img-fluid

25 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

April 25, 2023

1. Pakistan: पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत, 40 से अधिक घायल

पाकिस्तान (Pakistan ) के स्वात जिले के कबाल शहर (kabal town) में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक पुलिस थाने (police station) पर संदिग्ध आत्मघाती हमले (suspected suicide attack) में 12 पुलिसकर्मियों की मौत (12 policemen killed) हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस थाना परिसर में आतंकवाद निरोधी विभाग और एक मस्जिद भी है। इससे पहले, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शफी उल्लाह ने कहा कि सीटीडी पुलिस स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई। पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की है। सीटीडी के डीआईजी खालिद सोहेल ने भी कहा कि इमारत ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए। इमारत धराशायी होने के कारण बिजली भी गुल हो गई।

 

2. सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी, कहा- लंबित मामलों पर इंटरव्यू नहीं दे सकते जज

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने कहा कि कोई भी न्यायाधीश (judge) लंबित मामलों (pending cases) को लेकर साक्षात्कार (no interview) नहीं दे सकते। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ‘क्या न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित लंबित मामले में एक समाचार चैनल में इंटरव्यू दिया था?’ शीर्ष कोर्ट ने इस संबंध में सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के रजिस्ट्रार जनरल से चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले को लेकर एक समाचार चैनल को दिए गए न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के कथित साक्षात्कार पर कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि कोई न्यायाधीश लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार नहीं दे सकता। पीठ ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से न्यायाधीश से निर्देश लेने के बाद गुरुवार या उससे पहले एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुनवाई के लिए इसके एक दिन बाद की तारीख तय की।

 

3. खंडवा और उज्जैन में NIA की रेड, प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्यों की तलाश में छापे

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई लगातार जारी है। मध्यप्रदेश, यूपी और बिहार में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है। इस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। NIA ने मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में रेड की है। बिहार में 12, उत्तरप्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना और गोवा में 1-1 स्थान भी शामिल हैं।

 


 

4. बढ़ती जा रही जंतर-मंतर पर पहलवानों की ‘ताकत’, समर्थन में आईं खाप पंचायतें, बड़े आंदोलन की हो रही तैयारी

भारत के दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी जनवरी माह में कड़ाके की ठंड में पहलवान (Wrestlers Protest) जंतर-मंतर पर धरना देकर अपना व‍िरोध जता चुके हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी लगातार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उनके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. लेक‍िन इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इसके चलते पहलवान एक फ‍िर धरना दे रहे हैं ज‍िसको अब खापों का भी समर्थन म‍िलने लगा है. पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को पूनिया खाप समेत करीब 5 से 6 खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. जानकारी के मुताब‍िक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पूनिया खाप समेत करीब 5 से 6 खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन का भी समर्थन म‍िला है. यह सभी संगठन आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं.

 

5. सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुए 278 भारतीय, जल्द भरेंगे भारत के लिए उड़ान

हिंसाग्रस्त सूडान (violence-torn sudan) में फंसे भारतीयों का पहला बैच सऊदी अरब के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है. इस बैच में कुल 278 नागरिक हैं. इनको सूडान पोर्ट से आईएएनएस सुमेधा के जरिए जेद्दाह लाया जा रहा है. यहां पहुंचने के बाद इनको इंडियर एयर फोर्स के विमान से भारत लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सूडान में फंसे भारतीयों की तस्वीरें ट्वीट की हैं. तस्वीरों में भारतीय नागरिकों को आईएएनएस सुमेधा पर सवार हुए देखा जा सकता है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ऑपरेशन कावेरी की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ऑपरेशन कावेरी की जानकारी दी थी. जेद्दाह में वायुसेना के दो विमान स्टैंडबाय पर हैं. इन्हीं विमानों के जरिए भारतीय नागरिकों की भारत वापसी होगी. जेद्दाह तक भारतीय नागरिकों को पहुंचाने की जिम्मेदारी आईएएनएस सुमेधा की है.

 

6. शराब नीति मामले में पहली बार CBI की चार्जशीट में आया मनीष सिसोदिया का नाम

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM of Delhi Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शराब नीति मामले में सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में पहली बार सिसोदिया का नाम दर्ज किया गया. सीबीआई ने मंगलवार (25 अप्रैल) को दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है. दरअसल सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है. आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया. जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने इस मामले में करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

 


 

7. जो बाइडेन लड़ेंगे 2024 का राष्ट्रपति चुनाव, कहा- ‘अमेरिका की आत्मा बचाने के लिए फिर लड़ना होगा’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार (25 अप्रैल) को इस बात का एलान किया कि वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. बाइडेन ने व्हाइट हाउस के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी उम्मीदवारी का एलान किया है. ट्वीट के कैप्शन में जो बाइडेन ने लिखा है कि हर पीढ़ी के पास एक ऐसा मौका आता है, जब उन्हें लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़े होना पड़ता है. यह मौलिक स्वतंत्रता के लिए होता है. इसलिए मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ने जा रहा है. हमसे जुड़िए. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन ने अपने चुनावी अभियान टीम की घोषणा कर दी है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बाइडेन ने फिर से व्हाइट हाउस की वरिष्ठ अधिकारी और लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी की कार्यकर्ता जूली शावेज रोड्रिग्ज को अपने चुनाव अभियान के प्रबंधन के लिए चुना है. इससे पहले सोमवार (24 अप्रैल) को मीडिया से बात करते हुए जो बाइडेन ने कहा था कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मैं फिर चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं. मैं जल्द ही इसकी घोषणा कर दूंगा.

 

8. शिवराज कैबिनेट की बैठक में बढ़ाया गया फसल मुआवजा, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

किसानों (farmers) के हित में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में फसल नुकसान का ज्यादा मुआवजा (more compensation for crop loss) मिलेगा। शिवराज कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में आज कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। शिवराज कैबिनेट की बैठक में फसल मुआवजा बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में 25 से 33 प्रतिशत फसलों के नुकसान पर 5500 रुपए प्रति हेक्टेयर जबकि सिंचित फसल के लिए 9500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह 33 से 50 प्रतिशत के नुकसान पर 8500 रुपए और 16500 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। जबकि 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर 17000 और 32000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में लोगों को सरकारी जमीनों के पट्टे दिए जाने का भी फैसला लिया गया है। नगरीय निकायों में जो लोग सरकारी जमीनों पर रह रहे हैं, उन्हें अब पट्टे दिए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी पट्टे दिए जा चुके हैं।

 


 

9. मेटा CEO का बड़ा ऐलान, अब एक ही WhatsApp 4 मोबाइल पर चला सकेंगे

मेटा (meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स (great features) को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस (four devices) पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। व्हाट्सएप के नए फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।” बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

 

10. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Former Chief Minister of Punjab Parkash Singh Badal) का निधन हो गया है. वो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital, Mohali) में भर्ती थे. यहीं शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने अंतिम सांस ली. वो आईसीयू में एडमिट (Admit in ICU) थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद 21 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उनकी उम्र 95 साल थी. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में वो सबसे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार थे. हालांकि वो आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट गुरमीत सिंह खुदियान से हार गए थे. अपने राजनीतिक इतिहास में बादल ने कई रिकॉर्ड बनाए. 1952 में वो सबसे कम उम्र के सरपंच बने. वो बादल गांव से चुने गए थे. 1970 में वो राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. तब वो 43 साल के थे. इसके साथ ही वो 2012 में जब मुख्यमंत्री बने तो सबसे उम्रदराज सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया.

Share:

MP के धार में महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या

Tue Apr 25 , 2023
धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) के सरदारपुर (Sardarpur) में महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली है। इस घटना के बाद से ही सरदारपुर क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव बाहर निकाले गए है। आत्महत्या के कारणों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved