img-fluid

24 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 24, 2024

1. वक्फ बोर्ड पर कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति, जनता ने उन्‍हें बेनकाब किया: पीएम मोदी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election)में बंपर जीत के बाद भाजपा गठबंधन(BJP alliance) महायुति में खुशी की लहर(wave of happiness in the grand alliance) है। महाराष्ट्र में भाजपा(BJP in Maharashtra) 133 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी (The biggest party)बनकर उभरी है। दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा जश्न मना रही है। भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे सुशासन और न्याय की जीत कहा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि जनता के कांग्रेस के झूठ को बेनकाब किया है, जाते-जाते कांग्रेस ने दिल्ली के आसपास संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ बोर्ड कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि संविधान में वक्फ कानून के लिए कोई जगह नहीं है। हम सभी जानते हैं कि बालासाहेब ठाकरे ने इस देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालाँकि, सत्ता की लालसा से प्रेरित होकर कांग्रेस उनकी पार्टी के एक धड़े को अपने साथ लेने में कामयाब रही, लेकिन कोई भी कांग्रेस नेता कभी भी बालासाहेब के सिद्धांतों की प्रशंसा नहीं कर सकता।

2. लेबनान में इजरायली सेना का भीषण हवाई हमला, 48 घंटे में 120 लोगों की मौत

लेबनान (Lebanon) में इजरायल (Israel) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के बीच भीषण हमला (Fierce attack) लगातार जारी है. यहां बीते 48 घंटों के दौरान 120 लोगों की मौत हो गई. लेबनान के नागरिक सुरक्षा संगठन ने मौत के इन आंकड़ों की पुष्टि की है. उसके मुताबिक, लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के बस्ता इलाके में इजराइल ने शनिवार सुबह जबरदस्त हमला किया, जिसमें 11 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर हदात और चौइफात में भी भीषण हवाई हमला किया है. वहीं, टायर शहर के समुद्र तट पर इजरायल के ड्रोन हमले में दो मछुआरे मारे गए हैं. इजरायल ने बेरूत पर पिछले एक हफ्ते के दौरान कम से कम चार बड़े हमले किए हैं. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन इस वक्त युद्धविराम के लिए क्षेत्र के दौरे पर हैं.

3. EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव: मायावती

यूपी उपचुनाव (UP By-Election) में मिली करारी हार के बाद बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. EVM के जरिये फर्जी वोट (Fake Votes) डाले जा रहे हैं. मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनावों में फर्जी वोट्स को रोकने का पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तब बसपा देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. बसपा चीफ ने कहा कि पहले देश में बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाते थे. इसमें चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाले जाते थे. अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है. इतना ही नहीं बल्कि देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव और खासकर उपचुनाव में तो ये कार्य खुलकर किया जा रहा है.


4. MSP को कानूनी मान्यता देने पर विचार की सिफारिश, बढ़ते कृषि संकट पर सुप्रीम कोर्ट की समिति चिंतित

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (High Powered Committee) ने पिछले दो दशकों में हरियाणा, पंजाब समेत देश में कृषि (Agriculture) लागत व कर्ज (Loan) बढ़ने व उपज उत्पादन (Yield Production) घटने पर चिंता जताई है। समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को कानूनी मान्यता देने और प्रत्यक्ष आय मदद की पेशकश की संभावना पर गंभीरता से विचार करने की सिफारिश की है। शंभू सीमा पर आंदोलनरत किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह के नेतृत्व में 2 सितंबर को उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि किसानों के विरोध का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

5. भारत में पहली बार संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक सहकारी सम्मेलन होगा, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता (International Co-Operation) वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे. इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार (Government of India) के सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperatives) और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में की गई. वैश्विक सहकारी आंदोलन के लिए प्रमुख निकाय, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी. भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. वे मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

6. IPL Auction 2025: ऋषभ पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर का टूटा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे महंगे खिलाड़ी (Expensive Players) बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन (Auctio) 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क (24.74 करोड़ रुपए) के नाम था. दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन अय्यर का यह रिकॉर्ड तकरीबन 15 मिनट ही रहा. जैसे ही ऋषभ पंत की बारी आई, अय्यर पीछे रह गए. पंत पर लखनऊ की ऐतिहासिक बोली से पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.


7. शरद पवार और उद्धव ठाकरे की वजह से चुनाव हारी MVA! कांग्रेस के इस नेता ने कर दिया बड़ा दावा

महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव को लेकर कर्नाटक के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने एमवीए (MVA) की हार (Lost) का ठीकरा शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर फोड़ दिया. उन्होंने रविवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी में शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में योजना के अनुसार प्रचार नहीं किया. जी परमेश्वर बोले, “लाडली बहन योजना उनके (महायुति) लिए काफी प्रभावशाली रही. उन्होंने (महायुति) पिछले छह महीनों से इसे देना शुरू किया. यह सब उनके हाथ में है. हमने आखिर में टिकट की घोषणा की और पार्टी में कन्फ्यूजन पैदा हो गया. शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तालमेल ठीक नहीं था. उन्होंने योजना के अनुसार प्रचार किया ही नहीं और विदर्भ ने हमें ज्यादा सीटें नहीं दीं.”

8. जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत, कमिश्नर बोले-पहले से थी हिंसा की तैयारी

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो गई है. यह तीनों संभल के ही रहने वाले रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) थे. पुलिस ने इनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा. हिंसा के दौरान संभल के एसडीएम घायल हो गए हैं. वहीं सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इनके अलावा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें तीन लोगों की मौत हुई है. यह तीनों लोग संभल के ही रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि इस हिंसा में एसडीएम के पैर में चोट लगी है. इसी प्रकार सीओ सदर अनुज चौधरी और एसपी संभल के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंडलायुक्त के मुताबिक इस घटना में 25 से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.


9. जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत, कमिश्नर बोले-पहले से थी हिंसा की तैयारी

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो गई है. यह तीनों संभल के ही रहने वाले रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) थे. पुलिस ने इनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा. हिंसा के दौरान संभल के एसडीएम घायल हो गए हैं. वहीं सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इनके अलावा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें तीन लोगों की मौत हुई है. यह तीनों लोग संभल के ही रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि इस हिंसा में एसडीएम के पैर में चोट लगी है. इसी प्रकार सीओ सदर अनुज चौधरी और एसपी संभल के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंडलायुक्त के मुताबिक इस घटना में 25 से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.

10. कोरोना वायरस से बढ़ा हार्टअटैक का खतरा! नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (coronavirus) भले ही अब लोगों को ज्यादा इफेक्ट नहीं करता और उसके मामलों में भी कमी आई है, लेकिन कोविड-19 के लॉन्ग टर्म इफेक्ट (Covid long term effect) से आज भी लोग परेशान हैं. इसके कारण सांस लेने में समस्या, हार्ट हेल्थ और इम्यूनिटी में कमी आई है. हाल ही में कोविड-19 पर हुई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया कि कोविड-19 की वजह से हृदय संबंधी (Heart problems) समस्याओं के जोखिम ज्यादा बढ़े हैं. आइए आपको बताते हैं इस रिसर्च के बारे में कि कैसे कोविड-19 आपके हार्ट हेल्थ को प्रभावित कर सकता है और आप कैसे इससे बचाव करें.

Share:

पुरूषों को ही नही महिलाओं को भी हो सकती है दिल से जुड़ी दिक्‍कत, इन बातों का रखें ध्‍यान

Mon Nov 25 , 2024
दिल की बीमारी के लक्षण महिलाओं (Women) में उतने स्पष्ट रूप से नहीं नजर आते हैं, जितने पुरुषों में आते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर पुरुषों में को दिल की समस्या होती है, तो एनजाइना जैसे विशिष्ट लक्षण दिख सकते हैं। जिन्हें आसानी से देखा जा सकता है और सही इलाज और देखभाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved