1. मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिटकॉइन में 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर की डिमांड
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai’s International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली है. आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है। ये धमकी एक ईमेल के जरिए आई थी. मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर देने की मांग (Demand to give 10 lakh dollars) रखी है वो भी बिटकॉइन में. ईमेल में आगे कहा, अगर बिटकॉइन में राशि (Amount in Bitcoin) नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा। मुंबई के सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 385 और 505(1)(b) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेल के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. आगे की जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “quaidacasrol@gmail.com” नाम की एक आईडी से धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने यह ईमेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा है।
2. मिशन तेलंगाना में जुटी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़े नेताओं के तूफानी दौरे शुरू
राजस्थान (Rajasthan) की रणभेरी थमने के बाद अब भाजपा (BJP) के नेताओं का मिशन तेलंगाना (Mission Telangana) तेज हो गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन दिनों तक तेलंगाना और उसके पड़ोसी राज्यों कर्नाटक व आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रमुख केंद्रीय नेता भी राज्य में जमकर प्रचार करेंगे। इनमें सभाएं, सम्मेलन व रोड शो शामिल हैं। 27 नवंबर को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा। भाजपा के लिए तेलंगाना के विधानसभा चुनाव उसकी दक्षिण भारत की भावी चुनावी रणनीति के मद्देनजर काफी अहम है। कर्नाटक में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा को तेलंगाना से काफी उम्मीदें हैं। यहां पर वह विधानसभा में ताकत बढ़ाने के साथ लोकसभा में भी अपनी सीटों को बढ़ाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोशिश बीआरएस व कांग्रेस के साथ संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने की है।
3. डीके शिवकुमार के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी होगी वापस, कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर
कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy Chief Minister DK Shivakumar) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा चलाए जा रहे मुकदमे को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस या लोकायुक्त को जांच सौंपने का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था। गुरुवार को कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अब राज्य सरकार अब अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार करेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछली भाजपा सरकार की ओर से डीके शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी को कर्नाटक कैबिनेट वापस लेने का आदेश जारी कर सकती है। कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकार का फैसला कानून के अनुरूप नहीं था। कैबिनेट बैठक के बाद कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि मामले में पुराने और नए महाधिवक्ता की राय को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा। पूर्ववर्ती सरकार ने स्पीकर को नजरअंदाज करते हुए निर्णय लिया। यह निर्णय कानून के अनुरूप नहीं था। हालांकि, पाटिल ने मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, कैबिनेट के फैसले के आधार पर दो दिन में प्रशासनिक आदेश जारी किए जाएंगे।
4. टनल में फंसे मजदूरों के लिए PM मोदी बेहद संवेदनशील, CM धामी को दिए खास निर्देश
टनल में फंसे मजदूरों (workers trapped in tunnel) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बेहद संवेदनशील है. शुक्रवार को भी उन्होंने बचाव कार्य में उत्पन्न होने वाली बाधा और रुकावट के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से विस्तार से जानकारी ली है. टनल से बाहर आने पर मजदूरों के स्वास्थ्य और जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल या घर भेजने की व्यवस्था के निर्देश सीएम को दिए हैं.
5. नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- देशभर में जल्द शुरू किए जाएंगे एथेनॉल के पंप
केंद्रीय सड़क परिवहन (central road transport) एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में जल्द ही एथेनॉल के पंप भी शुरू किए जाएंगे। गडकरी ने नागपुर में एग्रो विजन प्रदर्शनिक उद्घाटन के दौरान कहा कि एथेनॉल के ये पंप देश में पेट्रोल पंपों पर ही लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने किसानों के पैदावार की कीमतों की समस्या पर बोलते हुए कहा, ‘हमारी समस्या यह है कि कपास सस्ता है और कपड़ा महंगा, संतरा सस्ता है और संतरे का जूस महंगा है ,आलू सस्ता है और चिप्स महंगा है। किसानों को भाव नहीं मिलता। हमारे देश में 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किया जाता है।’ गडकरी ने कहा कि भारत सरकार के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप्स पर जल्दी ही एथेनॉल के पंप भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के बेटे पेट्रोल पर नहीं बल्कि एथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा और कार चलाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव ने नागपुर में संतरे की बड़ी यूनिट नागपुर में डाली है जो 2-3 महीने में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में छोटे संतरों से जूस निकलेगा जिससे संतरा उत्पादक किसानों को अच्छा भाव मिलेगा। बता दें कि गडकरी ने हाल ही में कहा था कि सरकार इस साल के अंत तक नेशनल हाइवे को गड्ढा-मुक्त करने की नीति पर काम कर रही है।
6. AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब नीति (delhi liquor policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने गुरुवार को उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने संजय सिंह की नियमित जमानत की अर्जी पर सुनवाई के दौरान उन्हें जेल में इलेक्ट्रिक केतली देने की इजाजत दे दी है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इससे पहले संजय सिंह की कस्टडी 10 नवंबर को 24 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। जिसे अब फिर से 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और संजय सिंह के पक्ष को सुनने के बाद अदालत ने उन्हें फिर से जेल भेज दिया।
7. राहुल गांधी को नोटिस के बाद भी नहीं रुकी कांग्रेस, अब PM मोदी को बताया ‘पनौती-ए-आजम’
क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के फाइनल में भारतीय टीम की हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए उन्हें पनौती बता दिया था। इस पर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी। इस पर आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी को ‘पनौती-ए-आजम’ बता दिया। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को PM मोदी को लेकर ‘पनौती’ वाला पोस्टर जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इससे पहले ICC मेन्स वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर राहुल ने ‘PM का मतलब पनौती मोदी’ बताया था। इसके बाद कांग्रेस ने ये पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में,1960 की भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मुगल-ए-आजम की पैरोडी है। इसमें पीएम मोदी को पर्दे के पीछे से झांकते हुए दिखाया गया है, जिसमें बोल्ड टेक्स्ट में लिखा गया ‘पनौती-ए-आजम’ (Panauti-e-Azam)।
8. भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सूर्य किरण युद्धाभ्यास की शुरुआत, 600 से ज्यादा जवान ले रहे भाग
भारत और नेपाल (India and Nepal) की थल सेनाओं (ground forces) के बीच शुक्रवार से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ‘सूर्य किरण संयुक्त युद्धाभ्यास-2023’ (‘Surya Kiran Joint Exercise-2023’) की शुरुआत हो गई है। इसमें दोनों देशों की सेनाओं के 600 से अधिक जवान भाग ले रहे हैं। यह युद्धाभ्यास 24 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा। यह जानकारी सेना के सार्वजनिक सूचना निदेशालय (Directorate of Public Information) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी। जिसमें बताया गया कि इस साल सूर्य किरण युद्धाभ्यास का 17वां संस्करण (17th edition) आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल इस सैन्य अभ्यास का 16वां संस्करण नेपाल में आयोजित किया गया था। सूर्य किरण युद्धाभ्यास की शुरुआत दोनों देशों के बीच वर्ष 2011 में हुई थी। इसके बाद वार्षिक आधार पर क्रमवार रूप से इसका आयोजन किया जा रहा है।
चीन (China) में बच्चों में फैली रहस्यमयी बीमारी (mysterious disease) से पूरी दुनिया चिंतित (whole world is worried) है. लोग इसे कोरोना वायरस (Corona virus) से जोड़कर देख रहे हैं. देशों को डर सता रहा है कि कहीं कोविड-19 की तरह यह वायरस भी पूरी दुनिया में नहीं फैल जाए. भारत में भी लोग इससे डरे हुए हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) इस बीमारी को लेकर बयान जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एवियन इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारियों (Avian influenza and respiratory diseases) के ग्रुप से भारत में खतरा नहीं है. अगर ऐसी कोई समस्या आई तो उससे निपटने के लिए हम तैयार हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन में मौजूदा इन्फ्लूएंजा की स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए भारत तैयार है. मंत्रालय ने कहा कि चीन में बच्चों में श्वसन रोग का कारण बने एच9एन2 वायरस के प्रसार पर हम करीबी नजर रख रहे हैं. देश में एवियन इन्फ्लूएंजा का फिलहाल खतरा नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से चीन में सांस लेने संबंधी बीमारियों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.
उत्तरकाशी टनल हादसे (Uttarkashi Tunnel Accident) का आज 13वां दिन है. अभी तक मजदूर टनल से बाहर नहीं आ पाए हैं. रेस्क्यू टीम (rescue team) राहत बचाव कार्य में तेजी से जुटी है. अर्थ ऑगर मशीन से ड्रिलिंग (drilling with earth auger machine) का काम जारी है, लेकिन मलबे में बीच-बीच में लोहे का सरिया (iron rod) आ जाने के कारण ड्रिलिंग का काम प्रभावित हो रहा है. अधिक वाइब्रेट होने के कारण अर्थ ऑगर मशीन में भी खराबी आ जा रही है, जिसको ठीक होने में फिर 6 से 7 घंटे का समय लग जा रहा है. फिलहाल इस रेस्क्यू मिशन में अब इंडियन आर्मी की एंट्री (Indian Army’s entry) होने वाली है. टनल से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना ने अल्टरनेटिव प्लान तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, अगर मौजूदा ऑपरेशन फेल होता है तो भारतीय सेना इस ऑपरेशन की कमान संभालेगी. इस समय 201 इंजीनियरिंग रेजीमेंट की टीम टनल साइट पर मौजूद है. भारतीय सेना की यह टुकड़ी अपने साजो सामान के साथ टनल के दाएं हिस्से में मिनी टनल बनाकर अंदर घुसने की कोशिश करेगी. साइड ड्रिफ्ट की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इंजीनियरिंग रेजीमेंट 1.22*1.5 मीटर स्टील के बॉक्स एक के बाद एक लगाते हुए 60 मीटर की दूरी तय करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved