img-fluid

24 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 24, 2024

1. वैश्विक शांति के लिए संस्थाओं में सुधार जरूरी, यूएन से दुनिया को पीएम मोदी का संदेश

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ (Summit of the Future) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, ‘जून में अभी-अभी मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनाव में भारत (India) के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया है और आज मैं इसी वन सीट ऑफ ह्यूमैनिटी की आवाज आप तक पहुंचाने के लिए आया हूं. दोस्तों जब हम ग्लोबल भविष्य की बात कर रहे हैं तो ह्यूमन एप्रोच सर्वप्रथम होनी चाहिए. सस्टेनेबल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याणा,फूड, हेल्थ सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर यह दिखाया है कि ‘सस्टेनेबल कैन बी सक्सेसफुल’ और सफलता के इस अनुभव को हम ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने को तैयार हैं.’ पीएम ने कहा कि वैश्विक शांति एवं विकास के लिए ग्लोबल (GLOBAL) संस्थाओं में बदलाव आवश्यक हैं. REFORM IS THE KEY TO RELEVANCE. अफ्रीकन यूनियन को नई दिल्ली समिट में जी-20 की स्थायी सदस्यता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए के लिए एक तरफ आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है तो दूसरी तरफ साइबर, स्पेस जैसे अनेक संघर्ष के नए-नए मैदान भी बन रहे हैं.

2. अमेरिकी राजदूत ने मोदी और बाइडेन के बीच बताई गहरी दोस्‍ती, बोले- दोनों एक-दूसरे देशों के बड़े समर्थक

भारत (India) में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (US Ambassador Eric Garcetti) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बीच ‘गहरी दोस्ती’ और दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते संबंधों में इस दोस्ती की भूमिका के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में गार्सेटी ने कहा कि पीएम मोदी भारतीय इतिहास में ‘सबसे अधिक अमेरिकी समर्थक प्रधानमंत्री’ हैं और राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी इतिहास में ‘सबसे अधिक भारत समर्थक राष्ट्रपति’ हैं.

3. MP भाजपा ने एक दिन में 10 लाख सदस्य बनाकर रचा नया कीर्तिमान, अभियान में दूसरे नंबर पर पहुंचा

मध्य प्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) ने रविवार को एक दिन में 10 लाख सदस्य (10 lakh members in one day) बना कर नया कीर्तिमान (Created new record) रच दिया है। यह पहला मौका है जब भाजपा ने 24 घंटे में 10 लाख सदस्य बनाए हैं। इसके साथ ही सोमवार तक भाजपा ने 80 लाख सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बना लिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सदस्यता अभियान (Membership campaign) में यूपी के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है और गुजरात को उसने पीछे छोड़ दिया है। भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलना है। अब भाजपा ने बुधवार को प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही भाजपा पदाधिकारियों को उम्मीद है कि पार्टी का एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पहले चरण में ही पूरा कर लिया जाएगा।


उत्तर प्रदेश (UP) में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट (Adulteration) पाए जाने पर रेस्टोरेंट (restaurant) व ढाबा (dhaba) संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने निर्देश जारी कर दिया है. खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स है. यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब ऐसे ढाबों/रेस्टोरेंट खान-पान के प्रतिष्ठानों की सघन जांच होगी. साथ ही प्रतिष्ठानों में काम करने वाले हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा.

5. मुश्किल में तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी, जानें किसलिए अब ED ने भेज दिया समन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Telangana Chief Minister Revanth Reddy) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को उन्हें साल 2015 के नोट फॉर वोट केस में प्रवर्तन निदेशालय का समन मिला. उन्हें कोर्ट के सामने 16 अक्टूबर या उससे पहले हाजिर होने के लिए कहा गया है. 2015 में जब केसीआर की सरकार थी, तब टीडीपी विधायक रेवंत रेड्डी कैमरे पर एक नामित विधायक को 50 लाख रुपए ऑफर करते हुए पकड़े गए थे. रेवंत रेड्डी ने एमएलसी चुनाव में वोट के बदले में एमएलए एल्विस स्टीफेंसन को रकम ऑफर की थी. बाद में रेवंत रेड्ड को तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.

6. ‘तिरुपति लड्डू में अब तंबाकू’, श्रद्धालु के दावे के बाद मचा हड़कंप; तिरुमाला बोर्ड ने दिया ये जवाब

तिरुपति प्रसाद (tirupati prasad) में मिलावट को लेकर बवाल मचा है. इन सबके बीच एक श्रद्धालु ने चौंकाने वाला दावा किया है. श्रद्धालु ने दावा किया है कि उसे प्रसाद में मिले लड्डू में एक पुड़िया निकली, जिसमें तंबाकू था. श्रद्धालु का ये दावा ऐसे वक्त पर आया, जब तिरुपति में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाने के आरोपों पर घमासान मचा है. हालांकि, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह दावा निंदनीय है कि तिरुपति लड्डू में तंबाकू होता है. दरअसल, खम्मम जिले के रहने वाले डोंथु पद्मावती ने दावा किया था कि वे 19 सितंबर को तिरुपति मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें प्रसाद वाले लड्डू में तंबाकू मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मावती ने कहा, “वे जैसे ही अपने पड़ोस में लड्डू बांटने वाली थी, उन्हें एक छोटे कागज में तंबाकू लिपटा हुआ मिला, यह देखकर वे डर गईं. उन्होंने आगे कहा, “प्रसादम को पवित्र माना जाता है और इस तरह का तंबाकू पाया जाना दिल दहला देने वाला है.


7. श्रीलंका को मिलीं देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री, हरिनी अमरसूर्या ने ली शपथ

श्रीलंका में अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) के राष्ट्रपति बनने के बाद अब नए प्रधानमंत्री ने भी शपथ ले ली है। हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है। वह वर्ष 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला नेता प्रधानमंत्री बन गई हैं। बता दें कि ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ की 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ दिलाई। दिसानायके ने स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एनपीपी सांसदों – विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुर्णाच्ची ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वे संसद भंग होने के बाद कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि संसदीय चुनाव नवंबर के अंत में हो सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद 56 वर्षीय दिसानायके ने रविवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

8. शिवराज सिंह चौहान ने MP को दी बड़ी सौगात, केंद्र ने स्वीकृत किए 86 सड़कों के लिए 162.41 करोड़ रुपये

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) को सौगात दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (Union Ministry of Rural Development) ने पीएम जनमन योजना (PM Janman Yojana) के तहत मध्यप्रदेश की 86 और छत्तीसगढ़ की 18 सड़कों को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गांव-गांव लगातार बाहरमासी सड़कों से जुड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रुपये की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मंजूरी मिली है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसमें अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना में सड़कों को जाल बिछाया जाएगा। अब तक मध्यप्रदेश में 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है।


9. 10वीं फेल को टिकट नहीं…प्रशांत किशोर की पार्टी का संविधान तैयार

दो साल की पैदल पदयात्रा के बाद 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) नई पार्टी जन सुराज लॉन्च करेंगे. बिहार की राजधानी पटना स्थित वेटनरी कॉलेज (Veterinary College, Patna) में इसका आयोजन किया जाएगा. नई पार्टी के लॉन्चिंग की पूरी तैयारी भी हो गई है. सिंबल से लेकर संविधान तक फाइनल कर लिए गए हैं. जन सुराज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संविधान तैयार है और इसे फाइनल रूप दिया जा रहा है. जन सुराज के संविधान में पहली बार 2 बड़ी व्यवस्था की गई है. पहली व्यवस्था चुनाव लड़ने की न्यूनतम अर्हता है और दूसरी व्यवस्था राइट टू रिकॉल की है. देश के इतिहास में इन दोनों व्यवस्था को किसी भी पार्टी ने लागू नहीं किया है. दल का नाम जन सुराज होगा, जो राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होगी. चुनाव आयोग में इस दल का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मार्च में आयोग ने दल को सेब सिंबल प्रदान किया था. हालांकि, अब सिंबल को लेकर नए सिरे से विचार विमर्श किया जा रहा है.

10. MP कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी, भोपाल में विधायकों के लिए बनेंगे नए आवास

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक (Madhya Pradesh cabinet meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है. सबसे बड़े तोहफा किसानों को दिया गया है. सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी (Soybean procurement policy approved) दी गई है. 4892 रु MSP घोषित किया गया है. 25 सितंबर से 20 अक्टूम्बर तक पंजीयन होगा. 25 अक्टूम्बर से 31 दिसंबर तक खरीदी होगी. इसके के लिए 1400 उपार्जन केंद्र बनेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि अगला रीजनल इन्वेस्टर समिट सागर में 27 सितम्बर को होगा. आगामी दिनों में रीवा, होशंगाबाद, शहडोल में भी इन्वेस्टर समिट होगा. एमपी में जो रिनोवल एनर्जी को लेकर काम हुआ उसकी सराहना हुई है. गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ये सराहना की गई है.

Share:

Randeep Hooda's 'Savarkar' joins the Oscar 2025 race

Tue Sep 24 , 2024
New Delhi: The news of Aamir Khan’s production house film ‘Laapta Ladies’ going to Oscar 2025 has created excitement among the fans. The happiness of director Kiran Rao and the stars of the film is worth seeing. After this film, another Indian film has entered the Oscars. The Federation of India had a list of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved