जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एकबार फिरअखाड़ा बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बीबीसी की ओर से तैयार की गई विवादित डॉक्यूमेंट्री (Documentary) की स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार देर रात जेएनयू में जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली और इंटरनेट कनेक्शन काट दिया। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल फोन (mobile phone) पर डॉक्यूमेंट्री देखी। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली की सप्लाई बाधित हुई, जिसे ठीक किया जा रहा है। छात्र गुटों के बीच पत्थरबाजी की भी बात बताई जा रही है। वामपंथी छात्रों ने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के लॉन में सरकार द्वारा प्रतिबंधित ‘इंडिया:द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग (documentary screening) रखी थी। स्क्रीनिंग से पहले ही कैंपस की बिजली गुल हो गई। इसके बाद छात्र मोबाइल पर एक-दूसरे को लिंक शेयर करके मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लैपटाॅप-मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देखने लगे। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का आरोप है कि एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने इस दौरान उनपर पथराव किया। बवाल की सूचना पर पुलिस भी कैंपस में पहुंची। दूसरी तरफ नाराज छात्रों ने कैंपस से वसंत कुंज तक विरोध मार्च निकाला।
2. उड़ान के दौरान शराब परोसने की नीति में संशोधन, बदसलूकी की घटनाओं के बीच एयर इंडिया का अहम कदम
विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने उड़ान के दौरान शराब परोसने की नीति में संशोधित कर दिया है। विमान में बढ़ती बदलूकी की घटनाओं के बीच एयर लाइन की ओर से यह कदम उठाया गया है। एयर इंडिया के मुताबिक, उड़ान के दौरान शराब सुरक्षित ढंग से परोसी जाएगी। यात्रियों को दोबारा शराब परोसने से मना करने के लिए समझदारी से काम लिया जाएगा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी पर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले कुछ दिनों में दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के अनुचित व्यवहार के बाद लापरवाही के लिए जुर्माना लगाया गया है।
3. ड्रैगन से बचने के लिए किम जोंग को है अमेरिकी सेना की जरूरत! पूर्व विदेश मंत्री का दावा
अमेरिका के पूर्व विदेश सचिव माइक पोम्पिओ (Former US Secretary of State Mike Pompeo) ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और चीन के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है। अपने नए संस्मरण में पोम्पिओ ने कहा है कि किम जोंग ने उसने एक बार कहा था कि चीन के प्रभुत्व से बचाव के लिए उन्हें दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना की जरूरत है। ‘नेवर गिव एन इंच, फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ शीर्षक वाले अपने नए संस्मरण में, पूर्व अमेरिकी विदेश सचिव ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना की मौजूदगी से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने यह दावा 30 मार्च, 2018 को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन से पहले प्योंगयांग में किम जोंग के साथ अपनी पहली मुलाकात और उस दौरान हुई बातचीत के आधार पर किया है। पोम्पेओ ने दावा किया कि जब उन्होंने किम जोंग से कहा कि चीन बार-बार अमेरिका से यह कहता है कि उत्तर कोरियाई नेता चाहते हैं कि अमेरिकी सेना दक्षिण कोरिया से हट जाए, तो किम जोंग ने कहा कि चीन इस बारे में झूठ बोल रहा है और उन्हें चीन से बचने के लिए दक्षिण कोरिया अमेरिकी सेना की जरूरत है, जिससे तिब्बत और शिनजियांग जैसे मुद्दों का निस्तारण हो सके।
मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani of Madhya Pradesh) में शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan movie pathan) के पोस्टर जलाने का मामला सामने आया है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हाल पहुंचकर शाहरुख खान की फिल्म पठान मूवी का विरोध किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हाल में लगे मूवी के पोस्टर फाड़ दिए और उनमें आग लगा दी। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी के अगर थियेटर में मूवी लगी तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। बड़वानी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर लक्ष्मी टॉकीज पहुंचे। जहां पठान मूवी के पोस्टर को सिनेमा हॉल से उतारकर और उसे फाड़कर उसमें आग लगा दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया साथ ही फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान को लेकर अभद्र नारेबाजी भी की।
5. गुजरात में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड, कार से टक्कर मारकर युवक को 12 किलोमीटर तक घसीटा!
दिल्ली के कंझावला (Delhi’s Kanjhawala) में कार से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। अब गुजरात में भी कंझावला जैसा कांड सामने आया है। आरोप है कि गुजरात के सूरत जिले में कार की टक्कर के बाद युवक को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की पत्नी भी घायल हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पत्नी ने बताया कि वह और उनके पति रात करीब दस बजे बाइक से सूरत आ रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घटना काडोदरा-बारदोली रोड पर 18 जनवरी की है। मृतक की पहचान सागर पाटिल के रूप में हुई है। सागर अपनी पत्नी अश्विनी बेन के साथ बाइक पर सवार होकर रात 10 बजे सूरत जा रहा था। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी कार सवार नहीं रुका और कार को दौड़ाता हुआ वहां से फरार हो गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) देशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को घोषणा की कि गणतंत्र दिवस से इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (ई-एससीआर) परियोजना अब विभिन्न भारतीय अनुसूचित भाषाओं में शीर्ष अदालत के फैसले प्रदान करना शुरू कर देगी। सीजेआई ने वकीलों से कहा कि शीर्ष अदालत गुरुवार को कुछ स्थानीय अनुसूचित भाषाओं में फैसले प्रदान करने के लिए ई-एससीआर परियोजना के हिस्से का संचालन करेगी। ई-एससीआर के अलावा स्थानीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के 1091 फैसले भी गणतंत्र दिवस पर उपलब्ध होंगे।
7. सूर्यकुमार यादव का नहीं कोई तोड़, ICC ने दिया बड़ा सम्मान; बने T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है. आईसीसी द्वारा बुधवार को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया है, इस अवॉर्ड को सूर्यकुमार यादव ने जीता है. पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को यह बड़ा सम्मान मिला है. सूर्यकुमार यादव ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मात दी है. सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं, साथ ही अब वह टी-20 फॉर्मेट के क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने हैं. साल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए थे, जो करीब 47 की औसत से आए थे. इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था. जो किसी भी प्लेयर से कहीं ज्यादा था. सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने थे.
8. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने बेटे के साथ भाजपा से दिया इस्तीफा
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग (Former Chief Minister Giridhar Gamang) और उनके बेटे शिशिर (son shishir) ने भाजपा से इस्तीफा (Resignation from BJP) दे दिया है। कांग्रेस छोड़ने के बाद 2015 में भाजपा में शामिल हुए पिता-पुत्र की जोड़ी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन (press conference) में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘मैंने महसूस किया कि मैं पिछले कई सालों के दौरान ओडिशा में अपने लोगों के लिए राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करने में असमर्थ हूं। इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। कृपया इसे स्वीकार करें।’ 9 बार के सांसद गिरिधर गमांग ने 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ मतदान करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संसद के पटल पर स्पष्टीकरण देने के लिए धन्यवाद दिया।
9. योगी सरकार के मंत्री को एक साल की जेल
उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) में एक साल की सजा सुनाई है। इसकी के साथ 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मुट्टीगंज थाने (Muttiganj Police Station) में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह फैसला जिला न्यायालय (District Courts)की विशेष न्यायालय ने सुनाया है। इससे पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी के विरुद्ध दलित पर जानलेवा हमला करने की कोशिश के विचाराधीन मुकदमे में गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई। आरोपित मंत्री नंदी ने अपने बचाव के लिए तीन गवाहों की सूची कोर्ट के समक्ष पेश किया था। एमपी एमएलए की विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने के समक्ष सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने कोर्ट में हाजिर गवाहों जिरह किया।
10. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या वीरता पुरस्कार का ऐलान, 412 जाबाजों को किया गया सम्मानित
74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा (Gallantry Awards announced) कर दी गई है. इस साल सेना के 2 जवानों को कीर्ति चक्र और 7 को शौर्य च्रक दिए जाएंगे. मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीक सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को शौर्य चक्र मिलेगा. नायक जसबीर सिंह और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिल रहा है. मेजर शुभांग ने अप्रैल 2022 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के खिलाफ बेहद मुश्किल हालातों में अपनी टीम का नेतृत्व किया. आतंकवादियों ने अंधाधुंध भारी छोटे हथियार चलाए और बैरल ग्रेनेड लांचर से गोलीबारी की जिसमें एक अधिकारी और उनकी टीम के दो कर्मी घायल हो गए. बाएं कंधे पर गोली लगने के बावजूद अडिग मेजर शुभांग ने अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया और अत्यंत करीबी एक आतंकवादी को मार गिराया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved