बारिश के कारण कई झीलें भी उफान पर हैं. पुणे और कोल्हापुर इलाकों में स्थिति गंभीर है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं मुंबई में भी बारिश आफत बन गई है. यहां जुलाई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है और कुल मिलाकर 150 सेमी से अधिक बारिश हुई है. पुणे में तो आज गुरुवार को 70 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. रिहायशी इलाके में पानी भरने के बाद सभी लोग फंसे हुए थे. दमकल विभाग को खबर लगी तो टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नाव के सहारे बचाव अभियान चलाया. लगीं पुणे के एकता नगर में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुणे का एकता नगर पानी में डूबा हुआ है. रातभर से यहां हालात खराब हैं. लाइट और पानी भी नहीं है. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

    Share:

    इंदौर में ईसाई समुदाय के 5 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, कि घर वापसी

    Thu Jul 25 , 2024
    इंदौर। मुस्लिम समुदाय के 18 लोगों द्वारा पिछले दिनों खजराना गणेश मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए घर वापसी की थी। उसके बाद आज ईसाई समुदाय के पांच लोगों ने भी सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म को अपनाया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved