1. चार साल में 2.3 गुना बढ़ी केदारनाथ मंदिर की आय, पिछले वर्ष खजाने में आए 52.9 करोड़ रुपये
उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) की आय पिछले चार सालों में 2.3 गुना (Income increased 2.3 times) बढ़ गई है. मंदिर को मिलने वाले दान, चढ़ावे और विभिन्न सेवाओं से होने वाली आय साल 2020-21 में 22.04 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 52.9 करोड़ रुपये हो गई. यह जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर (Shri Badrinath-Kedarnath Temple) समिति ने एक सूचना के अधिकार (RTI) आवेदन के जवाब में दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा स्थित आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता द्वारा दायर आवेदन के जवाब में मंदिर समिति ने बताया कि 2020-21 में मंदिर की आय 22.04 करोड़ रुपये थी, हालांकि, कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे प्रतिबंधों के कारण 2021-22 में यह घटकर 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी।
2. काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि से पहले उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं से पटा पूरा शहर
महाशिवरात्रि (Mahashivratri.) के पहले ही सोमवार को शिवनगरी काशी (Shivnagari Kashi) में आस्थावानों को रेला उमड़ा रहा। प्रयागराज (Prayagraj) से आने और जाने वाले श्रद्धालुओं से शहर पटा रहा। सभी बाबा की एक झलक पाने का जुनून था। बसों, ट्रेनों ओर अनेक निजी वाहनों से पहुंचे लाखों लोगों ने विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) की ओर रुख किया। बहुतेरे लोगों ने गंगा स्नान के बाद तो काफी लोग सीधे मंदिर जाने वाली कई किमी लंबी कतार के हिस्से बन गए। इससे शहर की सड़के ही नही काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के आसपास की गलियां भी चोक रहीं। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि विभिन्न घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्ग ठसाठस थे। गोदौलिया चौराहे से मैदागिन की ओर पैदल जाना भी सहज नहीं था। एक छोर से दूसरे छोर तक सिर्फ लोग ही लोग दिख रहे थे। इनमें महिलाओं की तादाद भी खासी थी। बहुतेरे लोग छोटे बच्चों को भी साथ लिये थे। बच्चे थक रहे थे उन्हें कंधे पर बैठा ले रहे थे। भीड़ को बांटने के लिए पुलिस ने गिरजाघर-दशाश्वमेध मार्ग बंद कर दिया था।
3. प्रयागराज में अचानक डूबने लगी नाव, रेस्क्यू टीम ने बचाई 17 की जान
प्रयागराज (Prayagraj) में लगा महाकुंभ (Maha Kumbh) अब समापन की ओर है और श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ भी थमने लगी है. बीते दिनों भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में कई हादसे हुए. इस बीच हाल में कुछ ऐसा हुआ जब एक बड़ा हादसा होते- होते रहा. संगम (sangam) के बीच में एक बड़ा हादसा टालकर एक डूबती हुई नाव से 17 लोगों को बचाया (saved 17 lives) गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचावकर्मियों की तेजी के चलते ये संभव हो सका. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 17 यात्रियों से भरी एक नाव कंट्रोल से बाहर हो गई और गंगा नदी में डूबने लगी. ऐसे में नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी तेजी से वहां पहुंच गए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाकर निकाल लिया.
4. पश्चिम बंगाल : भूकंप से सुबह-सुबह कांपी बंगाल की खाड़ी, कोलकाता में भी महसूस किए गए झटके
दिल्ली (Delhi) के बाद अब कोलकाता (Kolkata) सहित पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई इलाकों में धरती भूकंप (earthquake) के कारण कांप गई है. यहां सुबह-सुबह 6.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके ओडिशा के कई इलाकों में भी महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय भूकंप आया, तब सुबह का वक्त होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे. लेकिन भूकंप के झटकों की वजह से लोग उठकर घर के बाहर खाली मैदान में इकट्ठा हो गए. भूकंप के कारण हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
5. MP: जबलपुर के सिहोरा के पास जीप और बस की भिड़ंत में कर्नाटक के 6 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के जबलपुर (Jabalpur) के सिहोरा (Sihora) में आज एक जीप और बस की भिडंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र (Khitola police station area) के पहरेवा इलाके में सुबह लगभग चार बजे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर की तरफ जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर रोड डिवाडर को तोड़ते हुए एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी तरफ जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। इस हादसे में कर्नाटक के गोकक निवासी विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू सहित छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सदाशिव और मुस्ताफ घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। दो मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
तेलंगाना (Telangana) के नगरकुरनूल जिले में हुई सुरंग दुर्घटना (Tunnel accident) के बाद बचाव कार्य जोरों पर है. सोमवार को जिला कलेक्टर बी संतोष ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं. उत्तराखंड की सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों को बचाने वाली रैट माइनर्स (rat miners) की टीम भी अब इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ गई है. शनिवार को सुरंग की छत गिरने के कारण फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए अंतिम 40 मीटर की दूरी तय करने के लिए मशीनरी तैनात की जा रही है. कलेक्टर बी संतोष ने कहा, ‘हम अब एक टीम भेज रहे हैं. कल हम अंतिम 40 मीटर तक नहीं पहुंच सके थे, लेकिन अब मशीन की मदद से हम वहां तक भी पहुंच जाएंगे. इसके साथ ही, पानी निकालने की प्रक्रिया भी चल रही है और सुरंग के अंदर खुदाई के लिए मशीनें भेजी जा रही हैं.’
7. अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानें कारण
अमेरिका (America) ने पेट्रोलियम (Petroleum) और पेट्रोकेमिकल उद्योग (Petrochemical industry) से जुड़ी कई कंपनियों पर प्रतिबंध (imposed) लगाए हैं। जिन कंपनियों पर अमेरिका की ओर से यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन सभी का जुड़ाव ईरान के तेल उद्योग से है। प्रतिबंधित की गई इन कंपनियों में कुछ भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। अमेरिका की ओर से यह कदम ईरान पर दवाब बनाने के लिए लगाए हैं। सोमवार को अमेरिका ने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से कथित जुड़ाव के लिए 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जिनमें से चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियां ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी हैं।
8. Delhi Assembly: सीएम रेखा ने विधानसभा में पेश की कैग रिपोर्ट, 2000 करोड़ का घाटा
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) सत्र का आज दूसरा दिन है। सबसे पहले उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) के अभिभाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कैग रिपोर्ट (CAG report) को पेश किया। मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने सदन में शराब नीति से जुड़ी कैग रिपोर्ट को विधानसभा में रखा। 14 कैग रिपोर्ट में से आज पहली कैग रिपोर्ट रखी गई है। नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को करीब 2000 हजार करोड़ का घाटा लगा। नई शराब नीति में पहले के एक व्यक्ति को एक लाइसेंस मिलता था। लेकिन नई नीति में एक शख्स को दो दर्जन से ज्यादा लाइसेंस ले सकता था। पहले दिल्ली में 60 फीसदी शराब की बिक्री 4 सरकारी कॉर्पोरेशन से होती थी। लेकिन नई शराब नीति में कोई भी निजी कंपनी रिटेल लाइसेंस ले सकती है। शराब बिक्री का कमीशन 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया।
9. गोविंदा और सुनीता अहूजा 37 साल बाद लेंगे तलाक? मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की चर्चा
अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) इन दिनों भले ही फिल्मों में ज्यादा नहीं नजर आ रहे हैं, लेकिन वो और उनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा का विषय रही है. कभी उनके भांजे कृष्णा के साथ बनते-बिगड़ते रिश्ते हो, कभी उनकी बीवी का उनको लेकर दिया हुआ कोई स्टेटमेंट या फिर कभी उनकी खुद की रिवॉल्वर से उनके पैर पर गोली लगना, सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर हमेशा बज बना रहता है. हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (sunita ahuja) को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है और वो खबर है कि शादी के 37 साल बाद सुनीता और गोविंदा एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. हालांकि गोविंदा या सुनीता की टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल रेड्डिट एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर अक्सर सेलिब्रिटी को लेकर चटपटी गॉसिप बिना किसी फैक्ट चेक के पोस्ट की जाती हैं.
10. महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का समापन, आखिरी स्नान के लिए उमड़ी भीड़
प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) का समापन अब नजदीक है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) में महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व में भीड़ प्रबंधन को लेकर 25 फरवरी से ही मेला क्षेत्र और शहर में नो-व्हीकल जोन लागू (No-vehicle zone implemented) कर दिया गया है. साथ ही पूरे शहर में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम आने का प्रशासन का अनुमान है. मेला पुलिस के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को मेला क्षेत्र को सुबह 4:00 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जबकि प्रयागराज कमिश्नरेट को शाम 6:00 बजे से नो-व्हीकल जोन बनाया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सभी से अनुरोध किया गया है कि वे इस व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें. क्राउड मैनेजमेंट को सुचारु रखने के लिए सभी से अपील की गई है कि वे एंट्री के सबसे समीप के घाट पर ही स्नान करें. महाकुंभ प्रशासन ने चारों दिशाओं से आ रहे श्रद्धालुओं के आधार पर स्नान का प्लान बनाया है. दक्षिणी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान कर सकेंगे. उत्तरी झूसी की ओर से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर नहाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved