1. अमेरिकी छात्रों को जो बाइडेन का तोहफा, जिन छात्रों की सालाना आय 1,25,000 डॉलर से कम, उनके लोन माफ
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिकी छात्रों (US Students) को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है. जिन अमेरिकी छात्रों की सालाना आय 1,25,000 डॉलर से कम है उनके लोन को माफ किया जाएगा. छात्रों (American students) के लोन में कटौती करना बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) का एक बड़ा चुनावी वादा था. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि मैंने चुनावों में जो वादा किया था मैं उसको पूरा करने जा रहा हूं. हम जनवरी 2023 में मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत देने के लिए अमेरिकी छात्रों के लोन को माफ (Loan Waiver) या उसमें कुछ कटौती करने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने छात्रों की ऋण माफी की घोषणा की है. लेकिन यह घोषणा उन्होंने कुछ शर्तों के साथ की है. ये शर्तें निम्नलिखित हैं, अगर आप पेल ग्रांट पर कॉलेज गये थे तब आपको $20,000 की छूट मिलेगी और अगर आपने पेल ग्रांट का लाभ नहीं लिया था तो आपको $10,000 की ही छूट मिलेगी. उस पर भी ये छूट केवल उन लोगों को ही मिलेगी जिनकी सालाना आय $125,000 से कम है.
2. आतंकी को दिए पाक कर्नल ने भारतीय सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपये, सामने आया सच
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसकी करतूत का चिट्ठा भारत में घुसपैठ की कोशिश (Infiltration India) करने के दौरान पकड़े गए आतंकी (Terrorist) ने ही खोल दी है. दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले (jammu kashmir, Rajouri District) में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन (Pakistani Terrorist, Tabarak Hussain) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) के एक कर्नल ने सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपये दिए थे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली के सब्जकोट गांव के निवासी 32 वर्षीय तबारक हुसैन को रविवार को नौशेरा सेक्टर में गिरफ्तार किया गया था. हुसैन के साथी भारतीय सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर उसे छोड़कर वापस भाग गए थे. घायल आतंकवादी तबारक हुसैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम 4-5 लोग थे. पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने हमें भेजा था. उन्होंने हमें पैसे दिए थे. हमें भारतीय सेना की 1-2 पोस्ट पर हमला करने को कहा गया था.”
3. रांची : अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश को ED ने किया गिरफ्तार, छापे में घर से AK-47 बरामद
अवैध खनन मामले (illegal mining cases) में रांची (Ranchi) में बुधवार को ईडी (Ed) की छापेमारी (raid) के बाद प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के घर से कल दो एके 47 बरामद किया गया है। देर रात प्रेम प्रकाश को अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि, ईडी की ओर से अभी इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। रांची में प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी रात करीब 12 बजे तक यानी 18 घंटे तक चली। ईडी प्रेम प्रकाश से गुप्त ठिकानों पर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सासाराम में प्रेम प्रकाश के रिश्तेदारों के दो ठिकानों पर भी रेड डाली गई। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के हाथ कई ऐसे दस्तावेज लगे हैं, जिनसे पीपी के संबंध अवैध खनन से जुड़े हैं।
4. यूक्रेन में स्वतंत्रता दिवस पर हुए हमले में 22 लोगों की मौत, 50 घायल: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने 24 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को बताया कि “रूसी बलों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला (Russian missile strike on a railway station ) किया, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत ( killed 22 people ) हो गई और लगभाग 50 लोग घायल हो गए। जेलेंस्की ने कई दिन पहले इस बात को लेकर आशंका जताई थी कि रूस इस सप्ताह ‘‘किसी बर्बर कार्रवाई’’ का प्रयास कर सकता है। यूक्रेनी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ। शहर की आबादी लगभग 3,500 है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि “यूक्रेन में चल रहे संघर्ष की शुरुआत के छह महीने पूरे होने पर भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता की अपनी 12वीं खेप भेजने के लिए तैयार है। इसमें 26 प्रकार की दवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस मानवीय सहायता में बच्चों और वयस्कों में गहरे घावों के रक्तस्राव को रोकने के लिए ‘हेमोस्टेटिक पट्टियां’ शामिल हैं। यह यूक्रेनी पक्ष द्वारा किया गया एक विशिष्ट अनुरोध था और हमने यह सुनिश्चित किया है कि हम इसे पूरा करने के लिए जितनी जल्दी हो सके उतने कम समय में प्रतिक्रिया दें।
5. दिल्ली में होगी सियासी हलचल? 40 MLA तोड़ने की तैयारी में BJP: आप विधायक
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सियासी हलचल जारी है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को डर सता रहा है कि भाजपा उसके विधायक तोड़ न दे. आप विधायक दिलीप पांडे (MLA Dilip Pandey) ने दावा किया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उसमे से एक विधायक से बात हुई है और पता चला है की वो आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं. अगर वो सच में 40 विधायक तोड़ने में लगे है और 1 विधायक को 20 करोड़ दे रहे है तो 800 करोड़ रुपये कहा से आ रहे है. ये पैसे किसके हैं. इस पर तो सीबीआई की जांच करानी चाहिए. मुझे विश्वास है की सारे विधायक संपर्क में आ जायेंगे.
6. CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर मंडराया खतरा, EC ने राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश राज्यपाल (Governor) को भेजी है. चुनाव आयोग ने लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी राय भेजी है. इसमें EC ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. उधर, झारखंड में हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन सरकार के कुछ मंत्री और एडवोकेट जनरल भी सीएम आवास पर पहुंच गए हैं.
7. सेना में भर्ती की Agnipath Scheme पर रोक से इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सेना में भर्ती की बहुचर्चित अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं की गुरुवार को सुनवाई हुई। इसके बाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार (Central government) को निर्देश दिया कि वह चार सप्ताह में याचिका में उठाए गए मुद्दों का जवाब दे।
8. Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, बेहतर हो रही कॉमेडियन की तबीयत
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के तमाम फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. राजू को आज सुबह होश आ गया है. राजू बीते 15 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है. हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे. हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है. राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है.’ राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है. राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक, राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया. इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया.
9. सोने के खरीदारों में भारत टॉप 10 देशों में हुआ शामिल
आर्थिक मंदी (financial crisis) और दुनिया भर में अन्य दूसरी समस्या के बीच भारत ने अपना गोल्ड भंडार (Gold Reserve) लगातार बढ़ाना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि अब उसने नीदरलैंड (Netherlands) को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 देशों में जगह बना ली है. आपको बताते चले की गोल्ड (Gold) को किसी भी देश की मजबूती की निशानी माना जाता है. जिस देश के पास जितना ज्यादा गोल्ड होता है, उस देश की करेंसी और वित्तीय सिस्टम भी उतना ही अच्छा माना जाता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की क्यों भारत ने अपने देखने का नजरिया बदला है. कभी सारा गोल्ड रिज़र्व गिरवी रख कर देश की आर्थिक स्थिति संभालने वाला भारत आज धीरे-धीरे अमेरिकी डॉलर (US Dollar) से अलग हट कर गोल्ड भंडार की तरफ अपना आकर्षण बढ़ा रहा है . बात करे आकड़ो की तो भारत ने अपना पैसा सोने के भंडार को भरने में लगा दिया है. जहा 2021 की दूसरी तिमाही में भारत के पास आधिकारिक तौर पर 705.6 टन का स्वर्ण भंडार था.
10. इन Shoes को पहनकर मिलेगा कंप्लीट फॉर्मल गेटअप, देखें ऑप्शन
चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या आपने कोई भी फॉर्मल ड्रेस पहनी हो तो उसके साथ फॉर्मल शूज (formal shoes) बहुत जरूरी होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए अलग-अलग कलर डिजाइन और शेप में मौजूद फॉर्मल शूज लेकर आए हैं। इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट, क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved