• img-fluid

    25 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 25, 2024

    1. Budget 2024 में हो सकती है बड़ी घोषणा, आठ लाख की इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्स!

    देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को अंतरिम बजट (interim budget) पेश करेंगी। इसमें चुनावी वर्ष में टैक्सपेयर्स (taxpayers) को गुड न्यूज (Good News) मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें नए इनकम टैक्स (Income Tax) रिजीम के तहत छूट की सीमा सात लाख रुपये से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये की जा सकती है। ऐसा होता है तो आठ लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। इसके लिए फाइनेंस बिल में बदलाव किया जा सकता है। पिछले साल के बजट में नए टैक्स रिजीम के तहत छूट की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपये की गई थी। साथ ही इनकम टैक्स स्लैब्स की संख्या भी सात से घटाकर छह कर दी गई थी। बिजनेस अखबार मिंट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि अंतरिम बजट में टैक्सपेयर्स को राहत दी जा सकती है। एक सूत्र ने कहा, ‘इसका मकसद कड़ी मेहनत करने वाले मिडिल क्लास लोगों को टैक्स बेनिफिट देना है। चुनावों के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।’ एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में इस प्रस्ताव के लिए फाइनेंस बिल लाया जा सकता है। केंद्र सरकार टैक्स रिसीट का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्सपेयर्स पर टैक्स का बोझ कम करने के लिए काम कर रही है। असेसमेंट ईयर 2023-24 में रेकॉर्ड 8.18 करोड़ लोगों ने आईटीआर भरा जो पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है।

    2. राम मंदिर में दूसरे दिन 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, दान में आए 3.17 करोड़ रुपये

    राम मंदिर (Ram Mandir) खुलने के दूसरे दिन करीब ढाई लाख श्रद्धालु (devotee) दर्शन के लिए उमड़े। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के मंगलवार के औचक दौरे व निर्देशों का असर दिखा। प्रशासन ने अथक प्रयास कर आखिरकार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ramjanmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के बहुउपयोगी तीर्थयात्री सुविधा केंद्र को शुरू करा दिया। इससे सब कुछ व्यवस्थित करने में मदद मिली। दूसरे दिन बुधवार को 2.5 लाख से अधिक भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन किए। प्राण की प्रतिष्ठा होते ही पांच वर्ष के बालक राम करोड़पति हो गए। देश-दुनिया के भक्तों ने नव्य मंदिर में आराध्य के विराजमान होने की खुशी में 3.17 करोड़ रुपये की निधि समर्पित की। वैसे तो रामलला को हजारों करोड़ का दान और चढ़ावा मिला है, लेकिन ताजा घटनाक्रम में यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है कि इसके लिए श्रद्धालुओं को कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

    3. कर्नाटक: कांग्रेस को झटका, पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने फिर थामा BJP का दामन

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Former Chief Minister of Karnataka Jagadish Shettar) एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. ज्वाइनिंग के दौरान बीएस येदियुरप्पा और बीवाई राघवेंद्र भी मौजूद थे. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले शेट्टार ने बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस का दामन थाम लिया था. टिकट न मिलने पर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी. जगदीश शेटर लिंगायत सुमदाय से आते हैं. शेट्टार के अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनीकप्पा भी बीजेपी में शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शेट्टार के साथ शंकर पाटिल ने भी पार्टी छोड़ दी थी.


    4. ममता के बाद नीतीश ने भी दिया राहुल को झटका, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं होंगे शामिल

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मुहाने पर खड़े देश में इन दिनों काफी चुनावी शोर है. इसी बीच कांगेस की अगवानी वाले इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी शामिल है. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इसी बीच राहुल 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया में एक रैली करने वाले हैं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने खुद को इस रैली से दूर कर लिया है. राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जोर-शोर से चल रही है. फिलहाल इस यात्रा ने कल पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया है. लेकिन कल ही राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन को एक करारा झटका लगा है जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

    5. PM मोदी ने बुलंदशहर को दी 20 हजार करोड़ की सौगात, बोले- अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr of Uttar Pradesh) पहुंचे. पीएम ने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया. इससे पहले मंच पर स्थानीय नेताओं ने उन्हें भगवान राम की मूर्ति भेंट की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदी पटेल का स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में पीएम ने 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें रेल, सड़क, तेल व गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले राज्यपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लोगों से कहा कि, आपका ये प्यार और विश्वास जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं. यह समय माताओं और महिलाओं के लिए सबसे व्यस्त समय होता है, लेकिन सबकुछ छोड़कर माता और बहनें आशर्वाद देने आईं, इसके लिए प्रणाम. 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता के दर्शन का सौभाग्य मिला है. आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट भी मिले हैं.

    6. 75वें गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, आमेर किले में हुआ जोरदार स्वागत

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि (Chief guest at Republic Day Parade) के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फ्रांस की सरकार और भारत फ्रांस के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है.


    7. राष्ट्रपति पुलिस पदक का हुआ ऐलान, MP के 26 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित

    मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में श्रेष्ठ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों (officers-employees) के राष्ट्रपति पदकों (Presidential Medals) की घोषणा हो गई है। साल 2024 के लिए मध्यप्रदेश से 26 अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों की घोषणा हुई है। इनमें से 3 अधिकारी को गैलेंट्री और 21 अधिकारी और कर्मचारियों को विशिष्ट-सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेंगे। विशिष्ट सेवा पदक ईओडब्ल्यू एडीजी मोहम्मद शाहिद शाहिद अवसर, लोकायुक्त एडीजी योगेश चौधरी, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय, इंस्पेक्टर शरद प्रसाद चौधरी, वीरता पदक इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अतुल कुमार शुक्ला, मनोज कुमार कश्यप को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।

    8. विराट कोहली बने आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, रचा नया इतिहास

    आईसीसी (ICC) की ओर से इस वक्त साल 2023 के लिए अवार्ड दिए जा रहे हैं। इस बीच आईसीसी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को साल 2023 के लिए वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड (ODI Player of the Year Award) दिया गया है। कोहली इससे पहले भी तीन बार ये खिताब जीत चुके हैं। चौथी बार उनके नाम ये अवार्ड आया है। अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज चार बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड नहीं जीत पाया है। यानी ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विराट कोहली के लिए साल 2023 काफी शानदार गया था। भारत में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेलीं। इतना ही नहीं विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। उन्होंने वनडे में अब 50 सेंचुरी पूरी कर ली हैं। कोहली ने इस साल विश्व कप में 765 रन बनाए, जो किसी भी वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं। कोहली ने इस साल कुल 1377 रन बनाए। वे अब दुनिया के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आठवीं बार वनडे के एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।


    9. इंडिया गठबंधन में ‘फूट’ पर सियासी बयानबाजी जारी, राहुल बोले- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे। यहां पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उधर, बंगाल में टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से सियासत गरमाई हुई है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर इसका ठीकरा फोड़ा है। वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा आज बंगाल पहुंची। जहां राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा को जमकर घेरा। बंगाल में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। अब इस कड़ी में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर इसका ठीकरा फोड़ा है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दो मुख्य विरोधी हैं बीजेपी और अधीर रंजन चौधरी। वह बीजेपी की भाषा बोलते हैं। गठबंधन के बंगाल में काम नहीं करने के तीन कारण: अधीर चौधरी, अधीर चौधरी, और अधीर चौधरी हैं।

    10. फिर जोर पकड़ रही महाराष्ट्र आरक्षण की मांग, सीमा पर RAF तैनात, धारा 144 लागू

    महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग (Demand for Maratha reservation in Maharashtra) एक बार फिर जोर पकड़ रही है. हाल ही में अनशन करने वाले मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) की अगुवाई में इस बार जालना से मुंबई तक पैदल मार्च (Foot march from Jalna to Mumbai) किया जा रहा है. बुधवार को पुणे पहुंचे इस मार्च में बंपर भीड़ देखी गई. वहीं, महाराष्ट्र सरकार पूरी कोशिश में लगी है कि यह मार्च मुंबई में दाखिल ने होने पाए. इस मार्च को रोकने के लिए सरकार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन अदालत ने इसे रोकने से इनकार कर दिया. अब मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भारी संख्या में रैपिड ऐक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के अपने समर्थकों के साथ मुंबई में प्रवेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया लेकिन महाराष्ट्र सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शहर की सड़कों पर जाम न हो. जस्टिस ए एस गडकरी और जस्टिस श्याम चांडक की बेंच ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के पास आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं हो और शहर की सड़कें बाधित नहीं हों.

    Share:

    राघव रंग में डूबा भारतीय गणतंत्र

    Fri Jan 26 , 2024
    – डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ अरुण की लालिमा फैलने लगी, दसों दिशाओं में भारत की गूंज उठने लगी, वैश्विक रूप से मजबूत होता भारत अमृत काल की अमृत बेला का नेतृत्व करने लगा, विश्व में भारत भारती का जयघोष होने लगा, क्या अमेरिका, क्या ब्रिटेन, सभी राष्ट्राध्यक्ष अब केवल भारत की नीतियों से चमत्कृत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved