1. WHO की चेतावनी- दुनिया पर नए जानलेवा वायरस का साया, कई बीमारियां एक साथ फैलेंगी
इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुनिया को चेतावनी दी कि मौसम के जरूरत से ज्यादा गर्म होने के कारण डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का खतरा (diseases like dengue chikungunya risk increase) बढ़ सकता है. अल नीनो (al Nino) की चार साल बाद वापसी हो रही है. इससे दुनिया भर में बेहद गर्म मौसम और कृषि व्यवधान का खतरा मंडरान लगा है। मन में सवाल उठना लाजमी है कि अल नीनो आखिर है क्या? दरअसल, उष्ण कटिबंधीय प्रशांत क्षेत्र में समुद्री तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आये बदलाव को एल नीनो कहा जाता है जो पूरे विश्व के मौसम को अस्त-व्यस्त कर देता है. यह बार-बार घटित होने वाली मौसमी घटना है। मच्छर जो इस वायरस को तेजी से फैलाते हैं वो गर्म मौसम में खूब फलते फूलते हैं. इसके चलते अल नीना वायरस दुनिया भर के देशों में फैलने वाला है। ट्रॉपिकल बीमारियां (उष्णकटिबंधीय बीमारियां) पहले से ही साउथ अमेरिका के देशों में बढ़ रही है. एशिया में भी इसका काफी अधिक खतरा मंडरा रहा है. पेरू जैसे देश पहले ही इस साल जरूरत से ज्यादा डेंगू के मामले बढ़ने पर स्टेट इमरजेंसी घोषित कर चुके हैं। पेरू में इस साल रिकॉर्ड डेढ़ लाख डेंगू के मामले सामने आए।
2. अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, PM मोदी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन (singer mary milbane) ने वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग (Ronald Reagan Building) में भारत का राष्ट्रगान गया, जिसे सुन सभी उत्साहित हो गए और वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। ‘जन गण मन’ गाने के बाद मैरी ने पीएम मोदी का अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं। इस सप्ताह उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। मुझे भीड़ को राष्ट्रगान गाते हुए सुनना अच्छा लगा। आप उन सभी की आवाजों में जुनून सुन सकते हैं। हाल ही में मैरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के साथ योग किया था।
3. MP Elections 2023: चुनाव से पहले डर्टी पॉलिटिक्स शुरू, कमलनाथ के बाद लगे सीएम शिवराज के पोस्टर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) दिन-ब-दिन करीब आ रहे हैं. ऐसे में अब यहां अब पोस्टर वॉर की शुरुआत हो चुकी है. 23 जून की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करप्शन नाथ लिखे पोस्टर भोपाल के मनीषा मार्केट सहित अन्य इलाकों में लगाए गए थे. इससे राजनीतिक भूचाल आ गया था और इसके बाद पर सियासत शुरू हो गई थी. उसके कुछ ही घंटों बाद शाम को कमलनाथ के पोस्टर विवाद पर पलटवार हुआ. शहर के कई इलाकों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पोस्टर लग गए. इन पोस्टरों में भी कुछ कथित घोटालों का जिक्र किया गया. प्रदेश में में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे अब वार-पलटवार भी तेज हो रहा है. जिस तरीके से कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के तत्कालीन सीएम के पोस्टर लगाकर उन्हें पे-सीएम करार दिया था, उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में कुछ लोगों ने सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए. उसमें बाकायदा एक स्कैनर था. उसे स्कैन करने पर 15 महीने की सरकार में हुए कथित घोटालों का जिक्र किया गया था. कमलनाथ के पोस्टर के बाद शाम को लिंक रोड, सतपुड़ा भवन सहित अन्य इलाकों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाए गए. उसमें लिखा गया, शिवराज नहीं घोटाला राज. इन पोस्टर्स में ई-टेंडर, व्यापम, डंपर, यूरिया आदि घोटालों का जिक्र किया गया.
4. PM मोदी की अमेरिकी यात्रा समाप्त: जानिए इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा शुक्रवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के बाद समाप्त हो गई। अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मोदी मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। दौरे के आखिरी दिन मोदी ने न्यूयॉर्क के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया है। हिन्दुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं। आप यहां दूर दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। मोदी ने तीन दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेना, योग दिवस को लीड करना, अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलना से लेकर तकनीकी सीईओ से मुलाकात के साथ कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। आइए जानते हैं पीएम मोदी की वो प्रमुख बातें, जो उन्होंने अमेरिका में अपनी तीन दिनों की यात्रा के दौरान कहीं-
5. इमिगिरेशन एजेंट बृजेश मिश्रा गिरफ्तार, 700 से ज़्यादा भारतीय छात्रों के साथ ठगी का है आरोप
कनाडा पढ़ने गए पंजाब के 700 विद्यार्थियों का भविष्य से खेलने वाले ब्रिजेश मिश्रा (Brijesh Mishra) को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला कनाडा सरकार के उस आदेश से जुड़ा है जिसमें 700 से ज़्यादा भारतीय छात्रों को डिपोर्ट करने करने की बात कही गई थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा सरकार ने अपने इस आदेश को टाल दिया है। इन छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ के पीछे बृजेश मिश्रा का हाथ है, वह मामला सामने आने के बाद से फरार था, बृजेश मिश्रा पर इसके अलावा और भी कई आरोप हैं। वह जालंधर में मौजूद एजुकेशन माइग्रेशन सर्विसेज का प्रमुख रहा है। छात्रो ने यहीं से स्टडी वीजा प्राप्त किया था। यह वीजा फर्जी पाया गया। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने एक बयान में कहा कि भारत के नागरिक ब्रिजेश मिश्रा पर इमिगिरेशन और शरणार्थी संरक्षण अधिनियम के तहत पांच आरोप लगाए गए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “हमारी सरकार धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, साथ ही उन लोगों की सुरक्षा कर रही है जो यहां पढ़ाई करने आए हैं।”
6. भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी Amazon, PM Modi से मिलने के बाद कंपनी का ऐलान
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon e-commerce company) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कंपनी की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की है, जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एंडी जैसी ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। मुझे लगता है कि हमारे कई लक्ष्य समान हैं। अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 अरब डॉलर का निवेश किया है और 15 अरब डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 अरब डॉलर हो जाएगी। इसलिए हम साझेदारी के भविष्य को लेकर बहुत उत्सुक हैं। PMO इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने अमेजन के अध्यक्ष और सीईओ के साथ सार्थक बैठक की। मंत्रालय ने ट्वीट किया, “चर्चा भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अमेजन के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावना और ई-कॉमर्स के क्षेत्र पर केंद्रित रही।” मोदी ने भारत में एमएसएमई के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की अमेजन की पहल का स्वागत किया।
7. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0, ई-पासपोर्ट को लेकर की बड़ी घोषणा
भारत जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP-Version 2.0) का दूसरा चरण शुरू करेगा. इसमें नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट शामिल हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर यह घोषणा की. जयशंकर ने भारत और विदेश में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों से लोगों को “समय पर, विश्वसनीय, सुलभ, पारदर्शी और कुशल तरीके से” पासपोर्ट और संबंधित सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया. एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपने संदेश में कहा, “हम जल्द ही नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट सहित पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी) वर्जन 2.0 शुरू करेंगे.” उन्होंने कहा, “नागरिकों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ (आसान जीवन) बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल ”EASE’ के एक नए प्रतिमान की शुरुआत करेंगी.
8. अमेरिका दौरे के बाद अब मिस्र पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका के दौरे के बाद अब मिस्र पहुंच गए (reached Egypt) हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी (Egyptian President Abdel Fattah el-Sisi) खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पिछले 26 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला मिस्र दौरा (First visit of Indian Prime Minister to Egypt) है. भारत और मिस्र ने इस साल अपने राजनयिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया है. हालांकि, पीएम मोदी का ये दौरा भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, भारत अमेरिका के साथ डिफेंस टेक्नोलॉजी में भागीदारी करने का प्रयास कर रहा है. साथ ही साथ वह ऐसे मार्केट की तलाश कर रहा है, जहां अपने रक्षा उपकरणों को बेचा जा सके. भारत का मकसद है कि वह अपने रक्षा उद्योग को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर सके. भारत-मिस्र नौसैनिक सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं.
9. रूस में तख्तापलट की कोशिश! पुतिन के लिए अगले 24 घंटे अहम, वैगनर ग्रुप के ऑफिस पर रेड
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) पिछले 23 वर्षों में सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. लेकिन इन दिनों सबसे गंभीर खतरे का सामना (face grave danger) कर रहे हैं. वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के विद्रोह के बाद पुतिन (Putin) के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. पश्चिमी मीडिया ने कहा है कि रूस के लिए अगले आने वाले एक दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. विद्रोही वैगनर ग्रुप (Rebel Wagner Group) की ओर से दो शहरों पर कब्जा और आगे कूच करने के दावों से मॉस्को (Moscow) पर बढ़ रहे खतरे पर पुतिन ने रूस की सेना को विद्रोहियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएनएन के मुताबिक, पुतिन के लिए अगले 24 घंटे अहम हो सकते हैं. वहीं, वैगनर ग्रुप के विद्रोह की यह खबर यूक्रेन के लिए किसी राहत से कम नहीं है. बगावत के बाद अब वैगनर ग्रुप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निशाने पर है. न्यूज वेबसाइट फॉन्टंका के मुताबिक सेंट पीटर्सबर्ग स्थित वैगनर ग्रुप के ऑफिस पर रेड डाली गई है. रूसी नेशनल गार्ड की 2 बसें ऑफिस के बाहर पहुंची हैं. लोग सिविल ड्रेस में कंपनी के मुख्यालय में रेड डाल रहे हैं.
10. अमित शाह ने मणिपुर हिंसा पर की सर्वदलीय बैठक, CM को हटाने की उठी मांग
मणिपुर (Manipur) में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई थी. ये बैठक संपन्न हो गई है, जो 3 घंटे चली है. इस बैठक कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. विपक्ष ने राज्य के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) को हटाने की मांग उठाई है, जबकि कई विपक्षी नेताओं ने प्रदेश में ऑल पार्टी डेलिगेशन (all party delegation) भेजने के लिए कहा है. अमित शाह ने मई की शुरुआत में हिंसाग्रस्त राज्य की अपनी 4 दिनों की यात्रा के दौरान शांति की अपील की थी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बैठक खत्म होने के बाद मणिपुर के प्रभारी व बीजेपी प्रवक्ता संबित ने बताया है कि सर्वदलीय बैठक में सभी ने अपनी बात रखी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि अमित शाह का मणिपुर दौरा अभूतपूर्व रहा है. अमित शाह ने कहा कि हर रोज पीएम मोदी को हालात से अवगत कराया जाता है. म्यांमार पर 10 किलोमीटर तक बाड़ लगाई गई थी, जहां से घुसपैठ हो रही थी और भी काम किया जा रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सुझाव लिए हैं. लोगों के बहुत सारे सुझावों को अमित शाह ने नोट कर लिया है. आगे सही समय पर सही दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved