1. ‘इंडिया’ गठबंधन को लगा बड़ा झटका, ममता अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव; हो गया ऐलान
लोकसभा चुनाव से 2024 (Lok Sabha elections from 2024) से ठीक पहले ही ‘इंडिया गठबंधन’ (india alliance) को बड़ा झटका लगा है. सीट शेयरिंग की कवायद में जुटे ‘इंडिया’ गठबंधन का कुनबा टूटता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने टीएमसी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसलिए उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने सभी टुकरा दिए. मेरा प्रस्ताव नहीं माना इसलिए अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की रैली हो रही है, उसे लेकर हमें सूचना नहीं दी, जबकि हम इंडिया गठबंधन में हैं. इस बीच ममता के ऐलान पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए कहा, ‘गई भैंस पानी में. घमंडिया या झंडिया?’ वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को हराने के लिए ये लोग साथ आए थे. मगर घमंडिया गठबंधन में सबको पीएम बनना है. इसके अलावा, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इनका निशाना भाजपा नहीं, कांग्रेस है. गठबंधन के नेताओं का दिल एक नहीं है.
2. महाराष्ट्र में फिर सुलगी मराठा आरक्षण की चिंगारी, मुंबई कूच कर रहा जनसैलाब
मराठा आरक्षण (maratha reservation) की मांग को लेकर महाराष्ट्र में एक बार फिर से बवाल होना शुरू हो गया है. आरक्षण की मांग की लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हजारों की संख्या में लोग मुंबई को कूच कर रहे हैं. आंदोलन के नेता मनोज जरांगे जालना से मुंबई तक विरोध मार्च निकाल रहे हैं. बीते मंगलवार को मार्च पुणे पहुंच गया था. इसके बाद अब मुंबई पहुंचने वाला है. मनोज जरांगे ने कहा है कि उनकी यह रैली गणतंत्र दिवस के दिन. मुंबई पहुंचेगी. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार आंदोलन को नजरअंदाज करती है तो वे मुंबई में भूख हड़ताल करेंगे. मनोज जरांगे की मांग है कि मराठाओं को कुनबी समाज में शामिल किया जाए ताकि पूरी कम्युनिटी ओबीसी कैटेगरी में आजाएगी और आरक्षण का लाभ ले सकेगी. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि पिछड़ा आयोग 23 जनवरी से एक सर्वे शुरू कर रहा है. इसमें यह पता लगाया जाएगा कि मराठा कम्युनिटी के लोग सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से कितने पिछड़े हैं.
3. अब पंजाब से ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए आई बुरी खबर, 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
पश्चिम बंगाल के बाद इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने प्रेस वार्ता कर ऐलान किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के सीटों पर किसी से समझौता नहीं होगा. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए हैं. आम आदमी पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है. बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी ऐलान किया कि वह पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी क्योंकि पार्टी ने कई प्रस्ताव दिए थे, जिसको इंडिया गठबंधन में नहीं माना गया है. वहीं ममता बनर्जी की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि ममता के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं. रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं. कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा. जयराम रमेश ने कहा, ‘ममता बनर्जी और उनकी पार्टी भारत गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वे हमारे साथ हैं और हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे. अगर उन्होंने कोई बयान दिया है, तो यह एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. इंडिया गठबंधन में कोई मुद्दा नहीं है. हम बीजेपी के खिलाफ इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को न्याय यात्रा का निमंत्रण भेजा गया था. मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी को पत्र भेजा था.’
4. Mamata Banerjee सड़क हादसे में घायल, वर्धमान से लौटते वक्त हुआ हादसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ममता बनर्जी वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लौट रही थीं. इसी दौरान कार में अचानक ब्रेक लगने से उनके माथे पर चोटें आईं. उन्होंने SSKM अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. चोट कितनी गंभीर है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. ममता बनर्जी बुधवार को वर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने पहुंची थीं, यहां से लौटते वक्त उनका काफिला तेज रफ्तार में जा रहा था. बताया जाता है कि इसी दौरान रास्ता ऊंचा होने की वजह से चालक ने तेजी से ब्रेक लगा, इसी वजह से हादसा हो गया और ममता बनर्जी के सिर में चोटें आईं. बताया जा रहा है कि वह कार से कोलकाता लौट रही थीं.
5. ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI की रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सर्वे रिपोर्ट (Survey report of Archaeological Survey of India) सभी पक्षकारों को दी जाएगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. हालांकि फिलहाल यह कॉपी सार्वजनिक नहीं होगी. माना जा रहा है कि आज शाम कोर्ट का आदेश मिलेगा. इसके बाद पक्षकारों को कोर्ट में आवेदन देना होगा. आवेदन के बाद सर्वे की रिपोर्ट की फोटोकॉपी पक्षकारों को दी जाएगी. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थत ज्ञानवापी मस्जिद में पिछले दिनों ASI सर्वे कराया गया था, पिछले कई दिनों से इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर ही वाराणसी कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सभी पक्षकारों को ये रिपोर्ट दी जाएगी. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई ने एक दिन पहले ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है. यह रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल हुई. पहले ये रिपोर्ट 25 जनवरी 2024 को दाखिल की जानी थी. यह सर्वे रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर दाखिल की गई.
6. यूक्रेनी कैदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, 65 की मौत
दर्जनों यूक्रेनी युद्धबंदियों (Ukrainian prisoners of war) को ले जा रहा एक रूसी सैन्य परिवहन (Russian military transport) विमान दुर्घटनाग्रस्त (airplane crash) हो गया है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अनुसार एक रूसी इल्यूशिन आईएल-76 सैन्य परिवहन विमान बुधवार को रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, “विमान पर 65 पकड़े गए यूक्रेनी सेना के सैनिक थे, जिन्हें बेलगोरोड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. इसमें छह चालक दल के सदस्य और तीन एस्कॉर्ट थे.” समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, परिवहन विमान 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा था. आईएल-76 सैन्य परिवहन विमान को सैनिकों, कार्गो और सैन्य उपकरणों को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आमतौर पर पांच लोगों का दल होता है और यह 90 यात्रियों तक को ले जा सकता है.
7. डिजिटल बैंकिंग में तेजी के बाद भी 10 हजार नए एटीएम लगा रहे हैं बैंक, जानें क्या है कारण
पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटल बैंकिंग (digital banking) में काफी तेजी आई है. खासकर यूपीआई के प्रसार ने डिजिटल बैंकिंग को बड़ा पुश दिया है. इसके चलते दूर-दराज के गांवों में भी लोग डिजिटली पैसों का लेन-देन कर रहे हैं. इसने कैश पर लोगों की निर्भरता कम की है. हालांकि उसके बाद भी एटीएम की वैल्यू कम नहीं हुई है. बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट बताती है कि बैंक देश भर में हजारों नए एटीएम लगाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो देश भर में बैंक अगले 12 से 18 महीने के दौरान 10 हजार नए एटीएम लगा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारियां तेज कर दी हैं. यह हाल तब है, जबकि सिर्फ पिछले वित्त वर्ष के दौरान पहले से ही हजारों नए एटीएम लगाए जा चुके हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि अकेले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान बैंकों ने देश भर में 4,452 नए एटीएम लगाए. इस तरह देश भर में बैंक एटीएम की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 2,19,513 रही. पिछले वित्त वर्ष में जो नए एटीएम लगाए गए, उनमें व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही. ऐसे ऑपरेटर ने वित्त वर्ष के दौरान 4,292 नए एटीएम लगाए.
8. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 228 कार्यकर्ता सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया (Jyotiraj Scindia) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई के नेतृत्व में 228 कांग्रेस नेताओ ने सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. बताया जाता है कि कांग्रेसियों के पार्टी बदलने का यह कार्यक्रम सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में हुआ. हालांकि,पूर्व विधायक राकेश मावई ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल करके कांग्रेस को करारा झटका दे दिया था. माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व विधायक मावई को बीजेपी (BJP) में लाकर कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया था.अब एक बार फिर सिंधिया ने मुरैना जिले के तमाम पदाधिकारी समेत 228 कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर पार्टी को लोकसभा चुनाव के हिसाब से मजबूती दी है.राकेश मावई की अगुवाई में ही मुरैना के कांग्रेसियों ने ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में बीजेपी ज्वाइन की.
9. रिपब्लिक डे परेड के लिए कौन हैं चीफ गेस्ट, शेड्यूल से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक; जानें सबकुछ
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) में इस बार बतौर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) उपस्थित रहेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अपनी दो दिवसीय यात्रा (25-26 जनवरी) पर भारत आ रहे हैं. इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने बीते साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से 6 बार अलग-अलग वैश्विक मीटिंग्स में मुलाकात की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अपने भारत दौरे के पहले दिन यानी 25 जनवरी को नई दिल्ली की बजाय जयपुर पहुंचेंगे. यात्रा शेड्यूल के अनुसार वो अपने व्यस्त दिन की शुरुआत राजस्थान के आमेर किले के भ्रमण से करेंगे. इमैनुएल मैक्रों आमेर किले तक पैदल चल कर जाएंगे जहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत के लिए जयपुर से नई दिल्ली तक ‘रेड कार्पेट’ वेलकम होगा. भारत सरकार की ओर से इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
10. कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं (coal gasification projects) के लिए 8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना (incentive plan) को बुधवार को मंजूरी दे दी। भारत में गैसीकरण प्रौद्योगिकी को अपनाने से प्राकृतिक गैस, मेथनॉल, अमोनिया (Natural Gas, Methanol, Ammonia) और अन्य आवश्यक उत्पादों के आयात पर देश की निर्भरता कम होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। सरकार 2030 तक 100 मिलियन टन (MT) कोयले को गैसीकृत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। गैसीकरण प्रक्रिया में, कोयले को आंशिक रूप से हवा, ऑक्सीजन, भाप या कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा नियंत्रित परिस्थितियों में ऑक्सीकृत किया जाता है ताकि सिनगैस नामक तरल ईंधन का उत्पादन किया जा सके। सिनगैस या संश्लेषण गैस का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए और मेथनॉल बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved