img-fluid

25 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 25, 2025

    1. पाकिस्तान के पास राफेल ने भरी उड़ान, PM मोदी की चेतावनी से दहशत में पड़ोसी मुल्क, जानें आक्रमण के विकल्प

    भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच सीमा (border) पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर अपनी तरफ जवानों की संख्या और तादाद बढ़ा दी है. पाकिस्तान ने अपने जवानों को बंकर (Bunker) के अंदर रह कर ही निगरानी (Supervision) करने का आदेश दिया है. पाकिस्तान को LoC के साथ-साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी डर सता रहा है, पाकिस्तानी आर्मी की 10 कोर का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है, उसे भी पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ ने अलर्ट रहने के लिए कहा है. इंटरनेशनल बॉर्डर के ठीक सामने सियालकोट की डिवीज़न को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जिसका हेडक्वाटर गुजरांवाला में है, तो क्या पाकिस्तान को डर है कि जल्द ही अब भारत कुछ करने वाला है?

    2. MP : भोपाल में हिंदू नाम बताकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया, दुष्कर्म का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल

    मप्र (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने कई साल पुराने अजमेर कांड (Ajmer incident) की यादें ताजा कर दीं. भोपाल के एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों (Students) और पूर्व छात्रों ने गैंग बनाकर एक के बाद एक कई युवतियों ( girls) से रेप किया. कई युवतियों ने बदनामी के डर से मामला दर्ज नहीं करवाया लेकिन बागसेवनिया पुलिस थाने में एक युवती ने जब हिम्मत कर केस दर्ज करवाया तो अन्य लड़कियों की भी हिम्मत खुली. लिहाजा अब तक 3 युवतियां सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों फराज खान और साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, मामला रायसेन रोड स्थित एक निजी कॉलेज का है. आरोप है कि यहां हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम के जाल में फंसाया गया और फिर उनके साथ संबंध बनाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया.

    3. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी का घर सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया, दूसरे के घर पर चला बुलडोजर

    पहलगाम हमले (Pahalgam attack) में शामिल स्थानीय आतंकी (Local terrorists) आदिल हुसैन थोकर (Adil Hussain Thoker) के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों (Security forces) ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.


    4. आतंक के खिलाफ केंद्र के हर एक्शन का समर्थन, आतंकियों को नष्ट करें सरकार; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल

    मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस(opposition party congress) ने कहा है कि वह आतंक के खिलाफ सरकार (government against terror) के हर कदम के साथ है। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक(all party meeting) के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और सभी तरह के ऐक्शन का समर्थन करती है। राहुल गांधी ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।” ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने सरकार से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की।

    5. ‘स्वतंत्रता सेनानियों पर टिप्पणी करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी’, सावरकर विवाद पर राहुल को फटकार

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था। राहुल को उनके खिलाफ दायर वीडी सावरकर मानहानि मामले में समन किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विनायक दामोदर सावरकर पर उनकी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी के लिए फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। हालांकि, शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश में उनकी टिप्पणी के लिए दर्ज मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी।

    6. पाकिस्तानियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रहा भारत! अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया ये आदेश

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने का निर्देश दिया. अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची केंद्र सरकार को भेजें ताकि उनके वीजा तुरंत रद्द किए जा सकें और उन्हें भारत से बाहर भेजा जा सके.


    पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) मनोज सिन्हा ने आज आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ श्रीनगर में बैठक की। इस दौरान LG ने आर्मी चीफ से साफ-साफ कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों के साथ-साथ आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम को भी ध्वस्त करें। उन्होंने कहा कि आतंकी जहां भी छिपे हों, ढूंढ़कर उनके किए की सख्त सजा दो। आतंकियों को नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी। बैठक में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ जीओसी कमांड सुचींद्र कुमार, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और जीओसी 15 कार्प लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे। पहलगाम हमले के बाद हुई इस बैठक में सुरक्षा हालात, आर्मी के आपरेशन, सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय और शार्ट टर्म, लांग टर्म रणनीति पर बात हुई।

    8. सरेंडर करो वरना मरो… भारतीय सेना ने हिडमा को लिखा पत्र, जवानों के निशाने पर सबसे बड़े नक्सली

    छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा (Chhattisgarh-Telangana border) पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, 80 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रहे एनकाउंटर को रोकने के लिए जहां नक्सलियों ने चिट्ठी लिख डाली. तो वहीं सेना के जवानों ने नक्सलियों का मिलिट्री कमिशन प्रमुख हिडमा के लिए पत्र भेजा है. उसे साफ साफ चेतावनी दी है कि या तो मरने के लिए तैयार रहो या सरेंडर कर दो. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बड़ी कार्रवाई चल रही है. देश में नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार तीन राज्यों के 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने 1000 से अधिक नक्सलियों को घेर लिया है. सुरक्षा बल हर तरफ से मोर्चा संभाले हुए हैं. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.


    9. भारत ने रोका पानी तो मछली की तरह तड़पेंगे पाकिस्‍तानी! न बिजली न खाना, कैसे होगा गुजारा

    पाकिस्‍तान (Pakistan) ने पुलवामा में आतंकी हमला कराया तो भारत ने जवाब आग बरसाते गोले-बारूद और बंदूकों से दिया. अब 6 साल बाद फिर पहलगाम में आतंकी हमला कराया है तो इस बार जवाब पानी से दिया जाएगा. भारत सरकार ने 65 साल पुरानी सिंधु नदी को लेकर संधि को तोड़कर पाकिस्‍तान के लिए इस नदी का पानी रोकने का फैसला किया है. लेकिन, क्‍या यह फैसला सच में पाकिस्‍तान को उतना नुकसान और चोट पहुंचा सकेगा कि वह गोले-बारुद और बंदूकों की चोट से ज्‍यादा हो. आखिर सिंधु नदी का पानी पाकिस्‍तान के लिए कितना अहम है. पाकिस्‍तान पहले से ही भुखमरी और कंगाली से जूझ रहा है. राशन के पीछे भागते लोगों के वीडियो तो सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं. पाकिस्‍तान का खजाना भी खाली है और पहले से लिए गए कर्ज का ब्‍याज भरने के लिए आज भी आईएमएफ से बेलआउट पैकेज का इंतजार कर रहा है. कंगाली के दौर में अगर भारत ने सच में उसके लिए सिंधु नदी का पानी बंद कर दिया तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्‍तान मछली की तरह तड़प उठेगा.

    10. कठुआ में दिखाई दिए चार संदिग्ध, सुरक्षबलों ने इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua district) के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है. महिला की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए.

    Share:

    MP: 9वीं की छात्रा को दो दोस्तों ने बनाया शिकार, गैंग रेप से हुई प्रेग्नेंट

    Fri Apr 25 , 2025
    शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के मायापुर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में पढ़ने वाली 15 साल की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा गुरुवार की रात हुआ, जब छात्रा को पेट दर्द और ब्लीडिंग होने पर खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved